Tuesday, January 26, 2021

प्रभारी रहीमाबाद द्वारा 17 वर्ष पूर्व दिमाग से विक्षिप्त व्यक्ति को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


 पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी मलिहाबाद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रहीमाबाद रविंद्र कुमार कनौजिया द्वारा दिमाग से विक्षिप्त व्यक्ति जो अरविंद कुमार त्रिवेदी पुत्र स्व 0 राजकुमार त्रिवेदी ग्राम ससपन थाना मलिहाबाद लखनऊ ग्रामीण के घर 17 वर्ष पूर्व में आ गया था और वहाँ रहने लगा था अरविंद कुमार त्रिवेदी उपरोक्त द्वारा काफी प्रयास किए जाने के पश्चात उस व्यक्ति का नाम पता मालूम नहीं हो सका और वह व्यक्ति सकुशलता से अरविंद कुमार त्रिवेदी उपयोग के घर रह रहा था।उसके घर से उसके बड़े भाई गोविंद प्रसाद गुप्ता पुत्र मोलहे निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर खोजते - खोजते अरविंद कुमार उपरोक्त के घर पहुंचे और अपने भाई को राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता पुत्र मोलहे के रूप में पहचान की । दिमाग से विक्षिप्त व्यक्ति राजेंद्र प्रसाद गुप्ता उपरोक्त को चौकी प्रभारी रहीमाबाद द्वारा उसके भाई को सकुशल सुपुर्द किया गया । सुपुर्दगी मे देने वाली पुलिस टीम 1 - उ 0 नि 0 श्री रविंद्र कुमार कनौजिया चौकी प्रभारी रहीमाबाद थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण ।

स्वेटर पाकर खिल उठे छात्र छात्राओ के चेहरे, भाजपा नेता पुष्पेद वर्मा ने किये स्वेटर एवं शाॅल वितरण

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार


अमांपुर/कासगंज। कस्बे के प्राथमिक विद्यालय विकौरा एवं अल्लीपुर में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेद वर्मा ने ठंड से निजात दिलाने के लिए छात्र छात्राओ को स्वेटर एवं रसोइयों को शाॅल वितरण का आयोजन किया गया। 72 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेद वर्मा ने विधालय की छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस समारोह को आकर्षक बनाने के लिए विद्यालय भवन को गुब्बारों व कागज की झालरों से सजाया गया था। इस अवसर पर विद्यालय की रसोईयाओं को शाॅल वहीं छात्र छात्राओ को स्वेटर, मोजे, किताबे, पेन, आदि का वितरण किया गया। स्वेटर पाकर छात्र छात्राओं एवं रसोईयाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। समाजसेवी भगवान दयाल वर्मा ने बच्चों को नियमित विधालय आकर मन से पढ़ाई करने को प्रेरित किया। इस मौके पर निरोत्त वर्मा, श्याम सिंह कन्हैया, आकाश गुप्ता सर्राफ, भोजराज सिंह, उदयवीर, देवेश सोलंकी, दीपक जोशी सहित आदि शिक्षकगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एसपी कोचिंग सेंटर मुइली में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व


                 दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता राम कुमार यादव हर्रैया बस्ती, विकास खण्ड हरैया के ग्राम पंचायत मुइली में एसपी कोचिंग सेंटर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एसपी कोचिंग सेंटर के संचालक श्री शत्रुघ्न प्रसाद निषाद (एडवोकेट बार एसोशियशन हर्रैया) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवम् राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। उन्होंने इस अवसर पर देश की आजादी के लिए संघर्ष, त्याग, बलिदान देने वाले तमाम वीर सपूतों को नमन किया एवम् देश की एकता, अखण्डता और आपसी भाईचारा को बनाये रखने के संकल्प को दुहराया तथा छोटे- छोटे नाटक, नृत्य , राष्ट्रीय गीत आदि कलाओं को भी प्रस्तुत किया।इस दौरान रविन्द्र पाण्डेय भाजपा परसा मंडल अध्यक्ष,बूध प्रमुख बिशाल निषाद,बूथ अध्यक्ष राजेश निषाद,बहरैची निषाद, सुमिरन दास निषाद, दयाराम निषाद, रामकृपाल निषाद, राम नयन कनौजिया, राजकुमार वर्मा रोजगार सेवक , कमलेश गौतम , राम किशुन गौतम,विफई निषाद, सरस्वती आजिविका स्वयं सहायता समूह लक्ष्मी निषाद, प्रमिला निषाद , नागेन्द्र निषाद ग्राम प्रधान पटना , संतोष प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।


क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन व थाना गोमतीनगर विस्तार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 4 शातिरों को किया गया गिरफ्तार

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर व संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप आयुक्त ( पूर्वी ) श्री संजीव सुमन व अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी श्री कासिम आब्दी व सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर विस्तार अखिलेश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन व थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.01.2021 की शाम को 04 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 23 लाख रूपये भारतीय मुद्रा , 8030 नेपाली मुद्रा , फायूँनर वाहन , लैपटॉप , मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया गया । अभियुक्तगणों के बैंक खातों के लेन देन के सम्बन्ध में जाँच की जा रही है । अभियुक्तगण द्वारा क्रिकेट मैच में हार जीत , स्कोर आदि के नाम पर सट्टा लगाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को लिंक भेजकर प्वाइण्ट सेट कर लोगों को धोखा देकर रूपयों का लेन देन किया जाता था तथा फर्जी नाम से बनायी गयी आईडी से मोबाइल अप्लीकेशन साइट हैक कर तात्कालिक परिणाम को छिपा कर लोगों को धोखा देकर उनसे हारजीत व स्कोर पर बाजी लगवाया जाता था । दिनांक 25.01.2021 को भी अभियुक्तगण द्वारा इंग्लैण्ड और श्रीलंका के बीच चल रहे टेस्ट मैच पर सट्टा खेला जा रहा था ।1. मयंक सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी 393/11 शास्त्री नगर थाना काकादेव जिला कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष 2. दुर्गा सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी 393/11 शास्त्री नगर थाना काकादेव जिला कानपुर नगर हाल पता बी 1407 रतन प्लेनेट थाना बिठूर जिला कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष 3. आकाश गोयल पुत्र किशन कुमार निवासी गल्ला मण्डी विजय नगर थाना काकादेव जिला कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष। इस कार्यवाही में काम करने वाली टीम 1. उ 0 नि 0 रजनीश वर्मा ( प्रभारी ) क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन  2. हे 0 का 0 देवकीनन्दन क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन  3. हे 0 का 0 नरेन्द्र बहादुर सिंह क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन  4. हे 0 का 0 सन्दीप शर्मा क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन  5. का 0 राम निवास शुक्ल क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन  6. का 0 अमित लखेड़ा क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन , 7. का 0 रिंकू क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन 8. का 0 आनन्दमणि सिंह क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन, 1. उ 0 नि 0  मनोज कुमार यादव 2. उ 0 नि 0  जय प्रकाश यादव 3. हे 0 का 0 राकेश कुमार यादव  4. का 0 प्रदीप कुमार तिवारी थाना गोमती नगर विस्तार , कमिश्नरेट लखनऊ टीम शामिल रही।

थाना नाका पुलिस टीम द्वारा महिला के साथ बुरा काम करने वाला एक शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


 पुलिस आयुक्त महोदय लखनऊ द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उप आयुक्त ( प 0 )  देवेश पाण्डेय एवं अपर पुलिस उप आयुक्त ( प ) )  गोपाल कृष्ण चौधरी , एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक थाना नाका मनोज कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में  अपने ही मोबाइल शाप में काम करने वाली महिला के साथ बलात्कार करने वाले प्रिंस जायसवाल उर्फ विक्की पुत्र रामकुमार जायसवाल निवासी 269/156 कुम्हार वाली गली , बिरहाना रोड थाना नाका लखनऊ को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी । दिनांक 26.01.20 की रात्रि में पीड़िता द्वारा थाना स्थानीय पर अभियुक्त द्वारा वादिनी के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने के सम्बन्ध में मु 0 अ 0 सं 0 14/2021 धारा 376 भादवि पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना निरीक्षक  राम सिंह यादव के द्वारा की जा रही है निरीक्षक राम सिंह यादव मय हमराह उ 0 नि 0 अखिलेश कुमार का 0 रविराम मय बुलोरो सरकारी चालक का 0 2729 अरुण सिंह थाना हाजा से रवाना होकर तलाश अभियुक्त प्रिंस जायसवाल उर्फ विक्की पुत्र रामकुमार जायसवाल निवासी 269/156 कुम्हार वाली गली , बिरहाना रोड थाना नाका लखनऊ करते हुये रानीगंज चौराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि अभियुक्त प्रिंस जायसवाल उर्फ विक्की कही बाहर जाने की फिराक में बिरहाना चौराहे पर मौजूद हैं यदि जल्दी की जाय तो गिरफ्तारी हो सकती है । इस सूचना पर विश्वास कर , निरीक्षक मय हमराही पुलिस बल के बिरहाना चौराहे पर पहुचे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रिंस जायसवाल उर्फ विक्की पुत्र रामकुमार जायसवाल निवासी 269/156 कुम्हार वाली गली बिरहाना रोड थाना नाका लखनऊ उम्र 27 को उसके अपराध से अवगत कराते हुये समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

वे टू सक्सेस फाउंडेशन की टीम ने कार्यालय पर किया झंडा रोहन

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


वे टू सक्सेस फाउंडेशन की टीम को कार्यालय पर झंडा रोहन के बाद बच्चों को शिक्षा सामाग्री बाटी और बच्चों को गिफ्ट दिये।और रसूल पुर गाव बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट जा कर बच्चों को शिक्षा सामाग्री बाटी संस्था की टीम निरंतर शिक्षा की ओर अधिक प्रयास कर रही है संस्था के अध्यक्ष मों. शफीक सलमानी जी ने कहा कि बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ना चाहिए  जिससे आगे चलकर अच्छा भविष्य बन सके..  कोषा अध्यक्ष जी. मों.  साहिल सलमानी   जीने बच्चों के के उज्जवल भविष्य की कामनाएँ की.. सचिव मेराज आलम जी ने कहा शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है  जो हमारे पास हो तो कभी हमको कोई बेवकूफ़ नहीं बना सकता है.. संस्था की टीम ने जा कर बच्चों को गिफ्ट दिए शिक्षा सामाग्री भी बाटी संस्था ने सैयद मोहम्मद हसीब साहब साहब के आईबी इंटर कॉलेज डिस्ट्रिक्ट बाराबंकी में कार्यक्रम किया जिसमें कि मौजूद रहे जनाब मुशीर साहब जनाब शादाब जमाली जनाब असरार साहब श्री मनोज जी व अन्य लोग मौजूद रहे।

पातेपुर प्रखण्ड निवासी सुभाष चन्द्र सिंह को जेडीयू के बनाये गए वैशाली जिला अध्यक्ष


पटना,राज्य ब्यूरो अखिलेश कुमार,दैनिक अयोध्या टाइम्स ।

उमेश कुशवाहा ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष  बनने के बाद पहली बार पार्टी में जिलाध्यक्ष की सूची जारी कर दिया है मालूम हो कि बिहार में कुल 41 जिला इकाइयों की घोषणा कर दिए है ।बनाये गए जिलाध्यक्ष सूची:-

बगहा से भीष्म साहनी,पश्चिम चंपारण से शत्रुघ्न कुशवाहा,पूर्वी चंपारण से रत्न सिंह पटेल,शिवहर से कमलेश पाण्डे,दरभंगा से अजय चौधरी सीतामढ़ी से उपेंद्र कुशवाहा, सुपौल से राजेन्द्र प्रसाद यादव,आदि बनाये गए है वही वैशाली जिले के पातेपुर प्रखण्ड के मौदह चतुर निवासी राज कुमार सिंह के पुत्र सुभाष चन्द्र सिंह को वैशाली जदयु के जिलाध्यक्ष बनाये गए है।उनके जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को जिले वासियों ने बधाई दी है।