Sunday, February 21, 2021

मोतिहारी के बड़ा मठिया में ईश्वर कुमार द्वारा महाभण्डारा का हुआ भव्य आयोजन।

मोतिहारी(ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स.मोतिहारी के बड़ा मठिया धुआँ गैंग सरस्वती पूजा समिति के द्वारा गुरुवार को महाभण्डारा का आयोजन किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार, कार्यकर्ता के रूप में ईश्वर कुमार, सोनू कुमार, मुख्य सहयोग के रूप में सत्या आतंकी,विक्की दीवाना,रोहित कुमार, राहुल कुमार, मोहित कुमार, भोला कुमार, दानिश,विकास कुमार, रॉक राहुल,गौरीशंकर, करण कुमार, जितेंद्र शुक्ला, सूरज कुमार, सोहन कुमार, अमित कुमार, आकाश कुमार, श्याम रॉय, बबलू, गुड्डू, विशाल, हरि, बमला आदि शामिल थे।  विद्या के देवी माँ सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर स्मार्ट क्लासेज इंग्लिश इंस्टीटूट के निर्देशक श्री अभिनित प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वहीं इस कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों विद्यार्थी और मठिया के तमाम युवा  जनता जनार्दन का भरपूर  सहयोग  समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रेल पुलिस ने बरौनी-ग्वालियर ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम देनेवाले तीन अपराधियो किया गिरफ्तार, मोबाइल और नगद बरामद

 सारण (ब्युरो चीफ संजीत कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।                               सोनपुर रेल पुलिस ने बरौनी-ग्वालियर ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम देनेवाले  तीन अपराधियो को हथियार और लूट के कैश सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियो के पास से दो देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, दो बड़ा फसुली और 30 हजार रुपया कैश तथा गोली मारकर यात्री से लुटे गए दो मोबाइल को बरामद किया गया है। रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने सोनपुर स्टेशन पर स्थित रेल डीएसपी कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि  17-18 फरवरी 2021 को देर रात्रि में 04186 बरौनी ग्वालियर ट्रेन में 8 से 9 रेल डकैतों ने चलती ट्रेन से सोनपुर – दिघवारा के बीच में डी/5 बोगी में घुसकर यात्रियों को हथियार दिखा कर 20 यात्रियों से लगभग 50 हजार नगद, सोने की अंगूठी और 10 मोबाइल सेट लूट लिया था। जिसमे एक उत्तर प्रदेश के इटावा जिले जसवंत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने लुटेरों का विरोध किया तो लुटेरों ने गोली मारकर उसका भी मोबाइल लूट लिया था। रेल एसपी ने कहा कि इस डकैती को चुनौती के रूप में स्वीकार कर 36 घंटे के भीतर में सर्विलांस एव सीसीटीवी के फुटेज के आधार चिन्हित कर तीन अपराधियो को हथियार एव लूट के समान के साथ गिरफ्तार किया गया। बाकी अपराधियो की गिरफ्तारी के लिय छापेमारी की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। रेल एसपी ने कहा कि संलिप्त सभी अपराधियो का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और सभी को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कांड उद्भेदन करनेवाले पुलिस पदाधिकारीयो सम्मानित किया जाएगा। एसपी वार्ता में मंडल सुरक्षा आयुक्त एच श्रीनिवासन राव भी मैजूद थे।

छापेमारी टीम में सोनपुर रेल डीएसपी शैलेन्द्र कुमार, मुजफ्फरपुर रेल उपाधीक्षक अतानु दत्ता, सोनपुर रेल थानाध्यक्ष जय सिंह तियु, रेल पुलिस निरीक्षक सारण कमल किशोर सिंह, सारण रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रेल थाना सोनपुर राजेश कुमार सिंह, सहित आरपीएफ की टीम ने संयुक्त शामिल थे।

निःशुल्क स्वास्थ शिविर सह छात्र सम्मान समारोह आयोजित

कोटवा(मोतिहारी)।संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।प्रखण्ड अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ शिविर सह छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजन महर्षि वाल्मीकि हेल्थ एजुकेशन एण्ड पारा मेडिकल साइंस के बैनर तले किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजन तिवारी ने दिप प्रज्ज्वलित कर किया।मौके पर विधायक राजन तिवारी व  डॉ अजय प्रकाश एवम डॉ  कुमार राजकिरण द्वारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। वही संस्था के द्वारा विधायक को शॉल एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। शिविर का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राजन तिवारी ने कहा कि पारा मेडिकल कॉलेज में दिल्ली व पटना में मिलने वाली सुबिधा मोतिहारी में ही उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके लिए संस्था में डायरेक्टर डॉ राजकिरण बधाई के पात्र हैं। शिविर में कुशल चिकित्सक डॉ अजित कुमार, ए के मिश्रा, आर के गुप्ता, संजीव कुमार, उमेश कुमार, निखिल कुमार, सनोज कुमार,तृप्ति कुमारी, संजय कुमार, मुकेश कुमार, प्रियंका कुमारी,अनिल कुमार, दीपक कुमार, कमलेश कुमार, बृज किशोर प्रसाद,अमित कुमार, विकास कुमार, आशीष अग्रवाल,अरुण कुमार द्वारा आठ सौ से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क जांच कर दवा वितरण किया गया। मौके पर मुखिया गीता देवी,प्रमोद सिंह, मुन्ना सिंह, कमलेश यादव,बबलू सिंह,अजित सिंह, सुशील सिंह,अनिल सिंह,राजन सिंह,दया ठाकुर,शत्रुधन सिंह,नन्हे कुमार चौबे,संतु पाठक, सुमन मिश्रा, अभय कुमार मिश्रा, आर राहुल पांडेय,विनय पांडेय,राजीव पांडेय,श्री नारायण सिंह, सुमन पटेल,स्वर्णिम प्रभात,रूपेश ठाकुर,संजय ठाकुर आनंद दुबे, कलीमुल्लाह उर्फ लालबाबू  सहित कई लोग मौजूद थे।

राजापाकर में पूर्व सैनिक के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी


राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

राजापाकर थाना क्षेत्र के उत्तरी पंचायत अंतर्गत चौड़ी टोला वार्ड नंबर 8 निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन महेंद्र राय के बंद घर का ताला काटकर चोर ने लाखों रुपए के सामान समेत आभूषण की चोरी कर ली है ।घटना बीते रात शनिवार की है ।पूर्व सैनिक कैप्टन महेंद्र राय अपनी बीमार पत्नी की इलाज कराने हेतु हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव के पतंजलि अस्पताल में बीते 22 जनवरी को गए हैं ।तब से वही है तथा घर में ताला बंद है ।रविवार की प्रात उनके मेन गेट का ताला खुला देख कर स्थानीय लोगों ने जब उनके घर में प्रवेश किया तो देखा कि घर के अंदर का भी ताला टूटा है तथा ट्रंक बक्सा वगैरह टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा पड़ा है ।चोरी की इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल से उन्हें दी गई। मालूम हो कि चोरी की घटना स्थल से लगभग 100 गज की दूरी पर शनिवार की रात कीर्तन का आयोजन हो रहा था ।आसपास के लोग भी वही थे। चोर इसी का फायदा उठाकर घर का ताला काटकर आराम से चोरी कर चलता बना। गृह स्वामी महेंद्र राय ने मोबाइल पर बताया कि घर में लगभग तीन लाख के आभूषण समेत बर्तनों एवं अन्य सामान थे।उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी रविवार की प्रातः ग्रामीण ने मोबाइल से दिया। उन्होंने वहीं से थानाध्यक्ष राजापाकर को चोरी होने की घटना की जानकारी दिया। थानाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम ने एसआई विजय कुमार को घटनास्थल पर भेज कर जांच पड़ताल कराया। गौरतलब हो कि इस फरवरी महीना में चोरी की तीन घटना घट चुकी है । लगातार हो रही चोरी की  इस घटना से पुलिस सुस्त तथा चोर सक्रिय है। लगातार हो रही चोरी की घटना से गांव के लोग दहशत में है तथा अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।