Thursday, June 4, 2020

एक और नवविवाहिता दहेज के लालच में मौत के घाट चढ़ने से बची




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी में जहां एक तरफ केंद्र एंव राज्य सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है और उसके लिए कड़े कानून भी बना रही है । इसके बावजूद भी लखनऊ में थाना नाका अंतर्गत बसीरत गंज के रहने वाले इरफान, सानू, फैजान, सलमान आदि ससुरालियों ने एक नवविवाहिता लड़की आइसा को सरेआम बेरहमी से पीटा,  एसीपी के हस्तक्षेप के बाद नाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कर लड़की को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया ।

  लड़की का मायका राधा ग्राम बरफ खाना थाना ठाकुरगंज का है उनके परिवार जनों का कहना है की  आईशा के ससुराल वाले उसको दहेज को लेकर के  लड़ाई किया  और  बहुत ही बेरहमी से मारा और जान से मारने की कोशिश की पीड़िता ने तहरीर नाका थाना में दिया थाने में उसकी को सुनवाई नहीं की गई । मामला शोसल मीडिया में वायरल होने के बाद सीओ के हस्तक्षेप पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया ।


 

 



 

विद्युत विभाग की अपील    

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस करोना से आपको और हमें मिलकर लड़ना है। विगत दो माह में लोक डाउन की अवधि में विद्युत विभाग द्वारा आप सभी को बेहतर विद्युत आपूर्ति  देने का पूर्ण प्रयास किया है फिर भी यदि कहीं कमी रह गई हो तो हमे क्षमा करे।परन्तु यह भी कटु सत्य है कि विद्मुत बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या मे कमी आई है।वर्तमान में शर्तों के साथ लोक डाउन समाप्ति की तरफ बढ रहा है। अब आपकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है विद्मुत विभाग को बिजली खरीदने के लिए धन की आवश्यकता है। अतःआपको बेहतर  विद्युत आपूर्ति मिलती रहे इसके लिए आपका दायित्व है कि आप विद्युत बिलों का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से, निकट के किसी भी जनसुविधा केन्द्र पर , विभागीय कैश काउंटर पर निशुल्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तत्काल जमा करे जिससे हम निरन्तर आपकी सेवा कर सके। किसी भी समस्या के लिए ऑनलाइन 1912 पर कंप्लेंट दर्ज कराएं ।                 ‌                                                         

 

मामूली विवाद को लेकर28 मई की रात हुई महिला की हत्या मामले में दो गिरफ्तार




संवाददाता योगेश दीक्षित*

महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर चौकी  अंतर्गत आने वालेे ग्राम सिकठिया में 28 मई की रात को हुए झगड़े में महिला की मौत हो गई थी जिसमें आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को महाराजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया महाराजपुर थाना क्षेत्र के सिखटिया गांव के रहने वाले उमेश का पड़ोस में रहने वाले गोविंद व बल्लू से झगड़ा हो गया था झगड़े में गोविंद व बल्लू ने उमेश की पत्नी के सिर पर हथौड़े से कई प्रहार किए जिससे उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि  झगड़े में घायल महिला दुलारी की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद आगे की कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज हत्या के आरोपी गोविंद पुत्र स्वर्गीय राम अवतार उम्र 28 वर्ष व बल्लू पुत्र स्वर्गीय राम अवतार उम्र 42 वर्ष निवासी सिकठिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे कड़ी पूछताछ करने पर हथौड़ी से सिर में जान से मारने की नियत से चोट पहुंचाना बताया गया तथा अभियुक्तों को निशानदेही पर आला कत्ल हथौड़ी भी बरामद कर ली गई।गिरफ्तार करने वाली टीम में महाराजपुर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण, पुरवामीर चौकी इंचार्ज नीरज बाबू व कांस्टेबल दीपक आदि मौजूद रहे।


 

 



 

बरनाहल के गाँव बीनेपुर मे 4 बच्चों के निधन पर शोक संबेदना व्यक्त करने पहुँचे ब्लॉक प्रमुख

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

बरनाहल  क्षेत्र के गांव बीनेपुर में बीते दिनों  बकरी चराने गए 4 बच्चों की  पानी भरे गड्डे में डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी थी । बच्चों के निधन पर शोक संबेदना व्यक्त करने  लिए करहल के ब्लॉक प्रमुख बिल्लू सिह यादव पहुँचे उन्होंने  बच्चों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की । इस दौरान शिवकुमार शाक्य , डीपी यादव , धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे  ।