Monday, April 6, 2020

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा और भाजपा की महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ कॅरोना के खिलाफ युद्ध में दीपक जलाया




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ :- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह जी ने अपने परिवार के साथ कॅरोना के खिलाफ युद्ध में दीपक जलाकर प्रधानमंत्री जी जी पहल का समर्थन किया ,प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार पूरे प्रदेश में संग़ठन के लोगो ने दीपक जलाकर इस मुहिम का हिस्सा बना , लखनऊ ,गाजीपुर उन्नाव,गौतमबुद्ध नगर, रायबरेली,प्रयागराज,वनारस ,मऊ,आज़मगढ़, चंदौली,प्रतापगढ़, जौनपुर,कानपुर,सीतापुर,लखीमपुर, गोंदा, बहराइच, बस्ती,बाराबंकी,फैज़ाबाद,आयोध्या,के साथ सभी जिलों में संग़ठन के लोगो ने  दीपक जलाकर इसका समर्थन किया।

वहीँ दूसरी तरफ भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पुष्पा सिंह  और मण्डल उपाध्यक्ष सकीना अस्करी , मुन्ना मिश्रा , राजू तिवारी ने भी अपने घरो में और  मोहहल्ले वाशियो के साथ दीपक जलाया और सबको जागरूक भी क्या और पूरे मोहहल्ले पुराना तोप खाना बालागंज में दीपक ही दीपक नजर आये और प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन भी किया गया। 

नोवल कोरोना से लड़ने के लिए दीपक जलाया।


 

 



 

Sunday, April 5, 2020

समाजवादियों ने ज़रूरतमंदो को तेल व राशन दिया 

कानपुर, उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने मरे कंपनी पुल के पास मलिन बस्ती में मौजूद मज़दूरों व ज़रूरतमंदों को तेल,राशन,ब्रेड,सब्ज़ी आदि वितिरित किया। बच्चों को अलग से भोजन,बिस्किट व ब्रेड आदि वितिरित किया व उनको आर्थिक सहयोग भी दिया।सपा से जुड़े व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता लगातार अपने घर के आस पास हर ज़रूरतमंद विशेषकर मज़दूर परिवारों की मदद करने में लगे हैं जो लोकडाउन की वजह से परेशान हैं।अभिमन्यु ने कहा कि आज तेल के दीपक जलाने की जगह ज़रूरमंदों को तेल बांटा ताकि उनके घर खाना बन सके।कानपुर में 14 दिन से लगातार अभिमन्यु गुप्ता दिहाड़ी मज़दूरों व ज़रूरतमंदों व उनके परिवारों को खाना बाटने का काम कर रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि लगातार इस ही तरह वे ज़रूरतमंदों को राशन,खाना व आर्थिक सहयोग देते रहेंगे।

 

नि:शुल्क खाद्यान्न योजनान्तर्गत कोविड-19 के नियमानुसार प्रातःकाल (डोर टू डोर)  आवेदन प्राप्त किये 

कानपुर, युवा सामाजिक संगठन द्वारा आज उ०प्र० शासन व  जिलाधिकारी महोदय कानपुर नगर की अनुशंसा (दि०-1/4/2020) के अनुसार कोविड-19 महामारी में निर्धन एवं पात्र गृहस्थी के आवेदकों को दिये जा रहे निशुल्क खाद्यान्न योजनान्तर्गत फजलगंज क्षेत्र के गडरियन पुरवा में अत्यंत गरीब व निर्धन परिवारों के राशन कार्ड ना होने की जानकारी प्राप्त होने पर कोविड-19 के नियमानुसार सामाजिक दूरी का अनुपालन कर प्रातःकाल (डोर टू डोर) जाकर उनसे आवेदन प्राप्त किये गये इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हमने कई बार राशन कार्ड हेतु आवेदन किये परन्तु हमारे कार्ड आजतक जारी नहीं किये गये जिस कारण हमें गरीब होने के पश्चात किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता हमारे घरों में खाद्यान्न की अति आवश्यकता है इस क्रम में संगठन द्वारा कई लोगों के आवेदन पत्रों को आवश्यक अर्हतायें पूरी करते हुए सम्बन्धित विभाग को आनलाइन आवेदन पत्र अंतरित किये गये संगठन के अध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ महासचिव चन्दन गुप्ता विनय कुमार मोहित कुमार आदि रहे।

 

सघन आबादी क्षेत्र रेड जोन घोषित पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी

कानपुर-कोविड-19  के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर की सघन आबादी क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है,और संबंधित थानों द्वारा उन इलाकों की ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी की जा रही है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने नगर के सघन आबादी क्षेत्र चमनगंज,बेकनगंज,मोहम्मद अली पार्क,कंघी मोहाल,तलाक महल,कर्नलगंज,छिपियाना,गम्मू खां का हाता,छोटे मियां का हाता,नीली पोस्ट रोड,इफ्तिखारबाद,मुन्ना पुरवा,हीरामन का पुरवा आदि क्षेत्रों को रेड जोन घोषित कर दिया है।यहां के निवासियों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करें,कानून का पालन न करने वालों को जिला प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

विदित हो कि पिछले दिनों कोरोना संदिग्धों की जांच में चार कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी थी।इसी क्रम में जिला प्रशासन की तरफ से चमनगंज,मोहम्मद अली पार्क,हलीम प्राइमरी स्कूल की तरफ सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके,इसी के साथ थाना बेकनगंज के पुलिसकर्मियों द्वारा ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है,जिससे क्षेत्रीय जनता अपने घरों से बाहर न निकल सके।

 

डॉ0कंचन ने गरीबो को खाने के साथ किया दवा का का इंतिज़ाम 


कानपुर - विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है,कोरोना महामारी के कारण देश में गरीब दिहाड़ी मजदूर को एक वक्त का खाना मिलना मुश्किल हो रहा है तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।

करोना वायरस के लॉक डाउन के दौरान डॉक्टर कंचन शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजरंग सेना ने आज जरूरतमंद लोगों को  गरीब बस्तियों के बीच जाकर भोजन सामग्री वितरित की,डॉ कंचन शुकला ने कहा मध्यम व गरीब वर्ग लाक डाऊन के चलते परेशान हैं लोग अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं,देश की जनता आज आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं इसी को देखते हुए उन्होंने आज राहत सामग्री के साथ  दवा के लिए जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद भी पहुंचाई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश के लोगों को आगे बढ़कर ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए,किसी भूखे का पेट भरना से बड़ा पूर्णय कोई नहीं है अतः समाज के धनवान लोगों को इस समय देश हित में मानवता की सेवा करनी चाहिए इसी दौरान लाक डाऊन मे निरंतर डॉक्टर कंचन के द्वारा भोजन पैकेट ,दूध ,आटा ,दाल चावल व अन्य सामग्री मलिन बस्तियों में बांटी जा रही है और जो लोग अपने घरों से दूर हैं रैन बसेरे में रह रहे हैं उनके लिए भी राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।


 

एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल पर जिला प्रशासन की साथ आई सामाजिक संस्था

कानपुर,108,102 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा हड़ताल किये जाने पर डॉ मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन ने निःशुल्क एम्बुलेंस चालक उपलब्ध कराने को हाथ बढ़ाया है डॉ0मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष मो0इमरान अंसारी ने गत मार्च की अख़बार की खबर को संज्ञान में लेते हुए (जिसमे छापा था की एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जा रहे है) प्रशासन को किसी प्रकार कोविड-19 से लड़ने में असुविधा न हो यह कदम उठाया है,कानपुर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर को निःशुल्क एम्बुलेंस चालक उपलब्ध कराने के लिए दस चालकों की लिस्ट के साथ ज्ञापन दिया Iसाथ ही मो0इमरान अंसारी ने कहा की जैसा की आज पूरा  विश्व COVID-19 से लड़ रहा है और कानपुर  प्रशासन  भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ इस वायरस को हराने के लिए काम कर रहा है वहीं दूसरी ओर कानपुर के 108,102 एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी माँगो को लेकर हड़ताल की घोषणा कर दिया है जो की वर्तमान समय में देश विरोधी और मानवता विरोधी है। जहाँ जिला प्रशासन स्वास्थ सेवा प्रदान करने के लिए काम कर रही है ऐसे समय में एम्बुलेन्स कर्मियों को हड़ताल पर जाना मानवता के खिलाफ है, ऐसे विषम परिस्थिति में हमारी संस्था डॉ मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन जो की समय समय पर स्वास्थय व सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ के काम करती रहती है ऐसे वक़्त हमारी संस्था ने निर्णय लिया है की अगर एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जाते है तो एम्बुलेन्स चालक 108,102 को सुचारु रूप से चालू करने के लिए 50 एम्बुलेंस चालक निःशुल्क उपलब्ध कराएगी ताकि हमारी संस्था जिला प्रशासन की COVID-19 वायरस से लड़ने में सहयोग दे सके I 10 एम्बुलेंस चालकों की लिस्ट जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित की गई  है जो तत्काल प्रभाव से निःशुल्क  सेवा के लिये उपलब्ध है, हर्षित गुप्ता, सलमान खान,मो ईदुल अंसारी, दुर्गेश राठौर, शिव कुमार सविता 

, शान मोहम्मद, सद्दाम  मोहम्मद रिजवान, अभिकृत त्रिपाठी,अली हसन  साथ ही हमारी उन एम्बुलेंस कर्मियों  और संगठनों से सहानुभूति भी है ऐसे में जिला प्रशासन का साथ दे I 

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एस एस आई वीरपाल सिंह यादव अपनी टीम के साथ बालागंज में कर रहे मुस्तैदी से ड्यूटी




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने लोगो से घर में रहकर कोरोना जैसी खतरनाक  बीमारी से सतर्क रहने की जनता से की अपील ।

ठाकुरगंज एस एस आई वीरपाल सिंह  पुलिस बल के साथ बड़ी मुस्तैदी से कर रहे है ड्यूटी।

जो लोग फालतू में घूम रहे लोगो को वापस किया और कुछ लोगो के चालान भी क्या गया।  पुलिस के मना करने पर भी जनता मानने को तैयार नही ।

एडीसीपी विकाश चंद्र त्रिपाठी के आदेश पर एसीपी दुर्गा प्रसाद तिवारी , इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एस एस आई वीरपाल सिंह यादव और एस आई ब्रजेश कुमार , हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ,  अरविन्द कुमार शर्मा , कांस्टेबल हरिकेश , कांस्टेबल धर्मात्मा , महिला कांस्टेबल सोनम , महिला कांस्टेबल ममता मौजूद रहे। थाना ठाकुरगंज पुलिस बल के  साथ सभी गाड़ियों को चेक करके ही आगे जाने दिया।


 

 



 

पुलिस कार्यालयों एवं पुलिस लाईन आवासीय परिसरों में करवाया गया सैनिटाइजेशन




शिवपुरी - कोरोना संक्रमण द्वारा फेल रहे संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक शिवपुरी श्री भारत सिंह यादव द्वारा नगर पालिका की सहायता से पुलिस अधीक्षक कार्यालय , कंट्रोल रूम एवं पुलिस लाईन के शासकीय आवासों, नई पुलिस लाईन, पुरानी पुलिस लाईन, फतेहपुर स्थित पुलिस लाईन एवं ऐजेके स्थित पुलिस के शासकीय आवासों का सैनिटाइजेशन करवाया गया। उक्त सभी पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाईन की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम लगातार करवाया जा रहा है, साथ ही साथ कर्मचारियों को समय-समय पर साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दूर रखा जा सके और वे स्वस्थ रहकर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर लोगों की रक्षा कर सकें। इस दौरान कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा स्वयं उपस्थित होकर सैनिटाइजेशन करवाया।


 

 



 

जिला कारागार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावित है तथा इससे निजात पाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है के दृष्टिगत आज  जिलाधिकारी महोदय तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अचानक जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा  बंदियों के सोशल डिस्टेंस आदि के दृष्टिगत  संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी गरीबों की सहायता करें :मुस्तफा हुसैन सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा हुसैन ने भी गरीबों में राशन के पैकेट वितरण किए

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा हुसैन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा गरीबों की हर संभव मदद की जा रही है। प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी गरीबों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने गरीबों की सहायता के लिए स्वार क्षेत्र के ग्राम मिलक नौखरीद, पट्टी कलां एवं रामपुर शहर के मुहल्ला नालापार, शाहबाद गेट आदि क्षेत्रों में खाद्यान्न के रूप में राशन के पैकेट वितरण किए। 

मुस्तफा हुसैन ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार व प्रशासन का साथ दें। घरों से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। सरकार व प्रशासन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और गरीबों को सहायता भी पहुंचा रही है। सभी लोग हिम्मत और धैर्य रखें।

टिकैतनगर पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्त को छापेमारी के दौरान धर दबोचा




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी दैनिक अयोध्या टाइम्स*

 टिकैतनगर क्षेत्र के चौकी सूखीपुर क्षेत्र में टिकैतनगर  तेजतर्रार कोतवाल बृजेश कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर सुखी पुर चौकी के पुलिस स्टाफ ने कूड़ा सुखी पुर में अवैध शराब के खिलाफ की छापेमारी मौके पर कई कुंटल तेल तिलहन को नष्ट किया व मौके पर एक व्यक्ति  रामराज पुत्र ननकऊ निवासी कूड़ा सूखीपुर को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया पुलिस की इस कार्रवाई से जहां शासन के द्वारा इंग्लिश शराब व सरकारी देसी ठेका बंद कराया गया है उसके मद्देनजर की गई कार्रवाई जिससे अवैध शराब माफियाओं में मचा हड़कंप वहीं लोगों में पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा हो रही है  लोगों के शराब पीने से घर बर्बाद हो रहे हैं


 

 




 

 

 


कोरोना वायरस से हुए लॉक डाउन के चलते सपा नेता भूखे व ज़रूरतमंदो को पहुँचा रहे खाना पैकेट



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज फिर सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने आज भोजन पैकेट शहर में रेलवे स्टेशन के निकट, नुमाइश चौराहे पर, नटवीर पुलिया के निकट,  व शहर के कई जगहों पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों व महिलाओं को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम समाजवादी लोग एक छोटी सी कोशिश कर अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से भोजन वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा आज भी ज़िला प्रशासन को 225 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर संजय कुमार सिंह, मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता, अंकित सिंह , सोनू गुप्ता मौजूद रहे।


 

 



 

सदर विधायक नितिन अग्रवाल के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है।



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)देश मे चल रहे लॉक डाउन को लेकर सदर विधायक नितिन अग्रवाल के द्वारा गरीब परिवारों को राशन वितरण किया जा रहा है।जिस दौरान आज मोहल्ला चौहान थोक में श्याम बिहारी त्रिवेदी ने कई गरीब परिवारों को राशन वितरण किया।उन्होंने बताया कि श्री अग्रवाल के द्वारा सहयोगियों की मदद से राशन वितरण किया जा रहा है।जिस दौरान श्री त्रिवेदी करीब 1800 परिवारो को निःशुल्क राशन वितरण कर चुके है।उन्होंने ये भी बताया कि अगर कोई भी ऐसा गरीब परिवार दिखाई दे। किसी भी व्यक्ति को तो उन तक किसी भी माध्यम से सूचना अवश्य पहुचाये ताकि परिवार की मदद की जा सके।