Saturday, May 9, 2020

समाज सेवा के नाम पर उडाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां 




बलरामपुर। एक ओर जहां सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सख्त कदम उठा रही है, वहीं बलरामपुर के उतरौला में साजिदा हॉस्पिटल के डॉक्टर एहसान द्वारा समाज सेवा के नाम पर भीड़ इकट्ठी की जाती है। जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लगभग 25 से 30 लोगों की भीड़ इकट्ठी होती है, उसके बाद बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोका जाता है और लोगों को लंच पैकेट बांटा जाता है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जाता। वहीं साजिदा हॉस्पिटल उतरौला के डॉक्टर एहसान की मौजूदगी में लोगों के जिंदगीयों से भी खिलवाड़ किया जाता है जहां पर मजदूर गाड़ी में सवार रहते हैं उनके ऊपर सेनिटाइजर का छिड़काव किया जाता है, यह सेनिटाइजर इनके चेहरे,आंख, मुंह ,नाक से शरीर में प्रवेश करने से स्वास्थ्य बिगड़ने संभावना बनी रहती है।



 



 

No comments:

Post a Comment