Saturday, March 27, 2021

बखरी दोआ में वेस्टीज कम्पनी के डिस्टिब्यूटर ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह


बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के चेहराकला प्रखण्ड क्षेत्र के वस्तीसरसिकन पंचायत के बखरी दोआ पेट्रोल पंप के नजदीक एक निजी कोचिंग सेंटर में सैंकड़ों की संख्या में वेस्टीज कम्पनी के डिस्टिब्यूटर शामिल हुए।

उक्त समारोह में मुख्य अतिथि कम्पनी के क्राउन डारेक्टर राकेश कुमार उपस्थित हुए और अपने संबोधन में प्रेम और सद्भावना के महानपर्व  होली को कहा है और उन्होंने परस्पर नेटवर्क का का हिस्सा बताया जिस प्रकार से आज पूरे विश्व मे डारेक्ट सेलिंग प्रदति को लोग अपना रहे है हमारे भारत मे लोग अब इस बिजनेश को महत्व देना शुरू किये हुए है आज के समय मे तो शिक्षा विभाग भी अपने सिलेब्स में डारेक्ट सेलिंग अर्थात नेटवर्क मार्केटिंग के महत्व को समझते हुए कोर्स की शुरुआत भी शुरू कर चुका है। कुछ प्रदेश के सरकार ने अपने राज्य मे नेटवर्किंग कोर्स की शुरुआत की तैयारियां भी शुरू कर दिया है। उक्त समारोह में कम्पनी के डायमंड डारेक्टर संजीत कुमार सिंह,स्टार डारेक्टर सुभाष कुमार,ब्रोंज डारेक्टर ममता कुमारी ने भाग लिए तथा डिस्टिब्यूटर सुमोद कुमार,सुबोध कुमार,रविरंजन प्रसाद सिंह आदि सैंकड़ों की संख्या में डिस्टिब्यूटर ने भाग लिया और वेस्टीज कम्पनी के बताये गए रास्ते पर चलने की कटिबद्धता दुहराई अन्त मे उक्त समारोह का धन्यवाद ज्ञापन ब्रॉन्ज़ डारेक्टर अखिलेश कुमार ने किया सभी डिस्टिब्यूटर ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की अग्रीम शुभकामनाएं और बधाई देते देखे गए।

Thursday, March 25, 2021

पिस्तौल के बल पर फाइनेंस बैंक कर्मी के अपराधियों ने किया लूटपाट

                             सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक                          सोनपुर--- सोनपुर प्रखंड चित्रसेनपुर में मोटरसाइकिल पर सवार दो की संख्या में  बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर फाइनेंस बैंक कर्मी के साथ लूटपाट किया। इस संबंध में वैशालीजिले के  महुआ थाना अंतर्गत कन्हौली के चंद्र भूषण कुमार ने सोनपुर थाना में इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई। सूचक ने बताया है कि वह सोनपुर के गौतम चौक स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का ऋण अधिकारी है। वह दरियापुर थाना अंतर्गत मंगर पाल केंद्र पर कर्मियों के साथ एक बैठक कर अपने शाखा को वापस लौट रहा था। इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार हथियार से लैस दो अपराधियों ने उसे चित्रसेनपुर में उसे घेर लिया। गाली गलौज करते हुए उनमें से एक ने पीड़ित के ऊपर पिस्तौल तान दिया। इसके उपरांत मारपीट करते हुए बदमाशों ने पीड़ित से उसका बैग छीन लिया। पीड़ित ने बताया कि बैग में 4G टैब के अलावे कलेक्शन की पर्ची पैशन प्रो बाइक का कागजात तथा रजिस्टर समेत कई अन्य जरूरी के सामान थे।

राज्यसभा सांसद माननीय श्री विवेक ठाकुर जी भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री माननीय श्री पीयूष गोयल मिले

वैशाली नवीन कुमार  संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वर्षों लंबित मांग "हाजीपुर-सुगौली रेलखंड पर स्थित लालगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल जी के नाम पर करने हेतु" युवा एकता मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भाजयुमो दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता हंसराज भारद्वाज ने कल राज्यसभा सांसद से मिल ज्ञापन दिया जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए राज्यसभा सांसद माननीय विवेक ठाकुर जी ने केंद्रीय रेल मंत्री माननीय पीयूष गोयल जी से शिष्टाचार मुलाकात कर इस पुनीत कार्य को करने का आग्रह किया अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि इस कार्य को सम्पन्न करने में मैंने गिलहरी की भूमिका निभाया है जो कि मेरे लिए सौभाग्य का बात है साथ ही मैंने रेल मंत्री जी से यह भी आग्रह किया है कि इस कार्य को 14 मई उनके शहादत दिवस से पहले पूर्ण की कृपा करें जो कि महान क्रांतिकारी स्वन्त्रता सेनानी बैकुण्ठ शुक्ल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस पुनीत कार्य के लिए युवा एकता मंच के अध्यक्ष संजीत चौधरी एवं इस कार्य के लिए प्रयासरत प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज भारद्वाज ने माननीय राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर एवं रेल मंत्री माननीय पीयूष गोयल जी का जिलावासियों के तरफ से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

बलिगांव लदहो पंचायत में अषटयाम महा यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलशयात्रा

पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर के बलिगांव लदहो चौराहे पर स्थित आयोजित 24 घंटे के अष्टयाम महायज्ञ को लेकर दर्जनों हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ 151 कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई।

कलश में जल भड़ी को लेकर गुरुवार की सुबह गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ 151 कुंवारी कन्याएं सरैया संगम नुन नदी घाट पहुंची जहां आचार्य गौड़ी झा के मंत्रोच्चार के बाद पुरे विधी विधान के साथ कन्याएं कलश में जल भड़ी कर छः किलोमीटर से अधिक की दुरी तय कर यज्ञ मंडप परिसर पहुंची जहां मंत्रोच्चार के बाद पुरे विधी विधान के साथ यज्ञ मंडप परिसर में कलश स्थापित कर 24 घंटे का अषठयाम यज्ञ शुरू हुआ। कलशयात्रा के दौरान मुख्य रूप से जिला पार्षद सदस्य तारक चौधरी,राजद के वरीय नेता सह जिला पार्षद प्रत्याशी दीलीप पासवान, राजेश पासवान, लदहो मठ के मठाधीश महंथ राघव दास, डाक्टर पंकज कुमार राय, बिंदेश्वर राय,बालदेव राम, अरविंद कुमार राय, राजगीर यादव, सुबोध राय,विधानंद राय, कुंदन कुमार, हरिचंद राय, जितेंद्र राय, योगिंदर राय, रामबाबू चौधरी, आदि के साथ ही  भाड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे अषठयाम महायज्ञ को लेकर बलिगांव एवं लदहो पंचायत के साथ ही आस पास का इलाका पुरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। कलशयात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारे भाड़ी की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अषठयाम यज्ञ समापन के बाद शुक्रवार की रात  यज्ञ परिसर में भव्य विवाह कृतन का आयोजन होगा।

कार्यपालक सहायकों के हड़ताल से कार्यालय के कार्यों पर पर रहा असर , कार्यपालक सहायकों के हड़ताल से जनता परेशान

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स         सोनपुर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय में पदस्थापित लगभग 50 कार्यपालक सहायकों की सामूहिक रूप से 15 मार्च से 8 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण आरटीपीएस सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है । कार्यपालक सहायकों की हड़ताल पर जाने के बाद सबसे ज्यादा असर आरटीपीएस काउंटर पर पड़ रहा है।  काउंटर कर्मी कि नहीं रहने से जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के साथ नये राशन कार्ड बनाने वाले वैसे लाभार्थियों को भी परेशानी हो रही है । सबसे ज्यादा परेशानी वैसे नए राशन कार्ड बनाने वाले वैसे लाभुकों को हो रही हैं जिस पंचायतवार शियुडुल  निकाली गई थी उसके अनुसार से नए आवेदन जमा करना था लेकिन कर्मियों के हड़ताल के कारण  क्षेत्र के लोगों को हड़ताल की  पूर्ण जानकारी नही होने के कारण   प्रखंड कार्यालय में आकर काउंटर के बंद देखकर आसपास के लोगों से पूछ कर वैराग लौट जा रहे हैं  वहीं स्वास्थ ,शिक्षा ,कृषि, आईसीडीएस, आवास योजना, निबंधन कार्यालय के अलावा प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के कार्य को कार्यपालक सहायकों के नही हड़ताल पर जाने के कारण कार्यों में  प्रभावित हो रहा है।  वही दूसरी तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवारों की जाति ,आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर परेशानी हो रही है । कार्यपालक सहायकों के सामूहिक रूप से हड़ताल पर जाने के कारण हो रही कठिनाइयों का समाधान करने के लिए स्थानीय प्रशासन को कोई विशेष व्यवस्था करने की जरूरत है ।

सोनपुर अंचलाधिकारी ने मास्क नही लगाने वाले कर्मियों अन्य लोगों को जुर्माना लगाते हुए दिए मास्क

                        सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स  सोनपुर---सोनपुर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देश पर सोनपुर अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने अपने प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों एवं अन्य  लोगो को बिना मास्क के रहने वाले वैसे लोगों गुरुवार को 50 रुपये जुर्माना लगाते हुए मास्क देकर  मास्क पहने का नसीहत दी ।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से वचाव के लिए हर नागरिकों का पहला कर्तव्य है कि वे घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करे साथ ही शोशल डिस्टेन्स का पालन करे तभी कोरोना महामारी से बच सकते हैं । मास्क जाँच अभियान से प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया वही स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय में पदस्थापित सुपरवाजर मुजिम  ने बिना मास्क के कार्य करते दिखे गए जिसके कारण अंचलाधिकारी ने मास्क पहनकर कार्य करने के साथ अन्य कर्मियों को मास्क पहनकर कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि अगर दूसरी वार निरीक्षण के दौरान बिना मास्क पहने कार्य करते हुए कोई भी कर्मी पकड़े गए तो उन्हें वख्सा नही जायेगा । प्रखंड व अंचल कार्यालय में आने वाले कोई भी व्यक्ति विना मास्क के नही आये ।  कोरोना वायरस लगातार लोगो को संक्रमित कर रहा है इसलिये आप खुद सुरक्षित रहे दूसरे को भी सुरक्षित रहे ।

Wednesday, March 24, 2021

वैशाली मे फिर हूई सर्मनाक घटना तीन लड़को ने मिल किया लड़की का बलत्कार

महनार (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली महनार थाना के खरजम्मा वार्ड नंo 2 में 22 मार्च को दोपहर में ही एक नाबालिग लड़की को बगल के ही लड़का अपहरण कर सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड के मुरौवतपुर पंचायत के दुर्गा स्थान के समीप किसी मकान में ले जाकर तीन लड़को ने साथ मिलकर लगातार बलात्कार किया। एक लड़का गिरफ्तार हुआ जिसका नाम मोहम्मद नौशाद, पिता मोहम्मद जमाल उम्र लगभग 21 वर्ष, दूसरा आरोपी विशाल कुमार, तीसरा आरोपी युवक अज्ञात। दुष्कर्म के बाद लड़की को छोड़ दिया गया, अर्द्ध बेहोशी हालत में एक स्थानीय ग्रामीण को मिली और उसे सारी बात की जानकारी लड़की स्वयं दी।नाबालिग लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया गया, उसे सदर अस्पताल जाँच के लिए भेजा गया।लड़की ने स्वयं प्रशासन के सामने अपना बयान दिया। एक आरोपी गिरफ्तार बाकी दो आरोपी फरार चल रहा है।इस घटना से पुरी गांव में आक्रोश व्याप्त है।परिवार के लोग सदमे में है।