दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक रामपुर महोदय द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का जनता द्वारा पालन किये जाने की स्थिति का जायजा लेने हेतु नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण व चैकिंग की गई। भीड़भाड़ व अधिक आवागमन वाले स्थान रामपुर शहर में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की गई तथा बिना मास्क लगाकर सार्वजनिक
स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों तथा दो पहिया वाहन पर दो सवारी बैठाने वाले चालकों पर जुर्माना किया गया ।इसके अतिरिक्त अंबेडकर पार्क के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जाकर चैकिंग की गई, लोगों को मास्क एवं सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया गया। कैश वाहन के सुरक्षाकर्मी एवं चालक से सुरक्षा के संबंध में वार्ता की गई। पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का प्रभावी रूप से पालन कराने व उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने हेतु आदेशित किया गया। इसी दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं बैंक इत्यादि में भी सामाजिक दूरी एवं मास्क आदि नियमों का पालन कराने की हिदायत दी गई।
Thursday, June 4, 2020
Wednesday, June 3, 2020
प्रदेश अध्यक्ष को रिहा करने हेतु अयोध्या कांग्रेस जनों ने महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
अयोध्या,कांग्रेसजनों ने आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट श्री सत्य प्रकाश सिंह को सौंपा ज्ञापन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू को अविलंब रिहा करने तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं,कार्यकर्ताओं पर जो फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनको तत्काल रद्द करने की मांग प्रमुख रूप से की गई है उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कांग्रेस नेताओं ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को प्रदेश सरकार ने अपनी गरीब विरोधी मानसिकता और राजनीति राजनीतिक द्वेष के कारण जेल में डाला है पार्टी इस महामारी में एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है उत्तर प्रदेश में 90 लाख लोगों तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाना राशन पहुंचाया आज तक अपने सामर्थ्य के अनुरूप सेवा में लगे हैं लेकिन भाजपा सरकार सत्ता के दम पर सेवा भाव रखने वाली कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर अपनी सत्ता शक्ति का दुरुपयोग कर रही है कांग्रेस कार्यकर्ता लॉक डाउन का पालन करते हुए पार्टी के दिशा निर्देश के अनुरूप प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए संघर्ष करते रहेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पूर्व प्रदेश सचिव सुनील पाठक,अब्दुल हकीम,मधु पाठक,मंसाराम यादव,वेद सिंह कमल,रामकरन बाबू,बसंत मिश्रा,धीरेंद्र सिंह बब्लू,अमरजीत रावत,चंचल सोनकर,राकेश यादव गुड्डू, वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।
किसान मौसम और सरकार की गलत नीतियों की वजह से परेशान: उस्मान अली
दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के बैनर तले किसान उप कृषि निदेशक कार्यालय के पास एकत्रित हुए और लाक डाउन का पालन करते हुए जोरदार प्रदर्शन करने के बाद उप कृषि निदेशक नरेंद्र पाल 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पहचाने का जहां एक और किसान मौसम और सरकार की गलत नीतियों की वजह से पहले ही परेशान है और दिन प्रतिदिन कर्जदार होता चला जा रहा है उस पर कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जनपद में बीज विक्रेता खुलेआम किसानों के साथ लूट मचाए हुए हैं और घटिया बीच बेचकर किसानों के साथ मजाक कर रहे हैं उन्होंने कहा ग्राम चमरौआ के कई किसानों रामपुर मंडी समिति की मार्केट में स्थित एक विक्रेता से 5 किलो आरके कंपनी का कजरी वैरायटी का खरबूजे का बीज खरीदा था जिसमें काफी लागत लगाने के बाद भी फल नहीं आया जब किसान बीज विक्रेता के पास शिकायत लेकर गए तो विक्रेता किसानों से लड़ने को उतारू हो गया और कहा मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी अगर कृषि विभाग ने किसानों अब तो आज के हुए नुकसान की भरपाई बीज विक्रेता और कंपनी से नहीं कराई तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता चुप नहीं बैठेगी और उप कृषि निदेशक कार्यालय में बेमियादी धरना देगी साथ ही बीज विक्रेता की दुकान में तालाबंदी करके जगह-जगह कृषि विभाग के अधिकारियों के पुतले फूंकेगी प्रदर्शन करने वालों और ज्ञापन देने वालों में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नरगिस खान,जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद फैजान हफीज ,राहुल राजपूत,अहमद खान,जावेद खान, दानिश खान,शाकिर खान,मुर्तजा अली,इकरार हुसैन ,विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
3 माह की 100% फीस माफ करने वाला देश का पहला सीबीएसई स्कूल बना 'सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल, जानकी नगर, गोण्डा
पिछले कुछ माह से संपूर्ण विश्व सहित भारत देश में छाये कोविड-19 संकट के कारण लॉक डाउन की स्थिति में अधिकांश आर्थिक गतिविधियाँ धीमी पड़ गयी हैं। इस कोरोना महामारी की सबसे अधिक मार मध्यम वर्गीय परिवार पर पड़ी है।
सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल-गोण्डा के प्रबंधक सूरज सिंह ने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट से जूझ रहे जनपदवासियों एवं विद्यालय के अभिभावकों को तीन माह की फीस में छूट देने का प्रस्ताव जब विद्यालय के संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ़ पंडित सिंह के समक्ष रखा तो उन्होंने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि गोण्डा जनपद के लोग हमारा परिवार हैं, हमारे परिवार के लोग आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं अतः यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी क्षमता अनुरूप उनकी अधिक से अधिक सहायता करें। इस सापेक्ष प्रबंधतंत्र ने सभी छात्र-छात्राओं की तीन माह की सम्पूर्ण फीस माफ़ करने के लिए सहर्ष स्वीकृति देते हुए कहा कि इस संकट काल में यदि हम आगे नहीं आएंगे तो कौन आएगा। विद्यालय के प्रबंधक सूरज सिंह ने कहा कि गोण्डा मेरी जन्मभूमि के साथ कर्मभूमि भी है एवं गोण्डावासी मेरे परिवारीजन है अतः हमारी यह पहल लोगों को इस कोरोना महामारी की जंग में एक आर्थिक मदद के साथ ही हमारा अपने देश के प्रति इस संकट काल में एक छोटा सा सहयोग है।
प्रबंधक सूरज सिंह ने आगे कहा कि गोंडा जनपद एवं संस्थान के सभी छात्रों एवं अभिभावकों से विद्यालय के संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ़ पंडित सिंह का आत्मीय लगाव एवं सहानभूति है, अतएव उन्होंने लोगों की पीड़ा को समझते हुए विद्यालय के सभी कक्षाओं के सभी छात्रों की तीन माह (अप्रैल-मई-जून) की फीस में 100% की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इस छूट का लाभ स्कूल के अध्ययनरत छात्रों के अलावा नए छात्र/छात्राओं को भी मिलेगा।
प्रबंधक सूरज सिंह ने जनपद के सभी विद्यालयों के प्रबंधतंत्र से आह्वान किया है कि इस मुश्किल समय में छात्र हित को देखते हुए हमारे इस निर्णय से सभी प्रेरणा लें एवं छात्रहित तथा देशहित में अपने-अपने विद्यालयों में यथासंभव शुल्क में छूट देने पर विचार करें।
हमारा यह निर्णय छात्रहित के साथ हमारे देश को समर्पित है।
विद्यालय व्यापार न होकर सेवा का एक माध्यम है अतः कोरोना महामारी हमें यह अवसर प्रदान करती है कि हम आगे आकर अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए देश एवं देशवासियों के प्रति अधिक से अधिक सहयोग करने का प्रयास करें।
जनपद के सभी छात्र-छात्राएं ही यहाँ का सुनहरा भविष्य है, अतः उनके हित के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता है, हमारा यह निर्णय छात्रहित एवं देशहित के लिए प्रारंभ की गई एक छोटी सी पहल है।
प्रिंसिपल श्रीमती रीना तिवारी ने सभी छात्रों, अभिभावकों एवं गोण्डा वासियों को बधाई दी।