अमेठी 06 अप्रैल 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी कोविड-19 के कारण जनपद लाकडाउन की स्थिति में है, जिसके कारण कृषि कार्यों को करने हेतु कृषि उपकरण व कृषि कार्य को आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित करते हुए रबी फसलों की कटाई-मड़ाई एवं फसलों की बुवाई हेतु किसानों को आवागमन हेतु छूट प्रदान की गई है, साथ ही कृषि एवं समवर्ती उपकरणों की दुकानों, सर्विस सेंटर, स्पेयर पर्ट्स की दुकानों को भी आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित करते हुए कृषकों की सुविधा के अनुरूप कस्बों में खोले जाने की छूट भी प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त संबंधित को निर्देशित किया गया है कि जनपद में स्थापित कृषि संबंधी समस्त मशीनरी एवं इनके स्पेयर पार्ट्स, रिपेयरिंग दुकानें तथा सर्विस सेंटर को लाकडाउन अवधि में प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, साबुन रखने के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि कंबाइन, हार्वेस्टर, रीपर /ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि उपकरणों के अधिकृत विक्रेताओं व तकनीशियन आदि को अन्य जनपदों से स्पेयर पर्ट्स लाने, सर्विसिंग कराने एवं मरम्मत आदि हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनुमति पत्र/पास जारी किया जाएगा जो अन्य जनपदों हेतु मान्य होगा साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों को स्वयं अथवा किसानों के खेतों पर श्रमिकों एवं ट्रैक्टर, थ्रेसर जैसे यंत्रों से कटाई, मड़ाई, बुवाई, जुताई आदि को करने हेतु किसी भी प्रकार के पास अथवा अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी साथ ही कंबाइन, हार्वेस्टर, रेपर एवं अन्य उपकरणों जो जनपद में उपलब्ध हैं उनके परिचालन तकनीशियन एवं श्रमिकों जो अपने ही जनपद में कटाई-मड़ाई व अन्य कृषि उपकरणों हेतु पास की कोई आवश्यकता नहीं होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि कृषि कार्य संबंधी एवं अन्य सहवर्ती उपकरण जो जनपद अमेठी में उपलब्ध है तथा अन्य जनपद में कटाई-मड़ाई हेतु जाना चाहते हैं को जनपद अमेठी के जिला प्रशासन द्वारा अनुमति पत्र/पास जारी किया जाएगा जो सभी जनपदों में मान्य होंगे, साथ ही चालक, टेक्निशियन, श्रमिक जो अन्य राज्य में हैं(1+4) और वे जनपद अमेठी में आना चाहते हैं तो वे अपने राज्य के जनपद के जिलाधिकारी/उपायुक्त से अनुमति/पास लेकर ही आएंगे, वहीं पास जनपद में मान्य होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि कंबाइन, हार्वेस्टर, ट्रैक्टर व अन्य उपकरण जो उत्तर प्रदेश के जनपद में उपलब्ध हैं परंतु उनके चालक, टेक्नीशियन, श्रमिक अन्य राज्य में हैं वे राज्य अथवा जनपद में कटाई-मड़ाई हेतु आना चाहते हैं वह अपने राज्य के जनपद के जिलाधिकारी/उपायुक्त से अनुमति/ पास लेकर आएंगे, वहीं पास राज्य अथवा जनपद अमेठी में मान्य रहेगा, साथ ही ट्रैक्टर, माउंटेड, हार्वेस्टर में ट्रैक्टर फिटिंग हेतु अधिकृत तकनीशियन को जिला प्रशासन द्वारा पास जारी किया जाएगा जो प्रदेश के अन्य जनपदों में भी मान्य होगा। जिलाधिकारी ने उपरोक्त समस्त दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु व लाकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, सैनिटाइजर, साबुन व मास्क का प्रयोग करने हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिए हैं।
Tuesday, April 7, 2020
11 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख, देरी से पहुंची दमकल, किसानों ने मुआवजा मांग की।
सोमवार को दोपहर को किसान बाबूराम, सत्यप्रकाश, विजेंदर कुमार पिता सुगर सिंह , शांति देवी पत्नी ध्रुव सिंह कलींजर निवासी की गेहूं की पक्की खड़ी फसल में आग लग गयी। वंही पास में श्रीकृष्ण पुत्र रामचंद्र निवासी जसवंत की ठार के खेत तक आग पहुंच गई। खेत की रखवाली कर रहे किसानों ने आग को देखा तो आग बुझाना शुरू कर दिया। चीख पुकार पर स्याईच गांव के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। आग को बढ़ते देख कर ग्रामीणों ने दमकल को कॉल किया। दमकल के पहुंचने तक ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया था। वंही आग की सूचना पर बटेश्वर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार मौके पर पहुंचे। किसानों ने प्रशासन से 11 बीघा गेहूं की फसल के मुआवजा की मांग की है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग 2 विश्वा गेहूं की फसल जल के हुई राख पुलिस और ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
दैनिक अयोध्या टाइम्स व्यूरो चीफ़ मनीष मिश्र प्रतापगढ़
जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भुपियामऊ चौकी के सरायबहेलिया गांव में सोमवार को दिन में उस समय गेहूं के खेत मे आग लग गई जब दिन में लू के रूप में तेज बयार चलने लगी जिसके चलते खेत के ऊपर से गुजरे विद्युत के तार आपस मे टकराए और उससे निकली चिंगारी खेत मे कटे गेहूं की फसल में गिरे और आग की लपटें निकलने लगी देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया जिसे देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस और फायर बिग्रेड को दिया सूचना मिलते ही भुपियामऊ पुलिस चौकी इंचार्ज मय फोर्स मौके पर पहुंच और ग्रामीणों के साथ मिल कर समर्सिबल चलवा कर आग बुझाने में जुट गए और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक2 विश्वा के गेहूं की फसल जल कर राख हो गई अभी बेमौसम की बारिश से किसान उबर भी नहीं पाए थे कि गेहूं की फसल में आग लगने का सिलसिला जारी हो गया है।सराय बहेलिया गांव निवासी अशोक कुमार मिश्रा के खेत में गेहूं की फसल की कटाई हुई थी लेकिन आग लगने से सब जल कर खत्म हो गया प्रधान के द्वारा दी गई सूचना पर भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह अपने दलबल के साथ पहुचे और फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है और ग्रामीण पुलिस की सराहना कर रहे है।
सुरक्षित रहना है तो हर व्यक्ति लॉक डाउन का पालन करें: सद्दाम अहमद
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वायरस संक्रमण से लॉक डाउन का पालन करने की अपील सद्दाम अहमद ने की है, सद्दाम अहमद ने कहा कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए हम सभी लोगों को लॉक डाउन का पूरी गंभीरता से पालन करना चाहिए क्योंकि जीवन अमूल्य है घरों में रहकर सुरक्षित रहा जा सकता है कोरोना वायरस की सर्किल तोड़ने का एकमात्र संभव उपाय है सोशल डिस्टोसिंग ही है , सद्दाम अहमद ने कहा जरूरतमंदों को जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है, उन्होंने कहा इस मुश्किल वक्त में एक इंसान दूसरे इंसान के साथ खड़ा हो बस यही इंसानियत है, सद्दाम अहमद ने कहा किसी भी शख्स को कोई भी दिक्कत होने पर मोबाइल पर संपर्क करने की बात कही इस मुश्किल भरे दौर में लोगों से जरूरतमंदों की मदद की आगे आने का आह्वान किया
बड़े उत्साह के साथ लोगों ने जलाये दिये
दैनिक अयोध्या टाइम्स व्यूरो चीफ़ रिपोर्ट
प्रतापगढ़
जिले के राजापुर रैनिया में सब लोगों ने एक साथ मिलकर बड़े उत्साह के साथ अपने - अपने घरों में रात्रि 9 बजे से नौ बज कर नौ मिनट तक दिये और मोमबत्ती जलाये। और साथ में ताली - थाली और शंख बजाये भारत माता के जयकारे भी लगाये लोगो का कहना था कि इससे पूरे देश मे एक साथ होने का संदेश मिला और पूरे देश में यह उत्सव मनाया गया।लोगो का कहना है कि कोरोना को हराने के लिए हम सब एक हैं।और एक ही रहेंगे कोरोना को हराकर ही दम लेंगे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो भी आदेश देगें हम सब उसका पालन करेंगे ऐसा सभी लोग बोल रहे थे ।और इस दौरान सब लोग स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस प्रशासन मीडिया और सफाई कर्मी का लगातार हौसला बढ़ाये।कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अपने घरों में रहें और बाहर न घूमें और लॉक डाउन का पालन करें।और लॉक डाउन का उलंघन न करें।
शबे बारात पर इमाम व मोअज्जिन अपने कब्रिस्तानो में जाकर क्षेत्र के तमाम लोगों की जानिब से मोहल्ले के तमाम मरहूंमीन के लिए फातिहा पढ़ें
कानपुर, शहर काजी ने मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण पर्व शबे बारात( शुभ रात) को लेकर शहर के प्रमुख उल्मा व अइम्मा तथा बुद्धिजीवियों के साथ रूपम चौराहा बेकन गंज स्थित गरीब नवाज़ हाल में एक मीटिंग की जिसमें शहर क़ाज़ी कानपुर ने उलेमाओं के साथ शबे बरात से सम्बंधित तमाम पहलुओं पर गौरो फिक्र किया ।
ज्ञात हो कि शबे बारात यानी शुभ रात मुसलमानों के पर्वों में एक महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें मुस्लिम धर्म के लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें याद करते हैं और शहर भर के कब्रिस्तान में लाखों की तादाद में पहुंचकर अपने अपने पूर्वजों की कब्रों पर रोशनी करते हैं साथ ही रात भर मस्जिद में हजारों की तादाद में लोग नमाज पढ़ते हैं इसी को लेकर लोगों में बेचैनी है कि अब किस तरह से हम कब्रिस्तान पहुंचे अपने पूर्वजों को याद करें इसी के चलते शहर काजी ने प्रमुख लोगों की मीटिंग बुलाकर इस अहम मसले पर चर्चा की जिस पर शहर काजी ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है जिसको देखते हुए देशभर में व शहर में लॉक डाउन है जिसको देखते हुए हमें लॉक डाउन का पालन भी करना है । बैठक में शहर काजी मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने यह ऐलान करते हुए शहर के तमाम लोगों से अमल करने की अपील की । इस बार 9 अप्रैल दिन जुमेरात को शबे बारात है उस दिन सभी मुसलमान अपने अपने घरों में रहकर शबे बारात की इबादत ,नजरों नियाज़ और रात को खुसूसी इबादत कर इस ख़तरनाक मर्ज से निजात की दुआएं करें।हज़रत उवैस करनी तथा अपने बाप दादा के नाम फातिहा का इंतजाम करें और उस खाने को अपने आस पास के गरीबों में बांटने हेतु पहले से ही जरूरत मंद का चुनाव कर लें , इसमें मोहल्ले के इमाम का सहयोग लें।इस मौके पर ध्यान रखें कि सिर्फ हलवा बनाकर उस पर फातिहा करा दें बाकी अपने बाप-दादा के इसाले सवाब के लिए कच्चे खाने दाल , चावल आटा इत्यादि को मोहल्ले के इमाम से सम्पर्क करते हुए किसी एक जगह पर जमा कराएं ताकि उस राशन से आने वाले दिनों में दिगर लोगों की मदद का इंतजाम किया जा सके।
इस संबंध में निशुल्क भोजन वितरण कर रहे लोगों व कमेटियों से भी सम्पर्क किया जा सकता है।मस्जिदों के इमाम व मोअज्जिन की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र के तमाम लोगों की जानिब से उनके मरहूंमीन के लिए फातिहा पढ़कर एसाले सवाब करने का काम करें।कब्रिस्तानों की साफ सफाई पर मामूर खुद्दाम की जिम्मेदारी है कि वह अपने जिम्मे के कब्रिस्तानों की शबे बरात और इस मोहलक करोना वायरस से बचाव हेतु खूब साफ सफाई सुनिश्चित करें। याद रखें उस रात पटाखे और आतिशबाजी जो शरीयत के लिहाज से भी नाजायज है उससे कतई बचें! मीटिंग में मुख्य रुप से मौलाना मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती, कारी कासिम हबीबी, कारी अब्दुल मुत्तलिब महबूब आलम खान कारी सगीर आलम हबीबी मुफ्ती रफी अहमद निजामी, मौलाना साकिब अदीब , मौलाना गुलाम मुस्तफा, मौलाना शाह आलम, डा एम ए खान, अफजाल अहमद, इस्लाम खां आज़ाद, सादाब कानपुरी इस्लाम खान चिश्ती मोहम्मद सरताज मोहम्मद आमिर खान हाफिज दानिश अल्ताफ आलम आदि मौजूद रहे।
आई0आई0ए0 के चेयरमैन ने गरीबों को भोजन वितरण किया
कानपुर, विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है, तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,चौबेपुर आईआईए चेयरमैन परिमल बाजपेई सचिव निलेश कुमार एवं शशांक त्रिवेदी ने चौबेपुर क्षेत्र के कालरा भट्टा विष्णु भट्टा सरन भट्टा समेत चौबेपुर के कई इलाकों में मजदूरों,गरीब परिवारों को भोजन वितरण किया।परिमल बाजपेई ने कहा कि कोई भी गरीब परिवार लॉक डाउन के दौरान भूखा नहीं रहेगा ईट भट्टों पर जाकर उन्होंने कहा कि किसी को कोई दिक्कत हो तो सूचना दें तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।
कोरोना मिटाने व नशा के विरुद्ध जंग जीतने के लिए ज्योति बाबा ने देश के 130 करोड़ भारतीयों के साथ दीप प्रज्वलित किया
कानपुर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर कोरोना को भारत से मिटाने हेतु 130 करोड़ भारतीयों ने दीप प्रज्वलन कर अपनी सामूहिक एकता की रोशनी दुनिया में फैलाई, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत 5 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे 9:00 दीपक 9 मिनट तक घरों की रोशनी को बंद कर प्रज्वलित कर एकता प्रदर्शित करने के बाद एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने कहा कि देश में कुछ लोगों की गलत हरकतों के चलते हमारी जंग कमजोर न पड़कर, बल्कि और तेज होगी।क्योंकि कोरोनावायरस से भारत जीतेगा, 130 करोड़ लोगों का सामूहिक प्रकाशपूर्ण बल न सिर्फ भारत से कोरोना को मिटाएगा ,बल्कि दुनिया को भी प्रेम और स्वास्थ्य की रोशनी से आलोकित करेगा।
शबे बारात की रात्रि में लॉक डाउन में छूट दिए जाने की मांग।
कानपुर,लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश अध्यक्ष माननीय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 9 अप्रैल को शबे बारात की रात्रि में 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक लाख डाउन में उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को छूट दी जाए जिससे सभी मुस्लिम भाई अपने अपने बुजुर्गों के कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ सकें और उनके मगफिरत की दुआ कर सके उस्मानी ने आगे कहा कि शबे बारात की रात्रि में कब्रिस्तान में रोशनी करते हैं और कब्रो की सफाई करके उसे दुरुस्त भी करते हैं उत्तर प्रदेश का मुस्लिम समाज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता कर्फ्यू नागरिकों को बचाने की लॉक डाउन मुहिम में कदम से कदम साथ दे रहा है ऐसे में मुस्लिम समाज एवं शबे बारात की रात्रि में लाख डाउन की छूट दिए जाने की मांग की है।
सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने पन्द्रवे दिन भी बांटी सामग्री
कानपुर, सपा नेता व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट में मौजूद मज़दूरों व ज़रूरतमंदों को भोजन,राशन,ब्रेड आदि वितिरित किया। बच्चों को अलग से भोजन,बिस्किट व ब्रेड आदि वितिरित किया।मज़दूरों को आर्थिक सहयोग भी दिया।सपा से जुड़े व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता लगातार अपने घर के आस पास हर ज़रूरतमंद विशेषकर मज़दूर परिवारों की मदद करने में लगे हैं जो लोकडाउन की वजह से परेशान हैं।अभिमन्यु गुप्ता द्वारा 15 दिनों से लगातार भोजन वितरण अभियान चलाया जा रहा है।अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का आदेश है कि बंदी के समय हर ज़रूरतमंद की मदद की जाए।लगातार इस ही तरह वे ज़रूरतमंदों को राशन,खाना व आर्थिक सहयोग 23 मार्च से रोज़ दे रहे हैं और देते रहेंगे।सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वे मास्क व ग्लव्स के साथ ही वितरण कार्यक्रम कर रहे हैं।लोगों से भी मुंह ढक कर रखने की अपील वे लगातार कर रहे हैं।
पूरे देश में लाकडाऊन के बाद भी ब्लॉक में मरम्मत कार्य जारी, यही है लाकडाऊन की सच्चाई?
मौदहा हमीरपुर।देश इस समय कोरोना जैसी भीषण महामारी से जूझ रहा है।और कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है।देश की सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया है।रेल, विमान और बस सेवा बंद होने से एक दिन में देश का करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश में तीन सप्ताह के लिए तालाबंदी कर दी गई है।सभी कामकाज बंद हो गए हैं।लेकिन कस्बे के खण्ड विकास कार्यालय में आज मरम्मत कार्य होते हुए देखना अचम्भित करनेवाला था।बताते चलें कि मौदहा खण्ड विकास कार्यालय में लाकडाऊन का उल्लंघन कर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब सरकारी विभागों में ही सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है तो देहाडी मजदूरों का काम बंद करा गरीबों को गरीबी मे क्यों ढकेला जा रहा है।
मोदी की सुन ससुर ने घर मे दिए जलाओ तो पूरा घर जल गौ , पव्वा भर आटा भी ना बचो साहब ..
मौदहा हमीरपुर । मोदी की सुनकर ससुर ने घर में दिए जलाओ तो पूरा घर जलगौ, पव्वा भर आटा भी ना बचो साहब कि हम रोटी बना सकें। सब कुछ बर्बाद हो गौ साहब । उक्त बातें रो-रो कर एक बहू ने बताते हुए बताया की उसके ससुर मोदी की अपील सुनकर रात को नौ बजे घर में दिए जला दिए थे । जिसके लिए उसने अपने ससुर से मना भी किया किंतु ससुर नहीं माना और दिए जला दिए।
दिए जलता छोड़ ससुर भी चला गया और हम भी खेत चले गए और इसी बीच पूरा घर जल गया जिससे उसकी व उसके देवर की पूरी गृहस्थी सब जलकर राख हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रामरतन पुत्र मंगू व उसका भाई मातादीन पुत्र मंगू ग्राम रतवा में रहते हैं खेतीवाड़ी कर अपना घर चलाते हैं किंतु बीती रात अचानक उसके घर से उठी आग की लपटों को देखकर सभी एकत्र हुए व आग बुझाने का भरसक प्रयास किया । किंतु तब तक घर और रखी गृहस्ती सब जलकर राख हो चुकी थी । फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी किंतु समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर नहीं पहुंच सकी ।
पीड़ित मातादीन ने बताया कि मोदी जी ने कहा था दिए जलाना पिता ने दिए जला दिए अब घर जल गया , गृहस्थी जल गई तो गुजारा कैसे हुई या मोदी जी जाने।
जब से देश में कोरोना का दंश लगा है।तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी बार देश के नाम संदेश दिया है और अपने प्रधानमंत्री के संदेश का लोगों ने खुलकर समर्थन भी किया है।पहली बार प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देश में बाइस मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए देश से अपील की थीऔर देश ने एकजुटता दिखाकर प्रधानमंत्री के आह्वान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोडी।जनता कर्फ्यू की अपार सफलता के बाद प्रधानमंत्री ने पूरे देश में तीन सप्ताह के लिए लाकडाऊन का संदेश दे डाला जो अभी तक जारी है।हालांकि अभी तक लगातार कोरोना के मरीजों की बढती संख्या देखकर ऐसा नहीं लगता है कि देश में लाकडाऊन सफल है या नहीं।लेकिन लाकडाऊन का देश की जनता द्वारा भरपूर समर्थन किया जा रहा है।
उसी की अपार सफलता से उत्साहित होकर प्रधानमंत्री ने शंख और थाली के साथ ताली बजाने की भी घोषणा कर दी।अब प्रधानमंत्री के इस फैसले का कहीं स्वागत तो कहीं लोगों ने काफी आलोचना की ।
खैर नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र के प्रधानमंत्री है इस लिए इस फैसले का भी स्वागत किया गया और ताली थाली के चक्कर मे लाकडाऊन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।बात यही खत्म नहीं होती है।अभी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पूरे देश में पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दिया जलाने की घोषणा कर सबको चौंका दिया।अब चूंकि प्रधानमंत्री की घोषणा पर अमल तो करना ही था।लोगों ने दिया जलाए और आतिशबाजी भी की।जब दिया जलाए गए तो कुछ छिटपुट घटनाओं ने शोसल मीडिया की शोभा बढाने का काम किया।
मौदहा विकास खण्ड के रतवा गांव में प्रधानमंत्री के आह्वान पर जलाए गए दिये ने दो घरों को जला दिया। जिसमे गांव के राममूरत पुत्र मंगू व मातादीन पुत्र मंगू के घरों को मे देर रात आग लग गई।जिससे घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।हालांकि गांव वालों ने भरसक प्रयास कर आग बुझाने में सहायता की।लेकिन तब तक सबकुछ स्वाहा हो चुका था।सबसे बड़ी बात यह है कि हर बार की तरह इस बार भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से नहीं पहुंचने पर गांव के लोगों ने आक्रोश जताया है।
लॉक डाउन के 9 वें0 दिन भी नगर निगम लखनऊ के जोन 2 नगर अभियंता (सा0) श्री अमरनाथ ने पूड़ी और सब्जी का वितरण किया
*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*
लखनऊ :- नगर निगम लखनऊ के द्वारा नगर आयुक्त इंद्रमणी त्रिपाठी व नगर अभियंता (सा0) श्री अमरनाथ जोन 2 के द्वारा ऐशबाग कम्युनिटी किचन आवास विकास मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम निराश्रितो हेतुु पूड़ी सब्जी राजाजीपुरम, याहियागंज ,ऐशबाग तिलकनगर ,राजाबाजार , मालवीय नगर , अम्बेडकर नगर हरदीनराय ,कुअर ज्योति ,लेबर कालोनी ,मोती लाल नेहरू आदि ।
वितरित किया गया। सरकार की तरफ से जरूरतमन्दो को रोज खाना खिलाया जा रहा है। नगर निगम गरीबो के सामने एक साथी बनकर खड़ा हुआ है। और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हमेशा अग्रसर रहते है।
प्रधानमंत्री के आदेश के बाद 21 दिन का लॉक डाउन की पूरे भारत में किया गया जिसके बाद गरीब लोगो को खाना भी नसीब नही हो रहा है। उसी के चलते नगर निगम लखनऊ जरूरत मन्दो के साथ सहायता के लिये खड़ा हुआ।
नगर अभियंता लगातार गरीबो की सेवा करने में आगे हुए है उनका कहना है। कि वो पीछे नही हटेंगे।