Wednesday, February 5, 2020

रत्‍न और आभूषण क्षेत्र के लिए कोलकाता में अप्रैल 2020 तक सार्वजनिक सुविधा केन्‍द्र, एक लाख कारीगर लाभान्वित होंगे

कोलकाता के बऊ बाजार के इलाके में सार्वजनिक सुविधा केन्‍द्र (सीएफसी) बनाने के लिए 30.01.2020 को आयोजित एक अभूतपूर्व समारोह में वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार रूप दत्‍ता, रत्‍न और आभूषण निर्यात सवंर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (जीजेईपीसी) और स्वर्ण शिल्पी बचाओ समिति (एसएसबीसी) के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


सीएफसी के बनने से कोलकाता के प्रमुख आभूषण केंद्र बऊ बाजार और उसके आसपास हस्तनिर्मित आभूषणों के निर्माण में लगे एक लाख कारीगरों को लाभ मिलेगा। सीएफसी से विशेष रूप से कोलकाता रत्न और आभूषण क्लस्टर में उद्योग के कारीगरों के बीच आभूषण निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक की शुरुआत करके बऊ बाजार और उसके आसपास के इलाकों में छोटे रत्‍न और आभूषण इकाइयों में उत्पादों की उत्पादकता और गुणवत्ता में वृद्धि होगी।


वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने भारतीय रत्न और आभूषण उद्योग की एमएसएमई की दक्षता बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए जमीनी स्तर पर पहल की है। क्षेत्र के लिए व्यापार-अनुकूल नीतियों को शुरू करने के अलावा, मंत्रालय सीएफसी के रूप में बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से उद्योग को भी सुविधा प्रदान कर रहा है।


संबंधित विनिर्माण केन्‍द्रों के स्थानीय व्यापार संघ (एलटीए) की मदद से देश भर में सीएफसी की स्थापना सीमांत श्रमिकों के उत्पाद की गुणवत्ता और उत्पादन को उन्नत बनाने में मदद करने के लिए रत्‍न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के माध्यम से की गई है। परिषद पहले ही गुजरात के प्रमुख हीरा समूहों जैसे अमरेली, पालनपुर, विसनगर और जूनागढ़ में सीएफसी स्थापित कर चुकी है। ये सीएफसी चालू हैं और एमएसएमई इकाइयों को निर्यात के योग्य बना दिया गया है। कोयम्‍बटूर में एक आभूषण सीएफसी भी स्थापित किया जा रहा है और इसके मार्च 2020 तक पूरा होने की उम्मीद है।


सीएफसी की स्थापना का उद्देश्य छोटी और मध्यम आभूषण निर्माण इकाइयों की सबसे महंगे उत्‍पादों को निर्दिष्‍ट करने और आधुनिक मशीनरी/उपकरण में बड़ी मात्रा में निवेश तक पहुंच प्रदान करना है जो अन्यथा व्यक्तिगत छोटे और मध्यम आभूषण निर्माताओं की पहुंच से बाहर है।


वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार रूपा दत्ता ने कहा कि देश भर में पचास लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने वाले रत्‍न और आभूषणों का हर वर्ष 40 बिलियन अमरीकी डालर का निर्यात होता है। उन्‍होंने कहा कि इस उद्योग के बढ़ने की बहुत बड़ी संभावना है और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का उद्देश्य इस क्षेत्र में निर्यात को बढ़ाकर 2025 तक 75 बिलियन अमरीकी डालर तक ले जाना है।


उन्होंने कहा कि सीएफसी उन पहलों में से एक है जहां एमएसएमई इकाइयों के उत्पादों की उत्पादकता और गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें निर्यात में योगदान देने योग्‍य बनाया जा रहा है।


वर्तमान में, छोटे शहरों जैसे कोयंबटूर, हैदराबाद, जयपुर, राजकोट और अंदरूनी गांवों में स्थित एसएमई इकाइयां अभी भी पुरानी तकनीक के साथ काम कर रही हैं और इससे तैयार माल की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। इन स्थानों पर कारीगर / सुनार थोक आभूषण निर्माता / खुदरा ज्वैलर्स काम करते हैं। वे आभूषण बनाने के लिए पुरानी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। कुछ इकाइयों में ही कास्टिंग तकनीक, फिनिशिंग तकनीक जैसे टम्बलिंग और मैग्नेटिक पॉलिशर जैसी तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। पुरानी तकनीकों का इस्‍तेमाल करके बेंच वर्क भी किया जाता है।


सीएफसी इस क्षेत्र में व्यापार को मजबूत करेगा और समग्र उत्पादकता, मुनाफा और समय पर वितरण बढ़ाएगा। यह एक ही स्‍थान पर अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सभी प्रकार की सेवाओं की पेशकश करके व्यापार को निरंतर जारी रखने योग्‍य बनाएगा। सीएफसी एसएमई के लिए अधिक राजस्व उत्पन्न करने में सहायक होगा और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का साधन होगा।


सीएफसी का प्रदर्शन










































सीएफसी



वर्ग फुट क्षेत्र



लाभान्वित



परिष्‍कृत हीरा



विसनगर



2398



50+



25 लाख



पालनपुर



2600



166+



23 लाख



अमरेली



1967



18+



6 लाख



जूनागढ़



1795



102+



4 लाख



कोयम्‍बटूर



मार्च, 2020 तक पूरा होने की संभावना



 



 



 


कोलकाता में आभूषण सार्वजनिक सुविधा केन्‍द्र के एक बार स्थापित हो जाने के बाद स्थानीय हस्तनिर्मित आभूषण क्षेत्र का मूल्यवर्धन करने में मदद मिलेगी और आभूषण निर्माता सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। कोलकाता में सीएफसी के इस वर्ष अप्रैल तक चालू होने की उम्मीद है।



स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संबंधित मंत्रालयों और विभागों के साथ नोवेल कोरोनावायरस पर राज्‍यों की तैयारियों की समीक्षा की

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव सुश्री प्रीति सूदन ने आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से कोरोनावायरस की रोकथाम और प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों और शिपिंग, विदेश नागर विमानन पर्यटन तथा गृह मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ की।


स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव ने बताया कि केन्‍द्रीय स्‍तर पर संबंधित मंत्रालयों के सहयोग से एहतियात के अनेक कदम उठाए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि रोजाना स्थिति की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय, केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री तथा कैबिनेट सचिव द्वारा की जा रही है। ताजा स्थिति, तैयारी की स्थिति और उठाए गए कदमों की जानकारी से संबंधित निगरानी की जा रही है। उन्‍होंने पूरे विश्‍व में कोरोनावायरस के फैलने के मद्देनजर नए वीजा प्रतिबंधों/ परामर्शों को दोहराया। उन्‍होंने इस बारे में राज्‍यों से जागरूकता अभियान चलाने को कहा।


उन्‍होंने कहा कि राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों को अधिक सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने राज्‍यों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ स्‍वास्‍थ्‍य तथा अन्‍य एजेंसियों के ओरिएंटेशन, रोकथाम और प्रबंधन के प्रोटोकाल के पालन, स्‍क्रीनिंग किए जा रहे व्‍यक्तियों, नेपाल की सीमा से आने-जाने वाले लोगों में जागरूकता, स्‍वयं रिपोर्ट करने, आइसोलेशन वार्ड बनाने और सुरक्षा के उपायों की समीक्षा की। उन्‍होंने राज्‍यों से पर्याप्‍त निगरानी प्रबंधन के आवश्‍यक उपाय करने को कहा। हवाई अड्डों पर स्‍क्रीनिंग के लिए अतिरिक्‍त मानव शक्ति की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कहा कि इस बारे में राज्‍यों को आवश्‍यक स्‍वास्‍थ्‍य कार्य बल तथा अन्‍य लॉजि‍स्टिक समर्थन एपीएचओ को देना चाहिए। नेपाल से सटने वाले राज्‍यों ने बताया है कि वे आवश्‍यक कदम उठा रहे हैं और स्‍क्रीनिंग तथा प्रबंधन पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। जिन राज्‍यों में हवाई अड्डे और बंदरगाह नहीं हैं उनमें हरियाणा ने जानकारी दी है कि टोल प्‍लाजा, बस अड्डों तथा रेलवे स्‍टेशनों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। केरल में कोरोनावायरस के तीन मामले सामने आए हैं। ये सभी चीन के वूहान से आए विद्यार्थियों के हैं। राज्‍य सरकार सभी प्रशास‍निक इकाइयों में निगरानी और सतर्कता कार्य कर रही है। स्थिति की समीक्षा और निगरानी में जिला कलेक्‍टरों को शामिल किया जा रहा है।


सुश्री प्रीति सूदन ने बताया कि सात अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डों (दिल्‍ली, कोलकाता, मुम्‍बई, कोच्चि, बेंगलुरू, हैदराबाद तथा चेन्‍नई) में चीन, सिंगापुर, थाईलैंड तथा हांगकांग से लाने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग के लिए समर्पित द्वारों पर निर्धारित एयरो ब्रिज का इस्‍तेमाल किया जाएगा ताकि प्रभावी रूप से रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके। पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि राज्‍यों में विभिन्‍न धार्मिक और पर्यटक स्‍थलों के यात्रियों की स्‍वयं रिपोर्टिंग के लिए होटल एसोसिएशन के साथ तालमेल किया जा रहा है।


स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव ने बताया कि सभी 21 हवाई अड्डों, अंतर्राष्‍ट्रीय बंदरगाहों तथा सीमा क्रॉसिंग पर यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की जा रही है। अभी तक 81 हवाई अड्डों पर 777 विमानों तथा 89500 यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है। 454 नमूनों की जांच की गई है जिसमें 451 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं। तीन नमूने पॉजि‍टिव पाए गए हैं। 3935 यात्री 29 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में सामुदायिक निगरानी में हैं।



निर्वाचन आयोग ने पड़ोसी राज्‍यों के वरिष्‍ठ अधिकारियों, केन्‍द्रीय अधिकारियों और केन्‍द्रीय पर्यवेक्षकों के साथ दिल्‍ली के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा और निर्वाचन आयुक्त श्री अशोक लवासा और श्री सुशील चंद्रा के नेतृत्व में भारत के निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और दिल्‍ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में विधान सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में गृह मंत्रालय, सीआरपीएफ, रेल मंत्रालय के केन्‍द्रीय अधिकारी भी शामिल हुए।


निर्वाचन सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की अध्यक्षता करते हुए, मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री अरोड़ा ने यह सुनिश्चित करने के लिए गहरी समीक्षा की कि प्रशासन और विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों के बीच विशेष रूप से सीमा पर चौकियों पर नकदी, शराब, हथियार या असामाजिक तत्वों की गैर कानूनी आवाजाही को रोकने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। आयोग ने संबंधित राज्य अधिकारियों को सलाह दी कि वे चुनाव ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों को आवश्यकता पड़ने पर कैशलेस उपचार की सुविधा सुनिश्चित कराएं।


आयोग ने चुनाव तैयारियों के साथ आगामी चुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों को सौंपे गए आवश्यक कार्यों की भी समीक्षा की। सत्तर विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में तैनात सामान्‍य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों ने फोटो मतदाता पर्ची के वितरण, न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर प्रबंध, दिव्‍यांग मतदाताओं के लिए प्रबंध, पर्याप्त संख्या में व्‍हील चेयरों की उपलब्धता, स्वयंसेवकों, ईवीएम-वीवीपेट की व्यवस्था, मतदान कर्मियों के लिए रात्रि प्रवास की व्यवस्था, शिकायत निगरानी, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए अनुमतियों की सुविधा, सुरक्षा बलों की तैनाती की योजना, स्थानीय समुदायों के साथ विश्वास निर्माण के उपाय, फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा की गई जब्ती, उम्मीदवारों के खातों का निरीक्षण, उम्मीदवारों के पिछले आपराधिक कार्यों का प्रचार, सीविजिल और पेड न्यूज की शिकायतें, खर्च और कानून और व्यवस्था संवेदनशील पॉकेट व्‍यवस्‍था और मतगणना के दिन किए गए प्रबंधों से आयोग को अवगत कराया।


पर्यवेक्षकों ने आयोग को आश्‍वासन दिया कि तैयारियां निर्धारित समय से चल रही है और म‍तदान के दिन सभी आवश्‍यक प्रबंधों के सम्‍बन्‍ध में गति पकड़ रही हैं। पुलिस बलों और सीएपीएफ कंपनियों की पर्याप्‍त संख्‍याओं में तैनाती की जा रही है और विरोध की संभावना वाले स्‍थानों पर निगरानी रखी जा रही है ताकि 8 फरवरी, 2020 को मतदानकर्मियों अथवा मतदाताओं को किसी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़े।


कुछ पर्यवेक्षकों ने इस बात का जिक्र किया कि विशेष डाक मतपत्र सुविधा और वरिष्‍ठ नागरिकों को लाने ले जाने की सुविधा के लिए पंजीकरण की गति धीमी है। दिल्‍ली के सीईओ ने बताया कि पंजीकरण की तारीख 5 फरवरी, 2020 तक बढ़ा दी गई है। उन्‍होंने क‍हा कि उन मतदान केंद्रों में व्‍हील चेयरों के वितरण में वृद्धि की गई है जहां बड़ी संख्‍या में लोकोमोटर अक्षमता वाले मतदाताओं ने पंजीकरण कराया।      


आयोग ने जोर देकर कहा कि अपराधियों के बारे में पूर्व जानकारी के प्रचार पर उच्‍चतम न्‍यायलय के आदेशों के निर्देशों और उसके बाद आयोग के दिशा निर्देशों का प्रिंट के साथ-साथ इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया पूरी तरह पालन करें और उल्‍लंघन करने वाले उम्‍मीदवारों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा आयोग ने डराने धमकाने और कानूनों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर जोर दिया है। सभी मतदान केंद्रों के नजदीक सुगमता से आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ऐहतियाती उपाय किए गए हैं, 8 फरवरी, 2020 को शांति बनाए रखने और स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने, ड्यूटी करने वाले मतदानकर्मियों के लिए रात में ठहरने की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था और न्‍यायिक पर्यवेक्षकों द्वारा पर्याप्‍त निगरानी में तेजी लाने के साथ चुनावी माहौल को खराब नहीं होने देने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।


विशेष पुलिस पर्यवेक्षक श्री एम.के. दास ने आयोग को आश्‍वासन दिया कि संवेदनशील इलाकों में वह व्‍यक्तिगत रूप से जमीनी स्‍तर पर स्थिति की‍ निगरानी कर रहे है। विशेष व्‍यय पर्यवेक्षक श्री बी. मुरली कुमार ने आयोग को आश्‍वासन दिया कि अमल में तेजी लाने के लिए क्षेत्रीय स्‍तरों की टीमों द्वारा पर्याप्‍त ध्‍यान दिया जा रहा है। 



Tuesday, February 4, 2020

एनजीएम का सात दिवसीय एन एस एस शिविर सम्पन्न



गोण्डा। बालक भगवान माध्यमिक विद्यालय जयनगरा में चल रहा सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सोमवार को समारोह पूर्वक सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान लक्ष्मी नरायन पाठक ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर छात्राओं को समाज सेवा करने की सीख दी। शिविर की छात्राओं कंचन, जया, रुचि, जोया, गौसिया, प्रिया, दिव्यांजली, अंशिका, नन्दनी ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। जूही, प्रतिभा ने मां के प्रेम पर कविता नृत्य प्रस्तुत किया। डिम्पल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य के बारे में तथा लक्ष्मी ने शिविर के अनुभव बताये। शबाना, जरीन, दीपा, दिव्यांशी तिवारी को एनएसएस दि बेस्ट का पुरस्कार एवं ट्राफी, जोया, मनीषा, श्रृष्टि, रुचि, श्रेया को आउट स्टैन्डिंग पुरस्कार व शील्ड तथा शिवानी, सरोज, प्रतिभा, नन्दिनी, लताशा, लक्ष्मी, मेहरुन्निशा, मोनिका, शबाना, प्रतिभा शुक्ला को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। ग्राम प्रधान द्वारा छात्राओं का कार्यक्रम देखकर उनको पुरस्कार स्वरूप दस हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया जिसे 100 छात्राओं को बराबर-बराबर बांट दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव, कार्यक्रमाधिकारी डा. नीलम छाबड़ा, डा. सरिता पाण्डेय, श्रीमती रंजना बन्धु, अरविन्द कुमार पाठक का विशेष योगदान रहा। बालक भगवान माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके तिवारी, श्रीमती दीपा तिवारी, वेद प्रकाश शुक्ला सहित महाविद्यालय की प्रवक्ताएं डा. मौसमी सिंह, डा. नीतू सिंह, डा. रश्मि द्विवेदी, श्रीमती अनु उपाध्याय, डा. स्मृति शिशिर, डा. आनन्दिता रजत, डा. अमिता श्रीवास्तव, डा. विनोद यादव, डा. धीरेश, डा. आशु पाण्डेय, गीता दूबे, मनोज कुमार सोनी, वन्दना पाठक, वर्तिका, रोली, इला, प्रीती सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


 

 



 

पंचायत उप चुनाव के लिए जिले में आज शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया



यह जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी चुनावालय उमेश कुमार ने बताया कि सिधवापुर में 58.6 प्रतिशत, मथुरा में 58.6 प्रतिशत, गुमदहा में 67.1 प्रतिशत, नौबस्ता में 66.3 प्रतिशत तथा बहादुरा में 56.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मिलाकर जनपद में मतदान का प्रतिशत 60.7 रहा।


 

 



 

उप निदेशक पंचायत ने की शौचालय निर्माण की समीक्षा



गोण्डा। पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक एसएन सिंह ने सोमवार को इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय पर शौचालय निर्माण और इसके प्रगति आदि को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीपीआरओ घनश्याम सागर सहित इटियाथोक खंड विकास अधिकारी अजीत मिश्रा एवं एडीओ पंचायत केके तिवारी, खंड प्रेरक रामजन्म वर्मा तथा कपिल दुबे सहित ब्लॉक के तमाम पंचायत सचिव मौके पर मौजूद रहे। एडीओ पंचायत केके तिवारी ने बताया कि बैठक में शौचालयों के प्रगति की जानकारी ली गई एवं अनुदान में दी जाने वाली रकम का अवलोकन हुआ तथा क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द शौचालय अनुदान रकम दिए जाने एवं शेष बची हुई रकम को वापस किए जाने की बात कही गई। इसके सहित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण संबंधी अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। बता दें कि इस समीक्षा बैठक में इटियाथोक सहित रुपईडीह, मुजेहना और पंडरी कृपाल ब्लॉक के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे, जिनको इस बैठक में बुलाया गया था।


 

 



 

धूम धाम से मनाया गया 9 वाँ वार्षिकोत्सव वार्षिकोत्सव में नन्हें बच्चों ने दिखाई प्रतिभा



परसपुर/गोण्डा। एस0डी0एम0 मेमोरियल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, हनुमतपुरी त्योरासी, परसपुर रोड़ गोण्डा में वाषिकोत्सव का आयोजन किया गया। वाषिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि (लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा) के डा0 अरूण प्रताप सिंह ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।
नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से अतिथियों, लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसको देख लोगों ने बच्चों व विद्यालय परिवार की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ0एन0 मिश्रा ने वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथिओं का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ0एन0 मिश्र व संरक्षक संस्कार मिश्र ने माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम में आये हुये सभी अभिभावकों, माताओं एवं बहनों का विद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक/संस्थापक सिद्धनाथ मिश्र, विनय कुमार सिंह ‘डब्बू’ संतोष कुमार पाण्डेय, दीनानाथ शास्त्री, शैलेन्द्र कुमार मिश्र (मान्यता प्राप्त पत्रकार), प्रधानाचार्य ओ0एन0 मिश्र, संरक्षक संस्कार मिश्र, निरंकार मिश्र, पुष्पेंद्र मिश्र, सुमन मिश्रा, पूजा मिश्रा, अर्चना मिश्रा, अर्चना सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार व स्टाप मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।


 

 



 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर संगोष्ठी आयोजित



गोण्डा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी सिंह जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि पूजा सिंह प्रधानाचार्य शीतला प्रसाद सिंह कन्या इंटर कॉलेज बेलसर थीं। सम्मानित अतिथियों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की जनसंख्या दर बढ़ रही है। लड़कियों का अनुपात घटना चिंताजनक है। उन्होंने आगे कहा कि इस योजना का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है। विशिष्ट अतिथि पूजा सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बेटियों को अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं उनकी इसमें भागीदारी को सुनिश्चित कराना इस योजना का उद्देश्य है। गोष्ठी के आयोजक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि पुरुष तथा स्त्री गाड़ी के दो पहिए हैं। दोनों का समान सहभागिता है। उन्होंने आगे कहा कि देश निरंतर प्रगति कर रहा है जिसमें बालिकाओं का योगदान कम नहीं है। स्त्रियां पुरुषों की तुलना में अधिक धैर्यवान एवं इमानदार होती हैं। आवश्यकता है कि हम उन पर नजर उठा कर देखें। उन्होंने गोष्टी के माध्यम से बालिकाओं के स्वालंबन पर बल दिया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, भाषण, दौड़ आदि का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं सौम्या यादव, रंजन रुचि शर्मा रितिका पांडेय प्रिया शुक्ला नेहा तिवारी आदि को सम्मानित किया गया। स्वागत गीत नंदिनी भारती अंजली तथा रिंपी मिश्रा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चंद्रशेखर बृजेंद्र प्रताप सिंह सुग्रीव प्रसाद कन्हैया लाल राकेश शुक्ला आनंद कुमार पांडे पवन कुमार रामेश्वर मोहम्मद यूनुस रघुनाथ द्विवेदी सतीश चंद्र भगवती प्रसाद आदि उपस्थित रहे।


 

 



 

होराइजन एडुकेशन्स के छात्र मोहसिन अली ने रामपुर शहर में सीए फाउंडेशन में सर्वाधिक अंक पाए

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-सीए फाउंडेशन तथा सीए इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ। हर बार की तरह इस बार भी होराइजन एजुकेशन के सीए फाउंडेशन तथा सीए इंटरमीडिएट  का रिजल्ट शानदार रहा । मोहसिन अली ने 400 में से 286 अंक पाकर तथा अकाउंट विषय में 100 में से 89 अंक पाकर शहर में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। शिखर अग्रवाल ने 400 में से 258 अंक पाए, प्रतीक अरोरा ने 400 में से 233 अंक, संदर्भ असीम ने 400 में से 222 अंक, जरका ताहिर ने 400 में से 213 अंक , श्वेन्तम मनु ने 400 में से 200 अंक, शिवानी रस्तोगी ने 400 में से 200 अंक पाकर सीए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटरमीडिएट में प्रवेश किया। शिवांग अग्रवाल ने 400 में से 236 अंक पाए तथा अकाउंट्स और टैक्स में 60 से अधिक अंक पाए तथा आहनफ उर रहमान ने 400 में से 224 अंक पाए तथा अकाउंट में 60 से अधिक अंक पाकर सीए इंटरमीडिएट का ग्रुप वन पहली ही बार में उतीर्ण किया। सभी छात्र एवं छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक सीए सागर अग्रवाल,  शोभित बंसल तथा शिवम चंद्रा को दिया तथा शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई दी।

नेशनल लोक अदालत 08 फरवरी को















     राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रदेश में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के तारतम्य में जिला न्यायालय परिसर शिवपुरी में भी लोक अदालत का आयोजन होगा। जिसमें विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 138 एवं 126 के लिटिगेशन एवं प्रिलिटिगेशन के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। 
    उपमहाप्रबंधक(सं/सं) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. संभाग प्रथम शिवपुरी ने बताया कि नेशलन लोक अदालत में समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलो वाट भार तक के गैर घरेलू एवं 10 अश्वशक्ति भार तक के प्रकरणों में प्रिलिटिगेशन में 40 प्रतिशत एवं लिटिगेशन में 25 प्रतिशत 100 प्रतिशत ब्याज में छूट सहित समझौता करने के लिए छूट लागू रहेगी। इच्छुक व्यक्ति सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नेशनल लोक अदालत में विशेष न्यायाधीश विद्युत के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण करा सकते है।





 

 



 



जनसुनवाई में 142 आवेदक अपनी समस्याए लेकर आए











  आमजनों की समस्या के निराकरण के लिए प्रति सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई रखी जाती है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में इस मंगलवार को 142 आवेदक अपनी समस्याए लेकर आए। उन्होंने अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताई। जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए। 

    इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया।



 

 



 

जिला स्तरीय जॉब फेयर 14 फरवरी को















    उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशन में शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के छात्र-छात्राओं को जॉब उपलब्ध कराए जाने हेतु एक दिवसीय जॉब फेयर 14 फरवरी 2020 को श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा।





 

 



 



अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर वार्डबॉय को मिला नोटिस















    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शासकीय कार्य से बिना किसी पूर्व सूचना के 18 दिसम्बर 2018 से आज दिनांक तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर तहसील पोहरी के ढीमरियाना मोहल्ला निवासी वार्डबॉय श्री कल्लू बाल्मीक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही 15 दिवस में उपस्थित होने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने का कारण बताने के निर्देश दिए है। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।