Wednesday, June 17, 2020

करहल कस्बे में बढ़ते विद्युत चोरी को देखते हुए निम्ननिखित विद्युत चोरो के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया 

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

1.सत्यनारायण पुत्र साहब सिंह निवासी - नगला चन्नी किशनी रोड करहल
2.अकील बेग पुत्र जहीर खान निवासी-मोहल्ला कस्यावन करहल
3.मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र अब्दुल समद निवासी - मोहल्ला कस्यावन करहल
4.दीपेश जैन पुत्र सुरेश चंद्र निवासी अनिल यादव विधायक के पीछे वाली गली करहल
5. राजेश राठौर पुत्र राजाराम निवासी- अनिल यादव विधायक के पीछे वाली गली करहल
6.विद्या सागर मिश्रा पुत्र दीनानाथ मिश्रा निवासी - गांधी नगर करहल
7.सोबरन सिंह पुत्र काली चरण निवासी- गांधी नगर करहल समस्त उपभोक्तओं से दोवारा अनुरोध है कि विद्युत चोरी ना करे और राष्ट्र हित मे बिजली बचाये

प्रदेश अध्य्क्ष भुपेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी का  किया गठन




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा उत्तर प्रदेश अध्य्क्ष भुपेन्द्र प्रताप सिंहने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जिसमे  सतपाल सिंह को प्रदेश_प्रवक्ता ,वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश  महासचिव ,योगेन्द्र सिंह प्रदेश संगठन  मंत्री , रितिक प्रताप सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया। गया  जिसमें अशोक सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष , संजीव सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी ,राहुल सिंह प्रदेश सचिव ,मोहित सिंह मंण्डल महामंत्री  लखनऊ ,राघवेंद्र सिंह रायबरेली संरक्षक सौरभ सिंह जिला अध्य्क्ष रायबरेली अभिषेक सिंह,निखिल चन्दानी,रुद्र सिंह ,मैकेश सैनी,विजेंद्र जिला उपाध्यक्ष सिंह ,आसिष सिंह जिला महांमत्री  अस्वनी ,ऋषभ सिंह, आकाश सिंह, विवेक सिंह ,विवेक ठाकुर,आकाश राठौर, राहुल सिंह,अमरेंद्र सिंह ,योगेन्द्र सिंह,पीयूष पाल, सहित सैकड़ों क्षत्रिय महासभा युवा के लोग मौजूद  रहे।


 

 



 

बेसिक डिजीमेन्टर्स करहल के समूह पर "दीक्षा एप्प " से संबंधित  वेबिनार का हुआ आयोजन

पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल में बेसिक डिजीमेन्टर्स करहल के समूह पर "दीक्षा एप्प " से सम्बन्धित वेबिनार का आयोजन किया गया ।वेबिनार का शुभारम्भ राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
     एक्सपर्ट  शशांक भारद्वाज ने बहुत ही सरलता और PPT के माध्यम से दीक्षा एप्प डाउनलोड करने की जानकारी दी।साथ ही अध्यापकों को उस पर चलने वाले प्रशिक्षणों में किस प्रकार से प्रतिभाग कर सकते हैं को बहुत ही सरलतापूर्वक अवगत कराया।
    वेबिनार में सुनील यादव  , समीक्षा जैन , नीलम जैन  , शैलजा राठौर ,चन्द्रवीर सिंह , योगेश सिंह  एवं  अनेक शिक्षकों द्वारा भी दीक्षा एप्प में आ रही समस्याओं से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये।
    मनोज कुमारी मैम ने 'द टीचर्स एप्प ' के बारे में जानकारी दी कि इस एप्प को डाउनलोड कर भी शिक्षकों का प्रशिक्षण लिया जा सकता है।
रश्मि द्वारा ICT के राज्य स्तरीय वेबिनार प्रशिक्षण प्राप्त करने पर सभी शिक्षकों द्वारा उन्हें बधाई दी गई।
ARP  सतेन्द्र प्रताप  द्वारा " मेरी उड़ान " प्रतियोगिता के विषय में भी जानकारी दी गई।
अन्त में दीपक दीक्षित  द्वारा वेबिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही वेबिनार में और भी अध्यापकों को जोड़ने हेतु प्रयास के लिए कहा।
    आज की वेविनार में कुल ३८ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।वेबिनार का कुशल संचालन शशिकान्त दीक्षित द्वारा किया गया। वेविनार का तकनीकी संचालन प्रवीन कुमार व विपिन भदौरिया के कुशल निर्देशन में हुआ ।


चकरोड पर हुए अवैध निर्माण को उपजिलाधिकारी रतन वर्मा  ने हटवाया

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

चकरोड के नाम दर्ज जमीन पर कर लिया दीवार का निर्माण
करहल : ग्राम नगला तौर में दबंगों ने  चकरोड के नाम दर्ज जमीन पर अवैध रूप से दीवार का निर्माण कर लिया था । उपजिलाधिकारी को जब इस मामले की शिकायत मिली तो उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने मौके पर पहुँचकर जमीन की नियमानुसार पैमाइश कराकर अवैध निर्माण को हटवा दिया है ।
उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने बताया कि ग्राम नगला तोर में गाटा संख्या 102 जो कि राजस्व अभिलेखों में चकरोड के रूप में दर्ज है उस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से दीवारें लगा कर के कब्जा कर लिया था जिसकी पैमाइश नियमानुसार की गई तथा दीवार को चकरोड से हटवा दिया गया है  ।

राजधानी लखनऊ में पत्नी का हत्यारा पति आया ठाकुरगंज पुलिस के शिकंजे में...




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

 लखनऊ।पश्चिमी जोन के ठाकुरगंज क्षेत्र में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार अभियुक्त को पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा स्वयं के निर्देशन में पश्चिमी क्षेत्र थाना ठाकुरगंज में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सहायक पुलिस आयुक्त चौक दुर्गाप्रसाद तिवारी के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम थाना प्रभारी ठाकुरगंज राजकुमार सिंह , उ0नि0 जगदीश प्रसाद पाण्डेय, हे0का0 शबाब अहमद, हे0का0 निसार अहमद, का0 दिनेश कुशवाह, का0 अविनाश कुमार गठित की गई थी जिसको ये सफलता मिली है।

आपको बता दें कि अभियुक्त मिठाईलाल ने दो दिन पूर्व यानी 14 जून को अपनी पत्नी की हत्या की और मौके से फरार हो गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना ठाकुरगंज पर मृतिका की पुत्री द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। डी.सी.पी. पश्चिमी के दिशा-निर्देशन पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मिठाई लाल पुत्र स्व. नौमी लाल नि0 इलमास बाग फाटक थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 45 वर्ष को भूअर पुल थाना ठाकुरगंज के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, तथा पुलिस टीम द्वारा हत्या में प्रयोग किये गये आलाकत्ल (बांका) को भी बरामद किया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।


 

 



 

लखनऊ में नाबालिग की अस्मत लूटने वाला वांछित अभियुक्त आया चौक पुलिस की गिरफ्त में




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 

लखनऊ।राजधानी लखनऊ में 22 फरवरी 2020 को किये गए अपराध की सज़ा 16 जून 2020 को आखिरकार मिल ही गई।नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले और उसकी अस्मत लूटने वाले अभियुक्त को आखिरकार चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा ही दिया।

पुलिस की गिरफ्त में आया दिनेश कुमार छोटकन्न सीतापुर का रहने वाला है जो मज़दूरी करने लखनऊ आया था यहां उसने 22 फरवरी को एक नाबालिग को बहला फुसला कर अपनी हवस का शिकार बना लिया और फरार हो गया।वादी के कहने पर इसके खिलाफ अपराध संख्या79/2020 धारा 366 के तहत थाना चौक में मुकदमा पंजीकृत किया गया था बाद में पीड़िता के बयान पर पास्को एक्ट भी लगया गया इस अभियुक्त को 16 जून को मुखबिर की सूचना पर पक्का पुल से गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।इसकी गिरफ्तारी में चौक के प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह,उप निरीक्षक ज्ञानेश कुमार सिंह और कांस्टेबल अब्दुल कय्यूम की अहम भूमिका रही।


 

 



 

मनौना पहुंचे पटियाली के विधायक,पीड़ित परिवार को दिलाया हर संभव मदद का भरोसा 






पिनाहट ।थाना क्षेत्र के गांव मनौना में कुछ दिन पूर्व हुई दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात का मामला अभी भी चरम पर है। मंगलवार को पीड़िता के घर पटियाली कासगंज के विधायक ममतेश शाक्य व खेरागढ़ के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा कुशवाह पहुंचे ।उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली ।अपने समाज के विधायकों  के सामने पीड़ित परिवार फफक फफक कर रो पड़ा ।उसने अपनी पीड़ा बयां की। जिस पर विधायक ममतेश शाक्य ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।और मुख्यमंत्री जी से मिलवाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी से मिलवाया जाएगा ।और मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेंगे ।

    गांव मनौना में दुष्कर्म पीड़िता के घर कुछ दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री पहुंचे थे। जहां फोटो खींचने को लेकर विवाद हो गया था। मामला इतना तूल पकड़ गया के गांव में पीएसी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा ।जिले के कप्तान  बबलू कुमार भी दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचे थे ।जिससे आज भी गांव में तनाव की स्थिति है ।पीड़िता ने  न्याय न मिलने पर आत्महत्या की  धमकी भी दी थी। जिसके चलते पीड़िता के घर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने अभी तक दो आरोपियों को जेल भेज दिया है इस घटना की जांच विशेष जांच दल द्वारा की जा रही है।