Saturday, May 1, 2021

राजद के पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन के असामयिक निधन पर कार्यकर्ताओं में गहरा शोक

राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

 आरजेडी के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को कोरोना  संक्रमित से शनिवार को निधन होने के पश्चात राजद कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा है कि उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है ।मालूम हो कि बिहार के सिवान से सांसद रह चुके आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे ।वही कोरोना जैसे महामारी की चपेट में आ गए तथा इलाज के दौरान दिल्ली के डी डी यू अस्पताल में शनिवार को आखरी सांस ली ।उनके निधन की खबर फैलते ही राजद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी, राजद के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, राजद नेतातपसी सिंह, पवन यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुखिया कैलाश राय, युवा राजद के अनुमंडल अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल है।

 राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के तमाम राजद नेताओं ने शोक जताते हुए ईश्वर से उनको जन्नत में जगह देने तथा शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है ।मालूम हो कि शहाबुद्दीन लालू यादव के खास लोगों में शामिल थे।

शराफत का ढोंग

एक कबूतर और एक क़बूतरी एक पेड़ की डाल पर बैठे थे।

उन्हें बहुत दूर से एक आदमी आता दिखाई दिया ।

क़बूतरी के मन में कुछ शंका हुआ औऱ उसने क़बूतर से कहा कि चलो जल्दी उड़ चले नहीं तो ये आदमी हमें मार डालेगा।

क़बूतर ने लंबी सांस लेते हुए इत्मीनान के साथ क़बूतरी से कहा..भला उसे ग़ौर से देखो तो सही, उसकी अदा देखो, लिबास देखो, चेहरे से शराफत टपक रही है, ये हमें क्या मारेगा..बिलकुल सज्जन पुरुष लग रहा है...?

क़बूतर की बात सुनकर क़बूतरी चुप हो गई।

जब वह आदमी उनके क़रीब आया तो अचानक उसने अपने वस्त्र के अंदर से तीर कमान निकाला औऱ झट से क़बूतर को मार दिया...औऱ बेचारे उस क़बूतर के वहीं प्राण पखेरू उड़ गए....

असहाय क़बूतरी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई औऱ बिलखने लगी।उसके दुःख का कोई ठिकाना न रहा औऱ पल भर में ही उसका सारा संसार उजड़ गया।

उसके बाद वह क़बूतरी रोती हुई अपनी फरियाद लेकर राजा के पास गई औऱ राजा को उसने पूरी घटना बताई।

राजा बहुत दयालु इंसान था।

राजा ने तुरंत अपने सैनिकों को उस शिकारी को पकड़कर लाने का आदेश दिया।

तुरंत शिकारी को पकड़ कर दरबार में लाया गया।शिकारी ने डर के कारण अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

उसके बाद राजा ने क़बूतरी को ही उस शिकारी को सज़ा देने का अधिकार दे दिया औऱ उससे कहा कि " तुम जो भी सज़ा इस शिकारी को देना चाहो दे सकती हो औऱ तुरंत उसपर अमल किया जाएगा "।

क़बूतरी ने बहुत दुःखी मन से कहा कि " हे राजन,मेरा जीवन साथी तो इस दुनिया से चला गया जो फ़िर क़भी भी लौटकर नहीं आएगा, इसलिए मेरे विचार से इस क्रूर शिकारी को बस इतनी ही सज़ा दी जानी चाहिए कि

अगर वो शिकारी है तो उसे हर वक़्त शिकारी का ही लिबास पहनना चाहिए , ये शराफत का लिबास वह उतार दे क्योंकि शराफ़त का लिबास ओढ़कर धोखे से घिनौने कर्म करने वाले सबसे बड़े नीच होते हैं....।"

ज्ञान-इसलिए अपने आसपास शराफ़त का ढोंग करने वाले बहरूपियों से हमेशा सावधान रहें।

      लेखक-प्रमोद कुमार सहनी

हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर चलाया गया वाहन चेकींग अभियान

वैशाली नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

(वैशाली) बिदुपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पानापुर चौक के निकट एएसआई दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान इधर उधर से गुजर रहे सभी दोपहिया वाहनों को रोककर वाहनों के कागजात ड्राईविंग लाईसेंस की जांच की गई हालांकि इस दौरान किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ। वहीं लोगों को सख्त हिदायत भी दिया कि हेलमेट,मास्क,जूते पहनकर ही वाहन चलायें तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाऐं। 

ताकि आये दिन होनेवाले सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके।

कोरोना महावारी से निपटने के लिए नीतीश कुमार सरकार का बड़ा फैसला,मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेवारी

बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेशकुमार)सरकार ने कोरोना से निपटने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नीतीश मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिलों का प्रभार सौंपा गया है। संक्रमण काल के दौरान जिला का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। साथ ही जिला कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।


प्रभारी बनाए गए मंत्रियों की सूची इस प्रकार है: * तारकेश्वर प्रसाद-पटना और मुंगेर * रेणु देवी– बेगूसराय, बांका * विजय कुमार चौधरी-नालंदा, शेखपुरा * बिजेंद्र  यादव-पूर्णिया, किशनगंज * अशोक चौधरी-रोहतास, जमुई * शीला कुमारी-लखीसराय * संतोष कुमार सुमन-जहानाबाद * मुकेश साहनी-मुजफ्फरपुर * मंगल पांडे-भोजपुर, बक्सर * अमरेन्द्र प्रताप सिंह-गोपालगंज, अरवल * रामप्रीत पासवान-कैमूर * जीवेश मिश्रा-सहरसा * रामसूरत राय-भागलपुर * सैयद शाहनवाज हुसैन-गया * श्रवण कुमार-समस्तीपुर * मदन सहनी-खगड़िया * प्रमोद कुमार-कटिहार * संजय कुमार झा-सुपौल, मधेपुरा * लेसी सिंह-मधुबनी * सम्राट चौधरी-दरभंगा * नीरज कुमार सिंह-नवादा * सुभाष सिंह–शिवहर * नितिन नवीन– पश्चिम चंपारण * सुमित कुमार सिंह-सारण * सुनील कुमार– पूर्वी चंपारण * श्री नारायण प्रसाद-सीवान * जयंत राज–वैशाली * आलोक रंजन-अररिया * मोहम्मद जमाल खान-सीतामढ़ी * जनक राम-औरंगाबाद का प्रभारी बनाया गया है।