Sunday, May 2, 2021

बिदुपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी 20 लाख की शराब बरामद की है

वैशाली नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


(वैशाली) बिदुपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने हाजीपुर जंदाहा एनएच 322 देवा चौक के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। शराब को ट्रको में लाया जा रहा था , बरामद शराब की कीमत 20 लाख बताई जा रही है, हालांकि शराब कारोबारी गिरफ्तार नहीं हो सका वह भागने में सफल रहा।

मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि देवा चौक के पास एक ट्रक शराब मंगाई गई है और उसे देहाती क्षेत्रों में खपाने की तैयारी में लगे है धंधेबाज इस सूचना पर थाना अध्यक्ष ने अपनी टीम पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश दिया वही जब पुलिस घटना स्थल के पास पहुंची तो वहां एक मोबाइल टावर के पास एक ट्रक को खड़ा पाया गया पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाया वही बरामद की गई सभी कार्टन 479 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है ।

गोली मारकर अपराधियो ने एक युवक को सुलाया मौत की नींद

सरण (ब्युरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक आयोध्या टाइम्स 

सोनपुर---सोनपुर थाना अंतर्गत भिनिक टोला बतरौली गांव में बीती रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी ।  अपराधियों द्वारा उसे पूरी प्लानिंग के साथ सीने में गोली मारी गई थी।  जिससे कि उसके बचने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं रहे । मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र के भिंडी टोला बतरौली गांव निवासी रणधीर राय का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय बताया गया है।  उसकी मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।   वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन प्रारंभ की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया ।शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया।  समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी । इस मामले में सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।वही इस घटना के बाद परिवार जनों को रो- रो का बुरा हाल है ।

सारण के प्रभारी मंत्री बनाए गए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह

सारण (ब्युरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स 


सोनपुर- -बिहार के जमुई जिले अंतर्गत  चकाई से निर्दलीय विधायक व नीतीश सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह को सारण का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की अधिसूचना 339,1 मई 2021 के अनुसार जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री के रूप में सुमित कुमार सिंह का मनोनयन सारण के लिए किया गया है।सुमित कुमार सिंह बिहार के जमुई के निर्दलीय विधायक हैं जो जमुई जिले के चकाई से चुनाव जीते हैं उन्हें नीतीश सरकार में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है। सारण का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया प्रभारी व सारण जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव निवासी फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य अनूप नारायण सिंह व सोनपुर बर्बटा के मंत्री के ससुर  अधिवक्ता सह वरिष्ठ भाजपा नेता ओम कुमार सिंह सहित सोनपुर वासियों ने उन्हें बधाई दी है। मंत्री सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह ने कहा कि उनके सारण के प्रभारी मंत्री बनाए जाने से संकट की इस घड़ी में लोगों को तत्क्षण सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।

कोरोना कम दहशत से मौते ज्यादा सरकार को उठाने चाहिए ठोस कदम


बिहार ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स की रिपोर्ट

       विश्व हो या भारत देश मे कोरोना का दूसरा फेज क्या आया मानो देश दहल गया सरकार के हर कोशिश को नाकाम की ओर ले जा रहा है इसका मुख्य कारण कोरोना महामारी का दुष्य प्रचार का होना , होगा भी क्यो नही क्योंकि आज वेलगाम हो गया है सोशलमीडिया, यूट्यूब चैनल,टीवी न्यूज चैनल,अखबार इस पर सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आने बाले समय भयंकर ,दहशत,विमारियों का अमवार लगने से कोई रोक नही सकता।हमारे वैज्ञानिक भी अपनी छवि को दुरन्त उजागर कर देते है उनको सभी बिंदु पर मौन रह कर गहराई से विचार करना चाहिए आज जैसा माहौल बन रहा है जिससे लोगो मे साहस और धैर्य खो रहे है अब एक पोजेटिव,धर्मिक,सोच विचार,सकरात्मक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है देश  व विदेशी की सरकार हो या राज्य के सरकार सभी लोगो की कोरोना महामारी पर एक साथ वैज्ञानिक,साधू संत,डॉक्टर,बुध्दिजीवी लोगो का विचार विमर्श कर एक ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है ये मेरा अपना विचार है और सरकार और जनता को भी आगे आने की आवश्यकता है मौहाल तो इतना भयवाह होता जा रहा है की प्राइवेट अस्पताल हो या सरकारी अस्पताल अपनी जिम्मेदारी से भागते दिख रहा है। इस पर भी अमल होना चाहिए खास कर ग्रामीण परिवेश में कोरोना जैसे महामारी के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।