Wednesday, February 24, 2021

कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा शिविर का आयोजन कर ई- केवाईसी के तहद जीवन प्रमाण पत्र का हो रहा है सत्यापन

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाईम्स,

पातेपुर प्रखंड के राघोपुर नरसंढा पंचायत में वृद्धा पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को ई-लाभार्थी के तहत जीवन प्रमाण हेतु पंचायत भवन परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूरे पंचायत के सैंकड़ो महिला एवं पुरुष पहुंच कर ई- के वाई सी कराकर अपने आप को जीवित होने का प्रमाण दिया।

पातेपुर के गोविंदपुर बेला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक मुखिया उम्मीदवार जम कर कर रहे हैं राशि की उगाही

पातेपुर (वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स,

पातेपुर प्रखंड के गोविंदपुर बेला पंचायत में नए इंदिरा आवास दिलाने एवं पूर्व में इंदिरा आवास योजना के तहत बने मकान के रिपेयरिंग के नाम पर लोगो से बड़े पैमाने पर राशि की उगाही की चर्चा पूरे पंचायत में काफी जोर शोर से चल रही है। उक्त पंचायत में चुनाव से पूर्व ही संभावित एक प्रत्याशी द्वारा लोगो को इंदिरा आवास दिलाने के दावे के साथ ही तरह तरह के फार्म भी धरल्ले से भरवाए जा रहे है जिसके बदले लाभार्थियों से रकम की उगाही की जा रही है वहीं वोट बैंक को भी दुरुस्त किया जा रहा उक्त पंचायत के ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के खासकर मजदूर एवं निचले तबके के लोगो को बरगलाकर एक मुखिया पद के संभावित उम्मीदवार के द्वारा नए इंदिरा आवास दिलाने एवं पहले से इस योजना के तहत निर्मित मकान के रिपेयरिंग के नाम पर 50 हजार रुपये दिलाने के लिए फार्म भी धरल्ले से भरवाए जा रहे है। इंदिरा आवास का लाभ एवं रिपेयरिंग का पैसा लेने के लिए फार्म भरे जाने को लेकर पूरे पंचायत में लोगो के बीच चर्चा का माहौल गर्म है। हालांकि आधिकारिक स्तर पर इस तरह की कोई योजना की घोषणा नही की गई है। यहां तक कि फार्म भरने वाले प्रत्याशी द्वारा पूरे पंचायत के लोगो को इंदिरा आवास दिलाने एवं रिपेयरिंग के नाम पर 50 हजार रुपए दिलाने की गारंटी भी दी जा रही है। इस संबंध में  बीडीओ डॉ संदीप कुमार से पुछेजाने पर उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई भी योजना की घोषणा फिलहाल नही की गई है।कोई भी भोली भाली जनता को ठगता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने लोगों से आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना या रिपयरिगं योजना के नाम पर कीसी के बहकावे में न आएं।

गुरु के माध्यम से मुक्ति मिलेगी ही इसमे सँशय नही : स्वामी लक्ष्मणाचार्य


सारण ( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार ) दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर के हरिहर क्षेत्र के पावन भूमि पर चल रहे श्रीवैष्णव एवँ वैदिक सम्मेलन श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम मे श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के तीसरे दिन श्रीवैष्णव एवँ वैदिक सम्मेलन का कार्यक्रम सादर सुसम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम वैदिक विद्वानों ने स्वस्तिवाचन मँत्रोँ का उच्चारण कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर अयोध्या पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री सूर्यनारायणाचार्य जी महाराज डा0 निर्मल शास्त्री ,काशी झारखंड पीठाधीश्वर स्वामी श्रीबिष्णुचित्त जी महाराज, रोहतास पीठाधीश्वर स्वामी श्री श्याम नारायणाचार्य जी ने सँयुक्तरुप से दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ बुधवार को किया। इस अवसर पर वैदिक श्री विनोद तिवारी ने वैष्णव स्वागत गान गाकर सबका स्वागत किया। इस अवसर पर जगद्गुरू स्वामी सूर्य नारायणाचार्य जी ने भी सम्मेलन सभा को सम्बोधित किया। समस्त श्रीवैष्णव भक्तों को सम्बोधित करते हुए स्वामी लक्ष्मणाचार्य ने कहा कि श्रीसम्प्रदाय अति प्राचीन एवँ अग्रजन्मा सम्प्रदाय है।वैष्णव वह है जो भगवान श्रीबिष्णु का उपासना एवँ भक्ति करनेवाला हो। मुक्ति देने मे भगवान स्वतँत्र होते है। उनकी ईच्छा के उपर निर्भर है।लेकिन आचार्य मुक्ति देने मे परतँत्र होते है।यदि हम वैष्णव है तो गुरु के माध्यम से मुक्ति मिलेगी ही इसमे सँशय नही है।भगवान स्वयँ वैष्णव है और श्रीरामानुज स्वामी के द्वारा वैष्णवता का प्रचार  प्रसार कराकर इस मानव जीवन को प्रपत्ति गुरुपरम्परा व शरणागति का ज्ञान कराते हुए सबको शुद्ध सात्विक भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की आराधना करना ही सर्वश्रेष्ठ एवँ सर्वोत्तम मार्ग बताया। भगवान श्री रामानुजाचार्य समतामूलक समाज के सँस्थापक थे। उन्होने दलित को भी अपनाया।  इस कार्यक्रम मे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय एवँ स्वामी कमलनयनाचार्य ,पँ0 नन्द किशोर तिवारी ,पवन शास्त्री आचार्य चन्द्रकान्त झा ,वाल्मीकि शास्त्री कुशेश्वर चौधरी ,जनार्दन दीक्षित लक्ष्मी पाण्डेय ,दिलीप झा ,राजीव झा ,आशा पाठक ,प्रतिमा सिह, फुल झा ,नीलु झा ,राजकली देवी, रतन कुमार कर्ण ,नीलिमा कर्ण एवँ मुजफ्फरपुर वैशाली छपरा पटना आरा समस्तीपुर दरभँगा वगैरह के भक्त उपस्थित थे।

सोनपुर में मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन मात्र एक छात्रा हुई सम्मलित


सारण(ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स, सोनपुर में शांतिपूर्ण माहौल में मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हो गई ।इस दौरान बुधवार को परीक्षा के अंतिम दिन गोंगल सिंह उच्च विद्यालय नयागांव के छात्रा एडभान्स मैथ पेपर के परीक्षा में एसपीएस सेमिनरी सोनपुर के परीक्षा केंद्र में मात्र एक छात्रा परीक्षार्थी रेखा कुमारी शामिल हुई । इस परीक्षार्थी के लिए भी सेंटर भी प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया गया था । इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सोनपुर के शिव प्रसनन्न सिंह सेमिनरी के परीक्षा केंद्र पर बुधवार को अंतिम दिन मात्र एक छात्रा एडभान्स मैथ पेपर की परीक्षा दी। वहीं स्थानीय प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ सभी परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहे। परीक्षा के समय केंद्र पर दो महिला तथा दो पुरुष सब इंस्पेक्टर पांच पुलिसकर्मी एक मजिस्ट्रेट तथा एक वीक्षक को तैनात किया गया था। एसडीओ ने बताया कि प्रथम पाली में सोनपुर में 14 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 3 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया ।

ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस कला-संस्कृति सेल की प्रदेश अध्यक्ष बनी हैप्पी श्रीवास्तव


हैप्पी श्रीवास्तव के बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया मनोनयन 

सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार ) दैनिक अयोध्या टाइम्स, 

सोनपुर ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने बिहार की सुप्रसिद्ध पार्श्व एवं लोक गायिका हैप्पी श्रीवास्तव को कांफ्रेंस के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। मूलत: गोपालगंज की रहने वाली हैप्पी श्रीवास्तव वर्तमान में सारण जिला के नगरा प्रखंड स्थित बीबी राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संगीत शिक्षिका के पद पर है। ये अब तक बिहार सहित अन्य प्रदेशों में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों अपनी गायिकी एवं नृत्य का जलवा बिखेर चुकी है। ये वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित बिग मेम साहब प्रतियोगिता में अपनी गायिकी एवं नृत्य की प्रतिभा के बदौलत कई महिला प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए क्राउन विजेता का ताज अपने सर पर धारण की थी। इसके अलावे पटना में बिग गंगा चैनल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भी ये सफलता का परचम लहरा चुकी है। साथ ही विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के मंच पर भी बेहतरीन गायिकी एवं नृत्य के लिए वर्ष 2017 में सारण के तत्कालीन जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया था। मिलनसार स्वभाव एवं मृदुभाषी हैप्पी श्रीवास्तव के गाए गीतों के कई कैसेट्स बाजार में आ चुके है। गायन एवं नृत्य के अलावें हैप्पी श्रीवास्तव को अभियन के क्षेत्र में भी महारत हासिल है। ये सारण जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता पर बनाए गए डेक्यूमेंट्री फिल्म में बेहतरीन अभियन कर समाज को जागरूक करने का काम की है। उनकी बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने उन्हें सह जिम्मेवारी सौंपी है। इनके मनोनयन पर कांफ्रेंस के कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव कुमार लाल, बिहार प्रदेश  सचिव संजना सिन्हा,प्रेरणा श्रीवास्तव,अनिल सिन्ह, उपाध्यक्ष वीणा वर्मा ,गोविंद बल्लभ ,           सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

वाहन अधिनियम को पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को थानाध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए नियमो को पालन करने की दी नसीहत

          सारण(ब्युरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स,               

 सोनपुर पुलिस की गांधीगिरी देख हर कोई मुरीद हो गया। तल्ख और सख्त लहजे में पेश आने वाली पुलिस न सिर्फ नरम दिख रही थी बल्कि नियम तोड़ने वालों को बुधवार को फ़ूल मला पहनाकर उन्हें स्वागत करते हुए यातायात के नियमों को पालन करने की भी नसीहत देते हुए अपने को सुरक्षित के साथ परिवार वालों को भी उनपर भरोसा दिलाने के साथ सही से गाड़ियों का परिचालन करने के नियम के कई गुर भी थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने सिखाए  । दरअसल बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन जन जागरूकता अभियान के तहत हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से वचाव व सुरक्षित वाहनों का परिचालन करने को लेकर शहर के सोनपुर स्टेशन से होते हुए गौतम चौक गोला बाजार के समीप थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने बिना हेलमेट,एक मोटरसाइकिल पर 3 ओभर लोड बाइक सवारों को रोककर माला पहनाकर व गुलाब के फूल देने के साथ-साथ हेलमेट पहनने की नसीहत दे रहे थे। पुलिस के बदले अंदाज को देख बाइक सवार और सड़क पर चल रहे राहगीर थोड़ी देर के लिए हैरत में पड़ गए। थानाध्यक्ष अकिल अहमद अपने  पुलिस जवानों के साथ पूरे सड़क मार्ग पर वाहन चालकों को रुकवा रहे थे। बाइक चालक सोच रहे थे कि उनका चालान पक्का है, लेकिन पुलिस उन्हें फ़ूल और माला देकर हेलमेट पहनने की नसीहत दे रही थी। सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने वाहन चालकों से कहा कि इस बार आपको चालान नहीं, गुलाब दिया जा रहा है ताकि अगली बार जरूर हेलमेट पहनें और हमेशा इस फ़ूल की तरह हमेशा खुश रहें। वहीं, मोपेड-स्कूटी सवार महिलाओं-छात्राओं को भी महिला पुलिसकर्मियों ने गुलाब दिए। इस दौरान महिलाओं को पीछे बिठाकर ले जा रहे एक बाइक सवार को पुलिस अधिकारी ने खुद माला पहनाकर सचेत किया। इस जन जागरूकता अभियान में शामिल रहे शिक्षक राजेश शुभांगी ,समाजसेवी अजय बाबा,राजीव कुशवाहा के साथ के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

आयकर दाता किसानों को पीएम किसान निधि का पैसा लौटाने का निर्देश

राजापाकर वैशाली(संवाद सूत्र),दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 जिला कृषि कार्यालय हाजीपुर द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों के आयकर दाता जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं  वैसे लाभुकों को शीघ्र पैसा वापस करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी महास्वेता घोष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के  विभिन्न पंचायतों के 75 किसानों के लिस्ट जिले द्वारा जारी की गई है जो किसान इनकम टैक्स अदा करते हैं फिर भी पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं जबकि इस योजना का लाभ सिर्फ किसानों को ही दिए जाने थे।  सरकार का स्पष्ट निर्देश था कि जो आयकर दाता है वह इसका लाभ नहीं ले सकते फिर भी अनेक आयकर दाता लोगों ने भी इस योजना का लाभ उठाया है जो की इस योजना के निर्देश का उल्लंघन है। प्रत्येक पंचायत में कृषि सलाहकारों को आयकर दाताओं की लिस्ट दी गई है जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने जो भी राशि अभी तक उठाई है उसे कृषि निदेशक बिहार सरकार पटना के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते पर जमा करने का निर्देश दिया गया है। विस्तृत जानकारी अपने पंचायत के कृषि सलाहकार से प्राप्त करें ।पैसा वापस लोग नहीं करते हैं तो विधि संवत आवश्यक कानूनी करवाई   की जाएगी।

Tuesday, February 23, 2021

निलोरुकुन्दपुर गांव पहुंचे पूर्व विधायक प्रेम चौधरी गोलीकांड में मृतक के परिजन से मिलकर दिए सांत्वना

पातेपुर(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर के निलोरुकुन्दपुर गांव के खड़गपुर गांव निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद जदयू नेत्री पुर्व विधायक प्रेमा

चौधरी ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। वही इस मामले में वरीय पदाधिकारी से बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।


                  मंगलवार की शाम पातेपुर के पूर्व विधायक सह जदयू नेत्री प्रेमा चौधरी पातेपुर के निलोरुकुन्दपुर गांव के खड़गपुर गांव में बीते रविवार की देर रात्रि बाइक सवार दो अपराधियो द्वारा खाना खा रहे जाप नेता के चचेरे भाई राजा कुमार दरवाजे पर बुलाने के बाद गोली मार कर हत्या की जानकारी मिलने पर मृतक के पहुंची थी. मृतक के घर पहुंची श्रीमती चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर रोते बिलखते परिजन को ढांढस बंधाया वही गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि इस मामले में मैं पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही। इस दौरान मृतक राजा कुमार की मां से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा कहा कि राजा की मौत के जिम्मेवार लोगो को किसी भी हाल में बकसा नही जाएगा। इस दौरान मौके पर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्रवण पटेल, अजंत कुमार समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

पूर्व जिला पार्षद सह निजी स्कूल संचालक निकला शराब कारोबारी, साथियों के साथ कई आर्म्स और लाखों कैश के साथ गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रपुर(वरीय संवाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स।जिले में बीते दिनों जहरीली शराब से हुई 5 लोगों की मौत के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस अब अवैध शराब के खिलाफ एक्टिव मोड में आ गई है इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिले के सरैया और करजा थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं द्वारा एक बड़ी डील की जा रही है जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर सिटी एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में रवाना किया इस टीम में सिटी एसपी के साथ-साथ सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा तथा एसटीएफ और एसआईटी की टीम में मोर्चा संभाला और चार शराब माफियाओं को धर दबोचा एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है जिसमें चार शराब माफियाओं को पकड़ा गया है पकड़े गए चारों शराब माफियाओं में राहुल कुमार और वीरेंद्र ठाकुर जो जिले के रसूलपुर गांव के करजा थाना क्षेत्र के रहने वाले वही अभयानंद शर्मा उर्फ टिंकू शर्मा जो जिले के सरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा के हैं रहने वाले तथा आलोक रंजन उर्फ भोला जो दुबियाही गांव के जैतपुर ओपी क्षेत्र के रहने वाले इन सभी के पास से पुलिस ने एक देशी राइफल दो देसी पिस्टल तीन मैगजीन दो जिंदा गोली और 26 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ-साथ कई अन्य चीजें भी बरामद की है साथ ही कहा कि पकड़े गए शराब माफियाओं के निशानदेही पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है जल्द ही और इनसे जुड़े सिंडिकेट का खुलासा होगा तथा कहा कि बिहार ही नहीं बिहार से बाहर भी इन सभी का अवैध शराब का नेटवर्क जुड़ा हुआ है और यह सभी लोग कैश और चेक के माध्यम से भी अवैध शराब का कारोबार करते हैं कई भरे अपराध कर्मियों और शराब कारोबारियों का इनके साथ जुड़ाव है सभी की पूरी कुंडली पुलिस खंगाल रही है फिलहाल पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान में एक बड़े सिंडिकेट का पता चल गया है । वही प्राप्त सूचनाओं के अनुसार अभयानंद शर्मा उर्फ रिंकू शर्मा जिले के सदर क्षेत्र और सरैया क्षेत्र में एक बड़े निजी स्कूल राइजिंग इंडिया पब्लिक स्कूल के संचालक भी हैं तथा इनकी पत्नी जिला परिषद भी रह चुकी हैं । अब ऐसे में यह अंदाजा लगा पाना पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी कि अपराधी तो छोड़ समाजसेवी तथा स्कूल संचालक भी शराब माफिया बन गए है ।

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पातेपुर के नीलो रुकुंदपुर गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया

पातेपुर( वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पुलिस तंत्र पूरी तरह फेल हो चुकी है।आये दिन बिहार में सरेआम लोगो की हत्या हो रही है मासुम बच्चियों के बलात्कार हो रहा है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। श्री यादव मंगलवार को पातेपुर के नीलो रुकुंदपुर गांव में मृतक राजा कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।

श्री यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए सबालिया अंदाज में कहा कि अगर बिहार में शराब बंदी है तो सरकार को मैं खुला चैलेंज करता हूँ कि तीन महीने की भीतर सभी नेता, विधायक, पुलिस प्रशासन का ब्लड जांच कराई जाए पता चल जाएगा कि कहां शराब बंदी हुई है। अगर शराब बंन्द है तो करोड़ो का शराब कारोबार कैसे हो रहा है। शराब कारोबारी पकड़े जाते है तो उनपर क्या कार्रवाई होती है। कुछ दिन पहले ही हरियाणा व पंजाब से करोड़ो का कारोबार करने वाला शराब माफिया को पकड़कर बिहार लाया गया।अबतक क्यो नही उस कारोबारी का बैंक अकाउंट सील किया गया।शराब बंदी के नाम पर सरकार सिर्फ घोषणा करती है कार्रवाई के नाम पर कारोबार में बड़े बड़े ओहदेदार का पैसा होने के कारण सरकार व प्रशासन खानापूर्ति कर चुप हो जाती है। युवक की हत्या के संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस हत्या का मुख्य कारण प्रशासन की लापरवाही है।उन्होंने घटना की जांच एसआईटी से कराने की मांग करते हुए सरकार से मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआबजा देने की मांग की।वही दो सप्ताह के भीतर मामले का खुलासा करने एवं छह महीने के भीतर स्पीडी ट्रायल कर दोषी को सजा देने की मांग की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर प्रशासन इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही करती है तो पार्टी स्तर पर इस मामले में परिवार के साथ खड़े होकर आंदोलन किया जाएगा। मृतक राजा कुमार के परिजनों से मिलकर श्री यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया एवं इस विकट घड़ी में साथ खड़े होने की बात कही इस मौके पर जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह कुशवाहा, गुलशन राठौर, जाप नेता गौतम यादव समेत दर्जनो नेता व सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

निःशुल्क आँख जाँच का लगाया गया शिविर

 सारण(ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स।सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत भवन के प्रांगण में अनवर ज्योति आई अस्पताल चकनुर दिघवारा के सौजन्य से मंगलवार के दिन निशुल्क आंख जांच का शिविर लगाया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ कल्याणपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती रेणु देवी ने की जब कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार राय व संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया । इस मौके पंचायत के ग्रामीण  महिलाओं और पुरुषों ने अपने -अपने आंखों का जांच कराया । जिसमें कुल 150 लोगों को आंख जांच की गई उसमें 60 लोगों को मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किया गया अन्य लोगों को दवा और चश्मा लेने के लिए प्रेरित किया गया वही समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वैसे मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन की जाएगी जिन्हें आयुष्मान भारत की कार्ड है।  वैसे लोगों को पटना में निशुल्क ऑपरेशन की जाएगी अन्य लोगो को लैंस लगाने पर पैसा देना होगा । ऑपरेशन फ्री में कई जायेगी जिन्हें आयुष्मान भारत के कार्ड से वंचित हैं । इस मौके पर  कल्याणपुर पंचायत के सरपंच ,वार्ड सदस्य समिति ,अन्य लोग उपस्थित रहे।

सहदेई मे हिन्दूस्तान क्रिकेट क्लब का फाइनल टूर्नामेंट जीता मदारी इलेवन चकेयाज ने खिताब

सहदेई बुजुर्ग(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

सहदेई बुजुर्ग प्रखण्ड के चकेयाज कृषि फार्म में स्थित मैदान में खेले गय हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत कर मदारी इलेवन चकेयाज ने खिताब अपने नाम कर लिया।विजेता एवं उपविजेता टीम को जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह ने कप प्रदान किया एवं खिलाड़ियों को मेडल आदि देकर सम्मानित किया। 

प्रखण्ड के चकेयाज कृषि फार्म स्थित मैदान में खेले गए हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मदारी इलेवन चकेयाज एवं अल्लीपुर के बीच खेला गया।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुय अल्लीपुर की टीम ने निर्धारित 20 ऑभर में पांच विकेट खोकर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।अल्लीपुर की ओर से सर्वाधिक 68 रन मनीष ने बनाया।जबाब में खेलने उतरी मदारी इलेवन चकेयाज की टीम ने 17 ऑभर 05 गेंद पर 07 विकेट खोकर 228 रन बनाकर यह मुकाबला जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया।विजेता एवं उप विजेता टीम को जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह एवं भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कप प्रदान किया एवं खिलाड़ियों को मेडल आदि देकर सम्मानित किया।विजेता एवं उप विजेता टीम की ओर से कप्तान क्रमशः अभिषेक सिंह एवं रविरंजन ने कप प्राप्त किया।इस मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब मदारी इलेवन टीम के रौनक को दिया गया।रौनक ने 25 गेंद पर सात छक्कों एवं दो चौकों की मदद से 61 रन बनाया।मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मदारी इलेवन टीम के नवीन सिंह को दिया गया।इस मौके पर मनीन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है।जरूरत केवल प्रतिभाओं को तराशने एवं उचित अवसर देने की है।उन्होंने कहा कि प्रखण्ड में सभी सुविधाओं से सम्पन्न एक स्टेडियम की जरूरत है।जो स्टेडियम बनाया गया वह आज खिलाड़ियों के काम नही आ रहा है।क्योंकि यहां खिलाड़ियों के लिये मूलभूत सुविधाओं की कमी है।इस मैच के अंपायर सोनू सिंह एवं मोनू सिंह थे।टूर्नामेंट के आयोजक गोलू सिंह,राजा सिंह,सचिन सिंह एवं धीरज सोलंकी थे। मैच के उदघोषक शिवम कुमार एवं स्कोरर राजा कुमार थे।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह,जगदीश कुमार सिंह,प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह,मयंक मोहन सिंह,दीपक कुमार सिंह,आदित्य राज सिंह,रुस्तम सिंह,शिवम कुमार आदि उपस्थित रहे।

सहदेई बुजुर्ग मे दूसरे चरन के तहद 32 लोगो को लगा कोरोना का टिका

सहदेई बुजुर्ग(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 के टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को की गई।इस चरण में कोरोना का पहला टीका लेने वाले लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। प्रथम दिन 32 लोगों को टीका की दूसरी डोज दिया गया।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीका की दूसरी डोज लगाने की शुरुआत सोमवार को की गई।प्रथम दिन कुल 32 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई।इसके पूर्व 483 लक्ष्य के विरुद्ध 418 लोगों को कोविड-19 टीका की पहली डोज दी जा चुकी है।सभी 32 लोगों को एएनएम सुशीला कुमारी और रश्मि कुमारी ने टीका लगाया।जबकि डाटा ऑपरेटर अविनाश कुमार,राकेश कुमार,दिलीप कुमार,आदित्य कुमार,लेखपाल रितेश कुमार के साथ आंगनबाड़ी एवं आशा फैसिलिटेटर ने लाभार्थी की जांच आदि में सहयोग दिया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 के टीकाकरण का अभियान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार केसरी के निर्देशन एवं प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार दुबे के देखरेख में चल रहा है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में डॉ अनिता चौधरी एवं डॉ जीएन पांडेय ने कोविड-19 का टीका लगने के बाद पड़ने वाले विपरीत प्रभावों पर लगातार नजर रखते हुय टिका लगने वाले का ध्यान रखा जाता है।