Wednesday, June 3, 2020

दो मोटर साइकिल की टक्कर से दोनों युवक की हालत गम्भीर






संवाददाता अयोध्या टाइम्स तिलोई/अमेठी कोतवाली मोहनगंज रिपोर्टिंग चौकी शंकरगंज क्षेत्र के ग्राम अरियावां में आमने सामने की हुई दों मोटर साइकिल की टक्कर से दोनों मोटर साइकिल सवार की हालत गम्भीर ! दोनों को ग्राम प्रधान व क्षेत्रिय जनता की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई उपचार लाया गया सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति इन्हौना तो दुसरा खानापुर बन बताया जाता है।खबर लिखने तक की रिपोर्ट।


 

 



 



कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने वाले गांव को कैन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर किया सील




 संवाददाता अयोध्या टाइम्स तिलोई/अमेठी कोतवाली मोहनगंज के सिजनी गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के बाद क्षेत्र को कैन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है! बैरियर व गश्त पार्टी लगाकर लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है! अग्रिम आदेश तक कैन्टेनमेन्ट जोन में आने जाने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगा दिया गया है! कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत मुनादी कर लोगों से घरों में रहने, सुरक्षित रहने व सोशल डिस्टेंसिग के पालन व मास्क लागाने हेतु अपील कर जागरुक किया जा रहा है! जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके ।


 

 



 

पुलिस की चौकसी से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर , पाँच तमंचा आठ जिन्दा कारतूस के साथ दो शस्त्र सप्लायर गिरफ्तार




संवाददाता अयोध्या टाइम्स तिलोई/अमेठी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार दो अभियुक्त 1 सलमान पुत्र मो0 ताहा व इस्माइल उर्फ मुन्ना को RGPTI के पास मुखतिया मोड़ से समय करीब 08:35 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सलमान की तलाशी से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर जिसके चैम्बर में तीन जिन्दा कारतूस बतीस बोर भरा बरामद हुआ व सलमान के पास मौजूद बैग से तीन तमंचा 315 बोर, एक अदद तमंचा , तीन कारतूस 12 बोर व अभियुक्त इस्माइल उर्फ मुन्ना की तलाशी से एक तमंचा , दो कारतूस 315 बोर बरामद हुआ!थाना अध्यक्ष भरत उपाध्याय से मिली जानकारी पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग अवैध रिवाल्वर व तमंचा बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं व खर्चा चलाते हैं! मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके! थाना जायस पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।


 

 



 

कोठी में 3 केस निकलने से प्रशासन में मचा हड़कंप






*ब्यूरो विनय सिंह बाराबंकी*

 बाराबंकी:विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार कोरोना जांच रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन गांव पहुंचकर गांव की सीमाओं पर बैरियर लगाकर सील कर दिया  और सभी कोरोना संक्रमित को हिंद अस्पताल भेजा गया   संपर्क में आए 22 लोगों को  होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए 

सिद्धौर ब्लाक के अंतर्गत कोठी ग्राम पंचायत में 28 मई को पूर्व माध्यमिक कन्या पाठशाला कोठी मैं 32 लोगों की कोरोना  जांच के सैंपल भेजे गए थे जिसमें तीन लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर कोरोना संक्रमित  को इलाज के लिए हिंद अस्पताल ले गई और रात में ही मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ योगेंद्र कुमार  ने हॉटस्पॉट  घोषित कर अग्निशमन की गाड़ी से सैनिटाइज किया गया ग्राम पंचायत कोठी में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 5 लोगों को आज  सैंपल लेने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए इसके अलावा  बक्सावा गांव में भी कोरोना संक्रमित  के आए संपर्क में आए 9 लोगों  के सैंपल लेने के बाद  सभी को होम कारण टीम के आदेश दिए गए हैं  संगौर सैयद  खा में भी कोरोना संक्रमित  के संपर्क में आए 8 लोगों की जांच कराने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए  इसी ब्लॉक की ग्राम पंचायत  मन सारा मजरे वाली  नगर में भी एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है लेकिन यह  व्यक्ति सूरत से आने के बाद गांव नहीं आया था पोखरा में ही मौजूद था जिसके चलते प्रशासन द्वारा इस गांव में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है प्रशासन द्वारा घोषित अभी तक किसी गांव में होम डिलीवरी की व्यवस्था नहीं कराई गई है

चिकित्सा प्रभारी सिद्धौर डॉ हरप्रीत सिंह ने बताया करो ना संक्रमित लोगों के  संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच सैंपल जिले से आई टीम द्वारा लेने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा मंगलवार को  सिद्धौर ब्लाक में 45 लोगों की कोरोना जांच के सैंपल भेजे जाएंगे जिले से टीम पहुंच चुकी है और जांच कर रही है


 

 



 



मनौना में पीड़ित परिवार से मिले सपाई




पिनाहट । सोमवार को थाना पिनाहट क्षेत्र के गाव मनौना निवासी दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से सपा नेता लल्ला गुर्जर ने मुलाकात की । तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । तथा पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने पर सपाइयों ने आंदोलन की चेतावनी दी है । इस मौके पर श्री किशन वर्मा,धर्मवीर गुर्जर, सोनू वर्मा आदि मौजूद रहे ।


 

 



 

 पिनाहट में होम क्वॉरेंटाइन किए गए कोरोना संक्रमित महिला के परिजन ,सैंपलिंग के लिए नहीं पहुंची टीम, परिजनों में आक्रोश




पिनाहट। थाना पिनहट क्षेत्र के गांव अमर सिंह पुरा में एक महिला कौराना पॉजिटिव पाई गई है ।महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है ।पुलिस ने गांव को सील कर दिया है ।और महिला के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। वही संक्रमित महिला के परिजनों के सैंपल नहीं लिये गये हैं । जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है ।परिजनों ने सैंपलिंग की मांग की है ।वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम कागजी खानापूर्ति कर लौट आई है।

      जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव अमर सिंह पुरा निवासी 42 वर्षीय महिला को परिजन रसोली के ऑपरेशन के लिऐ 28 मई को आगरा ले गए थे ।शांति मांगलिक हॉस्पिटल की तरफ से महिला का चेकअप कराया गया तो महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है ।महिला की रिपोर्ट गांव में हड़कंप मच गया है ।महिला की रिपोर्ट करना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को एसडीएम बाह अब्दुल बासित ,सीओ पिनाहट हरिश्चंद्र टमटा ,थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचे। और महिला के परिजनों से जानकारी ली । उनकी हिस्ट्री लेने के बाद परिजनों को हम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। 6 महिला 4 पुरुषों सहित 10 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है ।वहीं परिजनों ने मांग की है कि सभी की सैंपलिंग कराई जाए। वही सभी परिजनों की सैंपलिंग न कराएं जाने से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार का कहना है कि मेरी जानकारी में नहीं है कि आगरा से टीम सैंपलिंग के लिए आई है या नहीं।


 

 



 

सम्भावित बाढ़ के मुहाने पर गावँ नहरोसा,बाढ़ से निपटने को गम्भीर नही दिखता बाढ़ खण्ड 




पूरनपुर (पीलीभीत) ---मानसून आने के साथ  ही बाढ़ आने की प्रवल सम्भावना भी बनी हुई है । लेकिन अभी तक बाढ़ खण्ड ने बाढ़ से निपटने की कोई तैयारी नही की है ।जिससे शारदा नदी के मुहाने पर बसा नहरोसा गांव के बाढ़ की चपेट में आ जाने से भारी छति होने की आशंका जताई जा रही है । बाशिंदों  का आरोप है कि  हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ खण्ड द्वारा  कोई ठोस कदम नही उठाये है ।जिससे बाढ़ पीड़ितों में रोष छाया हुआ है । बरसात के दौरान शारदा ने तबाही मचाई तो आबादी संकट में आ सकती है। ग्रामीणों को कटान की चिंता है। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने तबाही रोकने के लिए बचाव कार्य की मांग की।

पूरनपुर तहसील के ट्रांस क्षेत्र में शारदा नदी हर साल बरसात के दौरान तबाही मचाती है। पिछले कई दशक में आजादनगर, शास्त्रीनगर, अशोकनगर, भरतपुर, लक्ष्मणनगर, अयोध्यानगर, राजीवनगर, विनोबानगर पर तबाकी मचा चुकी है। इतना ही नहीं हजारों एकड़ कृषि भूमि मय फसल और भरतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हजारा थाना, खाद गोदाम, एलबीएस इंटर कॉलेज, धार्मिकस्थल शारदा की भेंट चढ़ चुकेहैं। इन दिनों शारदा नदी की धार राणाप्रतापनगर, राहुलनगर और नहरोसा के समीप बह रही है। जहां राणाप्रतापनगर और राहुलनगर में बचाव व तैयारी के नाम पर महज औपचारिकता निभाई जा रही है। बाढ़ खंड की लचर व्यवस्था से नहरोसा की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि पिछले वर्ष ग्रामीणों की गुहार पर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। अब फिर बरसात नजदीक आने पर ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई। खास बात यह है कि राणाप्रतापनगर और नहरोसा के बीच बचाव कार्य नही कराया गया। इसको लेकर ग्राम प्रधान पति समीउद्दीन ने तबाही रोकने के लिए अफसरों से मांग कर रहे हैं। बाढ खंड के एक्सियन शैलेश सिंह ने बताया कि अभी फंड नहीं आया है। फिलहाल मनरेगा के अंतर्गत काम कराने की बात चल रही है ।


 

 



 

एसपी द्वारा जमीन,सांप्रदायिक तथा चुनाव संबंधी विवादों को दृष्टिगत रखते हुए किया गया ग्रामों का भ्रमण

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- पुलिस अधीक्षक रामपुर के आदेशानुसार जनपद रामपुर में रामपुर पुलिस द्वारा गांव-गांव जाकर भ्रमण किया जा रहा है एवं वहां के लोकल विवाद जैसे प्रधानी चुनाव, सांप्रदायिक विवाद, जमीन संबंधी आदि विवादों को देखते हुए दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी बातों को सुना एवं समझा जा रहा है तथा लोगों को हिदायत दी जा रही हैं कि वे आपस में झगड़ा ना करें। आपस में मिलजुल कर रहे।इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर समस्त क्षेत्र अधिकारियों, समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों व बीट कांस्टेबलो  को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने- अपने क्षेत्रों में पढ़ने वाले गांव में जाकर विवादों को सुनें और उनको समझा तथा उनको आवश्यक दिशा निर्देश दे। इसी क्रम में आज श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शगुन गौतम द्वारा जनपद रामपुर में जमीन संबंधी, सांप्रदायिक विवाद  तथा चुनाव संबंधी मामलों को दृष्टिगत रखते हुए आज थाना गंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-केसरपुर, ग्राम -काशीपुर में भ्रमण किया गया तो वहां पर किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं मिला, इसके पश्चात ग्राम रैहपुरा में प्रथम पक्ष मोहम्मद राशिद व द्वितीय पक्ष ताहिर का आपस में मनरेगा के काम को लेकर विवाद व चुनाव संबंधी विवाद पाया गया जिसे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोनों पक्षों से वार्ता कर सुलझाया गया तथा भविष्य में किसी भी अपराध की पुनरावृति न करने की अपील की गई। इसी क्रम में थाना शहजाद नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- शहजाद नगर, ग्राम - डूंडई का भ्रमण किया गया तो कोई आपसी विवाद नहीं मिला तथा ग्राम ककरौवा में दो सम्प्रदायों में विवाद था जिसे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उभय पक्षों को बुलाकर कानूनी प्रक्रिया से अवगत करा कर सुलझाया गया तथा भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध कारित करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इस प्रकार दोनों गांवों में विवाद के दोनों पक्षों को अधिक से अधिक धनराशि के मुचल को से पाबंद कराया गया तथा ग्रामीणों को कोविड 19 जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने जैसे मास्क धारण करना , सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

 

कोरोना संकट के समय एटीएम का सावधानीपूर्वक प्रयोग करने को किया जागरूक




सावधानी हटी कोरोना महामारी की दुर्घटना घटी -प्रथम अग्रवाल

कोरोना सकंट काल के बाद भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर ज्यादा ध्यान दे नागरिक । 

कोरोना महामारी के चलते जहाँ पूरे देश मे लॉक डाउन लगा हुआ है ,वही प्रथम अग्रवाल ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना से बचने के उपाय,सावधानी,हिदायते आपको विभिन माध्यमो से आपको सुनने को मिल रही है।

अब एटीएम को भी सुरक्षित रखना होगा। एटीएम पर कैश निकासी के लिए 24 घण्टे ग्राहकों का आना जाना रहता है।उन्हें कोरोना वायरस से महफूज रखने के लिए बैंको को एटीएम में प्रवेश से पूर्व हाथो को सैनिटीज़ कराने की जिम्मेदारी सुरक्षा गार्ड को दी जाए । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल फ़ोन में आरोग्य सेतु एप्प व मास्क के साथ एटीएम पर कैश ट्रांसक्शन के साथ प्रवेश दिया जाये। बैंको के साथ साथ ग्राहकों को भी जागरूक होना चाहये। बैंक या एटीएम में प्रवेश लेने के लिए ग्राहकों की  थर्मल स्कैनिंग जरूरी है। कुछ लापरवाह ग्राहकों को भी सख्ती के साथ जागरूक किया जाना चाहये । एटीएम में प्रवेश करने वालो ग्राहकों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए। 

साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा और भी कई चीजें हैं, जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है ।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, फिलहाल इससे बचाव का एकमात्र तरीका सावधानी रखना ही है। कोरोना के कई मामले ऐसे भी आए हैं जो एटीएम से पैसे निकालने के दौरान फैल गए,ऐसे में एटीएम के इस्तेमाल के समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

घर से जब भी बाहर निकलें, अपने साथ सैनिटाइजर जरूर रखें,अगर आपने किसी भी सतह को छुआ है तो तुरंत सैनिटाइजर से हाथों को साफ करें। एटीएम रूम में अगर कोई पहले से ही मौजूद है तो अंदर ना जाएं, जब तक वह व्यक्ति पैसे निकाल कर बाहर नहीं आ जाता, आप अपनी बारी की प्रतीक्षा करें। अपने साथ टिश्यू लेकर ही घर से बाहर निकलें, एटीएम लाइन में खड़े रहते हुए अपने चेहरे, नाक और मुंह को छूने से बचें,लाइन में लोगों से एक मीटर की दूरी रखें। एटीएम चेम्बर में कुछ भी छूने से बचें, अगर गलती से किसी सतह को छू लिया है तो तुरंत टिशयू और सैनिटाइजर से हाथ साफ करें क्योंकि वायरस किसी भी सतह पर हो सकता है। एटीएम लाइन में खड़े रहने के दौरान अगर कोई जान-पहचान का व्यक्ति मिल गया है तो उससे हाथ मिलाने के बजाय दूर से ही हाथ जोड़कर नमस्ते करें। अगर आपको सर्दी- खांसी है तो बाहर बिल्कुल भी ना निकलें, अगर एटीएम में खड़े रहने के दौरान अचानक छींक आती है तो अपने मुंह को बाजू या टिश्यू से ढकें। इस्तेमाल किए हुए टिश्यू और मास्क को एटीएम के डस्टबिन में बिल्कुल ना फेंकें, इससे दूसरों में संक्रमण फैल सकता है. टिश्यू को घर के बंद डस्टबिन में ही डालें। इस समय पूरी तरह से डिजिटल होना ही सही है, सारे पेमेंट और ट्रांजैक्शन ऑनलाइन ही करें, जितना हो सके कैश के लेन-देन से बचें।


 

 



 

Tuesday, June 2, 2020

मानव स्वास्थ्य व दूध की भूमिका विचार गोष्ठी 

 विश्व दूध दिवस पर अधिक दूध उत्पाद व पशु स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


सदर हाजीपुर।
 कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर के विशेषज्ञों ने  विश्व दुध दिवस पर  किसानो को समस्या एवं अधिक दूर उत्पादन व  मानव स्वास्थ्य और दूध की भूमिका पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया । सदर प्रखंड स्थित हरिहरपुर गाँव मे शिविर का आयोजन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा  दूध शरीर के लिए सही पोषक तत्व का एक बहुत अच्छा स्रोत है। जिससे कैलशियम, मैग्निशियम, जिंक, फॉस्फोरस, पोटैशियम, क्लोरेट, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन 12, प्रोटीन दूध में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है। इसीलिए दूध को अमृत कहा गया है। इसमें ऊर्जा युक्त आहार होता है जो शरीर को तुरंत ऊर्जा उपलब्ध कराता है। इसमें प्रोटीन सहित आवश्यक और गैर आवश्यक अमीनो एसिड एवं फैटी एसिड उपलब्ध होता है। मानव स्वास्थ्य के लिए दूध अमृत के समान है।


 शिविर में 10 पशु का हुआ स्वास्थ्य जांच


विश्व दूध दिवस पर स्थानीय हरिहरपुर में पशु स्वास्थ्य शिविर में दस पशुओं का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क टीकाकरण व दवा वितरण किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों के घर पहुंच कर पशुओं की देखभाल एवं अधिक दूध उत्पादन के विषय मे विस्तार से जानकारी दिए। केंद्र के प्रेम प्रकाश गौतम, स्वप्निल भारती, संजीव कुमार,  केंद्र के लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार  ने 10 जानवरों की स्वास्थ जांच किया। वही किसानों को अधिक दूध के लिए पशु आहार के रूप में अजोला खिलाने के लिए एवं अस्वस्थ दूध उत्पादन से मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी। 


- शिविर में इनकी रही उपस्थिति
 पशुपालन सुंदर पासवान, धर्म पासवान, दीपक कुमार, मोहन कुमार, सुधीर कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


पांच महीने बीतने के बाद भी नही मिला पैक्स अध्यक्ष का प्रभार

 


लालगंज (संवाददाता)  लालगंज प्रखंड क्षेत्र के सिरसा वीरन पंचायत में पांच महीने बीत जाने के बाद भी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पद का प्रभार नही मिलने से नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष भुवन कुमार सिंह ने जिला अधिकारी को आवेदन दिया है.
दिए गए आवेदन में श्री सिंह ने लिखा है कि सिरसा विरन पंचायत से पांच महिने पुर्व मुझे पंचायत के जनता द्वारा मत प्रदान कर मुझे विजयी बनाया गया था.और लालगंज विडियो राधारमण मुरारी द्वारा सार्टिफिकेट भी दिया गया था.लेकिन आज चुनाव का पांच महीने बीत जाने के बाद भी मुझे पैक्स का प्रभार नहीं मिला है.जिससे ग्रामीण मतदाताओं और उपभोकतायो में आक्रोश और नाराजगी है.सांथ ही सरकारी नियमो का पालन भी नही हो रहा है.सांथ ही पैक्स मेम्बरो में भी नाराजगी है.वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को प्रभार दे दिया जाता तो आज लाभुकों के बिच आक्रोश का माहौल नहीं होता.और सरकार के दिशानिर्देशानुसार कार्य भी किया जाता.जिलाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी से अपील करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द मुझे पैक्स अध्यक्ष पद का प्रभार दिया जाए जिससे समाज के बीच समाजिक कार्यो पैड खड़ा उतर सकूं.और अपने पद पर कायम रहा सकूं।


गंगा दशहरा पर फेसबुक लाइव कार्यक्रम 

नीतू नवगीत ने प्रस्तुत किए गंगा-गीत, झूमे श्रोता
 चलेली गंगोत्री से गंगा मैया जग के करे उद्धार,
पटना, (बिहार ब्यूरो) । भारत के विशाल सांस्कृतिक चेतना की वाहक नदी गंगा है । हिमालय पर्वत से निकलकर बंगाल की खाड़ी में मिलन से पूर्व करीम 2525 किलोमीटर का सफर तय करने वाली गंगा नदी का वास हर भारतवासी के दिल में है और इसीलिए इस नदी को हम सब ने मां का दर्जा दिया है । गंगा दशहरा के अवसर पर फेसबुक लाइव कार्यक्रम में गंगा नदी से जुड़े गीतों की प्रस्तुति करते हुए लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि गंगा नदी मोक्षदायिनी, पापनाशिनी, पुण्यसलिला और सरित्श्रेष्ठा हैं । रघुकुल वंशी भागीरथ के प्रयास से देव नदी गंगा का धरती पर अवतरण मानव मात्र के कल्याण के लिए हुआ था । महाराज सगर के 60 हजार शापित पुत्रों की भटकती आत्माओं की मुक्ति के लिए गंगा माता अवतरित हुईं और फिर जगत कल्याण के लिए धरती पर ही रह गईं । नीतू कुमारी नवगीत ने इस अवसर पर चलेली गंगोत्री से गंगा मैया जग के करे उद्धार, शिव की जटा से निकली पावन जटाशंकरी मैया हे गंगा मैया, दुधवा अइसन जलधार बा, हे गंगा मैया तोहरे महिमा अपार बा, गंगा जी के पनिया हिलोर मारेला, मांगी ला हम वरदान ए गंगा मैया मांगी ला हम वरदान सहित अनेक लोक गीतों की मनभावन प्रस्तुति करके लोगों के मन को मोह लिया । लाइव कार्यक्रम में नीतू नवगीत ने  कहा कि गंगाजल अमृत के समान है । पूजा और त्यौहार के द्वारा ने जो पंचामृत बनाया जाता है उसमें एक अमृत गंगाजल भी है । हिमालय पर्वत में गंगा नदी की मुख्यधारा का प्रारंभ गोमुख मैं गंगोत्री ग्लेशियर से होता है और फिर धौलीगंगा, मंदाकिनी, कर्ण गंगा और अलकनंदा किशन जी खुदारा इसमें मिलती है इसीलिए गंगा नदी को पंच प्रयाग नदी भी कहा गया है । गंगा नदी को ब्रह्मा, विष्णु और महेश सहित सभी देवों का का आशीर्वाद प्राप्त है । मान्यता है कि भगवान विष्णु के पसीने की बूंद से गंगा बनी और फिर भगवान ब्रह्मा के कमंडल में रही । धरती पर बहने से पहले शिवजी की जटा में गंगा नदी का निवास हुआ और इस तरह वह त्रिदेव की प्रतिनिधि बन गईं ।


सांसद प्रिंस राज़ ने सीएम से जुट मिल के बकाया राशि का भुगतान जल्द करने की मांग किया

समस्तीपुर (संवाददाता) । कोरोना वायरस के महामारी के बीच देश के अन्य राज्यों से अपने घर लौटे मजदूरों को रोजगार मिल सके और परिवार का भरण पोषण हो सके। उत्तर बिहार का एक मात्र जुट मिल में काम करने वाले बेरोजगार हुये कर्मियों को भी काम मिले इसके लिए स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्र और ट्विटर के माध्यम से मांग की है कि रामेश्वर जुट मिल का बीएसएफसी के द्वारा बकाया भुगतान जल्द करवाया जाय। जिससे बंद पड़ा मात्र एक उद्योग चालू हो और उसमे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। विदित हो कि स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने बंद जुट मिल का मुद्दा सदन में उठाया था। उसके बाद केंद्र सरकार ने बकाये राशि का भुगतान कर दिया था। लेकिन बीएसएफसी बिहार सरकार द्वारा जुट मिल के बकाया राशि का भुगतान नही किया गया है। जिसके कारण यह जुट मिल बंद है और हजारों श्रमिक बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। वहीँ सांसद प्रिंस राज़ ने कहा कि इस बन्द पड़े जुट मिल के चालू होने से इससे जुड़े लगभग 40 हजार के आसपास परिवार को कोरोना काल मे इसका लाभ मिल सकेगा। इस मांग को उठाने पर लोजपा के कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रिंस राज के पहल की सराहना किया है।