Sunday, January 12, 2020

प्रदीप सिंह बने मुसाफिरखाना तहसील के उपजा अध्यक्ष




पत्रकारो ने दी बधाई

तिलोई अमेठी। तहसील क्षेत्र के इन्हौना मैं अमृत विचार अखबार के कार्यालय में उपजा की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा के जिलाध्यक्ष द्वारा बैठक कर पत्रकारों से विचार  विमर्श कर जिले की तिलोई तहसील के  अध्यक्ष डॉ.मलखान सिंह को मनोनीत किया गया। उपजा के जिला अध्यक्ष सुधीर रंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। जिसमे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और जिला महामंत्री पवन कुमार तिवारी तथा जिला उपाध्यक्ष रामधीरज यादव भी उपस्थित रहे। तहसील अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद डा.मलखान सिंह के परामर्श पर  गया अमरीश गुप्ता को महामंत्री, रमेश गुप्ता को उपाध्यक्ष तथा दिनेश कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

तिलोई के पत्रकारों ने तिलोई तहसील के वरिष्ठ पत्रकारों को संरक्षक के तौर पर जोडने की चर्चा हुई। जिसका निर्णय अगली बैठक में लिये जाने का प्रस्ताव किया गया। बैठक में उपजा जिला उपाध्यक्ष राम धीरज यादव ने तहसील तिलोई इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण का प्रस्ताव रखा। जिसका अनुमोदन नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.मलखान सिंह तथा उपस्थित सदस्यों ने किया। इस अवसर पर तहसील मुसाफिरखाना के अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप सिंह को मनोनीत किया गया। बैठक मे जिला महामंत्री पवन कुमार तिवारी, मुसाफिरखाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह, उमेश कुमार शर्मा, दिनेश कुमार पाल सहित कई पत्रकार साथियों ने अपने विचार व्यक्त किये। उपजा सँगठन का पदाधिकारी बनाये जाने पर पत्रकारों ने डा.मलखान सिंह तथा प्रदीप सिंह को  बधाई दी है ।


 

 



 

सी ए ए से किसी भारतीय को कोई खतरा नहीं:-भारत भूषण

रामपुर-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी नगर विधानसभा के भारत भूषण गुप्ता ने पुराना का ध्यान ग्रहण होगा आश्रम कॉलोनी में जाकर सी ए के पंपलेट बांटे जिसमें उन्होंने मोहल्ले के लोगों को समझाया। कि किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। इस कार्यक्रम में भारत भूषण गुप्ता के मीडिया प्रभारी अयान खान,अमित, राकेश वसीम ,मोहम्मद खुशनसीब विवेक रोहिल्ला डॉक्टर चिरंजीलाल आदि शामिल रहे।

वैश्य एकता महासभा ने किया नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक का स्वागत

 रामपुर-अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा जी का स्वागत उनके निवास/ कार्यालय पर जाकर किया गया अखिल भारतीय सर्व एकता महासभा रजि० रामपुर के जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल उनसे जाकर मिला और रामपुर में आगमन के उपलक्ष्य में उनका माला पहनाकर एवं उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय ने विश्वास दिलाया कि रामपुर को अपराध मुक्त वनाने एवं महिलाओं की सुरक्षा के साथ साथ सभी घर्म और जाति के सहयोग से रामपुर को खुशहाल बनाने का प्रयास करेंगे इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि रामपुर में आप जैसे कुशल नेतृत्व के अधिकारी का साथ मिला है जिससे सभी नगर एवं जिलावासी सुरक्षित महसूस करेंगे और सभी को नवागत पुलिस अधीक्षक सम्मान देने का काम करेंगे इस मौके पर महिला मण्डल महामंत्री पुष्पा गुप्ता, जिला महामंत्री पारूल अग्रवाल, जिला महामंत्री सोनू अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, नवीन गुप्ता,नगर अध्यक्ष कुशल गुप्ता,नगर महामंत्री गौरव अग्रवाल (पुराना गंज) अंकुश अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता,प्रमोद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

युवाओ को संदेश

युवाओं तुम्हें जगना होगा

विवेकानंद के सपनों

के पथ पर चलना होगा।

चारों ओर शोर फैला

सडको पर सैलाव उमडा

कौन सच्चा कौन झूठा

सवालो ने घेरा डाला

सब को विश्वास में लाना होगा

युवाओं तुम्हें जगाना होगा।

कर्तव्य और कार्यशैली 

ढूँढ रही ईमानदारी

हर नजर तालाश रही

वो विश्वास और साथ

जो वादा किया गया 

हर मंच और सभाओ में

वक्त के साथ हर वादा 

समय पर निभाना होगा

युवाओं तुम्हें जगाना होगा

न बहकूँगे न बहकने दूँगा

के पथ पर चलना होगा

छिपे गद्दारो को जहन मे

राष्ट्रवाद जगाना होगा

उन्नति के लिए सबको साथ लाना होगा

युवाओं तुम्हें जगना होगा।

कोई बडा नही है कर्तव्यो से 

मिलकर काम करो और नेक काम करो

ऊँचे-नीचे का भेद मिटाना होगा

युवाओं तुम्हें जगना होगा।

 

*एजुकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया ने वॉरियर्स डिफेंस एकेडमी (WDA) लखनऊ को बेस्ट एन.डी.ए. एकेडमी 2019 व श्री गुलाब सिंह निदेशक को यंग एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।*




लखनऊ।डिफेंस इंस्टीट्यूशन में वारियर्स डिफेंस एकेडमी लखनऊ को देश के सबसे बेहतर एकेडमी का गौरव एकबार फिर प्राप्त हुआ। NDA (II)2019 के परिणाम में लखनऊ से सबसे अधिक बच्चों के सेलेक्शन होने व शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका के लिए एजुकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली ने वॉरियर्स डिफेंस एकेडमी लखनऊ को बेस्ट एन.डी.ए. एकेडमी 2019 के लिए सम्मानित किया।

एजुकेशनल काउंसिल ऑफ इंडिया भारत सरकार का ऐसा संगठन है जो संयुक्त राष्ट्र की स्वीकृति से 32 वर्षो से महिला सशक्तिकरण व शिक्षा के क्षेत्र में सक्रीय रूप से कार्य करने वाली संस्थाओ को बढ़ावा देने के लिए काम करता आ रहा है। इस अवसर पर श्री जे पी सिंह, प्रसिद्ध समाजसेवी मुख्य अतिथि  तथा ई सी आई के चैयरमैन श्री बृजेन्द्र अग्रवाल ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए तथा शुभकामनाएं दीं।

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में एजुकेशनल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा NDA/CDS/SSB की तैयारी कराने को लेकर वॉरियर्स डिफेंस एकेडमी लखनऊ के सफल परिणाम व सक्रिय संचालन कार्यविधि के लिए चयन कर सम्मानित किया। साथ ही समारोह के इस कार्यक्रम अवसर पर एकेडमी के निदेशक गुलाब सिंह को यंग एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

भारत के सभी राज्यो से शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाली तमाम संस्थाओ ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लिया। भारत सरकार के एजुकेशनल डिपार्टमेंट के तमाम बड़े अधिकारियों व सम्मानित हस्तियों के साथ प्रसिद्ध वरिष्ठ समाज सेवी श्री जे.पी. सिंह, डॉ जे.पी. दलाल, हर्षित चोखानी, रवि व्योम शंकर झा, गोपाल श्रीकांत नयेर व तमाम अथितिगण कार्यक्रम में शामिल हुये। मुख्य अतिथि श्री जे पी सिंह ने वारियर्स डिफेंस एकेडमी को लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश को विशेष गौरव दिलाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के रक्षा क्षेत्र मे यह योगदान निश्चित रूप से प्रसंश्नीय व अन्य लोगों को प्ररेणा देगा।


 

 



 

संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

कानपुर नगर, विधुत प्रशिक्षण केंद्र फजलगंज में संजय कुमार प्रधानाचार्य द्वारा एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें
मुख्य रूप से इलाहाबाद से पधारे राज नारायण, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उ0म0 रेलवे एवं उनके साथ आये विशिष्ट अतिथि
अनुपम सिंहल, मुख्य बिजली लोको इंजीनियर उ0म0 रेलवे उपस्थित रहे। संगोष्ठी में 80 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया।
  संगोष्ठी में दुघर्टनारहित संरक्षित ट्रेन परिचालन विषय पर मुख्य अतिथि ने लोको पायलटस से लाइन
पर मिलने वाले अनुभवों व समस्याओं का साझा किया और लाइन पर मिलने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होने
प्रशासनिक तौर पर पूर्ण सहयोग देने एवं एक दूसरे के अनुभव से सीख लेकर संरक्षित ट्रेन संचालन हेतु प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि ने लोको पायलट से संरक्षित ट्रेन परिचालन पर प्रश्न पूंछे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संजय कुमार
द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा इस दौरान बि0इंजी0 परि, कानपुर भी उपस्थित रहे।


 अपर पुलिस महानिदेशन प्रेम प्रकाश ने किया खिलाडियों को पुरस्कृत

कानपुर नगर, डीएवी ग्राउण्ड में डा0 वीरेन्द्र स्वरूप मेमोरियल संडे क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। रविवार
को क्रिकेट लीग के समापन के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, प्रेम प्रकाश इस दौरान मुख्य अतिथि
के रूप में शामिल हुए। प्रेम प्रकाश द्वारा विजय टीम राइजिंग स्टार व उपविजेता टीम राॅयल-11 के खिलाडियों का
उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हे पुरस्कृत किया। उन्होने कहा कि खेल भावना एक सफल चरित्र को जन्म देता है। हम एक
साथ टीम बनाकर अपनी जीत के लिए प्रयास करते है और इसी से समाज में संदेश जाता है कि यदि सब मिलकर रहे
और देश की उन्नति के लिए प्रयास करे तो हमें विश्वगुरू बनने से कोई शक्ति नही रोक सकती है।