Tuesday, February 4, 2020

डोली उठने से पहले उठी अर्थी 



कछौना/ हरदोई । (अयोध्या टाइम्स)मंगलवार को कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कहलैया मजरा खजोहना में एक अविवाहित युवती ने कमरे की छत में लगे हुक में दुपट्टे का फंदा बना कर फांसी लगा ली पुलिस ने पंचनामा भरकर हेतु भेजा


मृतका के पिता शिवदयाल ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री गायत्री घर पर अकेली थी  सभी लोग खेत पर रवी की सिचाई करने गए थे और पिता बैंक गया था दोपहर के बाद लगभग चार बजे जब घर वापस आये और बेटी की खोज शुरू की उसकी छोटी पुत्री ने कमरे के रोशन दान से देखा  और शोर किया आस पास के लोग इकट्ठे हो गए दरवाजा तोड़ कर फांसी का फंदा काटा गया तब तक उसकी बेटी की मौत हो चुकी थी


यह भी बताया कि बेटी की शादी तय थी 16 फरवरी को  गांव शमशेर नगर गांव निवासी ज्ञान प्रकास के पुत्र पंकज के साथ शादी तय थी गोद भराई आदि रस्मे पूरी हो चुकी थी गांव से जुड़े सूत्रों की माने तो गायत्री उक्त के साथ शादी नही करना चाहती थी लेकिन घर के लोगो ने उसकी बात को ठीक से नही समझा इसी के चलते उसने अपने दुपट्टे  से कमरे की छत में फंदा डाल कर झूल गयी


डोली उठने से पहले घर से अर्थी उठ गयी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है कोतवाल राय सिंह ने बताया कि मृतका के पिता ने थाने पर सूचना दी है शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।


 

 



 

मालती नदी में हो रहे अवैध बालू खनन पर डीएम की सख्ती




 

 

टीकरमाफी पुलिस चौकी क्षेत्र से गुजरी है नदी

अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही का निर्देश

अमेठी। शासन के रोक के बावजूद संग्रामपुर थानाक्षेत्र से गुजरी मालती नदी से अवैध बालू खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। रविवार को ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने अवैध खनन पर रोक लगाने के साथ ही इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश एसडीएम को दिया है। एसडीएम ने पुलिस के साथ हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी है।

संग्रामपुर थाने के टीकरमाफी पुलिस चौकी क्षेत्र के अमटाही गांव से गुजरी मालती नदी से अवैध बालू का खनन होता है। रविवार को भी नदी से जेसीबी मशीन द्वारा अवैध बालू का खनन किया जा रहा था। जिसे ढोने के लिए करीब 20 से 25 ट्रैक्टर लगे थे। गांव के बीच से ट्रैक्टरों की आवाजाही से उड़ रही धूल से ग्रामीणों को भी दिक्कतें होने लगीं। ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन होने की जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया। साथ में यह भी जानकारी दी कि अवैध तरीके से बालू खनन कर उसे टीकरमाफी पुलिस चौकी के सामने से ही ले जाया जा रहा है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने एसडीएम अमेठी को तत्काल अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के साथ ही इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम  योगेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष संग्रामपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर सत्यापन रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब होगा कि कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी ने अवैध खनन कर रहे कुछ ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन को सीज करवा दिया था। इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज टीकरमाफी शिवबक्स सिंह ने बताया कि वे मौके पर नही गए थे लेकिन लेखपाल के साथ पुलिस बल भेजा गया था। जांच में अवैध खनन पाया गया है। मौके पर न तो जेसीबी मिली और न ही ट्रैक्टर।


 

 



 

 


कर्मचारियों और दलालों की मिलीभगत

कर्मचारियों का कहना है हमारी सूडा से मजबूत पकड है। इस बात को वह सभी लोगो को बता कर वसूली करते है और पैसा नही देने पर नोटिस भी दे देते है।गरीब भागा भागा फिरता है और पैसा देने पर मजबूर हो जाता है।

जिम्मेदारी दो ही कर्मचारियों के पास होने पर दलालों से सांठ गांठ कर जैदपुर में गरीबों को दिए जाने वाले आवासों में खूब हेरा फेरी की गयीं है। 

जिसमें आज भी गरीब आवास से वनचित है। 17 वार्डो मे दर्जनों आवास दे दिए गए। यानी की दलालों ने जिन वार्डो की सेटिंग कर ली वहां दर्जनों आवास भेज दिए। जिस वार्ड की सेटिंग नहीं वहां मुखतार ही आवास दिये गया। 

जिसमें हाल ही में बाराबंकी परियोजना अधिकारी पद पर तैनात किये गए है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ी की नबज टटोल सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना मे खूब धांधली हुई है। सरकारी नियमों की अनदेखी कर आवासों आवंटन किया गया है। 

अब देखना है नये परियोजना अधिकारी कहा तक भ्रष्ट कर्मचारियों की जांच करते है और किया दोसियो पर कुछ करते है यह उन्हें अपने गले से लगाते है।

 

 

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजना

डूडा कार्यालय के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की गरीबों को समर्पित प्रधानमंत्री आवास योजना को ही अपनी कमाई का जरिया बना लियाथा देखना है अब नये पीऔ डूडा किया करते है। 

जिसमें एक दो आवास नहीं बल्कि पूरे जैदपुर में योजना को ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया।

दरअसल जैदपुर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018 -2019 में 1200 आवास दिए गए। जिससे कि जैदपुर में गरीबों या फिर असहाय टूटे फूटे मकानों में रहने वाले बेसहारा लोग अपने परिवार के साथ अच्छे से गुजर-बसर कर सकें। 

जिसमें जैदपुर कस्बे का कुछ भला हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के आने से पहले ही वसूली करने वालो की बल्ले बल्ले हो गयीं डूडा के जो भी कर्मचारी जैदपुर आते है पहले वसूली करने वालो के यहाँ अपना माथा टेकते है।

यही से गरीबों का खून चूसने का काम सूरू होता है। लाभार्थियों की सूची और शासन से मिलने वाले निर्देशों व नियमानुसार पात्रता सूची के आधार पर लाभार्थियों का चयन वहीं वसूली करने वाले लोग करते है और तय करते है किससे कितनी वसूली करनी है 

आपात्र तो मोटी रकम दे कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा लेता है लेकिन पात्रो के पास भूजी भांग तक नही है वह पैसा नही जुटा पाते है और आज भी पन्नी व कच्चे मकानों मे आपना जीवन व्यक्ति कर रहे है।

सरकार योजना का लाभ गरीबों को देना चाहती है। लेकिन जैदपुर मे आने वाले कर्मचारी और वसूली करने वालो से गरीब जनता बच नही पा रही है।

जैदपुर मे कुल 17 वार्ड है सभी वार्डो को मिला कर 1200 आवास जैदपुर वालों को प्रधानमंत्री जी की योजनाओं का लाभ मिला है।

 

 

 

प्रधांनमन्त्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की दीमक




जैदपुर नगर पंचायत जैदपुर मे प्रधानमंत्री आवास मे गडबडी के कारण गरीब आज भी पन्नी मे आपना जीवन बिता रहे है। 

जैदपुर मे जो कर्मचारी सर्वे करने आते है उसमे प्रवीन कुमार पांडेय और रोहित सिंह का कहना है हमारी पकड सूडा से हमारा जैदपुर मे कोई कुछ नही बिगाड सकता है।

दुःख की बात है जिलास्तरीय अधिकारियों ने प्रधानमन्त्री आवास योजना को ही अपनी कमाई का जरिया बना लिया। दबंग कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना को ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। 

दौ सप्ताह पूर्व सभासद ताहिर अंसारी ने पीऔ डूडा को मुख्यमंत्री पोटल के माध्यम से शिकायती पत्र दिया था लेकिन परियोजना अधिकारी ने जाचं करने जैदपुर आये तो उन्होंने कहा हम भी भारती जनता पार्टी से है। 

इस पर ताहिर अंसारी खामोशी अखतियार करली है और परियोजना अधिकारी ने कोई सही जवाब नही दिया है।

फिलहाल अब जिले मे तेज तर्र्रार परियोजना अधिकारी डूडा बाराबंकी मे आये हुऐ है। प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ियों की जांच अपने स्तर से शुरू करे ऐसी हमे उम्मीद है। जिसमें जैदपुर आने वाले कर्मचारियों और अवैध रूप से वसूली करने वालो की गर्दन फंस सकती है।

 

 


 

 




 


कार्रवाई ना होने से अधिकारी वह कर्मचारी हैं मायूस






बिजनौर।नजीबाबाद(इन्तेजार मंसुरी) बीते दिन एक मामला प्रकाश में आया था जो तहसील के पूर्ति कार्यालय से जुड़ा हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार 1/2/20/20 को समय लगभग 2:30 पर एक अमानत नाम युवक आरटीआई के संबंध में नजीबाबाद के पूर्ति कार्यालय में गया था और पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार वह पूर्ति निरीक्षक आदित्य त्यागी पर दबाव बना रहा था के तत्काल आरटीआई उपलब्ध कराई जाए श्री योगेश कुमार पूर्ति निरीक्षक ने बताया के ऐसा ना होने पर अमानत नाम युवक ने पूर्ति निरीक्षक के साथ अभद्र व्यवहार किया था और लड़ने भिड़ने पर उतारू हो गया था प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने सरकारी फाइलें भी इधर उधर कर दी थी और सरकारी काम में बाधा डालने का भी युवक पर आरोप लगा था जिसकी जानकारी पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार ने एक प्रार्थनापत्र देकर नजीबाबाद कोतवाली थाना से कार्रवाई की मांग की थी लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद भी युवक पर कोई कार्यवाही ना होने से पूर्ति कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उदास है पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार व पूर्ति निदेशक आदित्य त्यागी और कार्यालय के कर्मचारियों में एक भय का माहौल बना हुआ है और कार्यालय में उपस्थित अधिकारी वह कर्मचारी का कहना है कि अमानत युवक द्वारा हमारे मान सम्मान को भी ठेस पहुंचाई गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इंचार्ज श्री संजय पांचाल जी का कहना है के मामला जलालाबाद चौकी को सौंप दिया गया है मामले की जांच चल रही है जांच पूरी होते ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी


 

 



 



शारीब खां सपा छोड़ कांग्रेस मे शामिल आने वाला समय कांग्रेस का : बेगम नूरबानो

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने कहा की अब कांग्रेस का समय आ गया है लोग जागरूक हो चुके है बेगम नूर बानो की मौजूदगी में सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सपा नेता शाहिब अली खान पूर्व कांग्रेसी नेता की घर वापसी आज राजनीति मे कोई भी राजनीतिक दल विकास की बात नही कर रहा है विकास क्या होता है यह राजनीति दल भूल चुके है लेकिन कांग्रेस पार्टी सिर्फ़ विकास के मुद्दे पर लड़ती है कांग्रेस एक आंदोलन, सोच और विचारधारा का नाम है जिसने कभी देशविरोधी ताकतों से हाथ नही मिलाया देश की आज़ादी से आज तक कांग्रेस ने केवल सच पर राजनीति की है कांग्रेस ने हमेशा विकास के नाम पर वोट मांगे कभी नफरत फेलाकर राजनीति नही की भाजपा को यह समझना होगा के राजनीति मे नफरत झूट ज्यादा दिन नही चलता है यही वजह है के लोग कांग्रेस की और देखने लगे है आनेवाले दिनों मे कांग्रेस मे शामिल होने वालों लोगो लाईन लगी होगी क्योंकि लोग समझ गए है देश कोई चला सकता है तो वह केवल कांग्रेस ही चला सकती है इसी लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस की नीति और देश का इतिहास लोगो के बीच जाकर बताए इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता, शहर अध्यक्ष मामून शाह, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सय्यद फैसल हसन,लल्लन खां,खां,महफूजऊर्रहमान खां, बाबर अली खां, दिव्यांश सिंघल, आमिर मियां,एजाज़ खां, आदिल मियां, खुशनूद खां,यावर खां, शैजी सैफी , वासीक, हसीब खां, अली आदि मौजूद रहे।

 

योगी सरकार को बदनाम करने में जिम्मेदार है आगे जिम्मेदारों को रास नही आता आदेश




उत्तर प्रदेश बाराबंकी सिद्धौर एक तरफ जहां राज्य व केंद्र सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर जन जन तक पहुंचाने का कार्य बड़े सक्रियता के साथ कर रही है वहीं पर कुछ कर्मचारी अधिकारी सरकार के आदेशों  की धज्जियां उड़ाने में बाज नही आते प्राप्त जानकारी के अनुसार तरफ सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर नाना प्रकार की योजनाएं चला रही हैं वहीं पर कुछ कर्मचारी अधिकारी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहे हैं जीता जागता प्रमाण मुख्यालय बाराबंकी से 25 किलोमीटर दूर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिद्धौर पर पहुंचे बीमारी से ग्रस्त लोगों का डॉक्टरों द्वारा सिर्फ और सिर्फ शोषण किया जाता है वहीं पर जैसे आपको बता दें स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर में जो भी मरीज अपनी दवा लेने अस्पताल के अंदर जाता  है कि डॉक्टर तत्काल नब्ज देखकर अंदर अस्पताल से मरीज को दवा न देकर  बाहर बने दर्जनों मेडिकल स्टोरो से महंगे दानों में मिलने वाली सरकारी डॉक्टर की लिखी हुई दवा गेट के बाहर बने दर्जनों प्राइवेट मेडिकल स्टोरों से महंगे दामों में खरीदकर मरीज लाने पर विवश हो जाते हैं भारी कमीशन खोरी का मकड़जाल काफी हद तक बिछा हुआ है एक्सरे मशीन से लेकर ज्यादातर डॉक्टरों के रूमो में ताला ही चढ़ा होता हैं ऐसे में दूरदराज से आए हुए इस कड़ाके की ठंड में मरीजों को बैरंग दवा लिए वापस जाना पड़ता है वहीं पर अक्सर एम आर ओ को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र सिद्धौर में डॉक्टरों द्वारा दवाई का आदान-प्रदान करते देखा जाता हैं।


 

 



 

जेई कोठी का सराहनीय कदम ,बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी दूर करने के लिए संभाला मोर्चा




बाराबंकी( कोठी)।जहां एक तरफ अपनी फील्ड पर निकल कर अधिकारी काम बहुत कम करते नजर आते है , वही कोठी पॉवर हाउस के जेई अजय कुमार जी जनता की सेवा करने बिना अपनी परवाह किये टीम के साथ खुद ही विधुत ब्यवस्था बहाल करने निकल जाते हैं और ठंडक में भी पेट्रोलिंग का कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ लाइन में आये फाल्ट को दुरुस्त करा विद्युत ब्यवस्था पटरी पर  लाते हैं।

उनकी इस दिलेरी को देख जनता भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक न सकी वही अन्य अधिकारियों को भी एक अच्छा सन्देश जाता है , ऐसे अधिकारियों की जनता को बहुत ही दरकार है । वही अजय जी दिन रात विधुत कर्मियों के साथ जहां भी जरूरत होती है पहुँच जाते है , और उनका उत्साह बर्धन कर उन्हें काम के लिए प्रेरित करते है और जरूरत पड़ने पर खुद भी मोर्चा संभाल लेते है , ऐसे ईमानदार कुशल अधिकारियों की भला कौन तारीफ नही करना चाहेगा । और ऐसे काम के प्रति समर्पित अधिकारियों की जनता भी दिल से कद्र करती है।


 

 



 

सपने

सपनो के पंख लगाकर

उडता फिरू जहाँ तहाँ

कोई कैसे देखे सुनहले दिन

कोसते रहते सपनो को कहाँ कहाँ।

 

जब भी कोई सपना देखू

लगता है प्यारी प्यारी

खो जाता हूँ उन सपनो में

भले ही पूरे न हो सारी।

 

खट्टे मीठे अनुभवो का 

एहसास है ये सपने हमारी

कुछ तो गौर करना होता

जब दस्तक दे यह प्यारी प्यारी।

 

 मिस्डकाॅल के जरिए भाजपाईयों ने सीएए पर जुटाया समर्थन

कानपुर नगर, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चलाये जा रहे जन जागरण अभियान के दूसरे चरण में भाजपाईयों ने घर-घर जाकर मिस्डकाॅल करीा लोगों का समर्थन हासिल किया। यह अभियान 10 फरवरी तक चलेगा।
               इस बारे में भाजपा दक्षिण जिले की अध्यक्ष डा0 बीना आर्य ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए हर बूथ पर प्रवासी  बनाये गये है जो अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बूथ अध्यक्षों की मदद करेगे, ताकि सपा, बसपा, कांगे्रेस सहित विपक्षी पाटियों द्वारा  फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया जा सके। इसी कडी में मंगलवार को गोविन्द नगर किदवई नगर, साकेत नगर, बर्रा, श्याम नगर, हरजिंदर नगर  आदि में भाजपाईयों ने घर घर पहुंचकर मोबाइल पर मिस्डकाॅल करा लोगों का समर्थन लिया तथा पत्रक भी बांटे। इस दौरान सभी लोगों ने सीएए को लेकर  विपक्षी पाटियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम पर अपना गुस्सा जाहित किया और कहा कि कं्रद सरकार के फैसलों से देश की एकता व अखण्डता मजबूत हुई है,
साथ ही हमारे सैनिको का मनोबल ऊंचा हुआ है। अभियान में महामंत्री शिश शंकर सैनी, प्रकाश वीर आर्य, नवीन पंडित, अमित मल्होत्रा, धर्मेन्द्र राय, रवि  शंकर सिंह, राजेश श्रीवास्तव, मनोज पाल आदि उपस्थित रहे।




 



पर्सनल यूजन आईडी से बनाये जा रहे ई-टिकटो की पकडी गयी कालाबाजारी

कानपुर नगर, आरपीएफ-डिटेक्टिव विंग की संयुक्त छापेमारी में सीसामऊ थाना क्षेत्र के पी रोड स्थित नील इंटरनेट कैफे में
पांच पर्सनल यूजर आईडी से बनाये जा रहे ई-टिकटो की कालाबारी पकडी गयी।
                    पूरे प्रकरण में बताया जाता है कि मौके पर आधा दर्जन ई-टिकट, कम्प्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू, मोबाइल फोन,
नकदी 3550 रू0 जब्त करते हुए संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। डिटेक्टिव विंग इंस्पेक्टर अर्जुन यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रधुम्न कुमार ओचा ने निर्देशानुसार रेलवे टिकट दलालों व टिकटो की कालाबाजारी करने वालों पर शिंकजा कसा जा रहा है। इंस्पेक्टर  सहित एएसआई अजय पाल, एसआई उदय शंकर तिवारी, अशरफ अली ने छापेमारी के दौरान ई-टिकटो की कालाबाजारी पकडी। बताया गया कि पर्सनल यूजर आईडी के जरिये बनाये जा रहे ई-टिकट जरूरत मंदो को मंहगे दामों पर बेंचे जा रहे थे। मौके पर आधा दर्जन  टिकटे कीमत 5588रू0 बरामद किये गये। वहीं संचालक को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपना नाम आशीष सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह निवासी  श्री नगर, शुक्लागंज उन्नाव बताया। उसने बताया कि वह अब तक 101925रू0 के ई-टिकटो को बनवायो है। आरोपी का रेलवे एक्ट 143  के अंतर्गत चालान कर जेल भेजा गया।


भूमाफियाओं से सांठ-गांठ कर ग्वालटोली थाना पुलिस लगाती है गलत आख्या

 आख्या रिपोर्ट में उप निरीक्षक ने गढी झूठी कहानी, मुख्य व्यक्तियो की जगह फर्जी व्यक्ति को बताया मकान की रजिस्ट्री
 कराने वाला।
 उपनिरीक्षक ने सार्वजनिक मंदिर को बताया छोटा मंदिर, पीडित को ही गलत साबित करने पर अमादा।
कानपुर नगर, यदि पुलिस अपना काम ईमानदारी से करे तो शहर से काफी हद तक अपराध समाप्त हो सकता है। दबंगो, भूमाफियाओं  और पैसे वालो से मिलकर यह पुलिस अदालतो और विभागो और प्रार्थनापत्रो पर झूठी आख्या लगा देती है और इसका खामयाजा, मजलूमो,  असहायो और पीडितों को करना पडता है। कुछ पैसे की लालच में पुलिस इतनी अंधी हो जाती है कि उसे सही और गलत का भी ध्यान नही  रहता और न ही यह डर रहता है, सच्चाई सामने आने पर अधिकारी या शासन द्वारा उनपर भी कार्यवाही हो सकती है। एक ऐसे ही प्रकरण में थाना ग्वालटोली पुलिस ने राज्यपाल महोदय के यहां से आई जांच में झूठी आख्या प्रेषित करते हुए एक बडे मंदिर को जहां छोटा मंदिर बताया वहीं दबंगो और भूमाफियाओं द्वारा फर्जी रजिस्ट्री कराने वालो के नाम छिपा कर किसी ऐसे व्यक्ति का नाम लिख दिया जिसके मकान की रजिस्ट्री कराई ही नही। इतना ही नही पुलिस ने पीडित को मंदिर सम्पत्ति पर कब्जा करने वाला साबित करने की कोशिश की जबकि पीडित सिर्फ उक्त मंदिर सम्पत्ति का सर्वाराकार हैं
               थाना ग्वालटोली क्षेत्र में स्थित 12/162 एक मंदिर धर्मादा सम्पत्ति है, इस सम्पत्ति पर कुछ दबंग और भूमाफिया किस्म के लोगो  ने फर्जी रजिस्ट्री करा ली है, जिसके तमाम मुकदमें न्यायालय के समक्ष विचाराधीन भी है। वही मकान मे रहने वाले पीडित द्वारा मा0 राज्यपाल को  प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें आई जांच ग्वालटोली थाने में रहे उप निरीक्षक मनोज कुमाद भाटी ने की। भाटी द्वारा दबंगो से सांठ-गांठ कर झूठी आख्या प्रेषित कर दी गयी, जिसमें उप निरीक्षक मनोज भाटी ने उक्त मंदिर परिसर की फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले तीन नाम रानी पाण्डेय, सुमन पाण्डेय था सुधीर कुमार पाण्डेय का नाम छिपा दिया और मनोज शुक्ला जिसका उक्त परिसर से लेना देना नही, ऐसा कोई व्यक्ति भी क्षेत्र में नही उसे रजिस्ट्री
करने वाला बताया। इतना ही नही उल्टा पीडिता को ही आख्या में कहा कि वह मकान को अपनी जगह बता रहा है, जबकि पीडित महज उस मंदिर सम्पत्ति  का सर्वराकार है। इसके अलावा उक्त परिसर में शिव भोलेनाथ विराजमान मंदिर है जो क्षेत्र की आस्था का केंद्र भी है और बडा मंदिर है, उसे उपनिरीक्षक मनोज  कुमार भाटी ने छोटा सा मंदिर बताया। ऐसे में पीडित ने बताया कि मनोज भाटी ने दबंगो से सांठ-गांठ कर उसके द्वारा दिये गये प्रार्थनापत्र पर गलत, झूठी रिपोर्ट लगाकर भेज दी। सच सामने न आने पर पीडित की काफी क्षति हुई है। पुनः पीडित ने राज्यपाल महोदय से मिलकर तत्काली ग्वालटोली उपनिरीक्षक मनोज कुमार भाटी  व थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल पर गलत आख्या प्रेषित किये जाने को लेकर कार्यवाही करने के लिए शिकायत करेंगे।