Sunday, May 17, 2020

लखमापुर गांव में आग लगने से सात घर राख अग्निपीड़ितों के सामने रहने-खाने की समस्या

हरदोई । (अयोध्या टाइम्स)पाली थाना क्षेत्र के ग्राम लखमापुर में रविवार को अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई । तेज हवा के झोंकों से आग ने विकराल रूप धारण कर किसानों के आधा दर्जन से अधिक आशियानों को अपनी जद में ले लिया, और देखते ही देखते इन घरों की समस्त गृहस्थी जलकर खाक हो गई । इस दौरान एक मवेशी की भी जलकर मौत हो गई।


पाली थाना क्षेत्र के ग्राम लखमापुर में रविवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे अचानक आग लग गई। आग ने हवा के तेज झोंकों के साथ मिलकर विकराल रूप धारण कर लिया, और एक-एक कर 7 किसानों के घरों को अपनी जद में ले लिया। आग लगने से गांव में कोहराम मच गया। गांव के किनारे मनरेगा के तहत काम कर रहे लगभग 3 दर्जन मजदूरों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया । इस दौरान ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी। हालांकि 3 घंटे के अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक गांव के प्रेम सागर मिश्रा, गंगा सागर मिश्रा, काशीनाथ, पप्पू उर्फ अवध बिहारी, भल्लू उर्फ प्रेम किशोर, रिंकू और पिंकू के घर की समस्त गृहस्थी जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थी। आग से प्रेम सागर की एक भैंस भी जलकर खत्म हो गई। वही प्रेमसागर के घर के परिसर में खड़ी बाइक भी आग की चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस अग्निकांड से सभी सातों घरों में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक आग लगने की जानकारी तहसील प्रशासन को भी दे दी गई है । हालांकि खबर लिखे जाने तक तहसील प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा था।


 

No comments:

Post a Comment