Saturday, March 6, 2021

ऑल इंडिया एसोसिएशन का 7 वा दिवस पर कोसी जॉन एवं सीमांचल के सभी पत्रकारों को किया सम्मानित

संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स मधेपुरा।पत्रकारों के संगठन आईरा के स्थापना दिवस के मौके पर स्थानीय जिला परिषद विवाह भवन में सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन के प्रथम सत्र का

उद्घाटन डीएम श्याम बिहारी मीणा,एसपी योगेंद्र कुमार, मुरलीगंज नगर पंचायत पत्रकारों को भी समय-समय पर नए

अध्यक्ष श्वेत कमल बौआ यादव व कानूनों के बारे में जानकारी के लिए आईरा के प्रदेश अध्यक्ष सुमन कुमार प्रशिक्षण आयोजित होते रहना चाहिए।मिश्रा ने किया। डीएम ने वर्तमान समय के पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। उद्घाटन कुलपति डॉ. आरकेपी उन्होंने कहा कि आपसी असहमति रमन, प्रतिकुलपति प्रो. आशा सिंह, अपनी जगह है लेकिन पत्रकारिता बीबीसी के पूर्व बिहार संवाददाता आईरा के स्थापान दिवस का उद्घाटन करते ( वाटें से) नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ में व्यक्तिगत टुश्मनी की भावना मणिकांत ठाकुर, वरीय पत्रकार व

नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लेखक पुष्यमित्र,डॉ. अशोक कुमार आज भी समाचार पत्र की कतरनों पर यादव ने किया।

आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कि पत्रकारिता लोकतंत्र का सबसे का पहला स्तंभ है। कुलपति ने अपने से आए पत्रकारों को सम्मानित भ

करते रहते हैं। एसपी ने कहा कि मजबूत स्तंभ है। कहने को इसे और मीडिया के बीच के कई प्रसंगों किया गया।सलाह

फककारिता में नहीं आनी चाहिए

त्यक्तिगत दुश्मनी की भावना

नए कानूनों के बारे में जानकारी के लिए होना चाहिए प्रशिक्षणकुमार,एसडीओ नीरज कार्यक्रम के दूसरे सत्र काबौआ यादव, एसडीओ नीरज कुमार, एसपी योगेंद्र कुमार, डीएम श्याम व्हारी मीणा, पत्रकार मणिकांत ठाकुर जागटण लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है का जिक्र भी किया। मंच संचाल कुलपति ने अपने संबोधन में कहा लेकिन मेरी नजरों में मीडिया लोकतंत्र मानव सिंह ने किया। विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों को सम्मानित किया।

पातेपुर के नौवाचक पर आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

पातेपुर के चांदपुर फतह पंचायत के नौवाचक हाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में 17 मार्च से आयोजित  नौ दिवसीय श्री अखण्ड विष्णु महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण पर है। आगामी 17 मार्च बुधवार को  भव्य कलशयात्रा के साथ ही नौ दिवसीय यज्ञ प्रारम्भ हो जाएगा। 18 मार्च गुरुवार को अग्नि स्थापना होगी।26 मार्च शुक्रवार को पूर्णाहुति होगा।यज्ञ कर्ता सह व्यवस्थापक नरेश राय ने बताया कि यज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है।यज्ञ परिसर में विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक मुर्तियां का निर्माण कार्य  एवं यज्ञ मंडप का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान प्रसिद्ध आचार्यों के द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा।यज्ञ के दौरान भव्य मेले का भी आयोजन होना है जिसमें एक से बढ़कर एक खेल तमाशा एवं झुला आदी मनोरंजन के लिए रहेगा।यज्ञ की सत प्रतिशत सफलता को लेकर यज्ञ कमिटी के सभी सदस्यों के साथ ही आस पास के समस्त ग्रामीणों को भरपूर सहयोग मिल रहा है।यज्ञ कर्ता सह व्यवस्थापक नरेश राय ने समस्त जिला वासीयों एवं आसपास के जिला वासीयों से यज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए भरपूर सहयोग करने की अपील की है।

श्री उदय कुमार को मिली साठी थाना की कमान

 बेतिया(ब्यूरो चीफ नसीम बुखारी)दैनिक अयोध्या टाइम्स


बुधवार को  उदय कुमार ने किया योगदान साठी थाना में बुधवार को नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। थानाध्यक्ष के रूप में योगदान करते हुए श्री उदय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना, अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण करना, शराब और भूमाफियाओं पर नकेल कसना व पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर  संबंध स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के लोगों से पुलिस को मदद करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले और आपराधिक तत्त्व किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएगें । तत्पश्चात वे अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों से रूबरू होते हुए क्षेत्र के संबंध में अद्यतन जानकारियां लीं तथा आवश्यक निर्देश दिए। वैसे श्री उदय कुमार के आने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है ।

Thursday, March 4, 2021

सारा काम हाथ से तो सारा गंदगी हाथ में पर चर्चा

बिदुपुर वैशाली संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स

प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय पानापुर कुसियारी में तथा राजकीय मध्य विद्यालय बाॅलाटाड गुरूवार को आगा खान ग्राम समर्थन के सौजन्य से डीएफआईडी प्रोजेक्ट अंतर्गत साबुन बैंक का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा फीता काटकर किया गया साबुन बैंक की महत्वता के बारे में आगा खान के डीएफआईडी प्रोजेक्ट के समन्वय इकबाल शेख ने बताया कि अगर हाथ से हम सारा काम जैसे कपड़ा पहनना जूता पहनना गाड़ी चलाना बाल में कंघी करना नाक साफ करना मुंह साफ करना इत्यादि सब कामों में  में हाथ का प्रयोग करते हैं,, सारा काम हाथ से तो सारा जिंदगी भी हाथ में आएगी अगर यह गंदगी हाथ धोकर नहीं हटाएंगे तो सारा गंदगी पेट में और सारा गंदगी पेट में तो सारा बीमारी शरीर में अगर बीमारी शरीर में तो स्कूल के बच्चे कमजोर हो जाएंगे बीमारी पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च होगा पढ़ाई बाधित होगी परेशानी होगी अगर इन सब चीजों से बचना है तो एक ही दवाई हाथ धुलाई करनी होगी सभी स्कूली बच्चों ने प्रण लिया कि हम लोग जब भी स्कूल आएंगे हाथ धोकर स्कूल प्रवेश करेंगे साथी सभी स्कूल से घर जाएंगे तो घर में हाथ धोकर ही खाना खाएंगे इस मौके पर प्रधानाध्यापक शिक्षक के अलावे आगा खान के ग्राम समन्वयक राकेश, विनोद अमरनाथ मकरध्वज इत्यादि लोग उपस्थित थे