Saturday, May 30, 2020

जानवरों का किया गया  गला घोटू का टीकाकरण




*अर्जुन कुमार गुप्ता जैदपुर*

जैदपुर बाराबंकी - राजकीय पशु चिकित्सा केन्द्र जैदपुर के अधीक्षक डॉक्टर सुनील सिंह के अगुवाई में  एस एच गला घोटू का टीकाकरण कार्य का शुभारंभ  ग्राम मसरंग पुरवा से शुरू कर दिया गया टीकाकरण के समय डॉक्टर सुनील सिंह  चिकित्सा अधिकारी व दिलीप पैरावेट चंद्र कुंवर कर्मचारी व जाहिद  व अन्य कर्मचारियों के सहयोग से टीकाकरण कार्य का शुभारंभ मसरंग पुरवा में  किया गया है। अधीक्षक डॉ सुनील सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में अधिकतर पशुओं को इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं। जो कि जानवरों के लिए काफी घातक साबित होते हैं। जिसको देखते हुए पशुपालन विभाग बाराबंकी की ओर से एस एच का टीकाकरण कार्य की शुरुआत करवाई गई है। ताकि समय रहते सभी पशुओं को इस घातक बीमारी से बचाया जा सके। जिस पर आज राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र जैदपुर की ओर से क्षेत्र के मसरन पुरवा में सैकड़ो जानवरों का आज टीकाकरण किया गया है। तथा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण का कार्य पूरा कराया जायेगा।


 

 



 

गोण्डा-पारम्परिक पोखरा अवेध रूप से दबंगो द्वारा किया जा रहा कब्जा






छपिया गोंडा। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलामंत्री मोहम्मद शादाब खान ने ग्राम पंचायत खालेगांव में मसकनवा बभनान रोड पर स्थित पारंपरिक पोखरा दबंगो द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर मकान निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में श्री खान ने मा०मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है।श्री खान ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा की गाटा संख्या 46 व् 81 जोकि जलमग्न तालाब दर्ज है जिसमे मसकनवा बाजार व् खालेगांव एवं रानीजोत का पानी जाता है  और कुछ अराजक तत्व जो दबंगई से उसमे मकान निर्माण करा लिए है यदि कोई कार्यवाही नही हुई तो उस पोखरे का अस्तित्व खत्म हो जायेगा जबकि माननीय उच्चतम न्यायालय का आदेश है की जलमग्न पोखरा को अवैध कब्ज़ा से मुक्त कराया जाये।श्री खान ने कहा की यदि कोई कार्यवाही नही हुई तो मजबूरन हमे न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा।पिछले कई महीनो से प्रयासरत हूँ।


 

 



 



प्रकृति से प्यार

प्रकृति,जो है अपने नाम में ही है परिपूर्ण।

सुख, प्रेम,दया ,छाया, संतृप्ति है जिसके गुण।

 

परोपकार है जिसके संस्कार, लेती नहीं किसी के उपकार।

सेवा ही प्रदान करती हैं कभी जननी,तो कभी संरक्षक बनकर।

 

माँ की ही छवि है इनमें ,केवल देने का भाव रखती हैं।

लाख कष्ट देते हैं संतान,फिर भी सेवाभाव से पीछे हटती नहीं हैं।

 

प्रकृति ने दिखाया हमेशा हम पर  प्यार,

अब हमारी बारी है चलो हम भी करें "प्रकृति से प्यार"।

 

दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुआ था कुछ दिन पहले खूनी संघर्ष, इलाज के दौरान एक व्यक्ति मौत




प्रतापगढ़

अंतू थाना क्षेत्र के मतूपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर चली थी लाठी-डंडे और फासे सभी घायलों को इलाज के लिए प्रतापगढ़ में भर्ती कराया गया था बाबूलाल वर्मा के सर पर गंभीर चोट आई थी डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया था प्रयागराज में चल रहा था इलाज l परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से कर रहे थे इनकार परिजनों की मांग थी कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर आएंगे तभी अंतिम संस्कार किया जाएगा l  दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे परिजन l पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश के बाद अंतू पुलिस आई हरकत में एक आरोपी को धर दबोचा तब जाकर मृतक के परिजन अंतिम संस्कार करने पर हुए राजी मृतक के परिजन सरकार से आर्थिक सहायता की कर रहे हैं मांग उनका कहना है कि घर में चार बेटियां हैं जिनकी शादी नहीं हुई है कमाने वाला व्यक्ति इस दुनिया से चला गया कौन करेगा मदद हम लोगों को कौन खिलाए गा खाना मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद घटना के बाद से सीओ सिटी अभय पांडे थाना प्रभारी मनोज तिवारी ने आरोपियों को पकड़ने  के लिए एड़ी चोटी का लगाया जोर परसों देर शाम तक मिली सफलता एक आरोपी गिरफ्तार बाकी की तलाश जारी l