हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज फिर सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने आज भोजन पैकेट जो बाहर से आये हुए लोग जिनको कवारनटाइन के लिए कई स्कूलों में रखा गया उन लोगो को व शहर में रेलवे स्टेशन के निकट, बस स्टेंड के निकट व कई जगहों पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से भोजन वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा आज भी ज़िला प्रशासन को 150 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता, अंकित सिंह मौजूद रहे।
Friday, April 3, 2020
पिहानी में अब होगा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन, मो. उमर के घर को किया गया सील
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)पिहानी कस्बे में अब लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। सारी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। यहां तक कि सारे मेडिकल्स भी बंद रहेंगे। विशेष आवश्यकताओं के तौर पर सिर्फ प्रशासन द्वारा आदेश प्राप्त मेडिकल्स और दुकानें ही खुल सकेंगी। डीएम ने यह भी कहा है कि लोग घरों से बाहर न निकलें और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें। एसडीएम शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव के साथ सीओ व कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ल ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मो. उमर के घर को सील कर दिया। उधर सीएचसी अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव मो. उमर के घर में रह रही उसकी मां, छोटे भाई और तीन बहनों को जांच के लिए अस्पताल ले आए। उन्होंने आशंका जताई कि कोरोना पॉजिटिव मो. उमर के संपर्क में रहने के कारण संभवतः उसके घर के लोग भी इस बीमारी की चपेट में आये होंगे। मोहल्ला लोहानी सहित कस्बे के सभी इलाकों में हिदायत दे दी गयी कि उमर के घर से दूरी बनाए रखें और साथ ही अपने घरों से बाहर न निकलें। दूसरी ओर चेयरमैन हाजी मो. साजिद अंसारी ने मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से ऐतिहात बरतने की बात कहते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए अपील की। पुलिस मो. उमर के परिवार वालों से यह जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि उमर कितने दिन तक बाहर रहा। किन-किन लोगों से मिला, कहां रहा और कहां गया। उसके संपर्क में कितने लोग अभी तक आये हैं तथा वे कहां रहते हैं। उधर, आसपास के क्षेत्र में बाहर से आये कुछ लोगों को सिमौर के राणा वेणी माधव कॉलेज में रखा गया है। जिसकी जांच करने के लिए डीएम पुलिकत खरे वहां पहुंचे। चूंकि शौचालय कॉलेज से थोड़ा बाहर की तरफ है इसलिए डीएम ने उस रास्ते पर भी लगातार सैनेटाइज़ का छिड़काव करते रहने का आदेश दिया। डीएम ने कोतवाल को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव के महत्वपूर्ण नंबर
इसी प्रकार राज्य बाहर फंसे हुए मध्यप्रदेश के निवासी मदद की जरूरत होने पर फोन नंबर 2411180 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ऐसे मध्यप्रदेशवासी मदद की जरूरत पड़ने पर वॉट्सऐप मैसेजिंग नंबर 8989011180 पर सम्पर्क कर सकते हैं। निःशुल्क भोजन के लिए फूड हेल्पलाईन 18002332797 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिलों में दवाओं की उपलब्धता संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी के सिलसिले में टेलीफोन नंबर 2660662 एवं 8827667718 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अधिक दाम पर सामग्री की बिक्री की शिकायतें टेलीफोन नंबर 8885248877 पर की जा सकती हैं। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के सतपुड़ा भवन स्थित कंट्रोल रूम में टेलीफोन नंबर 2527133, 2527419 तथा 2527173 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
पूर्व राज्य मंत्री ने गरीबों के बीच में जाकर किया राशन सामग्री वितरण।।
कोरोना मुक्त मानव के लिए ज्योति बाबा ने मां गंगा की पूजा अर्चना की ...
क्षय रोगियों को एक माह की अतिरिक्त एडवांस औषधियाँ उपलब्ध कराने के निर्देश
प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सभी टी.बी. रोगियों की जाँच सुचारु रूप से की जाये। लॉकडाउन के दौरान औषधियों का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाये। जिला क्षय अधिकारी कोई समस्या उत्पन्न होने पर जिला प्रशासन की मदद से स्थानीय स्तर पर उसका समाधान करने का प्रयास करें। अगर राज्य-स्तर से सहयोग की आवश्यकता महसूस होती है, तो राज्य क्षय कार्यालय को सूचित करें। क्षय रोगियों (पब्लिक एवं प्राइवेट) को तथा पी.एच.आई. स्तर तक एक माह की अतिरिक्त एडवांस औषधियाँ उपलब्ध कराई जाये। ड्रग स्टॉक को निक्षय औषधि सॉफ्टवेयर में प्रतिदिन अपडेट करे। जिलों से कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान क्षय कार्यक्रम प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करें।