Friday, April 3, 2020

सपा नेता लॉक डाउन के चलते गरीब व असहाय लोगों को खिला रहे भोजन।



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज फिर सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने आज भोजन पैकेट  जो बाहर से आये हुए लोग जिनको कवारनटाइन के लिए कई स्कूलों में रखा गया उन लोगो को व शहर में रेलवे स्टेशन के निकट, बस स्टेंड के निकट व कई जगहों पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से भोजन वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा आज भी ज़िला प्रशासन को 150 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता, अंकित सिंह मौजूद रहे।


 

 



 

पिहानी में अब होगा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन, मो. उमर के घर को किया गया सील



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)पिहानी कस्बे में अब लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। सारी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। यहां तक कि सारे मेडिकल्स भी बंद रहेंगे। विशेष आवश्यकताओं के तौर पर सिर्फ प्रशासन द्वारा आदेश प्राप्त मेडिकल्स और दुकानें ही खुल सकेंगी। डीएम ने यह भी कहा है कि लोग घरों से बाहर न निकलें और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें। एसडीएम शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव के साथ सीओ व कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ल ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मो. उमर के घर को सील कर दिया। उधर सीएचसी अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव मो. उमर के घर में रह रही उसकी मां, छोटे भाई और तीन बहनों को जांच के लिए अस्पताल ले आए। उन्होंने आशंका जताई कि कोरोना पॉजिटिव मो. उमर के संपर्क में रहने के कारण संभवतः उसके घर के लोग भी इस बीमारी की चपेट में आये होंगे। मोहल्ला लोहानी सहित कस्बे के सभी इलाकों में हिदायत दे दी गयी कि उमर के घर से दूरी बनाए रखें और साथ ही अपने घरों से बाहर न निकलें। दूसरी ओर चेयरमैन हाजी मो. साजिद अंसारी ने मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से ऐतिहात बरतने की बात कहते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए अपील की। पुलिस मो. उमर के परिवार वालों से यह जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि उमर कितने दिन तक बाहर रहा। किन-किन लोगों से मिला, कहां रहा और कहां गया। उसके संपर्क में कितने लोग अभी तक आये हैं तथा वे कहां रहते हैं। उधर, आसपास के क्षेत्र में बाहर से आये कुछ लोगों को सिमौर के राणा वेणी माधव कॉलेज में रखा गया है। जिसकी जांच करने के लिए डीएम पुलिकत खरे वहां पहुंचे। चूंकि शौचालय कॉलेज से थोड़ा बाहर की तरफ है इसलिए डीएम ने उस रास्ते पर भी लगातार सैनेटाइज़ का छिड़काव करते रहने का आदेश दिया। डीएम ने कोतवाल को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।


 

 



 

प्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव के महत्वपूर्ण नंबर






शिवपुरी, 03 अप्रैल 2020/ प्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव कार्य के लिए राज्य स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम्स एवं कॉल सेंटर के नंबर जारी किए गए हैं। ये नंबर आम लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं। सी.एम. हेल्पलाईन (वर्तमान में कोरोना के लिए उपयोग)- 181, स्वास्थ्य हेल्पलाईन (पूर्णतः कोरोना के लिए उपयोग)- 104 पर कॉल कर सकते हैं।

  इसी प्रकार राज्य बाहर फंसे हुए मध्यप्रदेश के निवासी मदद की जरूरत होने पर फोन नंबर 2411180 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ऐसे मध्यप्रदेशवासी मदद की जरूरत पड़ने पर वॉट्सऐप मैसेजिंग नंबर 8989011180 पर सम्पर्क कर सकते हैं। निःशुल्क भोजन के लिए फूड हेल्पलाईन 18002332797 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिलों में दवाओं की उपलब्धता संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी के सिलसिले में टेलीफोन नंबर 2660662 एवं 8827667718 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अधिक दाम पर सामग्री की बिक्री की शिकायतें टेलीफोन नंबर 8885248877 पर की जा सकती हैं। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के सतपुड़ा भवन स्थित कंट्रोल रूम में टेलीफोन नंबर 2527133, 2527419 तथा 2527173 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 



 



पूर्व राज्य मंत्री ने गरीबों के बीच में जाकर किया राशन सामग्री वितरण।।




अयोध्या

कोरोना वायरस के प्रकोप चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर न कोई साथी भूखा रहने पाये, न कोई साथी परेशान होने पाये, इसी संकल्प को पूरा करने के लिये लाक डाउन के दौरान लगातार तीसरे दिन गरीबों की मदद के लिए पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेज नारायण पाडेंय "पवन पांडेय"ने मशीनिया क्षेत्र में समाजवादी नेता ओ०पी०पासवान एवं छोटेलाल के सहयोग से सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को राशन सामग्री वितरित किया।साथ ही श्री पाडेंय ने नेवातीपुरा तथा अयोघ्या विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो में लगातार तीसरे दिन भी 500 फूड पैकेट का वितरण किया।इस अवसर पर  श्री पाडेंय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लगातार हम सभी लोग अपने घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, सुरक्षित हैं।सोशल डिसटेन्सिग को अपनाते हुए बार बार सेनेटाइजर से हाथ धुलते रहे। सजगता से इस महामारी से लड़ने का सभी का उत्तम योगदान है, लॉकडाउन के शुरू के दिनों से ही हमारे समाजवादी पार्टी संगठन के नेतागण, कार्यकर्तागण एवं अन्य स्वयंसेवी समाजसेवी संगठन के लोग लगातार गाँवो में, वार्डो में, मोहल्लों में जाकर भरसक प्रयास कर लोगों को राशन एवं भोजन समाजवादी पार्टी के साथीगण उपलब्ध करा रहे हैं,एवं अयोध्या विधानसभा के समस्त निवासियों से तथा पार्टी के साथियों से अनुरोध करना चाहता हूँ कि यदि कहीं पर भी कोई भी साथी भूखा है, उसके पास खाने की व्यवस्था ना हो तो कृपया मुझे सूचित करें,उसके दरवाजे पर भोजन पहुँचाने की जिम्मेदारी हमारी है।आप इस नेक कार्य मे हमारा सहयोग करें,हम आपके आभारी । प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव


 

 



 

कोरोना मुक्त मानव के लिए ज्योति बाबा ने मां गंगा की पूजा अर्चना की ...

कानपुर 3 अप्रैल । कोरोनावायरस से पूरी दुनिया के मानव समाज को मुक्त कराने के लिए 21 दिनों के कंप्लीट लॉक डाउन में अपने धर्म के अनुसार अपने घरों में पूजा अर्चना जरूर करें, उपरोक्त बाद सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा तामसिक भोजन जैसे मांस ,मदिरा, सिगरेट इत्यादि के सेवनकर्ता ही कोरोना वायरस से मौत को प्राप्त हुए हैं जिनकी दिनचर्या भारतीय सनातनी हिंदू परंपरानुसार है उन्हें ऐसे तमाम वायरसों से ज्यादातर मुक्ति मिल जाती है इसीलिए योगिक भोजन, आचार ,विचार का पालन करने वाले अपने परिवार के साथ समाज और राष्ट्र को भी स्वस्थ रखने का काम करते हैं । ज्योति बाबा ने बताया की प्रकृति ने हमें गंभीर चेतावनी दी है यदि अभी पेड़ लगाने व बचाने के साथ वातावरण के प्रदूषण, मां गंगा समेत सभी नदियों के प्रदूषण को दूर करने हेतु अपने झूठे विकास को ना रोका गया तो संपूर्ण मानव सभ्यता धरती पर सबसे बड़े जीव डायनासोर की तरह खत्म हो जाएगी । इसीलिए अभी समय है अपने धर्मों को जीवन में उतारते हुए प्रेम ,शांति और सह अस्तित्व  को जीवन का मंत्र बनाएं ।अंत में ज्योति बाबा ने कोरोनावायरस से बचने के लिए भारतीय योगिक जीवन पद्धति को अपनाते हुए हमारे हित के लिए सरकार द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन को सफल बनाकर देशभक्त नागरिक बने ।सोशल डिस्टेंसिंग नीति का पालन करते हुए मुन्ना चौरसिया ,अशोक भारती समेत अन्य स्वास्थ्य सैनिकों ने गंगा आरती में भाग लिया।

 

क्षय रोगियों को एक माह की अतिरिक्त एडवांस औषधियाँ उपलब्ध कराने के निर्देश






शिवपुरी, 03 अप्रैल 2020/ राज्य शासन ने कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि लॉकडाउन के दौरान क्षय रोगियों को अतिरिक्त रूप से एक माह की एडवांस औषधियाँ उपलब्ध करायें। मिशन संचालक एन.एच.एम. ने निर्देश जारी किये हैं कि नये खोजे गये टी.बी. रोगियों का उपचार पी.एच.आई. स्तर पर किया जाना और समस्त टी.बी. मरीजों को आवश्यक रूप से औषधियाँ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सभी टी.बी. रोगियों की जाँच सुचारु रूप से की जाये। लॉकडाउन के दौरान औषधियों का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाये। जिला क्षय अधिकारी कोई समस्या उत्पन्न होने पर जिला प्रशासन की मदद से स्थानीय स्तर पर उसका समाधान करने का प्रयास करें। अगर राज्य-स्तर से सहयोग की आवश्यकता महसूस होती है, तो राज्य क्षय कार्यालय को सूचित करें। क्षय रोगियों (पब्लिक एवं प्राइवेट) को तथा पी.एच.आई. स्तर तक एक माह की अतिरिक्त एडवांस औषधियाँ उपलब्ध कराई जाये। ड्रग स्टॉक को निक्षय औषधि सॉफ्टवेयर में प्रतिदिन अपडेट करे। जिलों से कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान क्षय कार्यक्रम प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करें।

 

 



 



रेडिको खेतान को मिला सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-रेडिको खेतान को सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस मिल गया है। उत्पादन भी शुरु हो गया है। साथ ही, आसपास के जिलों को सप्लाई भी की जाने लगी है।दुनियाभर में दहशत फैलाए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है लेकिन, लोगों को जरूरत के मुताबिक सैनिटाइजर नहीं मिल पा रहा था। इसे देखते हुए रेडिको खेतान ने सैनिटाइजर बनाने के लिए सरकार से लाइसेंस मांगा। कंपनी के डायरेक्टर केपी सिंह ने बताया कि सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस मिल गया है और रामपुर डिस्टलरी में ही इसका उत्पादन शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन को उसकी जरूरत के मुताबिक सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। अब मेडिकल स्टोर को भी सप्लाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि रामपुर के अलावा मुरादाबाद, सम्भल और अमरोहा को भी सैनिटाइजर की सप्लाई की गई है। इन स्थानों पर प्रशासन ने सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की थी। इसके अलावा, कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी रेडिको खेतान से सैनिटाइजर की मांग की है, उन्हें भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर उपलब्ध है, जिसे जितने की जरूरत होगी, उसे उतना उपब्लध कराया जाएगा। 90 और 200 एमएल की शीशी में भी सैनिटाइजर उपलब्ध है, जबकि थोक में जितना चाहें उतना ले सकते हैं। रामपुर शहर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सड़कों पर भी सैनिटाइजर का स्प्रे कराया जा रहा है, जबकि लोग इसका छोटी शीशी का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइज किए शहर के बाजार एवं प्रमुख मार्ग

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद शहर के प्रमुख मार्गों एवं बाजारों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। इस काम की मॉनिटरिंग भी खुद जिलाधिकारी के स्तर पर की जा रही है।नगर पालिका की टीम सुबह से ही मैदान में जुट गई। बाजार नसरूल्ला खां, शादाब मार्केट, बर्तन बाजार, मिस्टन गंज, सर्राफा मार्केट, जेल रोड, पान दरीबा,मस्जिद दरोगा महबूब जान, पुराना गंज, शाहबाद गेट, नवाब गेट, सिविल लाइंस, ज्वालानगर समेत शहर के सभी बाजारों में टैंकरों के माध्यम से हाईपोक्लोराइड का छिड़काव कराया गया। शहर के प्रमुख सड़कों पर भी छिड़काव करने का काम किया गया। इसके अलावा गली, मुहल्लों में छिड़काव के लिए अलग से टीम को तैयार किया गया है, जो दूसरी शिफ्ट में कार्य को अंजाम देने के लिए जुट गई। इस दौरान शहर की साफ सफाई के लिए भी टीमें मुस्तैद रहीं। इस पूरे कामकाज की मॉनिटरिंग खुद जिलाधिकारी के द्वारा की जा रही थी, जबकि अधिशासी अधिकारी डॉ. इन्दुशेखर मिश्रा के निर्देशन में कार्य किया जा रहा था। इस दौरान पालिका कर्मियों ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्य को अंजाम दिया। सेनेट्री इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि छिड़काव कराने का काम जारी रहेगा।

45 खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीदने की तैयारियां पूरी






हमीरपुर।एक अप्रैल से जिले में 45 गेहूं खरीद केंद्रों पर शुरू होने वाली गेहूं की खरीद इस साल कोरोना महामारी के चलते शुरू नहीं हो सकी है।हालांकि इस बार पिछले साल की तुलना में जनपद मे दो खरीद केंद्र अधिक बनाए गए हैं और इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य भी पिछले साल की तुलना में अधिक है।पिछले साल पूरे जनपद में 43 गेहूं खरीद केंद्रों पर 9586 किसानों का 43405मीट्रिक टन गेहूं खरीदा था जो सरकार के लक्ष्य 32,700 मीट्रिक टन से बहुत अधिक था।जिसके लिए सरकार ने 75,56,72000₹(पछत्तर करोड़, छप्पन लाख,बहत्तर हजार रुपये का भुगतान किया गया है।जो सीधा किसानों के खाते में चेक द्वारा डाला गया था।वहीं इस साल 2019 यानी पिछले साल की अपेक्षा दो अधिक 45गेहूं खरीद केंद्र संचालित किये जायेंगे।साथ ही गेहूं का समर्थन मूल्य पिछले साल 1735₹से बढाकर 1840₹कर दिया गया है जो पिछले साल की अपेक्षा 105₹अधिक है।जबकि इस साल तौलाई इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के माध्यम से की जायेगी।वहीं जनपद की राठ तहसील में पीसीएफ के पांच केंद्र जबकि विपणन शाखा का एक और भारतीय खाद्य निगम व एग्रो के एक एक केंद्र संचालित होंगे।जबकि सरीला तहसील में पीसीएफ के सात केंद्र, विपणन शाखा का एक केंद्र खोला जायेगा।जबकि मौदहा तहसील मुख्यालय की गल्ला मंडी में पीसीएफ के पांच, विपणन का एक, एग्रो का एक केंद्र खोला जायेगा जबकि मौदहा तहसील के मुस्कुरा ब्लॉक में पीसीएफ के पांच, विपणन शाखा का एक केंद्र खोला जायेगा।वहीं हमीरपुर सदर तहसील के सुमेरपुर विकास खण्ड में पीसीएफ के छः,एग्रो के दो,और विपणन शाखा का एक केंद्र खोला जाना है।जबकि इसी तहसील के कुरारा विकास खण्ड पीसीएफ के तीन, विपणन शाखा का एक, केंद्र खोला जाना है।जबकि गोहाण्ड विकास खण्ड में पीसीएफ के तीन व सरीला मे पीसीएफ के सात एक विपणन शाखा का केंद्र खोला जाना है।वहीं जिला खाद्य एवं विपणन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार गेहूं बेचने वाले किसानों के खातों में सीधे धन भेजा जाएगा जबकि पिछले बार चेक के माध्यम से भुगतान किया गया था।हालांकि अभी तक गेहूं खरीद के लक्ष्य की जानकारी नहीं मिल सकी है।तो वहीं बुण्देलखण्ड क्षेत्र में प्रदेश के दूसरे हिस्सों के मुकाबले में फसल पहले तैयार होकर कट जाती है।हालांकि खरीद केंद्र कोरोना के चलते शुरू नहीं हो सके हैं अन्यथा सरकारी स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।ऐसे में किसानों का गेहूं खेतों में पडा हुआ है।वैसे भी किसान पहले से मौसम की मार का सताया हुआ है।ऐसे में अगर मौसम ने एक बार फिर करवट ली तो किसानों की कमर पूरी तरह से टूट जायेगी।


 

 



 



जयाप्रदा ने अपने जन्मदिवस पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आर्थिक सहायता के रूप में गरीबों को बंटवाई राशन सामग्री  

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा ने अपने जन्मदिवस पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आर्थिक सहायता के रूप में गरीबों को बंटवाई राशन सामग्री, काशीराम कॉलोनी में भाजपा जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता राशन सामग्री वितरित करते हुए ग्राम नवीगंज में भाजपा नेता राजीव मांगलिक व भाजपा के जिला महामंत्री अशोक विश्नोई ग्राम नवीगंज में गरीबों को राशन वितरित करते हुए साथ में किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

लॉकडाउन के चलते पशु और पक्षियों की सेवा कर इन्सानित की मिसाल बनी बानी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना वायरस के चलते रामपुर में भूखे पियासे पशु और पक्षियों को खाना खिला कर इंसानियत की मिसाल बन रही है रामपुर की बनी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी। हाइवे किनारे भूख से तड़प रहे जानवरो को पक्षियों को कोई देखने वाला नही है कोरोना वायरस के आने के बाद पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है जिसमे इंसानों की आवाजाही पूरी तरह से रोक लगा दी गई लोग अपने घरों में ही कैद हो गए ऐसे में पशु और पक्षियों भूख के मारे तड़प रहे जिन्हें देखने वाला कोई नही है सरकारे भी इंसानों की फिक्र में लगे है पर एक ऐसी भी सोसायटी है जो इनकी सेवा भाव मे लगी है।कोरोना वायरस के चलते रामपुर की बानी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी समय समय पर पशु और पक्षियों की जांच बचाने और उनकी सेवा करती रहती है इसी कड़ी में बानी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी की पूरी टीम हाइवे किनारे जंगलों में निकल गई ओर भूख से तड़प रहे जानवरो पक्षियों को पानी व खाना खिला कर उनकी सेवा भाव मे जुट गई है। यह वो इंसानियत है जिसे हर किसी को फिक्र नही होती कुछ खास ही लोग होते है जो करते है। बानी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी के इस कार्य ने देश में मिसाल कायम कर दी है।वहीँ बानी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष हिफाज़त बानी कहते है कि इंसानो की कोरोना वायरस आने के बाद पूरी तारा से लॉक डाउन हो गया है जिसमे इंसानो की भूख तो इंसान मिटा रहे है पर इन बेज़ुबान जनवरो का दर्द को सुनने वाला नही है ऐसे में हमारी बानी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी यह कदम उठाती है और पशु और पक्षियों की सेवा करती है बीमार जनवरो का इलाज करती है जंगलों से भटक कर आये जनवरो को पकड़ कर उन्हें जंगल मे छोड़ने का काम हरी सोसायटी पिछले 15 सालों से लगातार कर रही है।

वीर खालसा सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों को घर-घर राशन पहुंचाया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-वीर खालसा सेवा समिति द्वारा दसवें दिन जरूरतमंदों को राशन चावल केले बिस्कुट आदि बांटे गए अवतार सिंह व सभी साथी गण जरूरतमंदों को राशन पहचाने में जुट गए और लोगों को घर-घर राशन पहुंचाया।अवतार सिंह ने बताया कि नालापार काशीराम कॉलोनी पहाड़ी गेट डूंगरपुर कॉलोनी गड्ढा कॉलोनी अशोक विहार कपड़ा मिल पनगढ़िया सभी जरूरतमंदों को ज्यादातर राशन उपलब्ध कराया गया अवतार सिंह कहा कि यह सब आए आगे भी निरंतर जारी रहेंगी वाह जरूरतमंदों को उनके मुताबिक अनुसार मदद की जाएगी इस मौके पर निर्मल सिंह,मनमीत सिंह,सोनू,मीना,परमजीत सिंह,सेवा सिंह,रिंकू,हरमिंदर सिंह,अमरजीत,नसीब सिंह आदि लोग मौजूद रहे हैं।

कानपुर पेंट मैन्युफैक्चर वा सेवा दल द्वारा गरीबों को बांटा जा रहा है राशन




कानपुर- जहां पूरे देश में करोना वायरस का हाहाकार मचा है वही चारों तरफ लॉक डाउन है वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोई भी कालाबाजारी नहीं करेगा उचित रेट पर सामान बेचकर गरीबों के हित में काम करेगा और कोई भी गरीब भूखा ना सोए इसके लिए कानपुर पेंट मैन्यूफैक्चर व सेवा दल द्वारा गरीबों को रोज राशन वितरित किया जा रहा है सोशल डिस्टेंस करके जरूरतमंदों को रोज सुबह 9:00 से 11:00 तक गुजैनी एफ  ब्लॉक में राशन वितरित किया जाता है जिससे कई जरूरतमंदों के घर में चूल्हे जलते हैं राशन वितरित करते हुए विनोद पाल व राजू कश्यप ने बताया कि जब से लॉक डाउन हुआ है तब से रोजाना गरीबों को राशन मुफ्त में वितरित किया जाता है और बीच-बीच में भोजन वितरण की भी प्रक्रिया होती है कानपुर महानगर में लोगों को जागरूक होना चाहिए और ऐसे जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए कमेटी में उपस्थित रहे राजू कश्यप एडवोकेट, विनोद पाल, हरेंद्र प्रताप सिंह ,धीरेंद्र प्रताप सिंह, मोहित प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट