Monday, January 11, 2021

कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन पर पहुंचे जिलाधिकारी, नदारत कर्मचारी को लगाई फटकार

ब्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता

बहराइच जिलाधिकारी शंभू कुमार ने आज कोविड-19 के वैक्सीनेशन के 17 स्थलों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वहां पर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया इस दौरान उन्हें एक कर्मचारी नदारद मिला उसको बुलाने के बाद जिलाधिकारी ने उसको फटकार भी लगाई उन्होंने कहा की यहां मैन पावर की कमी है अभी यहां पर कुछ कर्मचारी भी बढ़ाए जाएंगे जिसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया की कोरोना की बीमारी के रोकथाम के लिए शासन ने टीकाकरण के निर्देश दिए हैं। उसी कड़ी में आज जनपद के 17 जगह जहा पर टीकाकरण का सत्र आयोजित किया जाएगा उसके लिए ड्राई रन का रिहर्सल किया है और पूरी वव्यस्थाओ का ट्रायल किया. उन्होंने बताया कि एक अच्छी तैयारी देखने को मिली है लेकिन कुछ जगहो पर कर्मचारियों की ड्यूटी और भी लगाए जाने की ज़रूरत थी उसके लिए निर्देश दे दिया गया है और जितने भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस टीकाकरण में शामिल होंगे उसको ट्रेनिंग दे दी गईं है उन्होंने बताया कि कोरोना की गाईडलाइन का पालन करने के लिए पूरी तरह से तैयारी करली गई है और कौन डॉक्टर कब कहा रहेगा उसकी एक लिखित सूचना लगाने को भी कहा गया है ताकि सत्र के दौरान किसी भी तरह का कन्फ्यूजिंग न हो उन्होंने बताया कि एक दिन में तकरीबन सौ से अधिक लोगो का टीकाकरण किया जाएगा ऐसे में कोई भी भीड़भाड़ न हो प्रयाप्त बैठने की व्यवस्था हो इसके लिए भी दिशा निर्देश दिए गए है। और मैन पावर की लिखित में आदेश जारी करने के दिशा निर्देश दिए गए है।

No comments:

Post a Comment