सुनील कुमार गुप्ता
ग्रामीण अभियंताओं की बैठक में हुआ डिप्लोमा इं. संघ ग्रामीण अभि. वि. के कार्यकारिणी का हुआ गठन।
नव निर्वाचित अध्यक्ष इं.अजय वर्मा ने संगठन को मजबूत करने व अभियंताओं को एकजुट रख अभियंता हित में कार्य करने को कहा।
कैसरगंज। बहराइच- मंगलवार को जनपद बहराइच के आधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में डिप्लोमा इंजीनियर संघ ग्रामीण अभि. वि. बहराइच के कार्यकारिणी का चुनाव सकुशल समंपन्न हुआ।
बैठक में जनपद के दो दर्जन अभियंताओं ने मतदान प्रक्रिया के तहत संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर इं. अजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर इंजीनियर विवेक कुमार वर्मा, सचिव पद पर इंजीनियर अमित कुमार गुप्ता, वित्त सचिव पर इं. आनन्द, संयुक्त सचिव पर इं. राहुल यादव चयनित हुये।डिप्लोमा इंजीनियर संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष इं.अजय वर्मा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना ही हमारा लक्ष्य है। जनपद के सभी साथियों को एक जुट रह कर अभियंताओं के हितो हेतु संघर्ष करना होगा।
No comments:
Post a Comment