Thursday, June 4, 2020

बरनाहल के गाँव बीनेपुर मे 4 बच्चों के निधन पर शोक संबेदना व्यक्त करने पहुँचे ब्लॉक प्रमुख

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

बरनाहल  क्षेत्र के गांव बीनेपुर में बीते दिनों  बकरी चराने गए 4 बच्चों की  पानी भरे गड्डे में डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी थी । बच्चों के निधन पर शोक संबेदना व्यक्त करने  लिए करहल के ब्लॉक प्रमुख बिल्लू सिह यादव पहुँचे उन्होंने  बच्चों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की । इस दौरान शिवकुमार शाक्य , डीपी यादव , धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे  ।

 

 

राहुल यादव ब्लॉक अध्यक्ष ने बरनाहल के गाँव बीनेपुर मे 4 बच्चों के निधन पर शोक संबेदना व्यक्त की

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

बरनाहल शिवपाल सिंह यादव यूथ बिग्रेड के बरनाहल ब्लॉक अध्यक्ष राहुल यादव ने दिनांक 31 मई 2020 को विधानसभा करहल ब्लाक बरनाहल के ग्राम बीनेपुर में भट्टे के गड्ढ़ों में भरे बरसात के पानी मे डूबने से सनी पुत्र गजराज सिंह कठेरिया उम्र 10 वर्ष, सूरज पुत्र वीरेन्द्र सिंह जाटव उम्र 10 वर्ष,सूरज धर्मवीर पुत्र मुकेश कुमार जाटव उम्र 10 वर्ष,अनुज पुत्र हरनाथ सिंह जाटव उम्र 9 वर्ष की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है एवं प्रशासन से मुआवजा दिलाने की माँग की है।

 

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप सिंह यादव उर्फ बबलू ने बरनाहल के गाँव बीनेपुर मे 4 बच्चों के निधन पर शोक संबेदना व्यक्त की

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

बरनाहल  क्षेत्र के गांव बीनेपुर में बीते दिनों 4 बच्चों की भट्टे के गड्ढे में डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी थी जिस पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र प्रताप यादव उर्फ बबलू  ने शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान डॉक्टर सुशील कुमार जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा एवं आरडी यादव प्रमुख महासचिव भी मौजूद रहे ।

प्रदेश प्रमुख महासचिव जीवन यादव (नेता) ने गाँव बीनेपुर मे 4 बच्चों के निधन पर शोक व्यक्त किया

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल शिवपाल सिंह यादव यूथ बिग्रेड के प्रदेश प्रमुख महासचिव जीवन यादव नेता ने  बरनाहल  के गांव बीनेपुर में 4 बच्चों के निधन पर  शोक संवेदना व्यक्त की है । आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की ।आपको बताते चलें 31 मई को गाँव बीनेपुर मे  बकरी चराने गए 4 बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूब कर मौत हो गई थी जिस पर जीवन यादव नेता ने शोक व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता दिये जाने की माँग की ।