Tuesday, February 23, 2021

सोनपुर एलेवन स्टार ने प्रशाशन टीम को 37 रनों से क्रिकेट मैच में किया पराजित

                                  पुलिस प्रशासन हमेशा पब्लिक के साथ है- थानाध्यक्ष अकिल अहमद 

सारण(ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स                       सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद जी के द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह 2021 के मौके पर सोनपुर के डाकबंग्ला मैदान  में पुलिस और पब्लिक के बीच क्रिकेट खेल का आयोजन मंगलवार को किया गया। खेल की शुरुआत सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने टॉस करा के खेल का शुरूआत किये। इस क्रिकेट खेल के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया जा रहा है की पुलिस प्रशासन हमेशा पब्लिक के साथ है। पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी हो बाढ या कोई और आपदा हो. पुलिस हमेशा पब्लिक की सेवा करने के लिए तैयार रहती है। पुलिस और पब्लिक के आपसी सामंजस्य से ही एक सुंदर सामाज का निर्माण किया जा सकता है।  इस आयोजन में सोनपुर प्रशासन और सोनपुर एलेवन स्टार के बीच क्रिकेट मैच सोनपुर के डाक बंगला मैदान में खेला गया ।  जिसमें प्रशासन के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया । वहीं प्रशासन पहले बैटिंग करते हुए 10 ओभर में 83/5  विकेट खोकर 83 रन बनाए । इस खेल में सोनपुर प्रशासन की ओर से सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने 14 बॉल में 21 रन बनाए जब कि शेखर कुमार 14 बॉल में 18 रन संजय कुमार 11 बॉल में 13 रन बनाए वहीं सोनपुर 11 स्टार की टीम ने लक्ष्य को पीछा करते हुए 10 ओवर में 120/ 4 विकेट खोकर अपना परचम लहराया वहीं प्रशासन की टीम 37 रन से पराजित हुआ । इस अवसर पर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने जीते व हारे हुए टीम को  कप प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर उन्होंने  कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच एक मित्रता के साथ रह कर  सामाजिक बुराइयों, जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ समाज में हो रहे अपराध पर काबू पाने के लिए प्रशासन और पब्लिक के बीच सीधा संवाद हो ,तभी समाज में भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। प्रशासन सदैव समाज के मित्र होते हैं । इस मौके पर उपस्थित रहे शिक्षक राजेश सुभंगी ,समाजसेवी अजय बाबा, सौरभ सोलंकी ,सोनू कुमार ,कुंदन कुमार ,छोटू कुमार ,अनूप कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार, मदन भगत के साथ अनेक प्रशाशन व आम जनता उपस्थित होकर हो रहे क्रिकेट खेल का आनन्द लिया ।

श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का दूसरे दिन अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ का हुआ शुभारंभ

                                                                     सारण(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स,                 सोनपुर हरिहरनाथ के पावन भूमि पर श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम मे चल रहे श्रीब्रह्मोत्सव महायज्ञ के दुसरे दिन मंगलवार को पँचाँग पुजन मण्डप प्रवेश एवँ अग्निमन्थन के द्वारा श्री अग्नि नारायण भगवान प्रकट हुए। इसके साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मण्डप की परिक्रमा की उसके बाद मात्र पाँच मिनट मे निराकार अग्नि धर्षण के द्वारा यज्ञमण्डप मे भक्तोँ के बीच प्रकट हुए। इस अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं को सम्वोधित करते हुए स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी ने कहा कि 24 .2 को श्री वैष्णव एवं बैदिक सम्मेलन होगा ,25.2 को भव्य श्री रथ यात्रा सोनपुर होते हुए हाजीपुर तक जायेगी 26.2 दिव्य महाभिषेक एवं रात्रि में विवाह महोत्सव जब कि 27.2 को महा पूर्णाहुति एवं भण्डारा का आयोजन होगा वही उन्होंने यह भी अग्नि चार प्रकार की है। एक बडबाग्नि दुसरा जठराग्नि तीसरा योगाग्नि चौथा स्मशाग्नि यज्ञाग्नि । यज्ञाग्नि के द्वारा यज्ञ का हवन होता है। बडबाग्नि समुद्र मे होता है उससे भी प्रकट होता है। पेट मे जठराग्नि भोजन पकाने का काम करता है। योगाग्नि योग के द्वारा प्रकट होता है और पाँचवी स्मशान अग्नि जो चित मे होता है। अग्नि कल्याण कारी एवँ विनाश कारी भी है। जो भक्त अग्नि को नारायण रुप मे पुजते है उनके लिए कल्याणकारी है। इस अवसर पर धर्ममँच का पुजन हुआ एवँ डा. निर्मल शास्त्री पुज्य कुशेश्वर चौधरी श्री जनार्दन दीक्षित व्यास पुज्य श्री बिष्णुचित् जी महाराज झारखंड पीठाधीश्वर जी महाराज के द्वारा दिव्य प्रवचन भी हुआ। इस अवसर पर एडीजी सुपौल आलोक पाठक यज्ञ यजमान ,दिलीप झा ,फूलबाबू झा इन्दौर आशा पाठक ,राजकली देवी ,सुधाँशु सिह ,निर्मला तिवारी एवँ ज्योतिषाचार्य नन्दकिशोर तिवारी ,आचार्य पवन शास्त्री आचार्य राजीव झा आचार्य विनोद तिवारी ,आचार्य चन्द्र कान्त झा विवेकानंद शास्त्री वाल्मीकि शास्त्री एवँ दर्जनाधिक विद्वान उपस्थित थे।

विधुत फ्रेंचाइजी के द्वारा वशूली का पैसा ससमय उपभोक्ता के बिल में पोस्टिंग नही होने से उपभोक्ता खासे नाराज : जगमोहन पंडित


वैशाली(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के चेहराकला प्रखण्ड के विधुत प्रशाखा के करहटिया बुजुर्ग पंचायत के विधुत फ्रेंचाइजी ने विधुत विभाग के असिस्टेंट आईटी मैनेजर ,सहायक विधुत अभियंता,कणीय अभियंता, समेत अनोको वरीय अधिकारियों को वाट्सएप के माध्यम से पत्र लिख कर अवगत कराते हुए कहा कि हमलोग जब कोई उपभोक्ता का बिजली बिल का वशूली कर रसीद जारी करते है तो सप्ताह से ज्यादा समय तक बिजली उपभोक्ता के बिल पर पोस्टिंग नही किया जाता है जिस कारण से राजस्व बशूली में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कभी कभी तो उपभोक्ता का कोप भाजन का शिकार होना पड़ता है। वही उपभोक्ता ऑनलाइन बिल भुगतान करता है तो दूसरे दिन ही बिल में पोस्टिंग हो जाता है और आर आर एफ बिजली बिल भुगतान करता है तो सप्ताह क्या कहे पखबारा बित जाता है लेकिन बिल में पैसा पोस्टिंग नही हो पाता है। ये हमलोगो के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता हैं।

श्री पंडित से सभी विधुत विभाग के वरीय अधिकारियों से पत्र के माघ्यम से अवगत कराते हुए ठोस कदम उडाने की मांग की है।

Monday, February 22, 2021

हाजीपुर रामअशीष चौक के समीप परीक्षार्थी को लगा वाहन से ठोकर सदर अस्पताल में किया गया भर्ती,किया पीएमसीएच रेफर,रास्ते मे मौत गांव में पसरा सन्नाटा

बिहार (ब्युरो चीफ-अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मौदह डीह ग्राम के सविंद्र सिंह के 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार को रविवार को हाजीपुर के रामअशीष चौक पर अज्ञात वाहन से जोरदार ठोकर मरते हुए वाहन चालक गाड़ी लेकर फरहरा हो गया,स्थानीय लोगो ने आनन फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया प्राथामिकी उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।पीएमसीएच में भर्ती करते ही डॉक्टर ने उक्त बालक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिजन के पहुंचने के बाद  अस्पताल प्रशासन ने कागज़ी करवाई करते हुए शव को परिजन को सौप दिया गया। परिजन शव को अपने गांव लेकर सोमवार को सुबह दाहसंस्कार कर दिए।

मालूम हो कि मनीष कुमार इस बार मैट्रिक परीक्षा देने हाजीपुर के सतेंदर नरायण सिंह महाविद्यालय में हाजीपुर कमरा किराये पर लेकर रोजाना परीक्षा देने जाता था रविवार को छुट्टी समझकर कमरा से बाहर रामअशीष चौक सब्जी खरीदने के निकला था कि अचानक अज्ञात वाहन से ठोकर लग गया और घायल हो गया। और इलाज के दौरान मौत हो गया।

    मालूम हो कि  गांव मौदह डीह में मनीष की मौत से कोहराम मच गया है  परिजनों का रो रो का बुरा हाल हो गया है। परिजनों से मिलने लगातार रिस्तेदारों पहुँच रहे है। कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी पहुँच परिजनों को सांत्वना दिए।

स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन एवं लेडी पावेल के जन्मदिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया

  राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र' दैनिक अयोध्या टाइम्स।

स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के संयुक्त जन्म दिवस के अवसर पर राजापाकर प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला सलाहकार सह बीआरपी राजापाकर प्रमोद कुमार के कुशल नेतृत्व में विश्व चिंतन दिवस एवं विश्व स्काउट दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों के सहयोग से विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच में चित्रकला, भाषण, रंगोली, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए मध्य विद्यालय राजापाकर में जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी ने कहा कि " सदा हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा, सदा ईमान हो सेवा के पथ" पर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए।साथ ही साथ विश्व पर्यावरण को संतुलित करने के लिए भी प्लास्टिक टाईड टर्नर पर भी कार्य करने के लिए संदेश दिया। उन्होंने सामाजिक कुरीतियां एवं विभिन्न प्रकार के अंधविश्वासों को दूर भगाने के लिए बच्चों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई।विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है। सभी विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स के साथ साथ मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी, गाइड्स रोशनी, मनीषा भारती, अंजली ,रूपा ,अफसाना, सोनाली वर्मा , स्काउट्स राहुल कुमार मुकेश कुमार, रंजन कुमार, अमित कुमार ,शिक्षक शिव शंकर प्रसाद सिंह, अरशद आलम सभी संकुल समन्वयक तथा स्काउट गाइड के सभी नामित शिक्षकों आदि सभी ने आज के कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।

प्रतिमा विसर्जन में अश्लील गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में बीती हुई मारपीट की घटना

राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

.रंजिश में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के आने जाने वाले रास्ते को बांस बल्ला लगाकर घेरा     

 थाना क्षेत्र के बखरी बराई गांव में बीती रात मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाने बजाने को लेकर  दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई । वही घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष नौशाद आलम सुरक्षाबलों के साथ मौके पर पहुंचे एवं लोगों को समझाया बुझाया तथा मामले को शांत कराया तथा थाने में आकर दोनों पक्षों को आवेदन देने की बात कही। मालूम  हो कि बखरी बराई पैक्स में बीते 15 फरवरी को हुए हुए थे। पैक्स चुनाव के रंजिश को भी लेकर भी इस विवाद को जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें एक समुदाय (जाति) के लोगों ने दूसरे समुदाय( जाति) के आने जाने का रास्ता बांस बल्ला लगाकर बंद कर दिया।स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बतायी गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि  घटनास्थल पर विवाद की सूचना पाकर सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे थे।

 दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। दोनों पक्षों के लोगों को थाने पर आकर आवेदन देने की बात कही गई है तथा थानाध्यक्ष ने कहा कि फिर भी विवाद बढ़ता तो लोगों की पहचान  कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

22 वाँ श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की निकली गयी कलशयात्रा

     सारण( ब्यूरो चीफ ) दैनिक अयोध्या टाइम्स                     सोनपुर के पावन भूमि हरिहर क्षेत्र में श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम नौलखा मन्दिर सोनपुर का कलशयात्रा पारम्परिक विधि विधान से विद्वानों द्वारा वैदिक मँत्रोँ का उच्चारण करते हुए सोमवार को 22 वाँ श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज प्रारम्भ हुआ। इस  कलशयात्रा मे  पीतबस्त्र धारण किये हुए शिर पर कलश लिए माताये बहनेँ गोविंद जय जय गोपाल जय का सँकीर्तन करते हुए आगे बढ रही थी। हरिहरनाथ मन्दिर होते हुए समस्त सोनपुर नगर की परिक्रमा करते हुए चिडिया बाजार होते हुए श्रीगजेन्द्रमोक्ष धाट पर आकर जलमातृका थलमातृका स्थलमातृका वरुण देवता का पुजन कर मँगलगायन करते हुए यज्ञशाला की परिक्रमा करते कलश स्थापित किये गये। कलशयात्रा मे यज्ञ यजमान दिलीप झा ,रतन कुमार कर्ण इन्दौर के फूलबाबू झा ,निर्मला तिवारी, राजकली देवी ,सुधाँशु सिह चल रहे थे साथ ही भोला सिह अमरनाथ सिह ,पँ0 नन्दकिशोर तिवारी ,पवन शास्त्री शिवनारायण शास्त्री डा0 नारायणाचार्य एवँ सन्तो्ँ की टोलियां चल रही थी। अन्त मे समस्त कलश यात्रियों को सम्बोधित करते हुए स्वामी लक्ष्मणाचार्य ने कहा कि मानव जीवन मे जल का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जल नही तो जन्म नही। जल से मनुष्य पवित्र होता है। गर्भ धारण से अन्तेष्टी पर्यन्त जल की आवश्यकता है। यज्ञोँ मे भी विना जलयात्रा जलाहरण का कोई कार्य नही होता। मानव जीवन मे जल अति महत्वपूर्ण अँग है।इसलिए सभी मे वरुणदेव प्रधान है।

नाला नही मानो स्वर्ग में जाने का रास्ता हो,मुखिया वार्ड के ऐसा कारनामा जानकर हैरान मत होना

बेतिया( ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स,सेमरी पंचायत के वॉर्ड संख्या 05 के विकास को देखकर तो खुद विकास भी शरमा जाये। इस वॉर्ड  की ख़ूबसूरती यहां आने के बाद ही पता चलता है, मानो जैसे स्वर्ग में आए हो ,हंसिए नहीं सोचिए, इस वॉर्ड में नाला न होने से बहुत परेशानी हुआ करता था। जैसे-तैसे करके नाला पास भी हुआ और बन भी गया और बना भी तो इतना उच्च स्तर का बना कि अभी मुखिया जी और वॉर्ड सदस्य जी बदले भी नहीं कि नाला निर्माण होने के लिए कब से तैयार है।

ख़ैर इससे आपको क्या करना मेरे बोलने से थोड़े ही कुछ होने वाला है शायद ये पढ़ने के बाद आपको लगे कि आपके साथ बुरा हो रहा है लेकिन ये ज़्यादा दिनों के लिए नहीं, बस कुछ ही दिनों बाद मुखिया जी, पंच जी, सरपंच जी और वॉर्ड सदस्य जी लोग आपके घर जाकर कुछ अनोखे- अनोखे कार्य गिनाएंगे जैसा कि उन्होंने अपने जेब से ख़र्च किया हो। और आप उनके मीठे-मीठे बातों में आ जाएंगे और फिर उन्हीं को वोट देंगे जो फिर आने वाले 5 सालों तक आपको दिखाई नहीं देंगे।

यहां मैं सेमरी पंचायत वार्ड संख्या 5 की कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं जिसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विकास की सीमा क्या है?

सेमरी पंचायत के सभी वार्डों समस्याओं को मैं एक-एक कर चुनाव से पहले अपने इस कलम के माध्यम से उजागर करने की कोशिश करूंगा।

सड़क मार्ग के निर्माण नही होने व पैसा के बंदरबाट होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण

                                सारण (ब्यूरोचीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।                       सोनपुर प्रखंड के नया गांव मकरा में पंचम राज्य वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत योजना के नाम पर लाखों रुपए की अग्रिम राशि के उठाव के बाद कार्य नहीं कराए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए हो गये। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी के विरुद्ध नारे लगाते हुए कहा कि यहां पूर्व में नरेगा से ईट्टीकरण का कार्य तथा विधायक फंड से ढलाई का कार्य हो चुका है इसके बावजूद घोटाला करने के लिए इसी सड़क पर जिला परिषद पंचम राज्य वित्त आयोग की ओर से रुपए का उठाव कर लिया गया है। यह सरासर गलत है।पंचायती राज विभाग द्वारा कार्य पूर्ण करने का समय सीमा दो माह का दिया गया था। परन्तु कनीय अभियंता अवधेश कुमार द्वारा सरकारी राशि का उपयोग अपने निजी कार्य में किया गया है।इस प्रकार इतनी लम्बी अवधि तक सरकारी राशि उठाने के बावजूद सम्बंधित अधिकारी द्वारा कार्य नहीं कराया जाना परोक्षतः सरकारी राशि का दुरुपयोग कनीय अभियंता अवधेश कुमार द्वारा किया गया है।इसमें अन्य अधिकारियों का मौन रहना भी संदेह उत्पन्न करता है। इस प्रकार से यह भी कहा जा सकता है कि पंचायत चुनाव होने से पूर्व सरकारी राशि का बन्दर बाँट करने का योजना बन रहा है।

बता दें कि ग्राम पंचायत राज डुमरी बुजुर्ग के वार्ड संख्या पांच में सुरेश राय के जमीन से हवलदार राय के जमीन तक पीसीसी कार्य का भी पैसा का उठाव पूर्व में हो गया है लेकिन सड़क अभी तक नहीं बन पाया इसके अलावा डुमरी बुजुर्ग पंचायत भवन से रेलवे ढाला तक एवं पीसीसी का भी कार्य आधा अधूरा ही हो पाया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता अवधेश कुमार ने बताया है कि रविवार को जिला परिषद महोदय से बात हुई है वह साइड चेंज करने की बात कह रहे हैं। उठाए गए रुपए से दूसरे योजना में कार्य कराया जाएगा या पैसा वापस किया जायेगा ।

पातेपुर के खड़गपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या विरोध में महुआ ताजपुर मार्ग जाम


संवाददाता पातेपुर(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स,

पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र के निलोरुकुन्दपुर पंचायत के खड़गपुर टोले में रविवार की देर रात खाना खा रहे एक युवक को घर से दरवाजे पर बुलाकर बाइक सवार दो अपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार की अहले सुबह से महुआ ताजपुर मार्ग के डभैच्छ चौक पर मृतक के शव को सड़क के बीचों बीच रख कर जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना एवं घटना से आक्रोशित लोगो की जुटी भीड़ को देखते हुए जाम स्थल पर महुआ, पातेपुर एवं तीसीऔता थाने की पुलिस के साथ पुलिस लाइन से भी भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया है।

 जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात तीसीऔता थाना क्षेत्र के निलोरुकुन्दपुर पंचायत के खड़गपुर टोला निवासी शम्भू यादव के 21 वर्षीय पुत्र एवं जाप नेता गौतम यादव का चचेरा भाई राजा कुमार की खाना खाने के दौरान दरवाजे पर बुलाने के बाद अपराधियो ने राजा कुमार को काफी नजदीक से सटाकर सीने में गोली मारकर हत्या करने के बाद आसानी से निकल गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने गोली लगने से घायल राजा कुमार को आनन फानन में लेकर महुआ के किसी अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची तीसीऔता थाने की पुलिस ने लोगो से पूछताछ करने में जुट गई थी। स्थानीय लोगो के अनुसार हत्या का कारण किसी लड़की से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा दो को हिरासत में लेकर तहकीकात की जा रही है। इधर घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम है। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम के दौरान पुलिस से अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बबाल काटा। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण मौके पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने को लेकर डटे रहे। वही सड़क जाम के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा  मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा है। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

ग्रामीण चिकित्सको ने टीoवीo रोगी खोज अभियान का किया शुभारंभ

                               सारण( ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर  एएनएम ट्रेनिग सेंटर पर सभी ग्रामीण चिकित्सकों को टीoबीo रोगी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण डॉ राकेश अमन के साथ टीoवीo सुपरवाइजर डॉ इंद्रजीत कुमार द्वारा प्रशिक्षण सोमवार को दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सचिव सह निर्देशक ग्रामीण चिकित्सक कल्याण विकास संस्थान तथा संचालन राजीव कुमार प्रदेश अध्यक्ष ,ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान ,जिला संयोजक सारण अशोक कुमार अनुज ,प्रखंड संयोजक अजय कुमार के देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सभी 40 ग्रामीण चिकित्सक को प्रशिक्षण देकर टीoवीo रोगी को खोजने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया गया वहीं उपस्थित ग्रामीण चिकित्सको को विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ राकेश अमन ने बताया कि टीबी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए विभाग प्रयासरत है। सरकार द्वारा 2025 तक देश सहित जिला को टीबी रोग से मुक्त करने का निश्चय किया गया है। अनुमंडल क्षेत्र में निश्चय पोर्टल के माध्यम से रोगियों से संबंधित सभी डेटा अपलोड किया जा रहा है। मरीजों का नाम जोडऩे के बाद टीबी रोगियों को सात अंकों की एक डिजिटल आईडी मिल रही है। इससे मरीजों का पता लगाने में विभाग को काफी सुविधा हो रही है। इससे विभाग को यह भी पता चल रहा है कि मरीज ने समय पर दवा ली या नहीं। इसके अलावा इस आईडी के जारी होने के बाद रोगी देश में कहीं से भी अपनी  दवा ले सकेंगे। दवा के पैकेट के साथ एक टोल फ्री नंबर भी है। जिसका नंम्बर 1800116666 है जिस पर यह बताना होगा कि मरीज ने दवा ले ली है। अगर दवा नहीं ली या मरीज की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो स्थानीय आशा और एरिया के टीबी फील्ड वर्कर मरीज के घर पहुंच कर विस्तृत जानकारी लेते हैं। दरअसल लंबे समय तक दवा चलती है और दवा लेने के दौरान बीच में मरीज को थोड़ी परेशानी भी होती है। इसलिए मरीज बीच में दवा छोड़ते हैं। चिकित्सक के मुताबिक अगर दवा बीच में छोड़ दी जाए यह गंभीर हो सकता है । इसलिये दवा मरीजों को नही छोड़नी चाहिये ।वही टीoबी o सुपरवाइजर इंद्रजीत कुमार ने कहा कि टीबी बीमारी होने पर घबराना नहीं चाहिए। बल्कि, लक्षण दिखते ही स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान में जाँच करानी चाहिए। दरअसल, यह एक सामान्य बीमारी है और समय पर जाँच कराने से आसानी के साथ बीमारी से स्थाई निजात मिल सकती है। इसके लिए अस्पतालों में मुफ्त समुचित जाँच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए, किसी भी को इलाज के लिए खर्च की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा सरकार द्वारा सहायता राशि भी दी जाती है। नवजात शिशुओं को बीसीजी का टीका लगवाएं,सक्रिय मामले पता लगने पर जल्द से जल्द उनका इलाज करना चाहिए,दवा का सेवन नियमित रूप से करें वरना ड्रग रेसिस्टेंस  की संभावना  है,संक्रमित व्यक्ति को खाते समय अपने मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए ,साफ-सफाई का ध्यान रखें और भीड़ वाले स्थान पर ना थूकें ,ताजे फल सब्जियों के साथ संतुलित आहार का सेवन करें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं ।

अल्टो कार की ठोकर से बच्चे की मौत विरोध में सड़क जाम


पातेपुर( वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स,

पातेपुर बाजार से पुरब तेल डीपु के समीप पातेपुर गणौर चौक मार्ग पर उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के अल्टो कार की ठोकर से सात वर्षीय एक बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई घटना से आक्रोशित लोगों ने पुरे बाजार के चौक चौराहों पर बांस बल्ला लगाकर एवं सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की लगभग 11 बजे के करीब महुआ- ताजपुर मार्ग डभैच चौक पर जाम होने के कारण  उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बहुआरा के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार अपने अल्टो कार से पातेपुर बाजार होकर बहुआरा शाखा में ड्युटी करने जा रहे थे । जैसे ही वे अपनी कार से बाजार से पुरब तेल डीपु के समीप पहुंचे की उनकी कार से लहलादपुर गांव निवासी रामजी पासवान के सात वर्षीय पुत्र हरीश कुमार को ठोकर लग गई जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी । बताया जाता है कि शाखा प्रबंधक ही घायल बच्चे को लेकर पीएचसी गये जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया बताया जाता है कि बच्चे का पिता रामजी पासवान बाजार में चाउमिन का ठेला लगाता है। घटित घटना से आक्रोशित लोगों ने पातेपुर बाजार के मुख्य चौराहे शहीद मौजी सहनी स्मारक के समीप टायर जलाकर एवं बाजार के अन्य रास्ते पर बांस बल्ला लगाकर बाजार की नाकेबंदी कर सड़क जाम कर दिया। बताया जाता है कि बच्चे की मौत के बाद शाखा प्रबंधक ने स्वयं थाने पर जाकर सवंयको पुलिस के हवाले कर दिया।आपसी समझौते के बाद लगभग चार घंटे के बाद बाजार में यातायात व्यवस्था चालु हुआ।

Sunday, February 21, 2021

रामपुर कुम्हरकोल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण चार घर समेत एक दुकान जलकर खाक होने की सूचना


सहदेई(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 वैशाली जिला के सहदेई बुजुर्ग थाना के    चकफ़ैज़ पंचायत के ग्राम रामपुर कुम्हारकोल के पासवान टोला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी । जिसमें बारह झोपड़ी जलकर राख हो गई। इसमें रखा पूरा समाने जल कर राख हो गया है।वही समूहों से लिया गया ऋण के रूप में एक लाख बीस हजार रुपये, जेवरात, सारी कागजात, अनाज,एक दूकान, कपड़े आदि सभी सामान जलकर राख हो गई। लगभग दस लाख की क्षति हुई है।दो दमकल पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही ग्रामीणो का कहना है की दो महिला लापता हैं राधा देवी पति चंदन पासवान, प्रीती देवी पति मंतोष पासवान। एक व्यक्ति बेहोश जिनका नाम मंतोष पासवान है ।घर जलने वाले व्यक्ति का नाम दीनदयाल पासवान, रणधीर पासवान, संतोष पासवान, मंतोष पासवान, चंदन पासवान, पूजन पासवान , शिवपूजन पासवान, बलीराम पासवान, फूडना पासवान, मंटू पासवान आदि है।