Saturday, March 28, 2020

संभल जाओ ऐ दुष्ट

यह कैसा वक्त आया 

जानवर पशु पक्षी को खुला पाया

जबकि उनपर जुल्म करने वाला

अपने आशियाने में बंद नजर आया।

 

मत सताओ गरीबो को

उनके हक मत मारा करो

एक दिन ऐसा भी आयेगा

जब गरीबी तुम्हें मारेगी

वक्त रहते संभल जाया करो।

 

देखो पैदल चलते मजदूरों को

मत मजाक बनाओ उनकी मजबूरी को

वक्त बदलेगा जरूर

देखो बदल रहे प्रकृति को।

 

सेवा का धर्म अपना लो

भोग विलास मांसाहारी से दूर रहकर

शायद प्रकृति तुम्हें माफ कर दे

तुम्हारी विवशता देखकर।

वीर खालसा सेवा समिति की ओर से जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-वीर खालसा सेवा समिति द्वारा फिर क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया अवतार सिंह ने कहा कि इस वक्त जो करोना प्रकोप चल रहा है उसमें लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन जिस तरीके से सहयोग कर रहा है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है प्रशासन के सहयोग से समिति द्वारा जरूरतमंदों को खाने का सामान आटा दाल चावल उपलब्ध कराया जा रहा है समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा यह सेवाएं आगे भी जारी रहेंगे कोई भी जरूरतमंद अगर संपर्क करता है।उसकी जरूरत को पूरा किया जाएगा अवतार सिंह ने कहा यह वक्त प्रशासन का सहयोग करने का है लोग घरों से ना निकले घरों में रहें जिनको भी जिस चीज की जरूरत होगी जरूरत का सामान उनके घर तक पहुंचेगा इस मौके पर निर्मल सिंह,मनमीत सिंह,परमजीत सिंह,गुलशन अरोड़ा,सोनू ,रिंकू,लखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

सरकार अवाम की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, सावधानी बरतें : जयाप्रदा

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लोगों से हिम्मत व धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि राज्य व केंद्र सरकार अवाम की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आवाम की सुरक्षा के लिए पूरे देश में लॉक-डाउन किया है। जिससे समय रहते हुए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। सरकार को अपने हर एक नागरिक की चिंता है। सरकार ने जो उपाय व निर्देश जारी किए है, उनका हम सबको पालन करना चाहिए। कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए हम सभी अपने-अपने घरों के अंदर रहें। बिना किसी जरूरत के सड़कों व गलियों में ना फिरें। एक जगह इकट्ठा होने से बचें। मास्क का प्रयोग करें। और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

कल्याणपुरी एवं झब्बन की बगिया में एक-एक घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य संपन्न हुआ संपन्न हुआ




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या  टाइम्स लखनऊ*

  लखनऊ। राधाग्राम पार्षद श्रीमती गीता पाण्ड्य ने कल्याणपुरी एवं झब्बन की बगिया में एक-एक घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया ताकि जनता को राहत मिल सके।

कल्याणपुरी एवं झब्बन की बगिया में एक-एक घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य संपन्न हुआ जिसमें अनुराग पांडेय व गीता पांडये पार्षद की पूरी टीम श्री अमरीश वर्मा श्री सचिन रस्तोगी श्री आलोक सिंह श्री अनिल सोनी श्री जितेंद्र द्विवेदी श्री अजीत कश्यप श्री के के तिवारी श्री विशाल सोनकर श्री विनय तिवारी श्री महेश सोनी श्रीमती शांति  नेताजी श्री अभिषेक शर्मा श्री अतुल त्रिवेदी श्री मोहित कश्यप श्री रोशन सोनी श्री राज किशोर अवस्थी श्री देवेश श्रीवास्तव श्री देवेश श्रीवास्तव श्री महजर हुसैन श्री सुमित अग्रवाल श्री लल्ला दीक्षित जीने अपनी अपनी गली में अपना योगदान दिया।


 

 



 

राष्ट्रहित में अपने बीच छुपे दुश्मन को हराने के लिए प्रगतिशील प्रेस क्लब की अपील , देहांत से बेहतर है एकांत।






मौदहा हमीरपुर । जनता कर्फ्यू के बाद लगा लॉक डाउन भी कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोक नही पा रहा है इसका मुख्य कारण है अपने बीच छुपे कोरोना जैसे खतरनाक दुश्मन को गम्भीरता से न लेना ।गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते कोरोना के मामले  दिन प्रतिदिन देश मे बढ़ते जा रहे हैं । देश इस वक्त भयानक महामारी के चंगुल में है ।हमारे बीच एक ऐसा दुश्मन है जिसे हम जानते नहीं , पहचानते नहीं जो दिखाई नहीं देता ,किंतु अपने बीच छुपे इस दुश्मन को हमें हराना है और वह भी मात्र घर पर रहकर ही। यही एकमात्र विकल्प है।

यह एक ऐसा वायरस है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं, अतः संक्रमित होने के बाद बस्तियां को मौत के मुंह मे धकेलकर आइसोलेशन में जाने से बेहतर है खुद को अभी घरों में कैद कर ले ।दुनिया भर में हुई हजारों मौतों के बाद भी देश में लगे लाके डाउन का पालन करने को हम तैयार नहीं , हमें समझना होगा देहांत से बेहतर एकांत है

।आपकी सुविधाओं के लिए शासन प्रशासन लगातार हर मुमकिन मदद मुहैया करा रहा है और लगातार अपील कर रहा है कि आप सभी घरों में रहकर देश के इस छुपे दुश्मन को हराने में शाषन प्रशासन का सहयोग करें

जहां प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं वही मीडिया भी आपकी समस्याओं को शासन प्रशासन तक जिम्मेदारी से पहुंचा रहा है।इसके बावजूद अभी भी हम अपने बीच छुपे इस दुश्मन को गंभीरता से लेने को तैयार नही। आप सभी से प्रगतिशील प्रेस क्लब की अपील है कृपया अपने घरों में रहे, सुरक्षित व स्वस्थ्य रहे और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों..................    ..... में कॉल कर मदद हासिल करें।

मीडिया के नंबर भी आप सभी के पास हैं। कृपया अपनी समस्याओं को उन नंबरों पर कॉल कर भी अवगत कराएं।प्रशासन हो या मीडिया आपकी मदद के लिए हर समय तैयार है किंतु आप अपने लिए , अपने परिवार के लिए ,समाज के लिए देशहित के लिए घरों में रहे यदि अवश्यक्तानुसार निकले भी तो सुरक्षा के उपाय अपनाकर कम से कम 1 मीटर की सोसल डिस्टेंस बनाना न भूले।


 

 



 



तालाबंदी के बाद भी लोगों की चहलकदमी जारी, पुलिस दिख रही है असहाय






मौदहा हमीरपुर।लाकडाऊन होने के बाद भी कस्बे में लोगों की चहलकदमी और आवाजाही के साथ जगह जगह लोगों के जमावड़े को देखते हुए आज नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष ने कुछ सभासदों के साथ सब्जी की दूकानों को हटाने का काम किया।हालांकि इसके लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने अपने हाथों में लटठ भी उठाया।बताते चलें कि पूरे देश में कोरोना को लेकर लाकडाऊन कर दिया गया है और लगभग सभी जगहों पर शांति दिखाई दे रही है।लेकिन मौदहा कस्बे में सडकों पर लाकडाऊन और बस्ती में मेला जैसी स्थिति बनी हुई है।हालांकि लोगों को लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है।फिर भी इस अपील का बस्ती के अंदर कोई असर होता नहीं दिखाई देता है।प्रतिदिन की भांति आज भी कस्बे की कसाई मंडी में रौनक दिखाई दी।ऐसा नहीं है कि कस्बे की कसाई मंडी को लेकर शासन और प्रशासन अंजान हैं लेकिन इनके पास शायद समय का आभाव है या कुछ और यह तो यही जाने।हालांकि नगरपालिका की कस्बे के लोगों को उचित मूल्य पर डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने की पहल सराहनीय है और लोगों को जरूरत की चीजें घर के निकट ही उपलब्ध है।इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है।अगर इन कुछ मामलों को छोड़ दिया जाये तो पूरे कस्बे में शांति का माहौल है और लोग कोरोना से लडने के लिए तैयार है।


 

 



 



जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दौरा कर लोगों को किया जागरूक




मौदहा हमीरपुर।कोरोना जैसे मानव जाति के दुश्मन से अभी देश की जंग जारी है और पूरा देश तीन सप्ताह के लिए तालाबंदी कर दिया गया है।और लोगों द्वारा इस तालेबंदी का पालन कराने के लिए जिले के तमाम आलाधिकारियों का जिले में दौरा किया जा रहा है।आज इसी सिलसिले मे जिलाधिकारी हमीरपुर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार ने तमाम अधिकारियों के साथ कस्बे का दौरा किया।और कस्बे के ब्लॉक संसाधन केंद्र में जाकर असहायों और परेशान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बन रहे भोजन के स्थल का भी जायजा लिया।और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी मे हमें निहायत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है।इसी के साथ बताया कि अभी तक हमें जनपद में बाहरी जनपद के लोगों के फंसे होने की सूचना नहीं मिली है।लेकिन अगर कहीं भी कोई व्यक्ति बाहरी जनपद का फंसा हुआ है हमें इसकी सूचना मिलती है तो उन्हें उनके घर भेजने की व्यवस्था की जायेगी।वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक जिले में कोई भी कोरोना से ग्रसित मरीज की पुष्टि नहीं हुई है।और अगर हम सभी लोग मिलकर सावधानी बरतें तो इससे जड से सफाया किया जा सकता है।और इसके लिए हमें सभी को जागरूक और सावधान रहने की आवश्यकता है।वहीं जिलाधिकारी ने किसानों के सन्दर्भ मे बताया कि कृषि कार्यों में लगे लोगों के लिए और कृषि कार्यों में प्रयुक्त होने वाले साधनों के लिए कोई रुकावट नहीं है लेकिन उचित दूरी और आवश्यक दिशानिर्देश उनके लिए भी दिये गए हैं।और दिशा निर्देश का पालन सभी को करना होगा।क्योंकि हमें कोरोना को जड से मिटाना है।