Saturday, June 20, 2020

जनधन खाता खोलने पर खाताधारकों से की जा रही है अवैध वसूली




सत्येन्द्र उपाध्याय

खबर यूपी के सिद्धार्थनगर से है जहां एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है, लेकिन वहीं कुछ भ्रष्ट कर्मचारी सरकार की योजना को पलीता लगा रहे हैं। दरअसल भारत सरकार के द्वारा  जीरो बैलेंस खाता खोला जा रहा है जिसमें बैंक कर्मचारियों के द्वारा खाता धारकों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है मामला शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बजहा बाजार स्थित  पूर्वांचल बैंक अब  (बड़ौदा  यूपी बैंक) के  ग्राहक सेवा केंद्र (मिनी शाखा) का है जहां खाता खोलने के नाम पर खाता धारकों से  ₹150 लिया जा रहा है, जबकि जीरो बैलेंस( जनधन खाता) के खाते पर एक भी पैसा खाता धारक से नहीं लेना है। 

 इस संबंध में जब ग्राहक सेवा केंद्र संचालक श्री रामपाल जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमें सरकार से एक भी रुपया नहीं मिलता है, और इसमें से कुछ पैसा बैंक को भी देना पड़ता। इसीलिए हम 150 रुपए ले रहे हैं। इस मामले मे  और अधिक जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए संजीवनी विकास फाउंडेशन से बात करने के लिए कही, संजीवनी विकास फाउंडेशन की  संपर्क सूत्र देने से मना कर दिया। 

  जब अवैध वसूली के बारे में शाखा प्रबंधक  श्री सतीश यादव जी से बात की गई तो कहा गया कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, और ना ही कोई लिखित शिकायत मेरे पास आई है। अगर लिखित शिकायत मेरे पास आती है तो मैं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करूंगा। अब सवाल यह उठता है कि  इस लूट में कौन-कौन शामिल है। बैंक मैनेजर,सीएसपी संचालक या संजीवनी  विकास फाउंडेशन। आखिर इन गरीबों को न्याय कब और कैसे मिलेगा। 

 

इस मामले को लेकर जांच-पड़ताल पड़ताल अभी जारी है ••••••••••।


 

 



 

Thursday, June 18, 2020

अमिश देवगन को गिरफ्तारी कर जेल भेंजने की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा




अता खान ब्यूरो चीफ उ.प्र. की रिपोर्ट।

कानपुर 17 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप व गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी से देश के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक अमिश देवगन की गिरफ्तारी व न्यूज़ चैनल पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी से जिलाधिकारी कार्यालय में मिला व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप व गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को बताया कि न्यूज़ 18 इंडिया के आर/पार प्रोग्राम में कार्यकारी सम्पादक/एंकर अमिश देवगन ने हिंदुस्तान की शान, हिंदू-मुस्लिम एकता के सूत्र-धार गरीब नवाज़ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर देश व दुनियां के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाई है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जा सकता उनके मानने वालों में राजा से लेकर रंक, नेता से लेकर अभिनेता तक गरीब नवाज़ के दरबार की ज़ियारत के लिए लयलित रहते जिनकी दरगाह हिंदुस्तान की सरज़मी को रोशन कर रही है। उनके बारे में अमर्यादित, अशोभनीय ह्रदय को तकलीफ पहुंचाने वाली टिप्पणी से देश-दुनियां के करोड़ों लोगो की भावनाओं आहत हुई व उनमें अमिश देवगन व न्यूज़ इंडिया चैनल के खिलाफ गुस्सा है देश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के साथ ही पूरी दुनियां में हमारे देश की छवि धूमिल करने वाली टिप्पणी है, अगर जल्द ही अमिश देवगन व न्यूज़ 18 इंडिया के चैनल के खिलाफ भारत सरकार कड़ी कार्यवाही नही करता तो इसका विरोध सड़कों पर देखा जा सकता है व एशिया, यूरोप, अमेरिकी, अफ्रीकी मुल्कों की सरकारे अपनी नाराज़गी जताने लगेगी जो देशहित में अच्छा नही होगा हमारे देश में किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुचाने का अधिकार नही है अमिश ने तो देश-दुनियां के महान सूफी संत पर ही ऐसी टिप्पणी की जिसे बयां नही किया जा सकता अमिश देवगन को गिरफ्तार कर जेल व चैनल पर कड़ी कार्यवाही होना बहुत ज़रुरी है।

प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद जिलाधिकारी महोदय को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी ने ज्ञापन को आज ही राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया।

ज्ञापन देने के बाद मोहम्मदी यूथ ग्रुप व गरीब नवाज़ कौंसिल के पदाधिकारी न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक/एंकर अमिश देवगन व न्यूज़ चैनल के सी०ई० ओ० राहुल जोशी पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां एस एस पी की अनुपस्थिति में क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया।

ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन खाँ, एजाज़ रशीद, मोहम्मद इस्लाम चिश्ती, इरफान अशरफी, नूर आलम, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद रज़ा खान आदि लोग मौजूद थे।


 

 



 

Wednesday, June 17, 2020

तृणमूल की ओर से महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया

पांडेश्वर : पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के डालूरबांध में महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। यहां अतिथि के रूप में तृणमूल कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी के हाथों साड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि इस आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद, समाज के गरीब एवं महिलाओं की मदद के लिए जबतक आपलोगों की तरह लोग आगे आयेंगे, तब तक हम लोगों की सेवा के प्रति सुनिश्चित रहेंगे। यहां कुछ साधारण मदद की जा रही है, लेकिन यह प्रतीक है कि इसके माध्यम से तृणमूल कांग्रेस संकट की इस घड़ी में आपके साथ है। अन्य राजनीतिक दल के लोग आपको देखने तक नहीं आये हैं, वहीं टीएमसी के कार्यकर्ता लॉकडाउन के शुरूआत से आपके साथ हैं। जननेत्री ममता बनर्जी शुरू से ही सड़कपर उतरकर लड़ रही हैं, पश्चिम बर्द्धमान में जितेन्द्र तिवारी कोरोना से डरे बिना लगातार मदद कर रहे हैं। टीएमसी का हर कार्यकर्ता बिना भयभीत हुये कार्य कर रहे हैं। चुनाव के समय बहुत से लोग आपके पास आयेंगे। लेकिन संकट के समय वह लोग नहीं आये, इस समय सिर्फ ममता बनर्जी के सैनिक ही आपलोगों के साथ हैं। इस सहायता के मदद से संदेश देना चाहते हैं कि हमलोग आपके साथ हैं।


तृणमूल युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

बर्नपुर : तृणमूल कांग्रेस के युवा संगठन तृणमूल युवा कांग्रेस द्वारा बर्नपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन तृणमूल कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया। इस दौरान टीएमवाइसी प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र, एमएमआइसी पूर्णशशि राय, पूर्व एमएमआइसी रबिउल इस्लाम आदि मौजूद थे। इस दौरान मेयर सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन के समय जब अन्य राजनीतिक दल लोगों की मदद में बाधा दे रहे हैं, सरकारी कार्यालयों में ज्ञापन और तोड़फोड़ में व्यस्त है, वहीं दीदी के सैनिक के रूप मे युवा टीएमसी के कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं। लॉकडाउन में चावल एवं गेहूं की कमी को दीदी और उनके सैनिकों ने पूरा किया है, इसके साथ ही लगातार रक्तदान आयोजित कर रक्त की कमी जिले में नहीं होने दी है। शिक्षकों द्वारा रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया जा रहा है। यहां तृणमूल कांग्रेस द्वारा शीघ्र ही एक और रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। टीएमसी के कार्यकर्ता रक्त की कमी से किसी को मरने नहीं देंगे। कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि हमलोग शिक्षक संगठन के प्रति कृतज्ञ हैं, अशोक रूद्र राज्य के 23 जिलों में लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए गये हैं। प्राथमिक शिक्षक संगठन के साथ युवा, छात्र सभी मिलकर रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्च में रक्त की कमी की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने रक्तदान शुरु किया था, इसके साथ ही टीएमसी के तमाम शाखा संगठन ने विभिन्न स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिले में रक्त की कमी न हो इस पर सभी शाखा संगठन नजर रखें। ब्लड सेपरेशन यूनिट से एक यूनिट रक्त को विभाजित कर तीन लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जो दुष्प्रचार कर रहे हैं, उससे दूर रहकर हमलोग जनता के लिए कार्य करेंगे। विरोधी लोग लाश की राजनीति करें, हमलोग लोगों की जान बचायेंगे।