Saturday, May 9, 2020

मजदूरों के साथ पहुंची श्रमिक ट्रेन आजमगढ़




*ब्यूरो रिपोर्ट:-बिजय प्रताप पाण्डे आजमगढ़*

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सूरत और जालंधर से I2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन। हमारे मीडिया प्रभारी सिद्धेश्वर शर्मा और सत्यम शर्मा ने आज आजमगढ़ स्टेशन पर सूरत से आई ट्रेन का जायजा लेने पहुंचे और उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में 12 से श्रमिक थे जो कि आजमगढ़ जौनपुर मऊ बलिया आज जिलों के थे । केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन बृहस्पतिवार देर रात्रि तथा दूसरी ट्रेन आज सुबह आज आजमगढ़ स्टेशन पहुंची। 22 बोगियों में 1200 सौ लोग तकरीबन सवार थे। लाउडस्पीकर से लगातार सूचना प्रसारित की जा रही थी कि कोई भी व्यक्ति जब तक ना कहा जाए ट्रेन से ना उतरे। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम सूची के अनुसार मजदूरों का मिलान करके उन्हें बाहर प्लेटफार्म पर बैठा रहे थे। इसके बाद एक-एक करके स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबकी स्कैनिंग की और से प्रशासनिक अमले ने उन्हें रूट वार निर्धारित बसों में सवार करके घर तक पहुंचाया जहां सभी को 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन मैं रहने के लिए कहा गया। इस काम में लगभग 46 रोडवेज बसों का इंतजाम किया गया था जो पूरी तरह से निशुल्क थे। इसके बाद भी कुछ लोगों ने प्रशासन को चकमा देकर ट्रेन से उतरने के बाद प्राइवेट साधनों में भी अपने घरों की तरफ रवाना हो गए जब उनसे हमारे मीडिया प्रभारी सिद्धेश्वर शर्मा और कोषाध्यक्ष सत्यम शर्मा पूछताछ करने लगे और समझाने लगे तो उन्होंने कुछ बोलने से इनकार कर दिया और कन्नी काटकर निकल गए।


 

 



 

No comments:

Post a Comment