Thursday, February 11, 2021

छात्र राजद के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार बने छात्र राजद के प्रदेश महासचिव

छात्र राजद मुजफ्फरपुर के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को  पूर्व स्वास्थ मंत्री सह संरक्षक छात्र राजद तेज प्रताप यादव ने इनके बेहतरीन संगठनात्मिक  कार्य, सक्रियता,सामाजिक,और शैंक्षणिक मुद्दे को लेकर लगातार आंदोलन को देखकर  प्रमोट करते हुए अब बिहार प्रदेश का प्रदेश महासचिव बनाया ।

बताते चले कि छात्र नेता अमरेन्द्र कुमार ने 2012 में छात्र राजद की सदस्यता ग्रहण किया था उसके बाद इन्हें 2014 में छात्र राजद मिनापुर का प्रखण्ड अध्यक्ष बनाया गया फिर 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव मे बेहतरीन कार्य को देखते हुए 2017 में इन्हें मुजफ्फरपुर जिला का अध्यक्ष बनाया गया ,2019 में लोकसभा और 2020 के बिहार बिधानसभा  चुनाव में और बाढ़ के समय बेहतरीन कार्य को देखते हुए अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेबाड़ी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने दिया है। एक बड़ी जिम्मेबाड़ी मिलने के बाद नवमनोनित छात्र राजद बिहार प्रदेश के महासचिव अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि संरक्षक तेजप्रताप यादव प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव के जी के प्रति आभार प्रकट करते है मुझे जो भी जिम्मेबाड़ी लोकसभा चुनाव में तथा बिहार विधानसभा चुनाव में मिली है  वो पूरी ईमानदारी, निष्ठा से निभाया है आगे भी उससे ज्यादा पूरी निष्ठा निभाएंगे पद प्रतिष्ठा नही चुनौती होती है।

प्रदेश महासचिव के मनोयन पर राष्ट्रीय जनता दल मुजफ्फरपुर के जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, मीनापुर बिधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव, गायघाट बिधायक निरंजन राय, कांटी बिधायक इस्राइल मंसूरी, छात्र राजद के प्रदेश प्रधानमहासचिव चंदन यादव, अधिवक्ता समाजसेवी रमाशंकर राय,छात्र राजद के जिला अध्यक्ष संजय यादव, अमन पटेल,धीरज यादव, आदित्य यादव,विष्णु यादव,विकास कुमार,शम्भू कुमार, धरवेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो जनप्रतिनिधि तथा छात्र नेताओं ने बधाई दिया।

No comments:

Post a Comment