Tuesday, May 12, 2020

शांती गैस ऐजेंसी ने भूखे के भोजन देने  के लिए आगे बढ़ाए हाँथ 






सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते आज पूरा देश त्राहिमाम त्राहिमाम करता हुआ नजर आ रहा है। इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आज पूरा भारत  देश एक बचाव की जंग लड़ता हूआ नजर आ रहा है। आज  लॉक डाउन का करीब 40 दिन हो रहे है। इस लॉक डाउन में गरीब मजदूर जो कि मजदूरी करके घर अपना चला रहे थे। उनके उप्पर दुख का पहाड़ टुटता हुआ नजर आ रहा हैं। ऐसे वैश्विक महामारी में अगर समाज का कोई भी व्यक्ति गरीबो के लिए अपने हाँथ आगे बढ़ाता है। तो यह बात प्रसंशनीय बात है। आज बेनीगंज।नगर पंचायत द्वारा 27मार्च से गरीब,असहाय,

मजदूरो को सामुदायिक रसोई में प्रतिदिन लगभग 430 से 550 ब्यक्तियों को भोजन परोसा जा रहा है। आज मंगलवार को शांती गैस सर्विस के डिस्टिब्यूटर्स रमेश कुमार सिंह ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव व अध्यक्ष पति राकेश बैश्य की उपस्थिति में खाद्य सामग्री(चावल,आटा व गैस ) आदि सौंप कर पहल की।वहीं पर भोजन के लिए मौजूद जरूरत मन्दो को भोजन भी परोस कर खिलाया।

           अधिशासी अधिकारी ने प्रेसवार्ता में कहा कि ऐसे ही समाज के लोगों को सहयोग के लिए आगे बढ़ चढ़ कर हाथ बढ़ाना चाहिए।साथ ही इस सामुदायिक रसोई में गैस एजेंसी डिस्टिब्यूटर्स के सहयोग करने जैसे कार्य को एक सराहनीय पहल बताया।

         इस सामुदायिक रसोई में मिलन तिवारी,श्याम जी शुक्ला, अनिल कुमार बैश्य राजा बाबू,सुंदर लाल,सोनू,रवी आदि कर्मचारी गण उपस्थिति रहे।


 

 



 



No comments:

Post a Comment