Friday, May 29, 2020

लाॅकडाउन मदद समूह ने जन सहयोग से प्रारंभ की शीतल पेयजल प्याऊ



शिवपुरी, 29 मई 2020/ कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन की शुरुआत से ही गरीबों को राशन, प्रवासी मजदूरों को भोजन, बीमार लोगों के लिए दवाई मंगाने का काम करने वाले जन सहयोग से संचालित लॉक डाउन मदद समूह ने आज एक नई पहल की है। जिसके तहत करैरा के ह्रदय स्थल सहायता केंद्र चौराहे पर निःशुल्क आरओ वाटर की शीतल पेयजल प्याऊ प्रारंभ की गई।
इस निःशुल्क प्याऊ का पूर्व विधायक श्री जसमंत जाटव ने फीता काट कर शुभारंभ किया और समूह सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संकट के समय मे जनसहयोग और समन्वय की एक अच्छी मिसाल इस समूह ने पेश की है। उन्होंने शहर में जल्द ही और स्थानों पर भी प्याऊ शुरू कराने की बात की। उन्होंने बताया कि हर साल नगर में प्याऊ की शुरुआत गर्मी के शुरू होते ही कर दी जाती थी लेकिन इस साल कोरोना के कहर के चलते प्याऊ नहीं लग पाया था। जिसके लिए पहल करते हुए लॉक डाउन समूह के सदस्यों ने प्याऊ की शुरुआत की है ताकि भीषण गर्मी में करैरा आने वाले लोगों को पेयजल की सुविधा और राहत मिल सके।

 

 




शिवपुरी पुलिस द्वारा एक आरोपी को अवैध शराब के साथ दबोचा






शिवपुरी - थाना प्रभारी बैराड़ निरी. सूरेन्द्र सिंह सिकरवार को सूचना प्राप्त हुई कि मोहना-पोहरी रोड़, गोपालपुर तिराहे ग्राम भौराना में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा हैं सूचना पर से थाना प्रभारी बैराड़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मोहना-पोहरी रोड़, गोपालपुर तिराहे के पास ग्राम भौराना में दबिश दी, दबिश के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोमसिंह पुत्र दीपत सिंह मोगिया उम्र 29 साल निवासी गोपालपुर का होना बताया जिसे दबोचकर उसके कब्जे से 55 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 5500 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


 

 



 



शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को दबोचकर 27,765 रू की नगदी की जप्त




शिवपुरी - थाना प्रभारी सीहोर उनि. राजवीर सिंह को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम सीहोर में भरोसा मास्टर के मकान के सामने कुछ लोग लाईट की रोशनी में हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर से थाना प्रभारी सीहोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम रवाना की, पुलिस टीम द्वारा भरोसा मास्टर के मकान के सामने ग्राम सीहोर में दबिश देकर आरोपी महेश पुत्र दादू दयाराम साहू उम्र 38 साल निवासी बगदौरा, बंटी पुत्र राजेन्द्र गुर्जर उम्र 38 साल, नवल पुत्र सुन्द्ररलाल गोली उम्र 27 साल, मनोज पुत्र रामदास साहू उम्र 20 साल, मनोज पुत्र कल्यान पचैरी उम्र 30 साल निवासीगण सीहोर को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 10965 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी पिछोर द्वारा मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम को रवाना कर वाचरौन चैराहे से दो आरोपियों बृजमोहन पुत्र नारायण लोधी निवासी भरतपुर एवं अमरसिंह पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम वघरवारा को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 11700 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा ग्राम कुंवरपुर में जुआ खेलने वाले आरोपियों रघुवीर पुत्र दौजा जाटव ,वनवारी पुत्र भरोषा जाटव निवासीगण कुंवरपुर एवं अनिल पुत्र जगदीश वाथम, रिंकू पुत्र जगदीश वाथम निवासीगण सिरसौद पर कार्यवाही करते हए 5100 रू की नगदी जप्त कर आरोपियों के व्रिूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।


 

 



 

एमपी एमएलए कोर्ट से आज़म खान को मिली ज़मानत मिली

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-सांसद आजम खान को मिली राहत,यतीमखाना मुकदमें में जमानत भेस बकरी चोरी ओर लूट ओर घरों पर बुलडोजर चलवाने जैसे आरोपों में दर्ज यतीमखाने के मुकदमो में आज़म खान को ज़मानत मिल गई है।आज़म खान को जिस मामले में जमानत मिली है वो यतीमखाना से संबंधित है शहर कोतवाली के हैं।आरोप था कि सपा शासनकाल में पुलिस और प्रशासन ने यतीमखाना बस्ती के मकानों पर बुलडोजर चलवाया था।ओर उनका समान लूट ले गए थे।सत्ता परिवर्तन के बाद इन मकानों में रहने वाले दर्जन भर लोगों ने सांसद आजम खान समेत पुलिस अधिकारियों और सपाइयों के खिलाफ मुकदमे कराए थे। इनमें सांसद पर भैंस चोरी, बकरी चोरी आदि के भी आरोप थे। अब इन्ही एक मुकदमें में आज़म खान को आज ज़मानत मिली है।

महामारी में भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निभा रहे विधुत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी




*ब्यूरो रिपोर्ट विनय सिंह*

कोरोना संक्रमण (कोविड़ 19 ) जैसी महामारी बचने और उसके संक्रमण को  रोकने के लिए जिले में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे हैं। ऐसे कठिन समय में बगैर किसी परवाह के विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी फील्ड पर रहकर कोरोना संक्रमण के बीच रात- दिन अपनी सेवाएं दे रहे है। परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य में लगे हुए है। हैदरगढ़ विद्युत अधिशासी अभियंता सत्येंद्र पांडेय अपने अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ इस कठिन समय में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रूप से चालू रहे व बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए रात-दिन एक किए हुए है।

एक ओर कोरोना संक्रमण के चलते जहाँ पूरा देश परेशान है। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ है। पिछले करीब ढाई माह से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है। लेकिन फिर भी ऐसे विपरीत हालात में हमारे सभी अधिकारी- कर्मचारी सबकुछ भूलकर कर्मसेवा को सर्वोपरि मानकर मैदान में डटे हुए है। डाँक्टर, पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ-साथ विद्युत अधिकारी- कर्मचारी भी इस जंग के बीच अपने कार्यों का बखूबी से निर्वहन कर रहे। अधिशासी अभियंता सत्येन्द पांडे की अगुवाई में जेई सहित विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी इस दौरान विशेष रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए बराबर काम में जुटे हुए है। कही पर भी बिजली फाल्ट की सूचना मिलने पर फौरन पहुंचकर उसे दुरूस्त करते है।

कोरोना संक्रमण के बीच घरों में रह रहे लोगों को बिजली की समस्या की कोई परेशानी न हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अधिशासी अभियंता  क्षेत्रवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए मानिटरिंग कर बड़ी से बड़ी समस्याओं को  फौरन दुरूस्त कराते है। उनका कहना है कि कोरोना संकट के बीच घरों में रह रहे लोगों बिजली की समस्या ना होने पाए यह हमारी पहली प्राथमिकता के साथ जिम्मेदारी भी है जिसका हम निर्वहन कर रहे है। साथ ही हमारे जेई व विद्युत कर्मचारी भी अपनी परवाह किए बिना पूरी लगन के साथ कोरोना संक्रमण के बीच अपने-अपने कार्यों में लगे हुए है। अभी हाल ही में कई बार आई तेज आंधी व पानी से विद्युत पोल खंभे आदि क्षतिग्रस्त हो गए जिसको निर्धारित समय के भीतर ही दुरूस्त कराया गया।


 

 



 

मो०हसन ने प्रशासन का सहयोग करने की अपील की




*सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट*

सिद्धौर बाराबंकी: लाक डाउन का उलांघन करने वालो से हसनैन रजा (मो० हसन) पूर्व नगर अध्यक्ष एवं युवा पत्रकार समाज सेवी ने अपने प्रदेश के लोगो से अपिल की है की अपने अपने थाने की पुलिस का सहयोग करे इस कोरोना जैसी भायानक माहमारी से बचने के लिए और हमेशा अपनी जनता के साथ खडे रहने के लिए अपने चौकी के प्रभारी का धन्यवाद करे बताया की पुलिस की इतनी कड़ी मेहनत कारण ही और देशो की तुलना मे हमारे भारत देश मे ये भायानक माहमारी कम है लॉक डाउन का उल्लंघन ना करे सरकार के दिये गये निर्देशो का पलान करे तभी इस महामारी से बचा जा सकेगा


 

 



 

स्त्रीत्व बनाम पुरुषत्व

क्या सोचते हो ,

तुम बात नहीं करोगे तो,

यह शाम ना ढलेगी ,

अगर हँस के गले नहीं लगाओगे तो,

यह रात ना कटेगी। 

गलत !बहुत गलत सोचते हो तुम !

वक़्त का काम चलना है, तो चलेगा ही....

शाम भी ढलेगी और रात भी ।

सुबह खुशनुमा बयार भी चलेगी ,

मगर हाँ, मेरे लिए वक्त 

ठहरा-ठहरा सा होगा ।

शाम मुद्दतों में और 

रात सदियों सी कटेगी ,

सुबह की ताज़ी हवा भी 

तुम बिन भली कैसे लगेगी ।

पर अब मैं ना तुमको मनाऊंगी ,

तुम पुरुषत्व के अहं में डूब ,

हर बार मुझे ही दोषी ठहराते हो ।

प्रेम तो साझा होता है ,

तो गलतियों की ज़वाबदेही 

साझा क्यों नहीं ।

नहीं चाहती तुम को अपने 

समक्ष झुकाना ,

पर झूठे अहं के आगे नतमस्तक ,

मैं कब तक और क्यों होती रहूँ ।

इसलिए कि 

मैं स्त्री हूँ !कमजोर हूँ !

भावुक हूँ ! 

तुमसे असीम प्रेम करती हूं !

नहीं ऐसा करना अपमान होगा ! 

स्त्रीत्व का ! प्रेम का !

और शायद तुम्हारे पुरुषत्व का भी....!