Tuesday, April 7, 2020

लॉक डाउन के 9 वें0 दिन भी नगर निगम लखनऊ के जोन 2 नगर अभियंता (सा0) श्री अमरनाथ ने पूड़ी और सब्जी का वितरण किया




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ  :- नगर निगम लखनऊ के द्वारा नगर आयुक्त इंद्रमणी त्रिपाठी व नगर अभियंता (सा0) श्री अमरनाथ जोन 2 के द्वारा  ऐशबाग  कम्युनिटी  किचन    आवास विकास मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम निराश्रितो   हेतुु     पूड़ी सब्जी राजाजीपुरम, याहियागंज ,ऐशबाग तिलकनगर  ,राजाबाजार  , मालवीय नगर  , अम्बेडकर नगर हरदीनराय   ,कुअर ज्योति ,लेबर कालोनी ,मोती लाल नेहरू  आदि  ।

वितरित किया गया। सरकार की तरफ से जरूरतमन्दो को रोज खाना खिलाया जा रहा है। नगर निगम गरीबो के सामने एक साथी बनकर खड़ा हुआ है। और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हमेशा अग्रसर रहते है।

प्रधानमंत्री के आदेश के बाद 21 दिन का लॉक डाउन की पूरे भारत में किया गया जिसके बाद गरीब लोगो को खाना भी नसीब नही हो रहा है। उसी के चलते नगर निगम लखनऊ जरूरत मन्दो के साथ सहायता के लिये खड़ा हुआ।

नगर अभियंता लगातार गरीबो की सेवा करने में आगे हुए है उनका कहना है। कि वो पीछे नही हटेंगे।


 

 



 

कानपुर होम डिलेवरी हेतु चिन्हित दुकानों के नाम पते व मोबाइल नंबर क्षेत्रवार











































 


Monday, April 6, 2020

मदद एक आस समिति ने ज़रूरतमंदों को घर-घर राशन पहुंचाया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- कोरोना जैसी बीमारी में रामपुर में मदद एक आस समिति जो रक्त दान को लेकर कार्य करती है लेकिन इस बीच निरंतर रूप से जिन परिवार में राशन नहीं है उन परिवारो तक पहुंचकर राशन उपलब्ध करा रही है इसी के साथ खाने के पैकेट को जिला अस्पताल और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर बाटे जा रहे हैं इसी के साथ समिति के द्वारा जरूरतमंद को रक्त भी उपलब्ध कराया जा रहा है

आजम खान और उनकी पत्नी की लॉकडाउन के बीच सीतापुर जेल में दवा पहुंचाई गई

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-धोखाधड़ी के आरोप में सीतापुर जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद व रामपुर के कद्दावर नेता आजम खान और उनकी पत्नी विधायक डॉ. तजीन फातिमा को लॉकडाउन के बीच दवा पहुंचाई गई है। बताया जा रहा है कि दोनों का रामपुर से होम्योपैथिक इलाज चल रहा है, लेकिन लॉकडाउन के बीच उनकी दवा खत्म हो गई थी। इसके चलते सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने उनकी दवा भिजवाने की अनुमति प्रशासन से मांगी थी। प्रशासन की विशेष अनुमति के बाद दो लोगों को सीतापुर भेजकर उनकी दवा पहुंचा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि सपा सांसद आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने पत्नी तंजीन फातिम और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ 26 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद से तीनों सीतापुर की जिला जेल में बंद हैं। वहीं देश में पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। इस वजह से सभी जेलों में मिलाई बंद की गई है। इस बीच सपा के रामपुर जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने डीएम आंजनेय कुमार सिंह से निवेदन किया था कि सांसद आजम खान और उनकी पत्नी का रामपुर से होम्योपैथिक इलाल चल रहा है। उनकी दवा खत्म हो गई है। इसलिए दोनों की दवा सीतापुर जेल भिजवाने की अनुमति प्रदान की जाए।जिलाधिकारी के अनुरोध पर डीएम ने आजम खान और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा की दवा सीतापुर जेल पहुंचाने की व्यवस्था कराई। इस संबंध में सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि डीएम के कहने पर सीएमओ ने दवा भेजने की अनुमति दी थी। इसके बाद रामपुर से दो लोगों को दवा के साथ सीतापुर जेल भेजा गया था। उन्होंने आजम खान और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा की दवा सीतापुर के जेल प्रशासन को सौंपी है। वहीं, डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष की अनुमति पर दवा भिजवाई गई है।

स्वास्थ के लिए बदलें जीवन शैली को

विश्व स्वास्थ दिवस हम हर साल बनाते आएं है क्योंकि हमारा स्वास्थ हमारे लिए जरूरी है। हर कोशिश यही बतातीं आईं हैं। जो आज भी हम समझ सकते हैं। जब कोरोनावायरस से बचने के लिए हम अपना सभी कार्य छोड़ जीवन की सुरक्षा के लिए घरों पर बैठे है। 


कोरोनावायरस के खौफ के चलते अपने स्वास्थ का ध्यान रखने की जहां एक और हमारी जिम्मेदारी बढ़ी है। वहीं दूसरी ओर दुख भी होता है यह सोच कर कि आखिर हम क्यों इतने स्वार्थी हो गए हैं कि उसकी कीमत हमें अपना जीवन देकर चुकानी पड़ रही है।

वर्षों से हम प्रकृति को अपने फायदे के लिए नुकसान पहुंचाते चलें आएं हैं। जिसके कारण हवा, पानी सभी प्रकृति स्रोत इस तरह दूषित हो गए हैं कि हमारे ही स्वास्थ को नुकसान होने लगें। किन्तु आज हम अपने घरों में कैद है। जिसके चलते हवा और पानी दोनों साफ हो गए हैं। सरकार और हमारा सालों साल इन‌को साफ रखने के लिए किया जाने वाला प्रयास कभी इतना काम नहीं आया जितना कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन हुई हमारी जिंदगी काम आई।

आज देश का वातावरण बदल गया है। गांव की ही नहीं शहरों की भी हवा ताज़ी हो गई है। लेकिन हम उस हवा में बाहर नहीं जा सकते हैं। बिना मास्क लगाएं इस हवा में जाना हमारे लिए ख़तरनाक है। हमारे स्वास्थ के लिए साफ हवा जरूरी है। लेकिन हमारी जिंदगी मास्क में कहीं क़ैद हो कर रह गई है। ऐसे वक़्त को देख कर दुखी होने से ज्यादा जरूरी है। यह समझना कि हम कब तक अपने स्वार्थ के लिए अपने ही जीवन को संकट में डाल कर ।

हमें आज विचार करना होगा। कि हम अभी तक क्या करते आएं हैं और अब हमें ऐसा क्या करना चाहिए। कि हमें फिर से उसी स्थिति में ना पहुंचना पड़े जहां से प्रकृति आज हमें निकाल कर लें कर आईं हैं। 

खुद को बदलें सरकार के फैसलों का इंतजार ना करें। अपने जीवन में बदलाव ला कर कुदरत को बताएं कि उसकी हमें सिर्फ जरूरत ही नहीं फ़िक्र भी है।  हमें अपने आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वस्थ जीवन देने की सोच ही नहीं रखनी है। शुरुआत भी करनी है ताकि हम सभी खुद को सुरक्षित रख सकें और स्वस्थ भी रह सकें। खुद के स्वार्थ से प्रेम करना छोड़कर, खुद के स्वास्थ से प्रेम करें। उसकी फ़िक्र करें। अपने जीवन शैली को बदलें, अपने लिए। 

                    राखी सरोज


लखनऊ के पांच इलाके सील, सेना को किया गया अलर्ट




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

 लखनऊ के सदर इलाके की मस्जिद में 12 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यहां की सीमा से लगे कैंट इलाके में 48 घंटे तक के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। मेडिकल और क्विक रिस्पांस टीम के अतिरिक्त यहां किसी के भी प्रवेश की इजाजत नहीं है। पुराने लखनऊ के कैसरबाग, तालकटोरा, सआदतगंज,मौलवीगंज और वजीरगंज के कुछ हिस्सों को भी सील किया गया है। यहां सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब शहर के गली-मोहल्लों को रेड, ग्रीन और यलो जोन में बांटने की तैयारी की जा रही है। डीएम अभिषेक प्रकाश और पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने धर्मगुरुओं व कई लोगों के साथ बैठक कर इसका फैसला लिया है। इसके साथ सभी धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। लखनऊ के अलावा कानपुर के भी छह इलाके रेड जोन में बदल गए हैं। इन इलाकों को सील कर पीएसी तैनात कर दी गई है। यहां बाहर निकलने पर पांच लाख रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। बाहर निकलने वालों पर ड्रोन से निगरानी शुरू की गई है। रविवार को शहर में एक और जमाती के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आठ हो गई है।


 

 



 

श्री आनन्देश्वर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा जरूरतमंदों को बांटा गया राशन व अन्य सामग्री




 कानपुर (नगर संवाद) -  वार्ड 42 परमट के क्षेत्र में कोरोना वाइरस के चलते उत्पन्न विषम परिस्तिथियों में जरूरतमंदों को राशन वितरण का कार्यक्रम आनंदेश्वर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा एड.के संयोजन में व्यवस्थापक दिव्यांशु शर्मा ,कोषाध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता के सहयोग से 200 जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य सामग्री वितरित की गई,

  राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ भा ज पा कानपुर उत्तर के अध्यक्ष श्री सुनील बजाज जी द्वारा किया गया । प्रथम चरण में 200 अति जरूरतमंदो लोगों को राशन वितरित किया गया । वितरित सामग्री में आटा , दाल, चावल, शक्कर , तेल, नमक एवं नहाने व धोने का साबुन आदि दिया गया ।कार्यक्रम के व्यवस्थापक दिव्यांशु शर्मा ने बताया कि हमारे देश में हजारों जरूरतमंद लोग परेशान हैं जिनकी हमें आगे बढ़कर के मदद करनी चाहिए मेरा कई समितियों से अनुरोध है कि वह ऐसे गरीबों की मदद करने में आगे आएं,

  कार्यक्रम में  उपस्थित रहे  , चंदन शर्मा एड.,वीरेश त्रिपाठी एवं संतोष शुक्ला एड. महामन्त्री भा ज पा कानपुर उत्तर , 

नवाब सिंह अध्यक्ष भा. ज. यु. मो. कानपुर उत्तर , दीपक सविता (एस. डी. चाट ), संतोष बग्गड़ पूर्व पार्षद ,ज्ञानेंद्र सिंह , राजेन्द्र वर्मा एड., मलखान सिंह एड., राजकुमार अवस्थी ने वितरण कार्य मे सम्मिलित हो कर कार्यक्रम को सफल कराया । कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट


 

 



 

लखनऊ स्थित ऐशबाग कोचिंग डिपों में 12 साधारण कोचों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के कुशल नेतृत्व में निरंतर अग्रणी रहकर अपनी सक्रिय सहभागिता एवं सर्वोच्च सेवाओं के द्वारा अपने रेल कर्मियों एवं सम्मनित ग्राहकों तथा आमजन की सेवा हेतु सतत् प्रयासरत है।  

इसी क्रम में लखनऊ मण्डल के सवारी एवं माल डिब्बा विभाग (समाडि) के गोरखपुर स्थित कोचिंग डिपों में 38 साधारण कोचों एवं लखनऊ स्थित ऐशबाग कोचिंग डिपों में 12 साधारण कोचों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है।

पारदर्शी प्लास्टिक परदों से युक्त, प्रत्येक कोच में बने आइसोलेशन वार्ड में पहला केबिन चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए जिसमें मरीजों के लिए अक्सीजन की सुविधा, दवाऐं, उपकरण आदि उपलब्ध रहेगें तथा बाकी आठ केबिन रोगियों के लिए तैयार किये गये है। आइसोलेशन वार्ड में भारतीय शैली के शौचालय को बाथरूम में परिवर्तित किया जा रहा है। इसमें लाॅग हैण्डिल टैप और हैण्ड शावर के साथ- साथ एक बाल्टी, मग भी उपलब्ध कराये गये है।

मच्छरों के प्रवेश से बचने के लिए मच्छरदानी उपलब्ध कराई गयी है तथा उचित वेंटिलेशन भी दिया गया है।

प्रत्येक केबिन में सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा एवं खतरनाक अपशिष्ट पदार्थ के निस्तारण हेतु फुट पैडल आपरेटेड ढक्कनदार तीन अलग-अलग डस्टबिन (लाल, नीला, पीला) प्रदान किये गये है। चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट   (पीपीई) किट उपलब्ध कराई गयी है। आइसोलेशन वार्ड में तब्दील होने के साथ ही तैनात चिकित्सक व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ सीधे रेलवे चिकित्सालय एवं स्थानीय चिकित्सालयों में मौजूद विशेषज्ञों के सम्पर्क में रहेगे। आइसोलेशन कोचों के तैयार हो जाने के उपरांत उनका पूर्ण रूप से सेनिटाइजेशन भी किया जायेगा।

उक्त जानकारी महेेश गुप्ता जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ ने दी। 


 

 



 

प्रधानमंत्री की अपील पर देशवासियों ने लाइट बंद करके जलाये दिये* 




सारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर देशवासियों ने लाइट बंद करके चारों तरफ जलाए दिए और खुशी का इजहार किया पड़के भी खूब धूम धड़ाके से चलाएं , चारों तरफ  दीपावली जैसा नजारा दिखाई पड़ा , और लोग दीपावली मनाते नजर आए, कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट,


 

 



 

गौरा 301 विधायक के द्वारा उत्तर प्रदेश कोविड 19 केयर फण्ड मैं 1 करोड़ रुपये विधायक निधि से और अपना 1 महीने का वेतन दान किय




माननीय विधायक 301 गौरा  प्रभात वर्मा जी द्वारा सराहनीय कार्य। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में अपनी विधायक निधि से एक_करोड़ रुपये व एक_माह_का_वेतन दान करता हूँ  जनमानस की रक्षा में मेरा सर्वस्व समर्पित है । विधायक जी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि गौरा विधानसभा मेरे छेत्र मैं एक भी परिवार भूखा न रहे गौरा विधानसभा वासियो के लिए मैं अपना तन मन धन सब समर्पित है।


 

 



 

गौरा 301 विधायक के द्वारा उत्तर प्रदेश कोविड 19 केयर फण्ड मैं 1 करोड़ रुपये विधायक निधि से और अपना 1 महीने का वेतन दान किय




माननीय विधायक 301 गौरा  प्रभात वर्मा जी द्वारा सराहनीय कार्य। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में अपनी विधायक निधि से एक_करोड़ रुपये व एक_माह_का_वेतन दान करता हूँ  जनमानस की रक्षा में मेरा सर्वस्व समर्पित है । विधायक जी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि गौरा विधानसभा मेरे छेत्र मैं एक भी परिवार भूखा न रहे गौरा विधानसभा वासियो के लिए मैं अपना तन मन धन सब समर्पित है।


 

 



 

जरूरतमंदों की मदद के लिए घर घर दर दर पहुंचेंगें  मसूद खां दलित बस्ती से  हुआ आगाज




लाक डाऊन को लेकर गरीबों, निराश्रितों की मदद के लिए घर घर दर दर पहुंचने के जज्बे के साथ रविवार से मदद का सिलसिला शुरू हो गया है। खास बात यह है कि मदद की इस मुहिम में सभी समुदायों के लोग एक साथ मिलकर चल रहे हैं। जरूरतमंदों को चिन्हित कर, हेल्प लाइन नम्बर जारी कर शुरू हुआ यह सिलसिला तब तक चलेगा जब तक लाक डाऊन या उसके बाद सख्ती बरकरार रहती है। 

रविवार को यहां समाजसेवी /बसपा नेता मसूद आलम खान  ने बताया कि लॉक डाउन के पहले दिन से ही वे और सहयोगी व टीम और परिवार  जरूरतमंदों की मदद कर रहें हैं। रविवार से गोण्डा नगर और आस पास के लोगों के लिए और मदद शुुरू कर दी गई है। इससे पहले शनिवार को सामानों की पैकिंग का काम डॉ मो सादिर खान लाइफ लाइन हॉस्पिटल, मुश्फिक भाई समाजसेवी, मतलूब खां प्रबन्धक एम्स ,राजू लारी , राघव राम मिश्र की मौजूदगी में शरू हुआ। जिसमेें रोजमर्रा की जरूरतें ,आटा, चावल, दाल, आलू, प्याज, नमक, सब्जी मसाला,साबुन आदि लगभग 20 किलो खाद्य सामग्री पैकेट तैयार किया गया। वितरण इमामबाड़ा मोहल्ला की दलित बस्ती से शुरू किया गया। इस मौके पर बसपा विधान सभा अध्यक्ष शशि आनन्द गौतम, खुर्शीद अजहरी, मुश्फिक खान, जियाउर्रहमान खान, आरिफ रोशन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बसपा नेता ने बताया कि शहर व आसपास के वालंटियर व जिम्मेदार लोगों ने लगभग एक हजार से अधिक सर्वसमाज के जरूरतमंद परिवार की सूची दी है। वालेटियर घरों पर पहुंच कर खाद्य सामग्री देना शुरू कर दिए हैं।मसूद खान ने लोगों से अपील की है कि लॉक डाउन का पालन करें उनके जरूरत की चीजें उनके घर पहुंचाई जायंगी 

मसूद आलम खां पूर्व ब्लॉक प्रमुख/पूर्व लोकसभा सभा प्रत्यासी गोण्डा


 

 



 

जरूरत मंदो को वितरित किया गया राशन सामग्री 



बेनीगंज हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)बेनीगंज नगर में कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच जरूरत मंदो को मौलाना के द्वारा खाद्यान्न सामग्री दी गई। बताते चलें कि बेनीगंज नगर  के उल्जा रोड बड़ी बाजार के पास स्थित मौलाना नईमुद्दीन काशमी के आवास पर इन्हीं के द्वारा गरीब असहाय परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया गया इस मौके पर मौजूद बेनीगंज पुलिस प्रसासन व नगर के सम्मानित व्यक्ति उपस्तिथ रहे।