Thursday, March 4, 2021

सारा काम हाथ से तो सारा गंदगी हाथ में पर चर्चा

बिदुपुर वैशाली संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स

प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय पानापुर कुसियारी में तथा राजकीय मध्य विद्यालय बाॅलाटाड गुरूवार को आगा खान ग्राम समर्थन के सौजन्य से डीएफआईडी प्रोजेक्ट अंतर्गत साबुन बैंक का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा फीता काटकर किया गया साबुन बैंक की महत्वता के बारे में आगा खान के डीएफआईडी प्रोजेक्ट के समन्वय इकबाल शेख ने बताया कि अगर हाथ से हम सारा काम जैसे कपड़ा पहनना जूता पहनना गाड़ी चलाना बाल में कंघी करना नाक साफ करना मुंह साफ करना इत्यादि सब कामों में  में हाथ का प्रयोग करते हैं,, सारा काम हाथ से तो सारा जिंदगी भी हाथ में आएगी अगर यह गंदगी हाथ धोकर नहीं हटाएंगे तो सारा गंदगी पेट में और सारा गंदगी पेट में तो सारा बीमारी शरीर में अगर बीमारी शरीर में तो स्कूल के बच्चे कमजोर हो जाएंगे बीमारी पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च होगा पढ़ाई बाधित होगी परेशानी होगी अगर इन सब चीजों से बचना है तो एक ही दवाई हाथ धुलाई करनी होगी सभी स्कूली बच्चों ने प्रण लिया कि हम लोग जब भी स्कूल आएंगे हाथ धोकर स्कूल प्रवेश करेंगे साथी सभी स्कूल से घर जाएंगे तो घर में हाथ धोकर ही खाना खाएंगे इस मौके पर प्रधानाध्यापक शिक्षक के अलावे आगा खान के ग्राम समन्वयक राकेश, विनोद अमरनाथ मकरध्वज इत्यादि लोग उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment