Saturday, May 30, 2020

टीके के विकास और दवाओं के परीक्षण के लिए सीसीएमबी में कोरोना वायरस कल्चर

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की हैदराबाद स्थित प्रयोगशाला आणविक जीवविज्ञान केन्द्र (सीसीएमबी) के वैज्ञानिकों ने मरीजों के नमूने से कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस (SARS-CoV-2) का स्थिर संवर्धन (कल्चर) किया है। लैब में वायरस के संवर्धन की क्षमता से सीसीएमबी के वैज्ञानिकों को कोविड-19 से लड़ने के लिए टीका विकसित करने और संभावित दवाओं के परीक्षण में मदद मिल सकती है।


वैज्ञानिक जब वायरस कल्चर करते हैं, तो यह स्थिर होना चाहिए, जिसका अर्थ है कि वायरस संवर्धन निरंतर होते रहना चाहिए। इसीलिए, इसे स्थिर संवर्धन कहा जाता है। नोवेल कोरोना वायरस एसीई-2 नामक रिसेप्टर प्रोटीन के साथ मिलकर मानव के श्वसन मार्ग में एपीथीलियल कोशिकाओं को संक्रमित करता है। श्वसन मार्ग में एपीथीलियल कोशिकाएं प्रचुरता से एसीई-2 रिसेप्टर प्रोटीन को व्यक्त करती हैं, जिससे इस वायरस से संक्रमित मरीजों में श्वसन रोगों का खतरा बढ़ जाता है। कोशिकाओं में वायरस के प्रवेश की एंटोसाइटोसिस नामक प्रक्रिया के बाद वायरस आरएनए कोशिकाओं के साइटोप्लाज्म में रिलीज होता है, जहाँ यह पहले वायरल प्रोटीन बनाता है और फिर जीनोमिक आरएनए की प्रतिकृति बनने लगती है। इस प्रकार, वायरस इन कोशिका संसाधनों का उपयोग अपनी संख्या बढ़ाने के लिए करता है।


सीसीएमबी के विषाणु-विज्ञानी (वायरलोजिस्ट) डॉ. कृष्णन एच. हर्षन के नेतृत्व में शोधार्थियों की एक टीम ने नमूनों से संक्रामक वायरस पृथक किया है। डॉ. कृष्णन ने बताया कि “वर्तमान में, मानव एपीथीलियल कोशिकाएँ प्रयोगशालाओं में निरंतर कई पीढ़ियों तक नहीं बढ़ पाती हैं, जो लगातार वायरस संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण है। इसीलिए, सीसीएमबी और अन्य लैब जो वायरस को संवर्धित कर रहे हैं, उन्हें कभी न खत्म होने वाली सेल लाइन की आवश्यकता है।” इसीलिए, वैज्ञानिक विरो सेल का प्रयोग करते हैं- जो अफ्रीकी बंदर के गुर्दे की एपीथीलियल कोशिका लाइनों से प्राप्त होते हैं, और जो एसीई-2 प्रोटीन को व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही, ये कोशिका विभाजन भी करते हैं, जिससे वे अनिश्चित काल तक वृद्धि कर सकते हैं।


यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर क्या कारण है कि वैज्ञानिक इस घातक वायरस का संवर्धन करने में जुटे हुए हैं! वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि हम बड़ी मात्रा में वायरस का संवर्धन करते हैं और उन्हें निष्क्रिय कर देते हैं, तो इसका उपयोग निष्क्रिय वायरस के टीके के रूप में किया जा सकता है। एक बार जब हम निष्क्रिय वायरस को इंजेक्ट करते हैं, तो मानव प्रतिरक्षा प्रणाली रोगाणु-विशिष्ट एंटीबॉडी के उत्पादन को बढ़ा देती है। ताप या रासायनिक साधनों द्वारा वायरस को निष्क्रिय किया जा सकता है। निष्क्रिय वायरस एंटीबॉडी प्रतिक्रिया को बढ़ा सकता है, लेकिन हमें संक्रमित करके बीमार नहीं करता है।


सीसीएमबी के निदेशक, डॉ. राकेश मिश्र ने कहा है कि “कोरोना वायरस को विकसित करने के लिए विरो सेल लाइनों का उपयोग करते हुए, सीसीएमबी अब विभिन्न क्षेत्रों से वायरल उपभेदों को अलग करने और बनाए रखने में सक्षम है। हम बड़ी मात्रा में वायरस का उत्पादन करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसे निष्क्रिय किया जा सकता है, और चिकित्सीय उद्देश्यों के लिए टीका विकास और एंटीबॉडी उत्पादन में उपयोग किया जा सकता है। हमने इस वायरल कल्चर का उपयोग करते हुए डीआरडीओ और अन्य भागीदारों के साथ संभावित दवाओं का परीक्षण शुरू कर दिया है।”


 



28 से 31 मई 2020 के दौरान उत्तरपश्चिम और मध्य भारत में बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार:



  • पूर्वी अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान में मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक चक्रवाती प्रसार के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। कम दबाव का क्षेत्र उत्तरपूर्व राजस्थान और आसपास में बना है तथा एक पूर्व-पश्चिम निम्न वायुदाब का क्षेत्र (गर्त) निचले क्षोभमंडल स्तर में उत्तरी मैदानी इलाकों में बना है।

  • इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में 28 से 31 मई 2020 के दौरान गरज के साथ छिटपुट से भारी वर्षा हो सकती है और इसी अवधि के दौरान मध्य प्रदेश में कई जगहों पर गरज के साथ छींटे/बारिश हो सकती है।

  • 28 से 31 मई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि, आंधी/तेज हवाएं चल सकती हैं और 28 से 30 मई के दौरान ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धूल भरी आंधी/गरज/तेज हवाएं चलने की संभावना है।

  • उपरोक्त मौसम के कारण कल, 29 मई 2020 से उत्तरपश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में चल रही लू और गंभीर लू की स्थिति समाप्त हो सकती है।


इस बीच, आईएमडी द्वारा किए गए कुछ अवलोकन/अनुमान इस प्रकार से हैं:


दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से, अंडमान सागर के शेष इलाकों और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूहों की तरफ आगे बढ़ा है। अगले 48 घंटों के दौरान मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।



  1. 31 मई के करीब दक्षिण-पूर्व और आसपास के पूर्वमध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना को देखते हुए 1 जून 2020 के आसपास केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहुंचने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।

  2. पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती प्रसार मध्य-क्षोभ मंडल स्तर तक बना हुआ है। अगले 48 घंटों के दौरान इसके उसी क्षेत्र में डिप्रेशन में तब्दील होने की पूरी संभावना है। यह अगले 72 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिण ओमान और पूर्वी यमन तट की ओर बढ़ सकता है।

  3. पूर्वी अफगानिस्तान और सटे हुए पाकिस्तान के ऊपर समुद्र स्तर से 5.8 और 7.6 किमी के बीच चक्रवाती प्रसार के रूप में पश्चिमी विक्षोक्ष बना हुआ है।

  4. उत्तरपूर्व राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती प्रसार) है।

  5. यह विदर्भ से तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों, तेलंगाना से रायलसीमा तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।

  6. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण श्रीलंका तट पर चक्रवाती प्रसार समुद्र तल से 3.1 और 4.5 किमी के बीच बना है।

  7. पूर्व-पश्चिम कम दबाव का क्षेत्र पंजाब से उत्तर छत्तीसगढ़, हरियाणा,  उत्तर-पूर्व राजस्थान और उत्तर मध्य प्रदेश तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बना हुआ है।

  8. दक्षिण असम और आसपास के इलाकों में चक्रवाती प्रसार समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक बना है।

  9. दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे मालदीव क्षेत्र में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर चक्रवाती प्रसार बना हुआ है।


 


अगले 5 दिनों के लिए विस्तृत पूर्वानुमान और चेतावनी निम्नानुसार हैं:



Friday, May 29, 2020

पीड़ित ने शौचालय का पैसा दिलवाने की जिलाधिकारी से लगाई गुहार






*ब्यूरो रिपोर्ट विनय सिंह*

बाराबंकी । देवा विकास खण्ड अधिकारी की तानाशाही को लेकर पीड़ित ने ज़िलाधिकारी से की शिकायत दरअसल मामला जनपद बाराबंकी के विकास खंड देवां का है जहां पीड़ित धर्मपाल पुत्र रघुबर दयाल निवासी ग्राम बल्लापुर मजरे अजगना द्वारा विकास खण्ड के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये बताया गया कि विकास खण्ड के अधिकारियों ने कहा कि आप अपना पैसा लगाकर शौचालय बनवा लीजिये जब शौचालय पूर्ण रूप से तैय्यार हो जायेगा तो आपके खाते मे पैसा 12 हजार रुपये भेज दिया जाएगा । शौचालय तैय्यार होने के बाद धर्मपाल ने शौचालय की फ़ोटो खींचकर विकास खण्ड अधिकारियों के पास गया और कहा की साहब हमने शौचालय तैय्यार कर लिया है अब आप हमारा पैसा बैक खाते मे भेज दे । परंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी खाते में पैसा नही आया जिस पर पीड़ित द्वारा 25 मई 2020 को इस संबंद्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन फिर भी खाते में पैसा नही भेजा गया । जिससे परेशान होकर पीड़ित ने बाराबंकी जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित धर्मपाल का ये भी कहना है की अगर हमारा शौचालय का पैसा हमको नही दिया गया तो मैं अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ जाऊँगा ।


 

 



 



पिनाहट ब्लॉक प्रमुख ने जरूरतमंद, असहाय लोगों को की खाद सामग्री किट वितरित




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवादाता हिमांशु गुप्ता 

 पिनाहट | लॉक डाउनलोड में बाहर से आए हुए मजदूर लोग अपने घर पुनः वापस आ गए | एक तरफ देश  कोराना  जैसी महामारी से  लड़ रहा है लोकडाउन के  चलते सभी काम बंद चल रहे हैं मजदूर और असहाय वर्ग हाथ पर हाथ रखे घर पर बैठा हुआ है  ब्लॉक प्रमुख  की अनोखी पहल कमा रही है ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान ने आज दिन शुक्रवार को पिनाहट  ब्लाक के गांव उमरेठा में गरीब और असहाय लोगों को खाध सामग्री   किट वितरित की गई है बाहर से आए हुए लोगों को जागृत करते हुए बताया कि जरूरी कार्य से ही बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर ही रहे घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क  होनी चाहिए एक दूसरे में कम से कम 1 मीटर की दूरी का  फासला होना चाहिए ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान  ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति गरीब , असहाय व्यक्ति राशन सामग्री से वंचित रह जाता है तो वह मुझे मेरे नंबर पर कॉल करके बता सके हम उसको खाध  सामग्री किट उपलब्ध कराएंगे


 

 



 

समाजवादी नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोहनलालगंज,सी.एल.वर्मा  जरूरतमंद लोगों के पास पहुॅचकर लगातार कर रहें है- मास्क व राशन कीटो का वितरण




*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*

लखनऊ, मोहनलालगंज। समाजवादी नेता,व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सी.एल.वर्मा ने जरूरतमंद लोगों के गाॅवों में पहुॅचकर लगातार कर रहें है मास्क व राशन वितरण। शुक्रवार को सी.एल. वर्मा ने लाकडाउन के दौरान किये जा रहें अनवरत सेवा भाव कार्य के क्रम में विधानसभा -मोहनलालगंज के गाॅव-नटखेडा, कासिमपुर, कबीपुर, बिरूहा, मोहनलालगंज, भदेसुवा, नगराम, सेल्हूमऊ, उदवतखेडा, मुख्य स्थानों पर सैकडों गाॅव के जरूरतमंद परिवार के लोगों को कैम्प लगाकर लगभग एक हजार लोगों को वैश्विक आपदा कोरोना महामारी के बचाव के नियमों का पालन करते हुए मास्क व राहत-सामग्री वितरित की। इस अवसर पर सी.एल. वर्मा ने कहा- वैश्विक आपदा से निपटने के लिए गाॅववासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर जाते समय मास्क लगाकर जरूर निकलें। साबुन या सैनिटाइजर से अपने हाथों को धोए व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। सी.एल.वर्मा ने कहा कि हमारे आदरणीय नेता, अखिलेश यादव जी विपक्ष में रहकर भी गरीब और मजूदरों की मदद करने में हमेशा से प्रयासरत हैं। उन्होंने मजदूरों, गरीबों और किसानों के लिए हमेशा ऐतिहासिक कार्य किये है। 

इस अवसर पर सपा. नेत्री, श्रीमती पूनम सरोज जी, श्रीमती सरोजनी अम्बेडकर जी, पूर्व जिलाध्यक्ष मो0 आशिक अली जी, विधानसभा अध्यक्ष श्री उमेश वर्मा जी, पूर्व चेयरमैन बृजेश यादव जी, पूर्व जिलासचिव श्री शमशेर यादव जी, ऐडवोकेट राम समुच रावत जी, श्री मान सिंह यादव नेता जी, शिवांशु यादव जी, ब्रजभान रावत जी, श्री कृष्ण कुमार विश्वकर्मा जी, श्री कमल किशोर यादव जी, श्री दिनेश यादव जी, श्री सर्वेश यादव जी, श्री अजेन्द्र यादव जी, श्री जितेन्द्र राजपूत जी, श्रीमती सरस्वती लोधी जी, श्री मानस रावत जी, श्री अभिषेक रावत जी उपस्थित रहें।


 

 



 

लखनऊ रेलवे स्टेशन में   विशेष ट्रेनों से आए मजदूरों को एनडीआरएफ टीम द्वारा जागरूक तथा स्क्रीनिंग किया गया




प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स* लखनऊ।

 करोना महामारी के करण पूरे देश  में लाकडाउन की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी  के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विशेष ट्रेनों  से मजदूरों को लखनऊ रेलवे स्टेशन लाया गया । प्रशासन के साथ एन डी आर एफ की 02 टीमें लखनऊ रेलवे स्टेशन पर तैनात की गई इन टीमों ने  स्टेशन मे आये सभी श्रमिक को  सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए स्क्रिनिग किया गया ।  लखनऊ के प्रशासन द्वारा उनके होम डिस्ट्रिक्ट तक बस सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है एन डी आर एफ की टीम ने विशेष ट्रेनों से आए मजदूरों को करोना संबंधित सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया और साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्को अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में समझाते हुए ट्रेन से उतरने में जिला प्रशासन का सहयोग किया, जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए इन टीमों ने सभी मजदूरों को कतार वध करते हुए और सोशल डिस्टेंस में खड़ा करते हुए पूरी व्यवस्था को बनाए रखा है जिससे कि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाने वाली जांच और अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया से ही गुजरे ।

प्रशासन के साथ तैनात एनडीआरएफ की टीम ने सफलतापूर्वक इन सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से उतार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु आगे भेजा गया।


 

 



 

गरीब मजदूर तथा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगो को रामनिवास यादव लगातार कर रहे भोजन वितरित




*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*

लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि 27मार्च से लगातार अपने निज निवास स्थान 3/222 विजयन्तखंड निकट मिनी स्टेडियम गोमती नगर थाना-विभूतिखंड जनपद-लखनऊ पर कम्यूनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है इस कम्यूनिटी किचन का आज 64वां दिन है कम्यूनिटी किचन में तहडी एवं पूड़ी-सब्जी के भोजन पैकेट एवं शुद्ध जल के पैकेट भी उपलब्ध कराये गये है। इस कम्यूनिटी किचन से आज लगभग 1500 भोजन पैकेट व शुद्ध जल वितरित किया जा रहा है इस कम्यूनिटी किचन का मात्र एक उद्देश्य यह है कि कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा नही रहना चाहिए। कम्यूनिटी किचन में भोजन की शुद्धता, साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ ही सामाजिक दूरी का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है यह कम्यूनिटी किचन राम निवास यादव पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा लांकडाउन तक लगातार चलाने का संकल्प लिया गया है प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में एकजुट होकर सरकार के नियमानुसार कार्य करना चाहिए तथा प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को लांकडाउन में पीडितों की मदद करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है स्वयं मैने भी बहुत से समाज सेवकों से भी लोगों की सहायता करने का आग्रह कर रहा हूँ इस विषम परिस्थितियों में पलायन करने वाले श्रमिकों एवं जरूरतमंदो की सहायता करना ही मानव धर्म है मास्क लगाना तथा सामाजिक दूरी बनाये रखना ही वैश्चिक महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय है। कम्यूनिटी किचन पर गरीब मजदूर तथा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले को दोपहर में भोजन वितरित किया जाता है जो चिनहट, मटियारी, उत्तरधौना, मल्हौर, लौलाई, कमता, देवा रोड़, हुसेडिया, कठौता, तखवा तथा गोमती नगर क्षेत्र एवं आस-पास के लोगों को सामाजिक दूरी बना कर भोजन लिया जा रहा है भोजन लेने वाले सभी लोगों को विशेष तौर पर मुह ढकने तथा एक-दूसरे से दूरी बना कर भोजन दिया जा रहा है सभी गरीब मजदूर अपना मुह ढकने के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दे रहे है और कोरोना योद्धाओं की सहायता भी कर रहे है इसके अतिरिक्त अन्य जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन/ पुलिस प्रशासन तथा सामाजिक संगठनो के माध्यम से भोजन पैकेट वितरित किया जा रहा है राम निवास यादव ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए। यह कम्यूनिटी किचन लखनऊ में लांकडाउन तक लगातार चलता रहेगा। जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा नही रहेगा। आज इस कम्यूनिटी किचन में संजय मिश्रा, ए.पी. सिंह, प्रदीप अग्रवाल, वैभव सोनी, अखिलेश यादव, डा0 अनूप सिंह, अरविन्द यादव, अनिल जायसवाल, योगेश गुप्ता, लालू यादव तथा अवधेश पाठक द्वारा सहयोग किया गया ।