Sunday, April 5, 2020
नव दुर्गा युवा जागरण समिति के सदस्यों ने मुफ्त में दिए दीपक
सैनिटाइज छिड़काव के साथ मास्क वितरण कर दीप जलाने के लिए किया प्रोत्साहित
बघौली/ हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड सुरसा के ग्राम सभा अड़ंगा पुर में महामारी के बचाव के चलते सैनिटाइजर छिड़काव करवाया गया तथा मास्क वितरण कर प्रधानमंत्री के कथना अनुसार आज रात 9:00 बजे दीप प्रज्वलित करने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया
बताते चलें कि अड़ंगा पुर गांव निवासी वीरपाल सिंह ने अपने निजी पैसों से पूरी ग्राम सभा में सैनी टाइजर छिड़काव करवाया तथा कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के बचाव हेतु लगभग 600 ग्रामीणों को मास्क निशुल्क वितरण किए साथ ही पूरी ग्राम सभा में घर घर ग्रामीणों के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार रविवार रात 9:00 बजे बल्ब बंद कर दीपक जलाने के प्रति लोगों को जागरूक किया वीरपाल सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी का बचाव ही उपचार है जिससे आप सभी ज्यादा से ज्यादा घरों में ही रहे बाहर निकलने का प्रयास ना करें जिससे इस महामारी के प्रकोप से बचा जा सकता है तथा इससे इसको रोका भी जा सकता है इस कोरोना वायरस की श्रंखला तोड़ने में आप सभी का घरों से ना निकलना ही सबसे बड़ा योगदान होगा जिससे भारत को रोना मुक्त हो सकेगा।
महामारी के प्रति बेपरवाह ग्राम प्रधान नहीं हुआ सेनीटाइजर छिड़काव
हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड कछौना के ग्राम सभा पतसेनी देहात में कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के प्रति ग्राम प्रधान सजग नहीं हैं ग्राम सभा में अब तक पलायन कर आए हुए लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया और न ही एलाउंसमेंट कर गांव में जागरूकता फैलाई गई जबकि पूरे ग्राम सभा में आशा बहुओं के द्वारा जागरूक किया जा रहा है और अब तक सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराना उचित नहीं समझा गया
बताते चलें उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रशासन लगातार ग्राम प्रधानों को दिशा निर्देश दे रहा है लेकिन इन प्रधानों पर कोई प्रभाव पड़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है पतसेनी देहात ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय में पूर्ण रूप से ताला बंद है और पलायन कर आए हुए दिहाड़ी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई और जनपद में ग्राम प्रधान एलाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं लेकिन इस ग्राम सभा में एलाउंसमेंट भी करवाना उचित नहीं समझा गया यहां तक कि गांव की नालियों में कचरा बजबजा रहा है जिससे यह बीमारियों को दावत दे रहा है यहां पर अब तक सैनिटाइजर का छिड़काव भी नहीं करवाया गया इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तथा आए हुए व्यक्तियों का अब तक थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं हो सका जिससे आए हुए व्यक्ति लगातार समाज में बैठ उठ रहे हैं जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा भी लगातार बना हुआ है
वहीं उपकेंद्र मतुआ की आशा बहु सुशीला देवी ज्योति हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नृपेंद्र वर्मा से निवेदन किया था और ज्योती हॉस्पिटल के एम डी ने आशा बहु की बात मान कर ग्राम सभा पतसेनी देहात के देवनपुर तेरवा दो मजरों में करवाया था सैनिटाइजर का छिड़काव आशा बहू ने लोगों को कोरोना जैसी महामारी के बारे में बताया था लोगो को यह भी बताया कि बेवजह घरों से बहार ना निकले और शासन प्रशासन के नियमों कानून के खिलाफ कतई ना जाए वहीं दूसरी ओर प्रधान सिकरेट्री ग्राम सभा में आते तक नहीं है और ना ही कोई भी कोरोना जैसी महामारी को लेकर जानकारी देना जरूरी नहीं समझते हैं
समाज सेवा को ईश्वर सेवा मानकर वंचितों की सेवा में जुटीं ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता
हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)देश भर में फैले कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों के लाॅकडाउन में समाज सेवा को ईश्वर सेवा मानकर ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता क्षेत्र में वंचितों की सेवा में जुटी हुईं हैं। इस वैश्विक विपदा में समाज का कोई नुकसान न हो। इस भाव के साथ भाजपा नेत्री रोली गुप्ता सेवाभाव के सपनों को चरितार्थ कर रही हैं।ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की बीच दहशत हैं। प्रशासन द्वारा कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं। कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा उपाय मास्क लगाना है।और समय समय पर साबुन से हाथों को धोना है।गांवों में रहने वाले लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें और इससे बचाव के लिए जागरूक भी हो सकें।इसके साथ ही सेनेटाइजर का प्रयोग करें व साफ-सफाई के साथ रहें। इसके अलावा लोगों की जीवन रक्षा के लिए दूर दूर रहें।कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहें इससे डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपने आपको इससे बचाना है तो स्वच्छता से सभी कार्य करें।घर में रहें,सुरक्षित रहें।सभी स्वस्थ रहें यही मेरी कामना है।यही मेरी सद्भावना है।
ब्लॉक प्रमुख प्र. नवनीत गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख की ओर से आज परियल, हूंसेपुर, ककरघटा आदि स्थानों पर क्वारन्टाइन किये गए जरूरतमंद लोगों को मास्क,साबुन एवं फलों का वितरण किया।इससे पूर्व वंचितों को खाद्य सामग्री एवं बेसहारा लोगों भोजन पैकेट वितरित किये।
उधर संघ के कार्यकर्ता भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष एवं शासन द्वारा नामित सभासद पवन रस्तोगी सोशल डिस्टेंसिंग व सिनेटाइजेशन के कार्य में सहयोग कर रहे हैं।वह और उनके सहयोगी मास्क व खाद्य सामग्री वितरित कर लोगों की मदद कर रहे हैं।
भाजपा के कार्यकर्ता व बजरंग दल द्वारा भोजन व फल और मास्क का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रुप से सहयोग सनी व मुन्ना का रहा।पवन रस्तोगी जिला संयोजक बजरंग दल के संयोजन में देवेश त्रिवेदी अभिजीत गुप्ता विशाल गुप्ता नेहाल सिंह आदि पदाधिकारी जहां एक ओर असहाय, गरीब, वंचित परिवारों में आवश्यक खाद्य सामग्री,भोजन पहुंचा रहे हैं, वहीं सड़क व पटरी के किनारे जीवन का निर्वहन करने वाले रिक्शा चालक, भिखारी, दिहाड़ी मजदूरों की सहायता कर रहे हैं।
कोविड-19 प्रभावित गर्भवती महिलाओं के प्रसव में सावधानी के निर्देश
कोविड संभावित संक्रमित और पॉजिटिव श्रेणी में आने वाली गर्भवती महिलाओं को आइडेंटिफिकेशन टैग देने, ट्रिपल लेअर मेडिकल मास्क उपलब्ध कराने, सभी उपकरणों का एक प्रतिशत हाईप्रोक्लोराईड से प्रोटोकाल अनुसार डिसइन्फेक्ट करने और बायोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन अलग से कोविड प्रोटोकाल अनुसार करने के निर्देश भी दिए गए है। सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन आदि को निर्देश दिए गए हैं कि प्रसव कराने में न्यूनतम स्टाफ को शामिल किया जाए और उन्हें प्रोटोकाल अनुसार हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन की डोज दी जाए तथा क्वारेंटाइन भी किया जाए।
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन
समूह में सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय स्तर पर सामाजिक संगठनों, प्रतिष्ठित निजी चिकित्सक, उद्योगपति आदि को कलेक्टर बैठक में आमंत्रित कर सकेंगे, जो संकट प्रबंधन में सहायक हो सकते हैं। समूह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति पर नियंत्रण के लिये राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप आकस्मिक कार्य-योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा।
प्रदेश में समस्त खेल गतिविधियां 30 अप्रैल तक स्थगित
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोरोना ( कोविड-19) महामारी के संक्रमण को रोकने के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन को कड़ाई से लागू करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में खेल गतिविधियों को स्थगित करने के संबंध में यह अवधि 31 मार्च, 2020 निर्धारित की गई थी।
चिकित्सकों की टीम घर-घर जाकर कर रही है प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण
ग्रामीण हो या शहरी दोनों क्षेत्रों में टीम नागरिकों से संपर्क कर रही है। डॉक्टरों द्वारा आम जनों को सावधानी बरतने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और बार-बार साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। आयुर्वेदिक दवा का वितरण भी किया जा रहा है।
आशा कार्यकर्ताओं ने दीवारलेखन कर जागरूक किया
ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। साथ ही वह घर घर जाकर लोगो से संपर्क कर रही हैं। दीवारों पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने, घरों में ही रहने के संदेश लिखे जा रहे हैं।
रविवार को शहर में रहा संपूर्ण लाॅकडाउन अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया जायजा
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन हो या पुलिस और स्वास्थ्य विभाग, पूरी टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। शहर में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने भी भ्रमण किया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीएम श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, सीएमओ श्री के के पटेरिया, सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। इस लॉक डाउन में शहर की जनता का भी सहयोग देखने को मिला।