(दैनिक अयोध्या टाइम्स)
Friday, February 12, 2021
*आत्मा योजना के अंतर्गत हुई समूहों की बैठक हुई सम्पन्न*
(दैनिक अयोध्या टाइम्स)
कोटेदार की दबंगई चरम पर ग्रामीणों का आरोप की कम राशन मिलने पर किया शिकायत तो कोटेदार ने कटवा दिया राशनकार्ड
हर्रैया बस्ती ,बस्ती जिले के तहसील हर्रैया के अंतर्गत आने वाले हर्रैया ब्लॉक में कोटेदारों के दबंगई के अलग ही कारनामें हैं। कोटेदारों की दबंगई इतनी चरम पर है कि जिसको मर्जी होगी उसका राशन दूंगा जिसको मर्जी होगी उसको राशन नहीं दूंगा,जहां पर ग्राम सभा केशवपुर में कोटेदार रवि प्रकाश पाण्डेय द्वारा पात्र लोगों की राशन कार्ड काटकर अपात्र लोगों को राशन दिया जाता है। जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी हर्रैया एवं अन्य अधिकारियों के पास शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही न होने के कारण कोटेदारों के हौसले बुलंद हैं और अपात्र को राशन दिया जाता है पात्र लोगों को राशन नहीं दिया जाता बल्कि राशन कार्ड ही कटवा दिया जाता है।
14 फरवरी से दोबारा पटरियों पर दौड़ेगी देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस
दैनिक अयोध्या टाइम्स
नए पदाधिकारियों का किया गया सम्मान
हमीरपुर - कस्बा भरुआ सुमेरपुर में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशि पांडे राष्ट्रीय युवा वाहिनी हमीरपुर के निज निवास में आज संगठन में जुड़े नए पदाधिकारियों को आमंत्रित कर जिला अध्यक्ष अमृतलाल पांडे की अध्यक्षता में पुष्पमाला से उनको सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में जिला संयोजक डॉक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा महामंत्री वीरेंद्र सिंह भदोरिया महामंत्री रामाश्रय सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, राम नारायण सिंह, अखिलेश दीक्षित, सतीश शुक्ला, राजेश वर्मा, रामकुमार, अखिलेश पांडे, प्रभात शुक्ला, गोमती देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे l