Sunday, May 24, 2020

जनपद के तहसील तिलोई में लॉकडाउन का फायदा उठा रहे है भू-माफिया...निगोहा




तिलोई/तहसील प्रशासन की मिली गठजोड़ से प्रति दिन अवैध कब्जों के मामले प्रकाशित होते है जो बीते कुछ दिन पहले के मामले है! सिंहपुर , पिपरी , शेखनगाँव अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में अाये है वही विकास खण्ड बहादुरपुर ग्राम विगोहा में लॉकडाउन फेज 4 का  उल्लंघन कर शासन के आदेशों को तॉख पर रखकर तालाब को अपने निजी स्वार्थ के लिए मिट्टी पटाई का काम कर रहे है! जहाँ सरकार द्वारा जल संसाधन को लेकर पूरे राज्य व जनपद में तालाब सौंदर्यकरण का काम मनरेगा के तहत हो रहे है! वही भू-माफियों एवं प्रधान की मिली भगत से रातों रात अवैध खनन व सार्वजनिक मार्ग को अवरोध कर मिट्टी पाटने का काम कर रहे है उक्त तालाब के पास ग्राम निगोहा में स्थित प्राथमिक पाठशाला एवं मुक्ति साधना आश्रम है जो आबादी से सटा हुआ हैउक्त तालाब को सौंदर्यकरण के लिए अनेकों बार खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर व उप जिलाधिकारी तिलोई को गाँव की मासूम जनता द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर सौंदर्यकरण के लिये आदेश पारित करवाया गया परंतु ग्राम प्रधान की लापरवाही व भू-माफियों को निजी लाभ देने की वजह से टाल दिया जाता है! आबादी से सटा तालाब गंदगी को अपने दामन में समेटे हुए अपने आप में बया करता है! पास में उपस्थित मुक्ति साधना आश्रम में जब सब कुछ अच्छा रहता है तो सैकड़ों श्रद्धालु प्रति दिन गुरु दीक्षा , दर्शन , कीर्तन भजन इति अादि कर आते जाते एवं जागरण करते है जो कुछ तथाकथित लोगों को राज नहीं आ रहा है ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment