Sunday, April 5, 2020

समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर गरीबों को राहत सामग्री वितरण






अता खान जिला प्रभारी लखनऊ

देश में लॉकडाउन के चलते बहुत से ऐसे घर भी हैं जहां खाने तक को राशन नहीं बचा है। तमाम मजदूर, रिक्शा चालक ऐसे भी है इस देश में जिनका जीवन रोज की कमाई पर निर्भर है बाईस दिन के इस लॉकडाउन में गरीबों को कितनी मुश्किल हो रही होगी पेट भरने में इसका अंदाजा भी नहीं होगा सरकार को। सरकार के दावे तो बहुत बड़े होते हैं किन्तु उसपे सरकार अमल नहीं करती। अगर वास्तव में सरकार अपने वादे पे खरी उतर जाए तो शायद इस देश में किसी गरीब को भूखा ना सोना पड़े।

जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के लोग बिना भेदभाव लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं भाजपा। के लोग। सिर्फ। अपनी पार्टी से जुड़े लोगों को। राहत सामग्री वितरण कर रहें है।

समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर कल की भांति आज पुनः समाजवादी कार्यकर्ताओं की मदत से राशन एवं भोजन वितरण किया जा रहा है।

देशव्यापी लॉक डाउन में ज़रूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं समाजवादी। विषम परिस्थिति में मास्क पहनकर एवं उचित दूरी बनाकर एक दूसरे का सहयोग करते नजर आ रहें हैं।

यूपी के कई जिलों में समाजवादी कार्यकर्ता भोजन एवं राशन वितरण करने काम कर रहें हैं।


 

 



 



भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने सीएम डिस्ट्रेस रिलीफ फंड में दिया 1,51000 का चेक   दिया 




देश में फैली महामारी कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से राहत एवं बचाव कार्य हेतु "रमाऊ देवी हेमराज वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट" , अयोध्या द्वारा भवदीय ग्रुप की समस्त संस्थाओं जिसमें भवदीय ग्रुप आफ  इंस्टिट्यूशन, भवदीय पब्लिक स्कूल, भवदीय प्रकाशन के समस्त प्रधानाचार्य गण, शिक्षक गण, कर्मचारी गण द्वारा दो दिवस का वेतन राशि तथा प्रबंधन द्वारा सहयोग राशि का चेक मिलाकर ₹151000 राष्ट्रहित में अयोध्या जिला अधिकारी अनुज कुमार झा को प्रदान किया गया I संस्था के सचिव अवधेश वर्मा ने कहा की कोविड-19 (कोरोना वायरस) से निपटने के लिए हमारी संस्था जो भी  संभव हो सकेगा हम लोग मदद करने को हमेशा तैयार रहेंगे और हमारी लोगों से अपील है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और अपने घर में रहकर खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग करें I इसी क्रम में  संस्था के सीएमडी  मिश्रीलाल वर्मा  ने  बताया  कि हमारी संस्था द्वारा  जरूरतमंदों को  लंच पैकेट वितरण  की भी व्यवस्था लगातार   कराई जा रही है आज हमारे संस्था  के वाहन को अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया  यह वाहन  पूरे अयोध्या शहर में  घूम घूम कर जहां भी आवश्यकता होगी वहां पर  जरूरतमंदों को  लंच पैकेट का वितरण करेगा  I

इस अवसर पर संस्था के सीएमडी मिश्रीलाल वर्मा, डॉ अवधेश वर्मा सचिव ,डॉ रेनू वर्मा, इं. पी एन वर्मा चेयरमैन, अतुल श्रीवास्तव प्रशासनिक प्रबंधक, डॉ रजनीश श्रीवास्तव ,डॉक्टर संजय कुशवाहा, डॉक्टर शिशिर पांडे, एम ओझा मौजूद रह I


 

 



 

खासपुरा गांव में सॉर्ट सर्किट के कारण गेंहू से भरी ट्रॉली में लगी आग 




राजगढ़ संवादाता एल एन विश्वकर्मा

राजगढ़ के सारंगपुर। समीप ग्राम खासपुरा में किसान अपने खेत से गेहूं के पुले  ट्रॉली में भरकर खलियान में ला रहे  था कि रास्ते में विधुत लाईन के तारों में फाल्ट होने से ट्रॉली में आग लग गई ।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ग्रामीण देवीसिंह लाखन सिंह प्रेम सिंह कैलाश सरपंच गोलू सिंह रूप सिंह राजेन्द्र सिंह डॉ विनोद सौलंकी ने अपनी जान की परवाह किये  बिना ही आग पर काबू पाने का भरकस प्रयास किया।अनन्ता जलती हुई ट्रॉली को हाईड्रोलिक से उचा किया जिससे जलते हुये पुले नीचे गिरे और टैक्टर ट्रॉली जलने से बच गया।आग की खबर लगते ही अन्य ग्रामीण भी आग बुझाने दौड़े सूचना पर नगर पालिका फायरब्रिगेट भी मौके पर पहुचे गई। और आग बुझाने में ततपरता दिखाई समय पर ग्रामीण व फायरब्रिगेट नही पहुच ति तो गांव के आसपास खलियानों में आग पहुच जाती जिससे लाखों का नुकसान व जनहानि भी हो सकती थी।उक्त घटना के सम्बंध में मीडियाकर्मी द्वारा तहसीलदार को अवगत कराया है।किन्तु विधुत मंडल के कर्मचारी जानकारी लगने के बाद भी मौके पर नही पंहुचे।वही मामले की रिपोर्ट थाना सारंगपुर में विनोद सोलंकी के द्वारा दर्ज कराई जिसमें 30 हजार रुपये का नुकसान बताया।


 

 



 

औरैया के खानपुर मदरसे में मिले जमातियों में चार कोरोना पौजीटिव मिलने से मचा हड़कंप




दैनिक अयोध्या टाइम्स अभिमन्यु शुक्ला जिला ब्यूरो औरैया

औरैया शहर के खानपुर मस्जिद में दो दिन पहले तेरह जमाती मुल्ला पकड़े गए थे। जिनके सैम्पल टैस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें चार लोग पोजीटिव पाये गये हैं, जिन्हें देखते हुए डी एम औरैया ने लाक डाउन को सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए। पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर सड़कों पर निकल कर लाकडाउन का अपने-अपने घरों में रह कर पालन करने का आग्रह किया।इन जमातियों में 11 शामली के तथा 2 तिलंगाना के मुसलमान पकड़े गए थे। प्रशासन मदरसे को सेनेटाइज करवाने में लगा। पुलिस मदरसे में मिले जमातियों की जांच में जुटी।


 

 



 

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया  भोजन





शाहाबाद,हरदोई-(अयोध्या टाइम्स) कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश में पिछले 11 दिनों से  लॉक डाउन की स्थिति है जिस कारण दैनिक मजदूरों के समक्ष भरण - पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है सरकार द्वारा भी भोजन के इंतजाम किए गए हैं लेकिन वे नाकाफी साबित हो रहे हैं जिस कारण दैनिक मजदूरों के समक्ष भुखमरी का संकट पैदा हो गया है  जिसको दृष्टिगत रखते हुए  आज  बजरंग दल के जिला सह संयोजक  पवन रस्तोगी ने   विशाल गुप्ता , निहाल सिंह व देवेश त्रिवेदी   के साथ  नगर के मोहल्ला खेड़ा बीबीजई, बरुआ बाजार , चौक में जरूरतमंद  लोगों को भोजन वितरित  किया । पवन रस्तोगी ने बताया कि बजरंग दल शाहाबाद ने प्रतिदिन 100  लोगों को  भोजन वितरण का संकल्प लिया है  संगठन के सभी कार्यकर्ता अपने - अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए  लॉक डाउन  की अवधि तक जरूरतमंद  लोगों को भोजन वितरित करते रहेंगे।


 

 



 



रहे घर,सुरक्षित घर ,होगा कोरोना दूर, सक्षम श्रीवास्तव

मोतिहारी।कुमार तेजस्वी.युवा महाशक्ति संगठन के छात्र जिला अध्यक्ष सक्षम श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी महामारी बन गई है । जैसा कि हमसभी जानते है कि कोरोना वायरस का दवा अभी तक नहीं बन पाया है । कोरोना वायरस से बचने का तरीका है दिन भर में आप कम से काम 10 बार साबुन या डेटॉल से हाथ को अच्छे से साफ करे । कुछ छूने के बाद अपने हाथो को सेनेटाइज करे । अपने हाथो से अपने आंख मुंह नाक ना छुए । खाने में ऐसे डायट को शामिल करे जिससे आपका रोग प्रतिरोधक छमता बढ़े ।। खस्टे या छिक्ते वक़्त अपने मुंह को किसी साफ कपड़े या अपने हाथ से ढक लें ।। अगर आपको बुखार खासी जुकाम लगातार हो तो तुरंत चिकिस्तक से संपर्क करे । बाहर से आने वाले वेकती से दूर रहे । और साथ ही साथ सबसे महत्वपूर्ण की सरकार द्वारा किए हुए लॉक डाउन का पालन करे । जब तक आपको बहुत जरूरी ना हो तब तक आप अपने घरों से बाहर ना जाए । ये सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि अपने परिवार अपने देश के लिए इसका पालन आवश्यक है ।  अगर आपको किसी तरह की मदद कि जरुरत पड़े तो आप युवा महाशक्ति संगठन के सदस्य और संगठन के पदाअधिकारी हर समय चाहे दिन हो या रात  मदद करने के लिए तैयार है । जिला अध्यक्ष प्रिंस यादव के आदेशानुार  संगठन के द्वारा असहाय लोगो के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो की इस प्रकार है ।

 

सदर अस्पताल बिहारशरीफ में कोरोना वायरस इमरजेंसी कॉल सेंटर लोगों की मदद में है हमेशा तैयार।




बिहारशरीफ-कोरोना वायरस के बदते प्रकोप को लेकर सभी मेडिकल टीमें जहां एक्टिव है वही बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में भी कोरोना एनरजेंसी कॉल सेंटर बनाया गया है,जिसमे लोग पूछताछ के साथ इससे बचाव की जानकारी भी ले सकते हैं आपको बतादें की यह 24 घण्टा इम्रजेंसी सेवा है।सदर अस्पताल इमरजेंसी सेवा में बात चीत के दौरान डॉक्टरों ने लोगों सड़ अपील करते हुए कहा कि अपना ज़्यादा वक्त घर मे ही रहें और साफ सफाई पर भी ध्यान रखने की भी अपील की,हाथों की सफाई एवं सैनिटाइजर की इस्तेमाल करने के लिए कहा गया।


 

 




 


सारथी युवा मंडल द्वारा निशुल्क मास्क वितरित किए गए




सुसनेर। कोरोना वायरस की महामारी को फैलने रोकने के लिए नेहरू युवा केंद्र के सारथी युवा मंडल द्वारा लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए।साथ ही मंडल के युवाओ द्वारा  लोगों को घर पर ही रहकर लाकडाउन का पालन करने की अपील की गई। इस अवसर पर युवा मंडल के अध्यक्ष जगदीश परमार, लालसिह भिलाला, दुर्गेश मीणा, संतोष चौधरी , नीलेश विश्वकर्मा, दुर्गेश सोलंकी व एनवायवी राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


 

 



 

नन्दौली ग्राम सभा का आवागमन वाले रास्ते का बैरिकेटिंग कर पूरी तरह सील




बल्दीराय /सुल्तानपुर- जिलाधिकारी सी इंदुमती के निर्देशानुसार सभी ग्राम प्रधानों द्वारा गांव को सील करने हेतु दिशा निर्देशन में आज बल्दीराय क्षेत्र के गांव नन्दौली में *ग्राम प्रधान (प्रतिनिधि) गुलाम हैदर उर्फ बब्बू* द्वारा गांव के बॉर्डर (सीमा) को पूरी तरह सील करके बाहर से आने वाले व्यक्ति को गांव में प्रवेश करने पर कड़ाई से रोक लगा दी है और गांव के अनावश्यक व्यक्ति को गांव के बाहर निकलने नही दिया जा रहा है ग्राम प्रधान (प्रतिनिधि)बब्बू गांव वालों को जागरूक कर रहे हैं कि आप लोग अपने अपने घरों में रहकर लॉक डाऊन का पालन करे और घर मे परिवार के साथ रहे जिससे इस महामारी संक्रमण से बचाया जा सके और आप लोगों की जरूरत की वस्तुएं आप के घर तक सरकार पहुचाने की कोशिश कर रही है और घर घर सब्जी वाले ठेला लेकर पहुंच रहे हैं जनता के हित मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की ये पहल सराहनीय है।

और गांव के समाज सेवी लोग भी गरीब और असहाय को खाद सामग्री देकर उनकी सहायता कर रहे जिससे कोई परिवार भूख न रह सके।और बल्दीराय क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम सभाओं की सीमा बैरिकेटिंग द्वारा सील दखाई दे रही हैं।


 

 



 

संकल्प मानवसेवा संस्था ने पेश की मानवता की मिशाल,  144 जरूरतमंद परिवारों को दी पांच पांच किलो आटा , चावल , आलू  की सहायता 






पिनाहट । जिसमे अधिकतर मध्य प्रदेश के कई जिलों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के भी मजदूर है । संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया खाद्य सामग्री वितरण करने वाली संस्था की टीम दुर्गेश राजपूत,जोगेश्वर राजपूत,योगेश कुमार,रवि कुमार, प्रशांत राजपूत,युवराज सिंह रोहित कुमार ,मनीष कुमार,सत्यप्रकाश ये सभी सदस्य अपनी जान को खतरे में डाल कर विगत 7 दिन से रात जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं। अभी तक संकल्प मानव सेवा संस्था ने 16 कुंतल आटा,14 कुन्तल,10 आलू और कुछ बच्चों के लिय टोस्ट की सहायता दी है।


 

 



 



आग से झोपड़ी खाक, हजारों की क्षति




तुरकौलिया। शंकर सरैया दक्षिणी पंचायत के रामा टोला गांव निवासी एक व्यक्ति की झोपड़ी में आग लगने से हजारों रुपये का सामान खाक हो गया। पीडित नागेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम अज्ञात कारणों से उनके झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने की जब जानकारी हुई तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे घर में रखे कपडे़, बर्तन, कुर्सी, आनाज सहित 15 हजार रुपये नकदी जलकर खाक हो गई। वही घर मे बांधा गाय झुलस गया। आग का विकराल रूप देख आसपास के ग्रामीण भी आग बुझाने में जुट गए। बताया जाता है कि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के दौरान पीड़ित की पत्नी तेलसारी देवी का हाथ बुरी तरह जल गया। जिसका ईलाज प्राथमिक स्वस्थ केंद्र तुरकौलिया में चल रहा है। सीओ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुँचे मुखिया गोपाल महतों ने पीड़ित परिवार को खाद्दान्न व सहयोग राशि देकर सांत्वना जताई।


 

 



 

Saturday, April 4, 2020

क्या होगा बिना वाट्सऐप या स्मार्ट फोन होता तो गरीब कहाॅं होते साहब !


साहब हर गरीब व्हाट्सऐप य स्मार्ट फोन नही चलाता* *ऐसे में गरीबो का क्या होगा?* *भगवान जाने अब क्या होगा इस गरीब जनता का* सूत्रों से आ रही बड़ी खबर 1 तरफ सरकार सोशल डिस्टेंस के लिए छोटे छोटे संथाओ के अंतर्गत गरीबो को राशन खाना दे रहे लोगो को कोरोना के डर से रोकती है और कहती है कि नगर निगम में जाकर दान करो नगर निगम कितना लोगो को मदद कर रही है वो तो साफ दिखता है साहब मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश आप के अधिकारी इतने ही हमदर्द हो तो फिर शायद हिंदुस्तान की तस्वीर बदल जाए और उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री जी आपकी की छत्रछाया में महकता और चकता नज़र आए जब महोदय ये आपके आदेशो को ताक़ पर रख देते है तो जनता की क्या सुनेंगे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आपतो जनता हित में हर समय कुछ न कुछ करते हो कि उत्तर प्रदेश की जनता घर पर रहकर भूखी न रहे भूख से न मरे कोरोना से बचे पर आपके ये अफसर कितना ऐक्टिव है वो तो साहब गरीबो की हालत बताती है 2 या 4 य 10 लोगो की मदद कर आपके अफसर सोशल मीडिया पर खूब चर्चे और वाहवाही लुटते है और सोशल किंग बनजाते है साहब उत्तर प्रदेश में 10 या 20 लोग नही रहते है वो सभी जानते है ऐसे में जनता का इनके भरोसे क्या होगा वो तो राम जाने। तो दूसरी तरफ 1000 व राशन के हालही में आई योजना फार्म भरने में लोग भागा दौड़ी में लगे हुवे है ऐसा सूत्र बताते है सूत्रों की माने तो जनता कभी फार्म लेने जाती है तो कभी फार्म भरकर जमा करने तो साहब ऐसे में लोग महामारी के शिकार नही होंगे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ शहरों को नगर आयुक्त महोदय द्वारा लोगो के फार्म व्हाट्सएप पर भी मांगे गए है ताकि लोग बाहर निकलने व कोरोना की चपेट में आने से बचे पर साहब हर शख्स एंड्रॉयड फोन या व्हाट्सएप नही यूज़ करता ऐसे में जो गरीब है उनका क्या होगा अबतो भगवान जाने क्या होगा जनता का लेकिन #माननीय #प्रधानमंत्री#माननीय #मुख्यमंत्री जी से फिरभी जनता को बहुत उम्मीदें है *ना कि इन आला अफसरों से जो कि सिर्फ सूचना तो दर्ज करते है पर मदद के नाम पर सिर्फ आश्वासन* आपके ही भरोसे जनता का नारा है *#कोरोना हरेगा इंडिया जीतेगा*# इससे भी सम्बंधित वीडियो व कुछ मामलों से आपको रूबरू कराएंगे बने रहे हमारे साथ अयोध्या टाइम्स न्यूज़ पर


 

 

मुकदमों में वांछित चल रहा अपराधी को बल्दीराय पुलिस ने किया गिरफ्तार




सुल्तानपुर-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के  तहत पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा क्षेत्राधिकारी लालचंद चौधरी के द्वारा निर्देशानुसार  बल्दीराय थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व  गठित पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक महेंद्र सरोज कांस्टेबल आलम कांस्टेबल हरिप्रसाद  कांस्टेबल गिरिजेश के साथ क्षेत्र में गश्त के  दौरान शोएब उर्फ अकबर पुत्र कल्लन  निवासी गढ़ पारा गनापुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर पारा गनापुर तिराहे  से गिरफ्तार कर भेजा जेल।