Tuesday, March 31, 2020
बाजार से भी सस्ते रेट में बेच रहे हैं सब्जियां
घातक कोरोना के पीछे कौन
सावधानी हटी दुर्घटना घटी अनूप ठाकुर महाराज
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)असलापुर धाम से कथा व्यास अनूप ठाकुर महाराज ने सभी देशवासियों से अपील की इस समय हमारा देश कोरोना नामक बीमारी से ग्रसित हैं हमारे आदरणीय पी.एम. नरेंद्र मोदी जी ने सम्पूर्ण भारत को लाक डाउन कर रखा क्योंकि यह बीमारी एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने से नहीं फैलती इटली चीन यूरोप अमेरिका काफी सक्षम देश लेकिन वहां के हालात क्या हैं आप लोग देख रहें कारण वहां पर पहले लापरवाही बरती गयी सरकार और डाक्टरो के निर्देशो का पालन करें अपने घरों में रहें बाहर ना निकलें बराबर हाथों को धोते रहें मास्क लगाकर रहे जब भी खासी या छींक करें कपड़ा या टीशू पेपर का इस्तेमाल करें कोई सार्वजनिक आयोजन ना करें मैंने भी अपने सब भागवत आयोजन स्थगित कर दियें हैंजो लोग लाकडाउन को नहीं मान रहें हैं वो अपनी जिंदगी और अपने परिवार की जिदंगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं मैंने टीवी के माध्यम से कई जगहें पर भीड़ भाड़ देखी आनन्द बिहार बस अड्डे पर हजारों की संख्या में भीड़ एकत्र थी इसलिए सभी से निवेदन हैं जिनकी विशेष मजबूरी अलग बात बाद बाकी एक दूसरे की देखा-देखी शौक से बाहर से अपनों घरों को पलायन ना करें जो जिस जगह हैं उसी जगह पर रहें ये मत समझिए घूम कर आप किसी और को बीमार कर रहें हैं खुद नहीं हो रहें सबसे पहले भीड़ वाली जगहों पर आप संक्रमित होंगे आपसे आपके परिवार वालें जो आपके खास हैं फिर आपके पड़ोसी जो आपके मित्र हैं शासन प्रशासन आपका पूरा सहयोग कर रहा आपको कोई समस्या उसके लिए हेल्प लाइन न.जारी किये गये वैसे तो कामकाज की वजह से नवरात्रि में पूजा पाठ कम हो पाता था इस बार आपके पास पर्याप्त समय है आप सब ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ करें और हमारे मीडिया कर्मी पुलिस डाक्टर नर्स जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा कर रहे हैं उनके स्वस्थ रहने की माहामायी से प्रार्थना करें हनुमान चालीसा इत्यादि का पाठ करें नाशै रोग हैं सब पीरा,जपत निरंतर हनुमत वीरा, जानि बूझि नर संग्रह करई, काहुऊ उमा वो काहें न मरई जब आप जान बूझकर कर घूमकर ऐसा कर रहें फिर किसी का क्या दोष
लखनऊ में कल से होगी और सख्ती, पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश लाॅकडाउन का मजाक बनाकर गलियों में दिन भर टहला करतें हैं युवक
कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन अगेंस्ट कोरोना वायरस एकअभियान
विजय नारायण श्रीवास्तव व अन्ना यादव की अगुवाई में राहगीरों को राशन वितरण
पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा किया गया, टीम का गठन
लॉक डाउन के चलते थाना ठाकुरगंज के ताहेसीनगंज चौराहे पर एस आई मनोज यादव अपनी टीम के साथ पूरी तरह मुस्तैद
सभासद ताहिर अपने मानदेय भत्ता को गरीबों पर खर्च करने की नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से की अपील
लावणी छन्द गीत
है हावी कोरोना जग पर,निपटेंगे हुशियारी से ।जनहित के नियमों का पालन ,करलें जिम्मेदारी से ।रोग भयंकर अरु निदान के ,कहीं लगे आसार नहीं ।दूरी सबसे हुई जरूरी ,दूजा कुछ उपचार नहीं ।इस संकट से हमें उबारो ,विनती है गिरधारी से ।।1।।जनहित के नियमों का पालन .........।भली-भांति हाथों को धोएं ,मूहँ मास्क से ढकना हैं ।बाहर से कोई आये तो ,सेनिटाइज करना है।खतरा टल जाए मत डरना ,मनुज किसी दुश्वारी से ।।2।।जनहित के नियमों का पालन .........।द्रवित हृदय है,ख़ौफ़ बढ़ा है ,फिर नर क्या मगरूरी है ।लॉकडाउन का पूर्ण रूप से ,पालन हुआ जरूरी है।अब घर में रह तनिक कटो तुम,दुनियां, दुनियादारी से ।।3।।जनहित के नियमों का पालन .........।श्री मोदी आग्रह का पालन,करलो इक्किस दिवस सभी ।हर इक जरुरत की व्यवस्था है ,पाँव बांध लो जरा अभी ।धीर धरो संयम मत खोना ,क्या हो मारामारी से ।।4।।जनहित के नियमों का पालन .........।