Thursday, June 25, 2020

डीसीएम पेड़ से टकराई  से एक की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल




सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट

सिद्धौर बाराबंकी।तेज रफ्तार डीसीएम.अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे हादसे में एक की मौत जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल।यह हादसा सिद्धौर देबीगंज मार्ग पर कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसा,तिलसिया मोड़ के पर लगभग रात के समय आठ से नौ बजे के बीच हुआ हादसा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा सिद्धौर के मालवीय नगर मुहल्ला निवासी डीसीएम. चालक  गाड़ी लेकर मुहल्ला के ही  सोनू रावत पुत्र सागर रावत के साथ गाड़ी ले कर जा रहा  था कि तभी अनियंत्रित हुई उक्त गाड़ी न संख्या UP 41 AT 8505 मार्ग के किनारे लगे शीशम के पेड़ से जा टकराई जिसके कारण उक्ति हादसे में सोनू रावत की मौत हो गई थी जबकि गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकला


 

 



 

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि 




पिनाहट। बुधवार कोजनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।श्रवण सिंह भदौरिया जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी आगरा के नेतृत्व में श्रृंद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि श्री नवीन जी मंडल प्रभारी आगरा श्री यमराज सिंह, जिला अध्यक्ष आगरा व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे

सिंह भदौरिया जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी बाहआगरा उपस्थित रहे मुख्य अतिथि श्री नवीन जी मंडल प्रभारी आगरा श्री यमराज सिंह जिला अध्यक्ष आगरा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे


 

 



 

तहसील तिलोई का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

अमेठी 24 जून 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज प्रातः 10:15 पर तहसील तिलोई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता पंजीकरण कक्ष, कंप्यूटर कक्ष (भूलेख), न्यायालय तहसीलदार, न्यायालय नायब तहसीलदार, कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो, फौजदारी सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मतदाता पंजीकरण  कक्ष का निरीक्षण किया  जिसमें उन्होंने  प्रवासी मजदूरों के संबंध में  जानकारी ली एवं उनके  बैंक अकाउंट  के संबंध में जानकारी ली।  जिसमें तहसीलदार द्वारा बताया गया  कि अब तक 13679  प्रवासी मजदूर पंजीकृत हैं तथा 7600 मजदूरों का बैंक अकाउंट उपलब्ध है,  शेष की कार्यवाही की जा रही है, उन्होंने बताया कि इन सभी प्रवासी मजदूरों को ₹1000 की धनराशि दी जानी है। इसके बाद जिलाधिकारी ने  न्यायालय तहसीलदार का  कक्ष का निरीक्षण किया,  मौके पर पेशकार मौजूद नहीं थे, विलंब से आने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें समय से कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए तथा संबंधित बार एसोसिएशन से वार्ता कर न्यायालय खोलने की कार्य योजना  बनाने के निर्देश एसडीएम को दिए, साथ ही 10 पुराने मुकदमों के बारे में जानकारी ली तथा इस माह के दायर  मुकदमों के निस्तारण के संबंध में भी जानकारी ली, जिसमें पेशकार द्वारा बताया गया कि इस माह में 111 दायरा हुए थे तथा 166 निस्तारण किए गए हैं। इसके बाद उन्होंने कार्यालय फौजदारी का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मिसिलबंद रजिस्टर में धारा  107/116 व 151 के अंतर्गत अभी तक कितने चालान आए व उसके सापेक्ष कितने आदेश पारित किए गए इस संबंध में जानकारी ली तथा वर्तमान में प्रवासी मजदूरों के आने पर भूमि विवादों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है परंतु एसडीएम कार्यालय में धारा 145crpc व 133crpc के अंतर्गत कम कार्यवाही की गई है जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त  करते हुए उक्त के संबंध में जानकारी ली। फौजदारी अहलमद द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने फौजदारी अहलमद योगेश कुमार श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने मौके पर कृषि भूमि आवंटन की सूचना मांगी जिसमें लक्ष्य 2.25 हेक्टेयर के सापेक्ष शत प्रतिशत की सूचना प्रेषित की गई थी, परंतु मौके पर अनुमोदित पत्रावली नहीं दिखाई गई जिस पर उन्होंने प्रकरण की विस्तृत जांच करने तथा अन्य आवंटन की समीक्षा करने  हेतु एडीएम न्यायिक को निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने एवं जन सामान्य की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

 

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी फंड से दी एक लाख की सहायता राशि




अमेठी विजय कुमार सिंह

सपा नेता को मिली एक लाख की सहायता 

गौरीगंज , अमेठी ।सपा नेता लाल मियां के पुत्र की हत्या की सूचना पर सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी फंड से परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

गौरतलब रहे कि गत 22 मई को जिले की तिलोई विधान सभा क्षेत्र के इन्हौना निवासी सपा नेता लाल मियां के पुत्र दाऊद मियां की हत्या कर दी गई थी ।सपा नेता के पुत्र की हत्या की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन को पीड़ित परिजनों के बीच भेजकर सांत्वना दी ।बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने सपा नेता लाल मियां के घर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भेजी गई धनराशि की जानकारी देते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया ।इस दौरान रसूल बक्स राईन मिर्जा अशरफ बेग प्रदीप पाठक ललित यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


 

 



 

Wednesday, June 24, 2020

प्रधान राजकुमारी की मृत्यु होने के बाद उनके बेटे ने संभाला मोर्चा चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार




विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी जिले के ग्राम पंचायत  ढकौली से निरंतर 25 वर्षों से  प्रधानी जीत रहे स्वर्गीय सूरज लाल मिश्रा सुरजन महाराज 3 में 1 बार निर्विरोध भी चुनाव जीते और उनकी पत्नी स्वर्गीय राजकुमारी मिश्रा भी दो बार प्रधान रही दूसरी पंचवर्षीय के तीन साल मे उनकी मृत्यु हो गई राजकुमारी की मृत्यु के बाद 2 बर्ष गांव के सुनील मिश्र प्रधान रहे इस बार पूर्व प्रधान के छोटे बेटे अंजै मिश्रा उर्फ सोनू महाराज इस बार पूर्णतया  रूप से चुनावी मैदान में है सुरजन महाराज और उनकी पत्नी के  ना होने  के कारण विगत 15 वर्षों से उनके परिवार का कोई सदस्य मैदान में नहीं उतरा जो की सुरजन महाराज के पुत्र  सोनू महाराज समर्थन कर ग्राम पंचायत ढकौली से सरोज कुमार मौर्य की पत्नी ममता देवी दो बार लगातार चुनाव जीताया हैं 10 वर्ष प्रधान रहते हुए ग्राम पंचायत में कोई विकास कार्य नहीं हुआ  जिसके कारण गांव की जनता नया प्रतिनिधि चुनना चाहती है जोकि हमारे गांव का विकास  चुनावी मैदान में उतारा है चुनाव पास आते ही प्रत्याशियों में बौखलाहट सी मची है


 

 



 

भाजपा की वर्चुअल जनसंवाद रैली की तैयारियां पूरी, केंद्रीय मंत्री तोमर करेंगे संबोधित 





गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से गोरखपुर क्षेत्र एवं काशी क्षेत्र की होने वाली संयुक्त 'वर्चुअल जनसंवाद रैली' की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। जनसंवाद रैली के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रहेंगे। जनसंवाद रैली 24 जून को शाम पांच बजे होगी।
भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज पर स्थापित आइटी विभाग के वार रूम में सभी प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं। रैली में सोशल मीडिया के माध्यम से गोरखपुर क्षेत्र से लगभग 25 से 30 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों के लगभग 5000 आइटी विभाग के सक्रिय कार्यकर्ता निरंतर विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रैली में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
आइटी कार्यकर्ता 100 लोगों को जनसंवाद रैली से करेंगे जोड़ने का कार्य
भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के आइटी विभाग के संयोजक मुरली मनोहर और सहसंयोजक अश्वनी दीक्षित ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर  आयोजित होने वाली इस रैली का सीधा प्रसारण भाजपा के आधिकारिक फेसबुक पेज एवं टि्वटर हैंडल BJP4UP एवं मोबाइल के ऑडियो संवाद के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा। इस कार्य में भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के सभी 12 संगठनात्मक जिलों के 25650 बूथों पर आइटी के पांच स्मार्टफोन धारक कार्यकर्ता लगभग 100 आम जनमानस को जनसंवाद रैली से जोड़ने का कार्य करेंगे।
रैली की सफलता के लिए दस दिन से लगे हैं भाजपा कार्यकर्ता
वर्चुअल जनसंवाद रैली की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के आईटी विभाग के संयोजक मुरली मनोहर चौरसिया, सहसंयोजक अश्विनी दीक्षित, चंद्र प्रकाश यादव, सोशल मीडिया प्रमुख सौरभ अग्निहोत्री, महानगर संयोजक पीयूष मिश्रा , सहसंयोजक विशाल पांडेय, समीर श्रीवास्तव, राहुल साहनी, सुमित मौर्या, रागिनी गुप्ता व राहुल सिंह पिछले 10 दिनों से रात दिन एक कर भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। 

 

 



 



छुट्टा साड़ से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत




अमानीगंज। खण्ड़ासा थाना क्षेत्र अर्न्तगत मिल्कीपुर रूदौली रोड पर अमानीगंज बाजार के समीप डूड़ी गाँव के पास सोमवार को रात 9:30 बजे एक बाइक सवार युवक सड़क पर बैठे छुट्टा सांड से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया । खंडासा पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के ही रायपट्टी मजरे चिरैंधापुर निवासी बाइक सवार युवक भूपेन्द्र दूबे उर्फ बब्लू दूबे (35) अमानीगंज बाजार से खरीददारी कर घर लौट रहे थे की डूड़ी गांव के पास अचानक सड़क पर बैठे छुट्टा सांड से उनकी बाइक टकरा गई और वह बुरी तरह घायल हो गए। बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट आने के कारण अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई । ज्ञात हो कि अमानीगंज बाजार के डूड़ी गाँव तथा महात्मा गांधी चौराहे के पास सैकड़ों की संख्या में छुट्टा मवेशी रात में अक्सर रोड पर बैठ जाया करते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार पशुपालन विभाग को इसकी जानकारी दी लेकिन पशुपालन विभाग छुट्टा मवेशियों को रोड से हटाने का अब-तक कोई इंतजाम नहीं कर सका। थानाध्यक्ष खण्ड़ासा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की सूचना पाकर पूर्व सांसद निर्मल खत्री व उग्रसेन मिश्र ने पोस्टमार्टम हाऊस पहुँच कर सवेदना व्यक्त की तथा समाजसेवी अनित शुक्ला ,काग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव , युवक काग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ,काग्रेंस नेता विजय पाण्डेय , उपेन्द्र सिंह लल्लू, बाबा बक्श सिंह ,भाजपा नेता शीतला प्रसाद वाजपेई , भवानी फेर मिश्न ,शिक्षक बंशीधर द्विवेदी ,अरविन्द पाण्डेय , अनिल मिश्न, अंजनी सिंह ,पवन पांडेय, शिक्षक रजनीश मिश्रा, बिक्की सिंह ने मृतक के घर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की।


 

 



 

इटौंजा पुलिस को मिली सफलता




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 

उत्तर प्रदेश की राजधानी के इटौंजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता लखनऊ(ग्रामीण) में आदित्य लांगेह के कुशल नेतृत्व में काम कर रही इटौंजा पुलिस के हाथ एक कामयाबी हासिल हुई।उपनिरीक्षक अमीर बहादुर सिंह,कांस्टेबल देवेंद्र सिंह अजय कुमार और कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ग्राम चक्रपर्तवीपुर से पहाड़पुर चौराहे से आने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चला रहे थे उस वक़्त एक संदिग्ध चेकिंग देख कर भागता नज़र आया जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर का देसी तमंचा और 2 कारतूस भी बरामद किया।

इटौजा पुलिस ने जिस शातिर को अपनी गिरफ्त में लिया उसका नाम अंकुल उर्फ अंकुर बताया जा रहा है जो लोहंगपुर इटौंजा का ही रहने वाला है जिस पर स्थानीय थाने में पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज बताये जा रहे हैं फिलहाल अंकुल पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।


 

 



 

केसरिया हिन्दू वाहिनी प्रदेश महासचिव कल्पना सिंह की बिगड़ी तबियत, वीडियो के माध्यम से जनता को बताया अपना कुसल छेम




कुँवर अमित सिंह की रिपोर्ट*

उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव कल्पना सिंह की तबियत खराब चल रही थी जो कि गम्भीर बीमारी थी , फिर भी वो बीमारी हालत में भी अपना काम देख रही थी एवं मीटिंग भी अटेंड करती रही परन्तु एक दिन ज्यादा तबियत खराब होने की वजह से कल्पना सिंह का ऑपरेशन विशाल हॉस्पिटल लखनऊ के कुशल नर्षो के द्वारा सफल हुआ जिसकी सूचना केसरिया परिवार के के लोगो को हुई जिससे अस्पताल में मिलने वाले लोगो का तांता लग गया डक्टरों के द्वारा मना करने पर उत्तर प्रदेश की भगवा शेरनी कल्पना सिंह ने एक वीडियो क्लिप के माध्यम से सभी को अपना कुशल छेम बताते हुए कहा कि सभी हिन्दू भाइयों व बहनों को बड़े ही हर्ष के साथ बताती हूँ कि मेरा ऑपरेशन सकुशल रहा और मैं अब पूर्णतः स्वस्थ हूँ, 1 या 2 दिन में अस्पताल से अपने निजी निवास पर प्रस्थान करूंगी। 

अस्पताल से निलते ही सभी भाइयों बहनों से जल्द ही मुलाकात होगी। 

हमारे पत्रकारों के द्वारा बताया गया कि प्रदेश महासचिव मा. कल्पना दीदी जी अब अपने आपको स्वस्थ महसूस कर रही है।


 

 



 

 पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा साइबर क्राइम थाने का शुभारम्भ

कानपुर नगर, पुलिस महानिरीक्ष कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल द्वारा ट्रैफिक पुलिस लाइन परिसर में स्थित भवन में परक्षिेत्रीय स्तर पर नवगठित साइबर क्राइम थाने का शुभारम्भ किया गया, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध कानपुर, पुलिस अधीक्षक याताया, पर्यवेक्षण अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नजीराबाद व थाने पर नियुक्त अधिकारी व कर्मवारी उपस्थित रहे।
           इस थाने में अन्तर्राज्यीय व अन्तरजनपदीय स्तर परघटित होने वाले साइबर बुलिंग सम्बन्धी अपराध, चाइल्ड पोनोग्राफी, क्रिंप्टोरेंसी, ट्रेफिकिंग, साइबर सटेकिंग साइबर बुलिंग सम्बन्धिी अपराधो में एफआईआर पजीकृत कर विवेचना की जायेगी साथ ही परिक्षेत्र स्तर के थानो को साइबर अपराधों सम्बंधी विवेचना में यथोचित तकनीकि एवं विधिक सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस थाने में दो निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, आठ आरक्षी व आठ महिला आरक्षी नियुक्त किए गये है। थाने का प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव को बनाया गया तथा क्षेत्राधिकारी गीताजंलि सिंह थाने का पर्यवेक्षण करेगी। यहां समय समय पर नये तरीको से किये जाने वाले अपराधों के लिए नये नये साफ्वेयर व रिसोर्सेज के बारे में प्रशिक्षण, कार्यशाला के माध्यम से अपउेट किया जाता रहेगा। इस दौरान आईजी मोहित अग्रवाल ने जानता को जागरूक करते हुए बताया कि अनजान विदेशी पुरूष, महिलाओं द्वारा सोशल साइट पर फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजकर महंगे गिफ्ट भेजने का प्रलोभन देकर ठगी की जा रही है सावधानी रखे, अनजान लिंक को क्लिक न करे न ही एक्सेप्ट करें, अपने एटीएम व क्रेडिट कार्ड की जानकारी न दे, ग्राहक ओटीपी न बतायें तथा न ही अपने एकाउंट विवरण व एटीएम कार्ड का नम्बर, पिन नम्बर, सीबीवी नम्बर आदि न बताये। उन्होने कहा किसी भी प्रकार के ऐप को डाउनलोड न करे, लाटरी निकलने, नौकरी लगवाने, इनकम टैक्स रिटर्न दिलाने, मोबाइल टाॅवर लगवाने आदि फर्जी प्रलोभन पर ध्यान न दे और न ही ठगो द्वारा उनके एकाउंट पर पैसा जमा करे। कहा कि एटीएम में पिन डालते समय किबोर्ड को दूसरे हाथ से छिपा ले, अपना कार्ड किसी भी अंजान व्यक्ति को न दहे साथ ही यदि कोई काॅल आती है कि आपका एटीएम बंद हो गया है आप इसे चालू करखना चाहते है, आधार से लिंक नही है इस प्रकार के काॅल से बचें।





HARI OM GUPTA




Sunday, June 21, 2020

लुटेरे और जालसाज़ सिपाही अनुज चौधरी को किया गया बर्खास्त

पत्रकार:राशिद खान

मैनपुरी में तैनाती के दौरान सिपाही अनुज कुमार ने सरसों के तेल से लदे ट्रक को लूट कर सारा तेल बेच लिया था, उसके साथियों के क़ब्ज़े से रूपया 9 लाख बरामद भी हुए थे। इसी तरह एक अन्य मामले में उसने बोलेरो कार की लूट की थी, बाद में पुलिस टीम ने लूट का खुलासा कर बोलेरो कार को बरामद किया था। इसी तरह, यह आरक्षी जनपद फ़िरोज़ाबाद से भी एक धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है। उल्लेखनीय है कि जब सिपाही की इस प्रकार की करतूतों की जानकारी हुई थी तो इस पूरे मामले की सीओ और एडिशनल एसपी द्वारा विभागीय जाँच कराई गई। जाँच में समस्त आरोपों की पुष्टि होने के बाद, सुनवाई का पर्याप्त अवसर देने के बाद दोषी पाते हुए इस पुलिस आरक्षी अनुज कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।बिल्कुल साफ़ संदेश है कि पुलिस महकमें में अपराधी और भ्रष्टाचारी के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। जब जब इस तरह के गंभीर मामले संज्ञान में आएँगे तब तब इसी तरह की सख़्ती अमल में लाई जाएगी।

 

प्रवासी मजदूर राहत किट पाने के चक्कर में सोशल  डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे हैं पालन






मौदहा हमीरपुर ।कस्बा मौदहा  तहसील परिसर में  सैकड़ों की तादाद में प्रवासी मजदूर राहत किट पाने के लिए पहुंचे जाहा पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है और न ही मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं। और ये सब तहसील  परिसर में जिम्मेदार अधिकारियों के सामने हो रहा है। 

                 बताते चलें कि अपने क्षेत्र से बाहर अपना व परिवार का पेट पालने के लिए  मजदूरी करने गए मजदूर कोरोना काल में लॉक डाउन लगने से बेरोजगार हो गए काम न मिलने से आहत हो कर  वापस अपने घर आने लगे हैं। जिनको सरकार मैं राहत पहुंचाने के लिए राहत किट बांटने का कार्य तहसील स्तर द्वारा किया जा रहा है। जिसको पाने के लिए शनिवार को सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर तहसील में पहुंच गए, जो न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं, और यह सब कानून का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के सामने ही हो रहा है। ऐसे में जहां सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए चीख चीख कर प्रचार प्रसार कर रही है, तो वहीं ये प्रवासी मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं वहीं नगर में सैकड़ों लोग बिना मास्क के दुकानों में खरीदारी व सड़कों पर बेखौफ होकर घूम रहे हैं


 

 



 



Saturday, June 20, 2020

 सपा जिलाध्यक्ष के घर के सामने पूर्व बसपा नेता पिंटू ठाकुर की हत्या

 दो बाइको पर आये चार बदमाशो ने की ताबडतोड फायरिंग
 किसी जमीनी विवाद पर बात करने के लिए पूर्व सपा नगर अध्यक्ष के पहुंचे थे घर
उत्तर प्रदेश- कानपुर नगर, छात्र राजनीति से लेकर दलीय राजनीति में स्वयं को स्थापित करने वाले, शहर में प्राॅपर्टी डीलर का काम करने वाले पिंटू सेंगर की शनिवार को जाजमऊ इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पिंटू सेंगर छावनी क्षेत्र से विधानसभा सीट का चुनाव लडे थे। उनकी माता शांति देवी गजनेर की कठेठी से जिला पंचायत सदस्य है तो उनके पिता सोने सिंह गोगूमऊ के प्रधान है।
             छात्र राजनीति से अपनी शुरूआत करने वाल पिंटू सेंगर ने जल्द ही अपना नाम कमाते हुए राजनीति में कदम रखा। वह उस समय चर्चा में आये जब उन्होेन पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो को चांद पर जमीन देने की बात कही थी, जिसके बाद उन्होने वर्ष 2007 में कैंट सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव भी लडा था। पिंटू सेंगर की सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रेश सि हके घर के बाहर दो बाइक से आये चार बदमाषो ने ताबडतोड फायरिग कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि जैसे ही वह चंद्रेश सिंह के निवास के बाहर इनोवा गाडी से निकले और सडक किनारे बात करही रहे थे कि दो बाइको पर सवार होकर आये चार बदमाशो ने उनपर फायरिंग कर दी। मौके पर लोगो ने बताया कि हमलावर हेलमेट लगाये हुए थे और उन्होने कई राउण्ड फायर किये। इसके बाद पिंटू सेंगर लहू-लुहान होकर जमीन पर गिर पडे। वहीं क्षेत्र में भगदड मच गयी। चालक तथा कुछ स्थानीय लोगो की मदद से उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हे डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
चार बीघा जमीन विवाद को पर बात करने पहुंचे थे पूर्व सपा नगर अध्यक्ष के घर
राजनीति में होने के साथ ही पिंटू सेंगर प्राॅपर्टी का भी काम करते थे। जानकारी के अनुसार पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह के घर उन्हे किसी चार बीघे जमीन के विवाद के मसले पर बात-चीत के लिए बुलाया गया था। पुलिस इसे भी हत्या का एक ऐंगल मान रही है। बतातें चले कि पूर्व में 2017 में भी पिंटू पर जानलेवा हमला हो चुका है। घटना के बाद मौके पर एसएसपी दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गये तथा घटना स्थल को सील करते हुए साक्ष्यो को जुटाया जा रहा है। एसएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि मौके से 32 बोर के छह खोखे बरामद कि अन्य साक्ष्यों को भी जुटाया जा रहा है। अभी घटना के पीछे कौन है और क्या कारण है इसका पता नही चल सका है। तथ्यों के आधार पर गिरफ्तारी की जायेगी साथ ही मृतक के परिजनो से भी पूंछतांछ की जायेगी। उन्होने कहा सभी बिंदुओ को देखते हुए ही आगे की कार्यवाई की जायेगी।






HARI OM GUPTA