Tuesday, March 31, 2020

बाजार से भी  सस्ते रेट में बेच रहे हैं सब्जियां




कानपुर- जहां पूरे देश में करोना वायरस का हाहाकार मचा है  चारों तरफ लॉकडाउन है वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोई भी कालाबाजारी नहीं करेगा उचित रेट पर सामान बेचा जाएगा उसी को देखते हुए ,दबौली में मैं युवक कई दिनों से बाजार से भी सस्ते रेट में सब्जियां बेच रहे हैं जिससे कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके और उन्हें आसानी से उचित मूल्य पर सब्जी मिल सके यह संदेश दे रहे हैं कि कालाबाजारी नहीं करनी चाहिए, रोजाना सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक सब्जी सब्जियां उचित मूल्य पर बेचते हैं जैसे कि वह भी गोभी 7 रुपए ,बंद गोभी 7 रुपए, टमाटर 18 रुपए ,कद्दू वा  बैगन 10 रुपए ,और लौकी 10 रुपए, किलो आलू 20 रुपए किलो के रेट में और भी सब्जियां बेच रहे हैं जिसका फायदा आम जनता को हो रहा है शिवम गुप्ता ने बताया कि जब तक  लॉकडाउन रहेगा तब तक हम लोग उचित मूल्य पर सब्जियां बेचेंगे, कमेटी में उपस्थित रहे मनोज पचोरी, शिवम गुप्ता ,महेंदर सविता, किशन सैनी, आदि लोग उपस्थित रहे कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट


 

 



 

घातक कोरोना के पीछे कौन

आज-तक के इतिहास में इंसान इतना विवश कभी नही था।इस वायरस की घातिकी इसी से साबित होती है कि आज दुनिया के 195 देश इसके प्रकोप से प्रभावित हैं।दुनिया की तकरीबन दो अरब आबादी आज लाॅक डाउन होने को विवश है तकरीबन 30 हजार मौत और लगभग पाँच लाख संक्रमित हो चुके हैं।यह भीषण आपदा से त्रस्त दुनिया के वैज्ञानिक डाक्टर लोग इसकी दवा खोजने में दिन रात लगे हुए है पर अभी तक कामयाबी नहीं मिल पा रही है। यह सोचने वाली बात है और खतरे का संकेत भी क्योंकि यह न दिखने वाला वायरस किसी दुश्मन की साजिश तो नही इस दिशा में भी रिसर्च की जा रही है शायद कुछ निष्कर्ष जरूर निकले।

इसकी उत्पत्ति चीन की बुहान शहर से हुई है क्योंकि पहला मरीज वही नवम्बर 19 में मिला फिर देखते ही देखते पूरे वुहान शहर को अपनी चपेट में ले लिया गौर करने वाली बात यह है कि चीन के दूसरे शहर के बजाय यह पूरी दुनिया में फैल गयी जो शक पैदा करता है कि यह मानव निर्मित चायनीज वायरस है।

दूसरे इसके नाम को लेकर है कोविद 19 को नोवेल कोविद 19 नाम दिया गया जो इशारा करता है कि इस वायरस के साथ छेड छाड़ कर एक हथियार के तौर पर दुनिया पर इस्तमाल की गयी हो ताकि दुनिया में दहशत पैदा कर वह अपना सारा मैडिकल सामान बेच सके।

शायद यह एक विकृत मानव रूप है जो चीनीयों के दिमाग में चल रहा हो ऐसी आशंका जतायी जा रही है।

मीडिया में आयी खबरो के मुताबिक वहाँ के दो डाक्टर जिनकी असमय मृत्यु और उनके स्टेटमेंट भी इसी ओर इशारा करते हैं कि यह लैब के द्वारा निर्मित हुआ है जो लगातार जिन्दगीयाँ निगल रही है।

भारत एक घनी आबादी वाला देश जहाँ विविधता है आज सप्ताह दिन से पूर्ण बंद है ।सभी घरो में कैद है ।लगातार लोग अनेक परेशानिया झेल रहे हैं।इस तरह की परेशानी वो तमाम देश झेल रहे जहा यह वायरस है ।दरअसल इसी परेशानीयों का फायदा चीन उठाना चाहता है ।भारत सरकार तथा दुनिया को चाहिये की वह इस देश का पूर्ण वाहिष्कार करें ताकि वह खुद आर्थिक लाँकडाउन हो ।

भारत के लोग कमर कस चुके है अब दुनिया भी स्थिति को समझ रही है यही कारण है कि अमेरिका और दुनिया के प्रभावित मुल्क ने चीन के प्रति कडा रूख अपनाया है इसे बरकरार रखना होगा और इस जैविक युद्ध के साथ चीन से आर्थिक युद्ध भी दुनिया को लड़ना ही होगा।

आज जीतने भी लोग मर रहे है उसका जिम्मेदार अगर कोई है तो वो है चीन क्योंकि जिस समय दुनिया को अगाह करना चाहिए उस समय वह सारी सूचनाएँ छिपा रहा था और दुनिया के देशो में कैसे फैले इसका प्लान कर रहा था।अगर ऐसा नहीं था तो सभी तरह के यातायात पर रोक लगे और इन्टरनेशनल उड़ान जारी रहा ऐसा क्यूँ?

यह वायरस सभी तरह की जलवायु झेल लेता है और जिन्दा रहता है जबकि जो प्राकृतिक होते तो ऐसा कतई संभव नही था।इन सारी तर्क संगत बातो पर आंकलन जारी है और रिपोर्टो का इंतजार फिर यह यकीन में तब्दील हो जाए यही चांसेज ज्यादा दिख रहे हैं।क्योंकि वुहान ही वो शहर है जहाँ जैविकीय लैब भी है तो आशंकाए प्रबल हो जाती है।

 

सावधानी हटी दुर्घटना घटी अनूप ठाकुर महाराज





हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)असलापुर धाम से कथा व्यास अनूप ठाकुर महाराज ने सभी देशवासियों से अपील की इस समय हमारा देश कोरोना नामक बीमारी से ग्रसित हैं हमारे आदरणीय पी.एम. नरेंद्र मोदी जी ने सम्पूर्ण भारत को लाक डाउन कर रखा क्योंकि यह बीमारी एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने से नहीं फैलती इटली चीन यूरोप अमेरिका काफी सक्षम देश लेकिन वहां के हालात क्या हैं आप लोग देख रहें कारण वहां पर पहले लापरवाही बरती गयी सरकार और डाक्टरो के निर्देशो का पालन करें अपने घरों में रहें बाहर ना निकलें बराबर हाथों को धोते रहें मास्क लगाकर रहे जब भी खासी या छींक करें कपड़ा या टीशू पेपर का इस्तेमाल करें कोई सार्वजनिक आयोजन ना करें मैंने भी अपने सब भागवत आयोजन स्थगित कर दियें हैंजो लोग लाकडाउन को नहीं मान रहें हैं वो अपनी जिंदगी और अपने परिवार की जिदंगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं मैंने टीवी के माध्यम से कई जगहें पर भीड़ भाड़ देखी आनन्द बिहार बस अड्डे पर हजारों की संख्या में भीड़ एकत्र थी इसलिए सभी से निवेदन हैं जिनकी विशेष मजबूरी अलग बात बाद बाकी एक दूसरे की देखा-देखी शौक से बाहर से अपनों घरों को पलायन ना करें जो जिस जगह हैं उसी जगह पर रहें ये मत समझिए घूम कर आप किसी और को बीमार कर रहें हैं खुद नहीं हो रहें सबसे पहले भीड़ वाली जगहों पर आप संक्रमित होंगे आपसे आपके परिवार वालें जो आपके खास हैं फिर आपके पड़ोसी जो आपके मित्र हैं शासन प्रशासन आपका पूरा सहयोग कर रहा आपको कोई समस्या उसके लिए हेल्प लाइन न.जारी किये गये वैसे तो कामकाज की वजह से नवरात्रि में पूजा पाठ कम हो पाता था इस बार आपके पास पर्याप्त समय है आप सब ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ करें और हमारे मीडिया कर्मी पुलिस डाक्टर नर्स जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा कर रहे हैं उनके स्वस्थ रहने की माहामायी से प्रार्थना करें हनुमान चालीसा इत्यादि का पाठ करें नाशै रोग हैं सब पीरा,जपत निरंतर हनुमत वीरा, जानि बूझि नर संग्रह करई, काहुऊ उमा वो काहें न मरई जब आप जान बूझकर कर घूमकर ऐसा कर रहें फिर किसी का क्या दोष


 

 



 



लखनऊ में कल से होगी और सख्ती, पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश लाॅकडाउन‌ का मजाक बनाकर गलियों में दिन भर टहला करतें हैं युवक






पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

 लखनऊ। लखनऊ की सड़कों पर पुलिस अब होगी कल से ज्यादा सख्त। पैदल चलने पर भी लखनऊ की सड़कों पर होगी मनाही। विशेष मेडिकल परिस्थितियों में ही लखनऊ की सड़कों पर निकलने की मिलेगी अनुमति। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दिए सख्त निर्देश। सामान लेकर पैदल जा रहे लोगों को भी रोका जाएगा। पलायन कर रहे लोगों को बैरियर पर रोककर भेजा जाएगा शेल्टर होम। बताते चलें कि लखनऊ में आज कोरोना का नया मरीज मिलने से लखनऊ में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है।

      लखनऊ के कुछ क्षेत्रों खासकर पुराने लखनऊ के दरगाह, काजमैन, चौपटियां, एवं अकबरी गेट, चौक, बाजारखाला, मेंहदीगंज, भवानीगंज, टिकैतगंज, ऐशबाग, नक्खास, कश्मीरी मोहल्ला, राजाबाजार आदि मोहल्लों की अंदरूनी गलियों में लाॅकडाउन को लोगों ने मजाक बना रखा है। यहां दिन भर गलियों में लोगों का हुजूम टहला करता है, कहीं-कहीं पर दरोगा सिपाही के गली में निकलने पर थोड़ी देर के लिए लोग हट जाते हैं फिर मजमा लगा लेते हैं। सहादतगंज के बुनियाद‌बाग में तो शाम को युवक क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। बाजारखाला के भवानीगंज एवं मेंहदीगंज मोहल्ले में पुलिस के लगभग न के बराबर आने का फायदा उठाकर दिनभर लोग सड़क पर टहला करतें हैं।

लखनऊ की सड़कों पर पुलिस होगी ज्यादा सख्त  पैदल चलने पर भी लखनऊ की सड़कों पर होगी मनाही  विशेष मेडिकल परिस्थितियों में ही लखनऊ की सड़कों पर निकला जा सकेगा   सामान लेकर पैदल जा रहे लोगों को रोका जाएगा   पला यन कर हे लोगों को बैरियर पर रोककर भेजा जाएगा शेल्टर होम  पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सभी अफसरों और थाना प्रभारी को दिए आदेश


 

 



 



कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन अगेंस्ट कोरोना वायरस एकअभियान




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या  टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ  :-   कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के बीच पूर्ववर्ती जनस्वास्थ्य रक्षक एवं स्वैच्छिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के संगठन "कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन" उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इकाई ने "कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन अगेंस्ट कोरोना वायरस अभियान" छेड़ दिया है।एसोसिएशन के हजारों कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर पर काम कर रहे हैं ।ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाली इस संस्था के पूर्वांचल प्रभारी श्री धीरेन्द्र कुमार  ने कमान संभाली है ।अभियान का आरम्भ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा गोद लिए गए गांव जयापुर, वाराणसी से किया गया तदोपरांत वाराणसी के विभिन्न गांवों में जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार जी के सहयोग से सैकड़ों घरों में मास्क ,साबुन व सैनीटाइजर का मुफ्त वितरण किया गया ।साथ ही संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि पूर्वांचल के अन्य जनपदों में भी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री केशव प्रसाद जी के निर्देशन में प्रदेश महासचिव श्री विनीत कोल जी द्वारा    गोंडा ,बहराइच ,बस्ती ,  गोरखपुर ,देवरिया  आजमगढ़ मऊ  बलिया आदि जनपदों में भी फ्री मास्क सैनिटाइजर व साबुन का वितरण किया गया एवं जागरूकता अभियान को संचालित किया जा रहा है  ।

 

उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री दिलीप कुमार ,उत्तर प्रदेश प्रवक्ता श्री राम जी भाई एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री संदीप पाल जी का सहयोग अविस्मरणीय है ।

 

 अभियान का प्रदेश स्तरीय संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण कुमार पाण्डेय जी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आनन्द शर्मा जी व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राम बहादुर सिंह जी द्वारा कराया गया ।राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री आर बी सिंह ने इस अभियान को सफलतम बनाने का सबसे बड़ा श्रेय जिन योद्धाओं को दिया उनमें आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री संत कुमार तिवारी  ,आजमगढ़ जिला अध्यक्ष -श्री सतीश यादव , अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष श्री रणविजय यादव , मऊ जनपद के जिलाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह  व बलिया के जिलाध्यक्ष श्री भीम सिंह  एवं वाराणसी मंडल के समस्त टीम एंव जिले की समस्त कमेटी शामिल हैं ।

 

अभियान के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए श्री आर बी सिंह ने कहा कि कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन ग्रामीण स्तर पर  शासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस से इस जंग में निश्चित रूप से विजय हासिल करेगी ।हम प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच बनाने की प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं ।निश्चित रूप से सफलता हमें मिलेगी ।


 

 



 

विजय नारायण श्रीवास्तव व अन्ना यादव की अगुवाई में राहगीरों को राशन  वितरण




*ब्यूरो रिपोर्ट:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी के रामसनेहीघाट में युवाओं ने राहगीरों को खाना खिलाया व उनकी आर्थिक मदद भी की भोजन स्थल पर मौजूद युवा नेता अखिलेश तिवारी ने सभी राहगीरों से अपील किया की सरकार द्वारा दिये गए सुझाव का हम सभी पूर्णतयः पालन करें जिसे हम आप और अपना सुरछित व खुशहाल रहे कोरॉना जैसी बीमारी से पूरा देश जहा परेशान है , सरकार और प्रशासन द्वारा तरह तरह के नियम और निर्देश लागू किए जा रहे हैं , वही इस महामारी में गरीब त्राहि त्राहि कर रहा है , और अपने वतन पर दूर दूर से पैदल , एवम् साईकिल से आने पर विवश हो रहा है , पैदल आने वाले यात्रियों , एवम् गरीबों को मुफ्त भोजन एवम् सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के लिए समाजसेवियों के साथ साथ ग्रामीणों एवम् युवाओं ने भी सहयोग किया है, इसमें रामसनेही घाट के प्रभात श्रीवास्तव, सोनू यादव , कल्लू यादव ड्राइवर, अन्ना यादव, अंकित ,शिवम , मुख्य रूप से आगे आए , इस वितरण में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संतोष वर्मा भी मौजूद रहे ।।


 

 



 

पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा किया गया, टीम का गठन

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-लाकडाउन होने के कारण ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य, भोजन एवं उनके मनोबल पर निरंतर ध्यान दिए जाने एवं ड्यूटी के दौरान उनके समक्ष आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम द्वारा एक टीम गठित की गई, जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी मिलक श्री धर्म सिंह मार्छाल को बनाया गया।  टीम मैं रकम सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रवेज कुमार निरीक्षक पुलिस लाइन, सुमित कुमार उप निरीक्षक/प्रभारी यातायात  नियुक्त किया गया है।उक्त टीम से पुलिसकर्मियों से वार्ता कर  उनके स्वास्थ्य, मनोबल एवं उनकी समस्याओं, भोजन,  नाश्ता आदि तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रत्येक कर्मी के पास मास्क,  सैनिटाइजर, हैंडवाश, लिक्विड आदि की जानकारी करेंगे। यदि कोई भी कर्मी अस्वस्थ पाया जाता है तो उक्त टीम स्वास्थ्य विभाग से तत्काल समन्वय स्थापित कर समुचित उपचार उपलब्ध कराएगी।

लॉक डाउन के चलते थाना ठाकुरगंज के ताहेसीनगंज चौराहे पर एस आई मनोज यादव अपनी टीम के साथ पूरी तरह मुस्तैद






*प्रदुम दीक्षित जिला सवांददाता लखनऊ*

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के तहसीनगंज  चौराहे पर कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोगों को बचाने के लिए और सभी लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करते ठाकुरगंज थाने के एस आई मनोज कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी। सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा से निभाया और सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों को  जागरूक किया और लोगों से लॉक डाउन का पालन करने के लिए कहा।


 

 



 



सभासद ताहिर अपने मानदेय भत्ता को गरीबों पर खर्च करने  की नगर पंचायत  अधिशासी अधिकारी से की अपील




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

जैदपुर बाराबंकी नगर पंचायत जैदपुर के एक सभसाद ने एक अच्छी पहल की हैं जहाँ देश भर में कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन है ऐसे में बहुत से लोग अपनी रोज़ी रोटी नही जुटा पा रहे है ऐसे में जैदपुर कस्बे के वार्ड संख्या 9 राईस कटरा द्वितीय के सभसाद ताहिर अंसारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी योगेश मिश्रा से निवेदन किया है कि नगर पंचायत से मिलने वाला मानदेय ओर भत्ता जो करीब एक साल से सभसाद ताहिर अंसारी ने नही लिया है उसने नगर पंचायत में प्रार्थना पत्र देकर यह अपील की है कि उसका पूरे साल का मानदेय और भत्ता उन गरीबो के खाने पीने एव दवाओं पर खर्च किया जाय जो लोग अपने खाने पीने का इंतिज़ाम नही कर पा रहे है सभसाद ताहिर अंसारी की तरह ओर भी पदाधिकारियो को भी इस भयावह स्थिति में आगे आकर लोगो की मदद करनी चाहिए


 

 



 

लावणी छन्द गीत














है हावी कोरोना जग पर,निपटेंगे हुशियारी से ।

जनहित के नियमों का पालन ,करलें जिम्मेदारी से ।

 

रोग भयंकर अरु निदान के ,कहीं लगे आसार नहीं ।

दूरी सबसे हुई जरूरी ,दूजा कुछ उपचार नहीं ।

इस संकट से हमें उबारो ,विनती है गिरधारी से ।।1।।

जनहित के नियमों का पालन .........।

 

भली-भांति हाथों को धोएं ,मूहँ मास्क से ढकना हैं ।

बाहर से कोई आये तो ,सेनिटाइज करना है।

खतरा टल जाए मत डरना ,मनुज किसी दुश्वारी से ।।2।।

जनहित के नियमों का पालन  .........।

 

द्रवित हृदय है,ख़ौफ़ बढ़ा है ,फिर नर क्या मगरूरी है ।

लॉकडाउन का पूर्ण रूप से ,पालन हुआ जरूरी है।

अब घर में रह तनिक कटो तुम,दुनियां, दुनियादारी से ।।3।।

जनहित के नियमों का पालन .........।

 

 

श्री मोदी  आग्रह का पालन,करलो इक्किस दिवस सभी ।

हर इक जरुरत की व्यवस्था है ,पाँव बांध लो जरा अभी ।

धीर धरो संयम मत खोना ,क्या हो मारामारी से ।।4।।

जनहित के नियमों का पालन  .........।

 














Monday, March 30, 2020

बिल्हौर थानाध्यक्ष व प्रधानपति ने  बांटा राशन वभोजन




बिल्हौर पुलिस और उत्तरीपुरा ग्रामप्रधान द्वारा गरीबों, असहाय मजदूरों को भोजन का वितरण किया एवं जरूरत मंद लोगों को राशन वितरण कराया। थाना अध्यक्ष द्वारा उत्तरीपुरा में दूसरी बार भोजन  व राशन वितरण करा रहे हैं ।

लॉक डाउन की वजह से दैनिक मजदूरों को  ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही इस परेशानी को देखते हुए उत्तरीपुरा ग्राम प्रधान पति रमेश चंद्र शुक्ला और बिल्हौर थानाध्यक्ष संतोष अवस्थी उत्तरीपुरा चौकी इंचार्ज अजय पाल सचिव सजीव कैथवार ने अपनी उपस्थिति में राशन और भोजन का वितरण  कराकर पुण्य का कार्य कर रहें


 

 



 

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाने की व्यवस्था कराई गई 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा शाखा रामपुर द्वारा हमारी सेवा में लगे हुए पुलिसकर्मियों एवं बाहर जिलों से आ रहे लोगों को खाने की व्यवस्था कराई गई इसके अतिरिक्त रात्रि में जगह -जगह लगे पुलिस पिकेट को चाय एवं रस की व्यवस्था भी कराई गई अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के , जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा खाना एवं चाय की व्यवस्था की जा रही है जोकि 14 अप्रैल 2020 तक चलेगी उन्होंने बताया कि हमारे साथ, हमारे संस्था के सभी पदाधिकारी जी जान से इस वैश्विक माहवारी से लड़ने के लिए जो योद्धा लगाए गए हैं हम उन सभी को नमन करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, किस वैश्विक महामारी को शीघ्र अति शीघ्र ठीक करें, इसमें सहयोगी के रूप में, गौरव अग्रवाल पुराना गंज, नगर अध्यक्ष कुशल गुप्ता, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष, आलोक अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, के अतिरिक्त समय-समय पर सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

कोरोना:भूखे लोगों के लिए हुआ तहड़ी भोज




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

कोरोना के भयंकर दहशत में सरकार और जनता दोनों ही है जिसके चलते प्रधानमंत्री ने आगामी14अप्रैल तक पूरे भारतवर्ष में लाँकडाउन घोषित किया गया कि जिससे कोरोना पर काबू पाया जा सके और  आम जनमानस सुरक्षित रह सके यह सब तो ठीक है पर रोज काम करके जीवन यापन करने वाले लोगों के घर लाँकडाउन के चलते भुखमरी ने पांव पसार दिया है वहीं सरकार और  तमाम एनजीओ समेत सक्षम लोग मैदान में उतर लोगों की मदद में जुट गए ताकि भूख से जूझने वालों को भूख से निजात दिलाई जा सके इसी क्रम में कासगंज में सक्षम लोग मैदान में उतर भूखे लोगों को तहड़ी भोज कर

लोगों की मदद की इस समूह में असद हुसैन, नक़ी हैदर, कामरान रिज़वी, अलमदार, यावर हुसैन, जौन अब्बास, हाजी नईम, ज़ुल्फ़िकार अली, साजिद हुसैन, काशिफ़ सभी शामिल थे।