पत्रकार:-प्रशान्त यादव
बरनाहल क्षेत्र के गांव बीनेपुर में बीते दिनों बकरी चराने गए 4 बच्चों की पानी भरे गड्डे में डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी थी । बच्चों के निधन पर शोक संबेदना व्यक्त करने लिए करहल के ब्लॉक प्रमुख बिल्लू सिह यादव पहुँचे उन्होंने बच्चों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की । इस दौरान शिवकुमार शाक्य , डीपी यादव , धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे ।