Monday, May 11, 2020

महाराष्ट्र में रह रहे उ.प्र. के प्रतापगढ़ व उसके समीपी जनपदों के श्रमिकों को सुरक्षित घर पहुँचाने का प्रयास जारी।








सांसद संगम लाल गुप्ता - जनपद के श्रमिकों को सुरक्षित लाना हमारा कर्तव्य

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव 

प्रतापगढ़।।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना संक्रमण कॉल में प्रावासी कामगारों और श्रमिकों को उनके गृह जनपद में भेजने के प्रबंधन कार्य मे प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता ने प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार महाराष्ट्र सम्पर्क बनाए रखते हुए  समुचित सुविधाओं के साथ महाराष्ट्र में रह रहे उ.प्र. के प्रतापगढ़ और उसके समीपी जनपदों के कामगारों व श्रमिकों को सुरक्षित घर पहुँचाने के लिए अथक प्रयास जारी रखा और इसके परिणाम स्वरूप आज हज़ारों की संख्या में प्रवासी अपने गृह जनपद पहुंच कर हर्ष और सन्तोष की अनुभूति कर रहे हैं सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथगंज लोकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने इस वैश्विक महामारी में देश और प्रदेश के मुखिया मोदी और योगी के नेतृत्व में अपने सांसद पद का निष्ठा पूर्ण निर्वहन किया चरणबद्ध और व्यवस्थित योजना के साथ केन्द्र सरकार व महाराष्ट्र सरकार से समन्वय बनाते हुए प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों के लिए समुचित व सुरक्षित व्यवस्था के साथ उन्हें उनके गृह जनपद स्थान्तरित करने का अभूतपूर्व कार्य किया। सांसद संगम लाल गुप्ता ने फ़ोनवर्ता के दौरान आवश्यक जानकारी मुहैया कराते हुए अपने द्वारा क्षेत्र वासियों के लिए किए जा रहे कार्यो को अपना धर्म बताया और जनसुविधाओं के लिए समस्त संवैधानिक कार्यो के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सतत कार्य करते रहे के अपने प्रण को दोहराया और उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र प्रदेश सरकार को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।।


 

 



 



 

 



 

No comments:

Post a Comment