Saturday, February 13, 2021

सरस्वती पूजा को ले राजापाकर थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। डीजे बाजा बजाने पर लगी रोक

राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

आगामी 16 फरवरी को थाना क्षेत्र में आयोजन होने वाली सरस्वती पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर राजापाकर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष नौशाद आलम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,गणमान्य लोग एवं डीजे बाजा ऑनर उपस्थित हुए ।थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश में किसी प्रकार की पूजा आयोजन एवं विधि विधान के लिए रोक नहीं है ।लेकिन पूजा में तथा मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने पर पूर्णता रोक है ।उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल या अगल बगल में डीजे बजाते पकड़े गए तो डीजे को जप्त कर लिया जाएगा ।जो फिर उसकी वापसी नहीं होगी। कोविड-19 को देखते हुए पूजा पंडाल में भीड़ नहीं लगाने तथा विसर्जन के दिन पूजा समिति के सदस्यगण बिना डीजे बाजे के साथ साधारण ढंग से प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। वही मौके पर डीजे ऑनर को नोटिस की प्रति प्राप्त कराया गया ।थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग किए जाने की अपील किया ।बैठक में पूर्व मुखिया दीपक सिन्हा ,प्रेम राय डॉ एमके पाशा, देवेंद्र प्रसाद सिंह, सतेंद्र गुप्ता ,बिंदेश्वर राय ,सुबोध राम ,ब्रजमोहन एवं एसआई विजय कुमार सिंह ,एएसआई मनोज कुमार एवं पप्पू कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे डीजे नहीं बजाए जाने के निर्णय से डीजे ओनर के बीच मायूसी देखी गई।

No comments:

Post a Comment