Wednesday, December 30, 2020

पुरानी पेंशन बहाली एवं वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के आधार पर समान वेतन से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया

बहराइच से सूरज कुमार की रिपोर्ट

 बहराइच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी की 13 दिसंबर को संपन्न हुई बैठक के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम माध्यमिक शिक्षक संघ बहराइच के जिला अध्यक्ष डाक्टर दीनबन्धु शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा सत्ताधारी दल के   विधायक पयागपुर  सुभाष त्रिपाठी जी को आज ज्ञापन के रूप में मांग पत्र दिया गया । मांग पत्र में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के आधार पर समान वेतन ,महंगाई भत्ते को पूर्ववत बनाए जाने,  विनियमितीकरण से वंचित तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, कंप्यूटर तथा व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिए जाने, शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा बहाल करने, महिला शिक्षिकाओं को अनुमन्य अवकाश सुविधा को सरली कृत ढंग से देने, शिक्षकों के स्थानांतरण को सुगम बनाने तथा  बंद सामूहिक बीमा को पुनः चालू किए जाने से संबंधित मांग शामिल है ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय,कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, आनंद मोहन प्रधान ,डॉ जसवंत सिंह ,सतविंदर सिंह ,कमल सिंह,रामेश्वर पाण्डेय, अरुण कुमार मिश्र  ,बेचेलाल मौर्य, रामानंद चौरसिया ,मानस श्रीवास्तव ,दीपक कुमार, अमरेश मिश्र ,सुधीर आर्य ,सिद्ध नाथ पाठक ,राजकुमार शर्मा, पशुपतिनाथ शुक्ल तथा सुधाकर तिवारी उपस्थित थे ।माननीय विधायक जी ने आश्वासन दिया कि शिक्षक संघ की मांग को पार्टी के प्रदेशीय फोरम पर तथा माननीय मुख्यमंत्री जी एवं विभागीय मंत्री डा .दिनेश शर्मा के समक्ष रखा जाएगा और मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए कहा जाएगा।

बसपा छोड़ कर सपा का दामन थामा अनिरुद्द सविता ने

कानपुर  (Dainik Ayodhya Times)  पूर्व बसपा पार्षद प्रत्याशी व सविता महासभा ( उ0 प्र0 ) के जिला महासचिव अनिरुद्द सविता ने अपने तमाम सैकड़ो समर्थको के साथ मे समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सतीश निगम व कानपुर नगर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव की अगुवाई मे अनिरुद्द सविता व तमाम समर्थको का समाजवादी पार्टी मे जोरदार स्वागत किया गया व पूर्व विधायक ने सविता समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी मे नई मजबूती प्रदान करने के लिए सभी का स्वागत किया और कहा समाजवादी पार्टी गरीब जनता के साथ हमेशा साथ में रही है और आगे भी रहेगी ,और हमेशा उनके साथ  आगे बढ़ चढ़कर कार्य करेगी, और पूर्व विधायक सतीश निगम ने सविता महासभा को हर संभव मदद दिलाने के लिए आगे बढ़ चढ़कर के कार्य करने का  भरोसा दिलाया रात हो या दिन हो मैं हमेशा सबके साथ हूं और रहूंगा, कार्यक्रम में मौजूद रहे अंकुर सविता, मुकेश सविता, राकेश शर्मा,अरविंद सविता, ऋषभ सेन, अवनीश सविता,शिवम सविता,अजय सविता,प्रदीप सविता व तमाम समाजवादी समर्थक ,  साथ रहे


जिला बहराइच के तहसील नानपारा के ब्लाक बलहा के ग्राम पंचायत भालुहिया भारत के ग्राम हकीमरवा में लेखपाल शैलेन्द्र वर्मा द्वारा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

संवाददाता तिलक राम मिश्रा के साथ सूरज कुमार त्रिवेदी


आज मैं इस पत्रिका के माध्यम से आप लोगों को एक नए घूसखोर लेखपाल शैलेंद्र वर्मा के बारे में बताना चाहता हूं दोस्तों यह बात देश के रक्षक मोहम्मद असलम की है जिसमें मुद्दा मोहम्मद असलम और तमाम ग्राम वासियों के घर से रास्ते तक बीच में पड़ी ग्राम समाज की भूमि का है जिस पर दबंग भूतपूर्व प्रधान लड्डन हुसैन अपना कब्जा कर रास्ते को बंद कर देना चाहते हैं  जबकि भूतकाल में पहले से नक्शे पर दर्ज  रास्ता  गाटा संख्या 405 उसे पहले ही अपने घर में कर निर्माण कर लिया है अब बाकी पड़ी नवीन परती गाटा संख्या 407 पर भी अपना अधिक रमण करना चाहते हैं जिसकी जांच उप जिलाधिकारी नानपारा द्वारा टीम गठित कर करवाया गया जिसमें टीम के कर्मचारी कानूनगो     शिव बक्स सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल शैलेंद्र वर्मा दूसरा वाहिद कमाल तीसरा केके श्रीवास्तव चौथा अशोक कुमार मौर्य और पांचवे  श्री  बृज बहादुर  जयसवाल जी थे जिसकी जांच आख्या टीम द्वारा हस्ताक्षरित कर वाया तहसीलदार साहब द्वारा एसडीएम नानपारा को प्रेषित की देश के रक्षक मोहम्मद असलम को जब पता चलता है कि टीम ने रास्ते पर लड्डन हुसैन आदि को किसी प्रकार कोई भी निर्माण ना करने को बोला है ग्राम समाज वाली भूमिका समस्त ग्रामवासी अपने रास्ते के रूप में इस्तेमाल करते आ रहे हैं और वह भविष्य में करते रहेंगे इस पर कोई अपना अधिकार नहीं दिखाएगा तो देश के रक्षक मोहम्मद असलम एसडीएम नानपारा से मिलते हैं और कहते है श्रीमान जी से इस रास्ते को धारा २५ के तहेत पक्का करवा दे बड़ी महान कृपा होगी
एसडीएम नानपारा द्वारा तहसीलदार नानपारा को आदेशित किया जाता है कि आप इनका धारा २५ सूखा अधिकार k तहेत आप इनका रास्ता पक्का करवा दे देश के रक्षक मोहम्मद असलम द्वारा वकील से मुकदमा तैयार कर तहसीलदार साहब को देकर मुकदमा पंजीकृत करवा कर नोटिस भेज दी जाती है और रक्षक अपने देश की रक्षा के लिए देश कि सरहद पर पहुंच जाते है और यहां दो माह उपरांत जब आदेश का समय आता है तो उस समय छेत्रिए लेखपाल शैलेंद्र वर्मा भूत पूर्व प्रधान लड्डन हुसैन से मिलकर तहसीलदार नानपारा को एक दूसरी आख्या प्रेषित करते है जिसमे लिखा होता है कि ग्राम समाज की भूमि पर लड्डन हुसैन का कब्जा है वहां कोई रास्ता नहीं है जिससे ये साबित होता है कि एसडीएम नानपारा के द्वारा कि गई गठित टीम जिसमे भ्रष्ट लेखपाल शैलेंद्र वर्मा खुद मौजूद था उनकी ये टीम नकारा है लेखपाल शैलेंद्र ठीक है या फिर एसडीएम नानपारा के आदेश तहसील नानपारा में नहीं चलते या फिर गुंडा गरदी और दबंगई योगी और मोदी सरकार में भी चलेगी 
पूरा गांव हकीम पुरवा इस बात से परेशान है नियाय कि गुहार लगाकर एसडीएम नानपारा के आदेशों को इंतजार कर रहा है 
उम्मीद है एसडीएम नानपारा ग्राम वासियों को नीयाय दिलाएंगे

सात खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त, नौ निलंबित

 

आयोध्या टाइम्स सबाददाता
बहराइच। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी शंभु कुमार ने उपजिलाधिकारियों व कृषि विभाग के अधिकारियों को तहसीलवार उर्वरक व्यवसायियों व प्रतिष्ठानों की जांच एवं सत्यापन कराने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों की जांच में उर्वरक व्यवसायी व बिक्री केंद्र प्रभारी किसानों को यूरिया की बिक्री पीओएस मशीन से अनियमित ढंग से खारिज करने के दोषी पाए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर सात उर्वरक व्यवसायियों के लाइसेंस को निरस्त करने व नौ के निलंबन तथा सात विक्रेताओं को कठोर चेतावनी दी गई है।
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि सलारगंज के खाद व्यवसायी रमेश सिंह, आसाम रोड स्थित रफीक अहमद, मैनहिया स्थित राम सहारे यादव, खुटेहना के मिठ्ठू लाल मौर्या, चौधरीपुरवा के मकरंदपुर की सपना सिंह, दौलतपुर के आत्माराम व अड़गोढ़वा के दुर्गा प्रसाद वर्मा के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इसी तरह लोधी चौराहा के शिवपाल, मरौचा के संतोष कुमार गुप्ता, खुटहेना के दिनेश सिंह, साईगांव चौराहे के राजेंद्र प्रसाद, लौकाही रोड दरोगापुरवा के जगदीश प्रसाद, मनिकापुर गंगवल के लक्ष्मन प्रसाद, किशुनपुर मीठा के बलराम वर्मा, मेटुकहा के वीरेंद्र कुमार व टिकोरा मोड़ के महेंद्र प्रताप सिंह के उर्वरक लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की गई है।