Tuesday, May 12, 2020

करैरा में लाॅकडाउन मदद समूह जरूरतमंदो को वितरित कर रहा है भोजन एवं राशन





शिवपुरी, 12 मई 2020/ करैरा में तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा के नेतृत्व में लॉकडाउन मदद समूह काम कर रहा है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक भोजन,राशन के पैकेट आदि जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए करैरा में लॉक डाउन मदद समूह का गठन किया गया। यह समूह प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा है और जिन परिवारों को राशन की जरूरत है उन्हें सूखा राशन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कल समूह के द्वारा खिचड़ी, बिस्किट और केले भी वितरित किए गए। समूह प्रतिदिन 400 से 500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराता है। जिन मरीजों का इलाज झांसी या ग्वालियर में चल रहा है और वह परिस्थितिवश दवा लेने नहीं जा पा रहे हैं, उनके लिए दवा मंगवाकर मरीजों तक पहुंचाई जा रही हैं। तहसीलदार श्री बैरवा ने बताया कि इसके लिए सभी से पर्चे एकत्रित करके एक व्यक्ति को दवा लेने भेजा जाता है और संबंधित मरीजों को दवा पहुंचा दी जाती है। लॉकडाउन मदद समूह के द्वारा बेजुबान पशुओं के लिए भी भूसा, चारा पानी का प्रबंध किया जा रहा है। 
तहसीलदार गौरीशंकर बेरवा ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए केवल एक व्यक्ति का प्रयास काम नहीं कर सकता इसके लिए हर व्यक्ति को जागरूक होकर काम करना पड़ेगा। हमारी टीम में जिसे जो जिम्मेदारी दी गई है वह पूरी मेहनत से काम कर रहा है। इसमें जनप्रतिनिधि, मीडिया और समाज के गणमान्य नागरिकों का भी सहयोग मिल रहा है।

 

 



 



No comments:

Post a Comment