Sunday, May 2, 2021

कोरोना कम दहशत से मौते ज्यादा सरकार को उठाने चाहिए ठोस कदम


बिहार ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स की रिपोर्ट

       विश्व हो या भारत देश मे कोरोना का दूसरा फेज क्या आया मानो देश दहल गया सरकार के हर कोशिश को नाकाम की ओर ले जा रहा है इसका मुख्य कारण कोरोना महामारी का दुष्य प्रचार का होना , होगा भी क्यो नही क्योंकि आज वेलगाम हो गया है सोशलमीडिया, यूट्यूब चैनल,टीवी न्यूज चैनल,अखबार इस पर सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आने बाले समय भयंकर ,दहशत,विमारियों का अमवार लगने से कोई रोक नही सकता।हमारे वैज्ञानिक भी अपनी छवि को दुरन्त उजागर कर देते है उनको सभी बिंदु पर मौन रह कर गहराई से विचार करना चाहिए आज जैसा माहौल बन रहा है जिससे लोगो मे साहस और धैर्य खो रहे है अब एक पोजेटिव,धर्मिक,सोच विचार,सकरात्मक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है देश  व विदेशी की सरकार हो या राज्य के सरकार सभी लोगो की कोरोना महामारी पर एक साथ वैज्ञानिक,साधू संत,डॉक्टर,बुध्दिजीवी लोगो का विचार विमर्श कर एक ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है ये मेरा अपना विचार है और सरकार और जनता को भी आगे आने की आवश्यकता है मौहाल तो इतना भयवाह होता जा रहा है की प्राइवेट अस्पताल हो या सरकारी अस्पताल अपनी जिम्मेदारी से भागते दिख रहा है। इस पर भी अमल होना चाहिए खास कर ग्रामीण परिवेश में कोरोना जैसे महामारी के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।

1 comment:

Unknown said...

सराहनीय।

Post a Comment