Friday, January 10, 2020

यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले 

लखनऊ
यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले 
नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण सस्पेंड  
कलानिधि नैथानी गाजियाबाद एसएसपी बने 
शिवहरि मीणा सुल्तानपुर एसपी 
संतोष कुमार मिश्रा रामपुर एसपी 
रामपुर एसपी अजय पाल शर्मा हटाए गए 
गाजियाबाद एसएसपी सुधीर सिंह भी हटे 
आकाश तोमर एसएसपी इटावा बनाए गए 
अरविंद चतुर्वेदी एसपी बाराबंकी 
ओमप्रकाश सिंह एसपी गाजीपुर 
मुनीराज एसएसपी झांसी बनाए गए 
गौरव भंसवाल एसपी हाथरस बने 
सिद्धार्थ मीणा बांदा के नए एसपी बने 
गणेश साहा पर भी गिरी गाज 
मानवाधिकार में भेजे गए गणेश साहा 
राजीव नारायण मुरादाबाद पीएसी
हिमांशु कुमार 28वीं वाहिनी PAC इटावा


वर्ष 2019 में यातायात नियमों का क्रियान्वयन कराने में जनपद वाराणसी पुलिस ने पूरे प्रदेश में पाया तृतीय स्थान

 


महानगर वाराणसी पुलिस यातायात नियमों का क्रियान्वयन कराने की दिशा में बहुत ही तेजी से अग्रसर।


     महानगर वाराणसी में सुगम यातायात संचालन कराने एवं यातायात नियमों का क्रियान्वयन कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी महोदय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में महानगर वाराणसी में नियुक्त समस्त यातायात निरीक्षक, यातायात उ0नि0, थीटा, मु0आ0 यातायात, यातायात सचल दस्ता, यातायात फैण्टम मोबाइल दस्ता सहित समस्त यातायात कर्मियों द्वारा अथक परिश्रम किया गया, जिसके फलस्वरूप जनपद वाराणसी पुलिस सम्पूर्ण प्रदेश में यातायात नियमों का क्रियान्वयन कराने में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद वाराणसी से मात्र जनपद गौतमबुद्ध नगर एवं जनपद लखनऊ ही क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे।


    प्रेस/मीडिया के माध्यम से मैं पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी आम जनमानस से अपेक्षा करता हूॅं कि 02 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं 04 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट सुरक्षा के दृष्टिकोण से अवश्य धारण करें। समस्त वाहन चालक आटोमैटिक कैमरे की नजर में हैं। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित चलें।


सिलेंडर लीकेज होने से एजेंसी के मकैनिक सहित 8 लोग झुलसे

वाराणसी /अदलहट 8 जनवरी मिर्जापुर जिले के अदलहट थाना अंतर्गत समदपुर गांव के रहने वाले पप्पू गुप्ता गैस खत्म होने पर ध्रुवी इंडेन गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर आज सुबह 10:00 बजे लेकर आए थे गैस लीकेज होने पर पप्पू गुप्ता ने एजेंसी में कंप्लेंट किया जिसे ठीक करने के लिए एजेंसी से मकैनिक रिंकू 28 वर्ष आया और सिलेंडर चेक करने के दौरान उसने सिलेंडर से गैस निकालकर माचिस की तीली जला दिया गैस सिलेंडर लीकेज होने से पहले ही कमरे में गैस फैल गया था मगर रिंकू को इसकी मेहक नहीं लगा तीली जलाते ही कमरे में आग लग गया जहां मौजूद पूरे परिवार के 7 सदस्य मकैनिक सहित झुलस गए जिसमें मंजू गुप्ता पत्नी पप्पू गुप्ता, रिका 18 वर्ष , प्रीति 17 वर्ष, सुनीता 16 वर्ष ,काजल 7 वर्ष, दिव्या 8 वर्ष ,पड़ोसी आशीष गुप्ता 16  वर्ष झुलस गए क्षेत्री लोगों की मदद से सभी को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है कट डीहा गांव निवासी मकैनिक रिंकू गंभीर अवस्था में जलने के कारण उसे सरकारी हॉस्पिटल जमालपुर रेफर कर दिया गया


देशव्यापी भारत बंद को बड़ा समर्थन

लखनऊ|


10 से ज्यादा सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने किया बंद का एलान


6 बैकिंग यूनियन ने किया हड़ताल को समर्थन


60 से ज्यादा स्टूडेंट यूनियन भी भारत बंद में शामिल


बैकिंग और ट्रांसपोर्ट सेवाओ पर रहेगा बंद का बड़ा असर


UP DGP ने सतर्कता के दिये सख्त निर्देश


केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आंदोलन


देश की सभी ट्रेड यूनियन हड़ताल में है शामिल


CAA और NRC का ट्रेंड यूनियन कर रही विरोध


बैको के मर्जर, लेबर कानून, विश्विद्यालय के खराब हालत के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया


भारत बंद में बैक, डाकघर, BSNL और LIC भी शामिल


किसानों के संगठनों का हड़ताल को देश मे मिला है समर्थन


सरकार से नियुनतम 21 हजार ₹ वेतन देने की मांग


देश मे 25 करोड़, UP में 20 लाख लोग हड़ताल में शामिल


हड़ताल को देश और प्रदेश के कर्मचारी संगठनों का समर्थन