Saturday, June 20, 2020

जनधन खाता खोलने पर खाताधारकों से की जा रही है अवैध वसूली




सत्येन्द्र उपाध्याय

खबर यूपी के सिद्धार्थनगर से है जहां एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है, लेकिन वहीं कुछ भ्रष्ट कर्मचारी सरकार की योजना को पलीता लगा रहे हैं। दरअसल भारत सरकार के द्वारा  जीरो बैलेंस खाता खोला जा रहा है जिसमें बैंक कर्मचारियों के द्वारा खाता धारकों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है मामला शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बजहा बाजार स्थित  पूर्वांचल बैंक अब  (बड़ौदा  यूपी बैंक) के  ग्राहक सेवा केंद्र (मिनी शाखा) का है जहां खाता खोलने के नाम पर खाता धारकों से  ₹150 लिया जा रहा है, जबकि जीरो बैलेंस( जनधन खाता) के खाते पर एक भी पैसा खाता धारक से नहीं लेना है। 

 इस संबंध में जब ग्राहक सेवा केंद्र संचालक श्री रामपाल जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमें सरकार से एक भी रुपया नहीं मिलता है, और इसमें से कुछ पैसा बैंक को भी देना पड़ता। इसीलिए हम 150 रुपए ले रहे हैं। इस मामले मे  और अधिक जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए संजीवनी विकास फाउंडेशन से बात करने के लिए कही, संजीवनी विकास फाउंडेशन की  संपर्क सूत्र देने से मना कर दिया। 

  जब अवैध वसूली के बारे में शाखा प्रबंधक  श्री सतीश यादव जी से बात की गई तो कहा गया कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, और ना ही कोई लिखित शिकायत मेरे पास आई है। अगर लिखित शिकायत मेरे पास आती है तो मैं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करूंगा। अब सवाल यह उठता है कि  इस लूट में कौन-कौन शामिल है। बैंक मैनेजर,सीएसपी संचालक या संजीवनी  विकास फाउंडेशन। आखिर इन गरीबों को न्याय कब और कैसे मिलेगा। 

 

इस मामले को लेकर जांच-पड़ताल पड़ताल अभी जारी है ••••••••••।


 

 



 

No comments:

Post a Comment