Monday, May 11, 2020

दीपदान फाउंडेशन टीम पहुंची चिकित्सालय बांटे मार्क्स सैनिटाइज



प्रदुम दीक्षित संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*       

पूरे देश मे कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी फैली हुई है जिसके चलते देशभर में लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है। देश को इस विपरीत परिस्थितियों से बचाने के लिए जहां एक तरफ सरकार द्वारा तरह तरह की सहायता दी जा रही है वही कई ऐसी सामाजिक संस्थाएं सामने आकर इस आपदा की घड़ी में पुलिसकर्मियों और जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान कर रही है। इसी क्रम में दीपदान फाउंडेशन ने कानपुर के जच्चा बच्चा यानी डफरिन अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को मास्क सेनिटाइजर  फल दूध जूस आदि समान बाटा गया। जिसमे सोशल डिस्टेन्स का विशेष ध्यान रखा गया दीपदान फाउंडेशन के चेयरमैन गुरजीत सिंह का कहना है पहले हम लोग किसानों और शहीदों के परिवारों की मदत करते थे लेकिन जब से कोरोना महामारी आयी है हमारी संस्था जरूरतमंदो के सहयोग में लग गयी चाहे  पुलिसकर्मी हो या मीडिया कर्मी ये जिस तरह से हम लोगों की सहायता करते हैं तो हम लोग भी उनके लिए इस महामारी में साथ देने का कार्य कर रहे है  उन्होंने आम जनता से अपील करी की आप सभी लोग घर पर रह कर लॉक डाउन का पालन करे और पुलिस कर्मियों व कोरोना फाइटरों की हर संभव मदद करे।

 

 



 

No comments:

Post a Comment