Sunday, April 5, 2020

डॉ एस एस सिंह ने  महामारी से बचने के लिए देशवासियों से की अपील




*ब्यूरो रिपोर्ट-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के हसनपुर गाँव मे रहने वाले डॉ एस एस सिंह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन जनसेवा ने समस्त देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना एक विश्वव्यापी_महामारी है कृप्या इसे हल्के में न लें..आजकल कुछ लोग यह कहते घूमते हैं कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है,जिन्दगी-मौत ईश्वर के हाथ में है, जब मौत आएगी तब कोई नहीं बचा पायेगा।यह अक्षरशः सत्य है।लेकिन यह भी सत्य है कि जिस ईश्वर के हाथ में जिंदगी मौत है उसी ने आपको एक अदद दिमाग भी दे रखा है और इसे यथा-समय प्रयोग करने की आजादी भी दी है, इसका प्रयोग कर आप अपना भला-बुरा सोच कर उचित निर्णय कर सकते हैं।अगर आप इतना भी नहीं कर सकते तो निम्नलिखित तथ्यों पर गौर कीजिए-क्यों सरकार शॉपिंग मॉल, सिनेमा आदि बन्द करके प्रतिदिन करोड़ों के टैक्स का नुकसान सह रही है?क्यों सरकार परीक्षा के समय स्कूल कॉलेज और वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में कार्यालयों को बंद करा कर लाखों शिक्षकों- कर्मचारियों- अधिकारियों को घर बैठाकर वेतन दे रही है रेलगाड़ियों के टिकटों को वापस कराकर यात्रियों को निजी वाहन से चलने की सलाह क्यों दी जा रही है?अभी न समझे तो और जिंदगी मौत के अपने फार्मूले पर अडिग हो तो फिर सोचो-घर मे सांप निकलने पर उसे क्यों मारते हो? घूमने दो मौत होगी तभी काटेगा, क्यों डरते हो? गाड़ी चलाते समय आगे पीछे क्यों देखते हो? मौत आनी होगी तभी कोई घटना होगी या किसी और की मौत आनी होगी तभी कोई आपसे लड़ेगा। गाड़ी मोड़ते समय पीछे क्यों देखते हो? आगे ही देखो या न भी देखो क्या फर्क पड़ता है।रेल या बस से उतरने के लिये स्टेशन या बस स्टॉप की प्रतीक्षा क्यों?  जहां मन करो कूद जाओ मौत नही आनी होगी तो कुछ भी नहीं होगा। नदी पार करते समय पुल या नाव का इंतजार क्यों? सीधे ही चल दो जिंदगी होगी तो कुछ नहीं होगा बिजली के नंगे तारों को छूने के लिये प्लास की क्या जरूरत ऐसे ही पकड़ लिया करो मौत नही आनी होगी तो कुछ नहीं होगा। ये आंखे खोलने के लिये की गई पोस्ट है कृपया अपनी जान और अपने अन्य प्रियजनों की चिन्ता करें और इस महामारी से निपटने में सक्रिय सहयोग करें। अपनी भारतीय सनातन परंपरा को बढ़ावा दें एक-दूसरे से दोनों हाथ-जोड़कर नमस्कार करें न कि हाथ मिलायें। इससे काफी हद तक कोराना को फैलने से रोका जा सकता हैI अफवाह न फैलाएं....सुरक्षित रहें....सुरक्षित रखें। ईश्वर से इस महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना करें॥


 

 



 

तालकटोरा के आलमनगर स्थित पीरपक्का मस्जिद मे दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आये जमातियो मे एक की जांच रिपोर्ट आई पॉजटिव




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

मंगलवार को तालकटोरा पुलिस ने लोगो की सूचना पर मस्जिद मे आये 12  जमातियो और इमाम को भेजा गया था बलरामपुर अस्पताल । जांच रिपोर्ट आने के बाद तालकटोरा पुलिस ने पीरपक्का की सीमाओं को किया  गया सील |  तालकटोरा इस्पेक्टर धनंजय सिंह की सूझबूझ और  तत्पर्ता से संक्रमण से बचे राजाजीपुरम के लोग । लॉक डाउन के बाद गरीबो की मदत के बाद क्षेत्रवासियो के लिए वर्दी का फर्ज अदा करने वाले इस्पेक्टर की लोगो ने की प्रशंसा ।  देवदूत बनकर मस्जिद मे जमे जमातियो को इस्पेक्टर ने बड़े ही सूझबूझ के साथ भेजा गया था जांच के लिए । नए कोरोना पॉजिटिव मामलों के चलते पुराने लखनऊ के कई इलाकों को सील किया गया। पुराने लखनऊ के कैसरबाग, तालकटोरा, सआदतगंज,वजीरगंज के कुछ हिस्से सील।

 तालकटोरा के लाल मस्जिद और पीरबख्श मस्जिद के आसपास का इलाका सील।  कैसरबाग में रहमानिया मस्जिद और फूल बाग मस्ज़िद के आसपास का इलाका सील।   वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का इलाका सील।  सहादतगंज के भी एक हिस्से को सील किया गया  7 कोरोना पॉजिटिव मामले में तीन असम, दो जयपुर और दो सहारनपुर के लोग।


 

 



 

डबल मर्डर में गिरफ्तार लड़की के परिजन घरवालों ने प्रेमी-प्रेमिका को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतारा




लड़की के पिता व ताऊ सहित चार लोग गिरफ्तार

पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

*लखनऊ।* कोरोना के कहर के चलते लागू लाॅकडाउन के बीच आज सुबह पुराने लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र स्थित नौबस्ता-मंसूरनगर में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि उनके मोहल्ले में देर रात एक युवती व युवक की लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम ढंग से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो लड़की के परिजन बताए जा रहे हैं।

मृतक युवती का नाम सूफिया एवं मृतका का नाम अब्दुल करीम बताया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों को बीती रात एक साथ देखकर परिजन आपा खो बैठे और उन्होने लाठी-डंडों से पीटकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने डबल मर्डर में लड़की के पिता, ताऊ व दो रिश्तेदारों सुलेमान, उस्मान, दानिश व रानू को गिरफ्तार किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस पूरे मामले की गहराई के साथ छानबीन कर रही है।

मृतक अब्दुल करीम शादी-शुदा 4 बच्चों का पिता बताया जा रहा है जबकि लड़की नाबालिग थी, उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है। गिरफ्तार लोगों में लड़की का पिता उसका भाई, ताऊ एवं ताऊ का लड़का शामिल हैं। मृतक दूध एवं प्रापर्टी का कार्य करता था। परिजन जब अब्दुल करीम की पिटाई कर रहे थे, तभी उसे बचाने में लड़की की भी जान चली गई।


 

 




 


पिनाहट में गली मोहल्लों को किया गया बैरिकेट्ड 




 दैनिक अयोध्या टाइम्स संवादाता हिमांशु गुप्ता 

पिनाहट | देश में बढ़ रहे लगातार कोराना वायरस के  मरीजों को देखते हुए पिनाहट थानाध्यक्ष अंजीश कुमार ने गली मोहल्लों को चारो तरफ से बल्ली लगा  कर बेरिकेट कर  दिया गया है  जिसके चलते गली मोहल्ले के लोग एकत्रित ना हो अपने घर के अंदर रहे और  सुरक्षित रहे हैं कोराना वायरस  जैसी भयंकर संक्रमण से बचने के लिए लगातार सरकार कह रही है कि अपने घर में हैं सुरक्षित रहें सभी लोगों के बीच में 1 मीटर  की दूरी  होना चाहिए,  हाथों को बार-बार धोते रहें एक दूसरे को छुये न  जिससे यह संक्रमण एक दूसरे में फैले नहीं

 पुलिस की सक्रियता को देखते हुए कस्बा पिनाहट में लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है 

थानाध्यक्ष अंजिश कुमार का कहना है कि बेरिकेट करने से  लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे अगर कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो तुरंत ही प्रशासन को सूचना की जाए जिससे यह संक्रमण किसी और ने ना पहले


 

 



 

कोरोना वायरस (covid-19) महामारी के दृष्टिगत केएनआईटीएमटी हास्टल फरीदीपुर के शेल्टर होम व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार का निरीक्षण डीएम ने लिया जायज




 सुलतानपुर 04 अप्रैल/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कोरोना वायरस (covid-19) महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक किये गये कार्यों/स्वास्थ्य परीक्षण का जायजा लेने हेतु आज केएनआईटीएमटी हास्टल फरीदीपुर के शेल्टर होम पहुंची और गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 

         जिलाधिकारी ने केएनआईटीएमटी हास्टल फरीदीपुर के शेल्टर होम के 130 कमरों का निरीक्षण किया, जिसमें कुल 120 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इस शेल्टर होम में 06 कमरें लैट्रिन-बाथरूम के सेप्रेट हैं, जिनकों फैसेलिटी क्वारंटाइन रूम बनाया गया है। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहकर सब का स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर कर रही है। इसके पश्चात उसी परिसर केे गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया, जहां पर कुल 06 सेप्रेट कमरें हैं। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रूक कर पालीवार अपनी-अपनी ड्यूटी करेंगे। इसी परिसर में बनें मदर टेरेसा गल्र्स हास्टल का भी निरीक्षण किया, जिसमें कुल 15 कमरें हैं। सबको सेनेटाइज करवाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। यह 15 कमरे क्वारंटाइन के लिये रिजर्व रखा जायेगा, जिसमें आपात परिस्थितियों में इसका प्रयोग किये जाने की बात जिलाधिकारी ने कही।   

        उन्होंने इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार का निरीक्षण किया, जहां लेवल-1 का 30 बेड का हास्पिटल बनाया गया है, जिसमें 06 डाक्टर, 09 स्टाफ नर्स, 02 फार्माशिस्ट, 03 वार्ड ब्वाय, 06 स्वीपर शिफ्ट वाइज 8-8 घण्टे कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इस हास्पिटल में कोरोना पाॅजीटिव मरीज ही रखें जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाये गये कुल 30 बेड को केविन बनाकर सेप्रेट रखा जाये। इसके पश्चात इस केन्द्र का भी उन्होंने निरीक्षण कर नियमित रूप से साफ-सफाई व सेनेटाइज कराने का निर्देश सम्बन्धित को दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष कुड़वार को निर्देशित किया कि इस स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल 24 घण्टे के लिये लगाया जाये। उन्होंने धर्मादेवी बद्री प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज का निरीक्षण किया, जहां एक्टिव क्वारंटाइन डाक्टर व अन्य स्टाफ के रहने की व्यवस्था की जायेगी। जहां से वह अपनी ड्यूटी कर सकेंगे। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई व सेनेटाइज कराने का निर्देश सीएमओ को दिये।   

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ0 वी0बी0 सिंह, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार डाॅ0 अनवर खाॅन, चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 पाठक, डब्ल्यूएचओ टीम, थानाध्यक्ष कुड़वार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


 

 




 


सीबीएसई और स्टेट बोर्ड ने एक्जाम 2020 को अप्रैल अंत या मिड-मई तक स्थगित कर दिया






राज्य और CBSE बोर्ड परीक्षाएं मध्य मई 2020 तक आयोजित होने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि देश में COVID-19 के प्रकोप के कारण स्थगित की गई कक्षा 10 और 12 CBSE और  राज्य बोर्ड परीक्षाएं मई 2020 तक पूरी होनी हैं। जो छात्र शेष कक्षा 10 और 12 राज्य और सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।


 

 



 



शिया हैदर-ए-कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष फज़ल रिज़वी ने घरों से न निकलने अपील की 




सुलतानपुर। शिया हैदर-ए-कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन रजि.के प्रदेश अध्यक्ष फज़ल रिज़वी ने जनता से अपील की लाकडाउन में अपने घरों से बाहर न निकले घर पर रहे और अपने हाथों को हैंडवाश या सैनिटाइजर से धोते रहें। घर में गंदगी को ना फहलाए और लोगों से उचित दूरी बनाए रखे। आप घर में रहे सुरक्षित रहे। साथ ही प्रदेश की जनता से अपील करते हुए निवेदन किया किसी भी सामान को अधिक मूल्य पर न बेचें। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए ग्राहकों को सामान दे। किसी भी प्रकार की कालाबाजारी ना करें। सरकार के द्वारा जारी नियमों का पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा मेरा संगठन हर जिले में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।


 

 



 

सारथी युवा मंडल द्वारा निशुल्क मास्क वितरित किए गए




*दैनिक अयोध्या टाइम्स(म.प्र.)ब्यूरो नितेश शर्मा के साथ अनिल गिरी।*

सुसनेर। कोरोना वायरस की महामारी को फैलने रोकने के लिए नेहरू युवा केंद्र के सारथी युवा मंडल द्वारा लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए।साथ ही मंडल के युवाओ द्वारा  लोगों को घर पर ही रहकर लाकडाउन का पालन करने की अपील की गई। इस अवसर पर युवा मंडल के अध्यक्ष जगदीश परमार, लालसिह भिलाला, दुर्गेश मीणा, संतोष चौधरी , नीलेश विश्वकर्मा, दुर्गेश सोलंकी व एनवायवी राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


 

 



 

शहर के सात इलाके रेड जोन घोषित, ड्रोन में दिखाई दिए तो वसूले जाएंगे पांच लाख




शहर में अनवरगंज, बेकनगंज, चमनगंज, बाबूपुरवा, मछरिया, कर्नलगंज और घाटमपुर जाने से बचें। इन इलाकों में कोरोना संक्रमित तबलीगी जमाती भी गए थे। इसका खुलासा होने के बाद इन इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया। शनिवार को रेड जोन घोषित इलाकों की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई।डीआईजी अनंत देव ने बताया कि इलाकों को सील करने के साथ ही ड्रोन से निगरानी कराई जा रही है। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार और एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने खुद अपने-अपने सर्कल के इलाकों में जाकर जायजा लिया। इस दौरान सीओ और इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे। अफसरों का मानना है कि इन इलाकों में संक्रमण फैल सकता है। बचाव के लिए इलाके सील करने के साथ सेनेटाइजेशन और अन्य उपाय किए जा रहे हैं। डीआईजी ने कहा कि अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके बाद भी अगर कोई बाहर निकले तो पांच-पांच लाख रुपए के मुचलके से पाबंद किया जाए। सभी क्षेत्र के एसपी और सीओ को निगरानी का जिम्मा दिया गया है।


 

 



 

देशवासियों की पुकार


चार दिवारी में बंद


कभी थाली बजाऊं
कभी दीया जलाऊं।
प्रधानमंत्री जी के सम्मान
के लिए हर काम करूं।
फिर भी ना समझें वह
हमारी विपदा क्या है।
नहीं बताते कोरोना
वायरस से लड़ने के
लिए सरकार द्वारा किए
गए काम के बारे में‌।
विपदा के समय में दे दो
अच्छे हथियार हमारी।
जान को सुरक्षित करने
वालों को भी दे दो सुरक्षा।
कहीं देर ना हो जाए
नम्बर उंगलियों पर
गिनते गिनते कहीं पन्नों
के हिसाब में ना उत्तर आएं।
कैसे निपटेंगे हम कोरोना
वायरस से जब हथियार
नहीं हमारे पास, चाहें
बन जाएं कितनी भी
विशाल महाशक्ति।
फ़िक्र करों मोदी जी देश
की जरूरत को समझ
अब स्वास्थ्य सुविधाएं
उपलब्ध कराने का भी कर
दो ऐलान।




थाना ठाकुरगंज क्षेत्र आम्रपाली चौकी इंचार्ज का सराहनीय कार्य




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ :-  ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आम्रपाली चौकी इंचार्ज कर रहे सराहनीय कार्य। पुराना तोप खाना बरी रोड विवेकानंद स्कूल के पास एक गरीब व्यक्ति जो कुछ दिमाग उसका काम नही कर रहा ।  लगभग 3 दिनों से उसी इलाके में घूम रहा था। आज कुछ उसकी अचानक तबियत खराब होने के कारण वह वही पड़ा रहा।  वहाँ के लोगो ने क्षेत्रीय पार्षद पुत्ती लाल गौतम को फोन मिलाया। उसके बाद भी पार्षद जी कहिं नजर नही आये।    पार्षद के न आने पर  वही के मोहहल्ले वालो ने पुलिस को फोन कर उनको बुलाया।  आम्रपाली चौकी इंचार्ज मौके पर पहुचे।   और एम्बुलेंस को बुलाकर उसको बलरामपुर हॉस्पिटल भेज दिया।  इसमें आम्रपाली चौकी इंचार्ज ब्रजेश यादव , एस आई विनय मिश्रा , व कांस्टेबल भी मौजूद रहे। 

पुलिस का यह अवतार देखकर मोहहल्ले वाशियो के चेहरे पर मुश्कान आई।


 

 




 


उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी लखनऊ में पतंगबाजी से परेशान




अता खान जिला प्रभारी लखनऊ।

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लोग नए कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लगाए गए देशव्यापी बंद के दौरान धातु के धागों/तारों और चाइनीज मांझे का उपयोग करते हुए संचालित मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंग उड़ाने से बचें.  बचाएगी वेस्ट यूपी में सैकड़ों मेगावाट बिजली लॉक डाउन के दौरान पतंगबाजी से लखनऊ मेट्रो अधिकारी परेशान, रोज हो रही बिजली गुल।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लोग नए कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लगाए गए देशव्यापी बंद के दौरान धातु के धागों/तारों और चाइनीज मांझे का उपयोग करते हुए संचालित मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंग उड़ाने से बचें. PM मोदी की अपील बचाएगी वेस्ट यूपी में सैकड़ों मेगावाट बिजली खनऊ. पूरी दुनिया कोरोना वायरस (COVID-19) से परेशान है लेकिन लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) के अधिकारी महामारी के साथ ही इस देशव्यापी बंद (Lockdown) के दौरान शहरवासियों की पतंगबाजी (Kite flying) से भी परेशान हैं. पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे मांझे के बिजली के तारों से टकराने से मेट्रो की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है. उत्तर प्रदेश मेट्रो के अधिकारियों के ताबिक आम दिनों में भी पतंग उड़ाने के कारण कभी-कभार ऐसे एक-दो मामले सामने आते थे लेकिन बंद की वजह से खाली लोग जमकर पतंगबाजी का लुत्फ ले रहे हैं और इस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होने के मामलों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “लोग नए कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लगाए गए देशव्यापी बंद के दौरान धातु के धागों/तारों और चाइनीज मांझे का उपयोग करते हुए संचालित मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंग उड़ाने से बचें. क्योंकि 25000 वाट के वोल्टेज की धारा प्रवाह वाली ‘ओवर हेड इक्विपमेंट’ (ओएचई) से दुर्घटना भी हो सकती है और लोग इसका शिकार होकर घायल भी हो सकते हैं.”

निशातगंज, बादशाह नगर, चौक, हुसैनाबाद और आलमबाग इलाकों में सबसे ज्यादा परेशानी


 

 



 

आलमबाग थाना क्षेत्र में लगी भीषण आग में कई दुकानें जलीं, दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद काबू पाया




राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के चंदन नगर इलाके में भीषण आग लगने से कपड़ों की कई दुकानें जलकर राख हो गईं। हादसे से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि सोर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसमें कपड़े की तीन दुकाने जल कर खाक हो गई। लॉक डाउन के चलते सन्नाटा पसरा रहने की वजह से जब तक इसकी सूचना प्रशासन को मिल पाती उससे पहले ही लाखों का माल जल कर खाक हो गया। प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही आनन फानन फायर बिगेड की गाड़ी और आलमबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह से आग को काबू में कर लिया गया है। किन व्यापारियों का लाखों का नुक्सान हो गया है। आग के चलते कोई जनहानि नहीं हो हुई।