Tuesday, May 25, 2021

हंसी का दंगल दिखाएगी "हंगामा 2"

अनिल बेदाग़-


मुंबई : फ़िल्म घोषणा के बाद से ही प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी हंगामा २, २००३ की सुपर-हिट फिल्म की अगली कड़ी है, २०२१ की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म कलाकारों और अपने जेनर के साथ चर्चा में बनी रही है और यह बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टारर फिल्मो में से एक है। इसमें मिजान, प्रणिता सुभाष, परेश रावल और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मुख्य भूमिका में हैं। इस साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई थी और कॉमिक केदीवाने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है जबकि निर्माता इस साल एक थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए कमर कस रहे थे, तो वही कोरोना की दूसरी लहर ने देश को घेर लिया, जिसके कारण अधिकांश राज्यो ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्ण रूप से लॉकडाउन में चले गए। 
     वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, निर्माता रतन जैन ने पुष्टि की है कि बहुप्रतीक्षित पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म, वास्तव में इस साल एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। एक आधिकारिक बयान में, रतन जैन ने कहा, "हंगामा 2 एक हल्की-फुल्की फिल्म है जिसका सभी आयु के लोग में आनंद ले सकते हैं और हमें लगता है कि यह दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी और इस कठिन समय में कुछ उत्साह लाएगी। हम फिल्म को डिजिटल पर रिलीज करेंगे। इस साल फिल्म प्रेमी अपने घरों में आराम से हंसी के दंगल का आनंद ले सकते हैं। हमने हंगामा 2 को बेहद प्यार से बनाया है और हमें विश्वास है कि हमारी फिल्म लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी।" 
     वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स एलएलपी प्रोजेक्ट, हंगामा 2 का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन, चेतन जैन और अरमान वेंचर्स ने किया है। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आशुतोष राणा, मनोज जोशी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और टीकू तलसानिया भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

'सुपर डांसर 4' में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की वापसी

-अनिल बेदाग़-


मुंबई : मुश्किल दिनों में अपने परिवार के साथ देने के बाद, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आखिरकार अपने लोकप्रिय डांस रियलिटी शो, 'सुपर डांसर 4' में जज के रूप में लौट आयी हैं। शो में हमेशा अपने विशेष मनोरंजन तड़का जोड़ते हुए शिल्पा निस्संदेह सभी की पसंदीदा रही है। 
जब दिवा अपने छोटे से ब्रेक पर थी, हमने छोटे बच्चों को सुना और शो में शामिल सभी लोग वास्तव में उन्हें मिस कर रहे थे और शिल्पा के वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 
     एक बार फिर 'सुपर डांसर 4' के एपिसोड की शूटिंग को लेकर उत्साहित शिल्पा ने कहा, "मैं 'सुपर डांसर 4' के सेट पर वापस आकर बहुत खुश हूं। ये बच्चे और पूरा क्रू मेरा पूरा परिवार है और मैंने निश्चित रूप से उन्हें याद किया। मैं आखिरकार वापस आ गयी हूं और हम एक धमाका कर रहे हैं। जैसा कि मैंने हमेशा कहा है, मेरे लिए यहां होना और लड़कों और लड़कियों के इन अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली समूह को देखना मेरे लिए सम्मान की बात है।" पेशेवर मोर्चे पर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अगली बार बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'निकम्मा' और 'हंगामा 2' में दिखाई देंगी।

'गुम है किसी के प्यार में' ने तय किया 200 एपिसोड्स सफ़र

-अनिल बेदाग़-


मुंबई : अक्टूबर 2020 में लॉन्च होने के बाद से बहुत ही कम समय के भीतर, स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने एक आधुनिक महाराष्ट्रीयन परिवार के अपने प्रगतिशील चित्रण के साथ देश में हलचल मचा दी है। इसकी बारीक और दिलचस्प कहानी, प्रतिभाशाली कलाकार, अच्छी तरह से परिभाषित किरदारों को बड़ी बारीकी से निभाया गया है। इस शो ने हाल ही में 24 मई, 2021 को 200 एपिसोड का सफल प्रदर्शन पूरा किया। देश भर में लाखों दर्शकों को आकर्षित करने के बाद, यह शो अब और भी दिलचस्प घटनाओं की ओर बढ़ रहा है। नाटक और रोमांस के सम्मोहक मिश्रण ने एक दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है और टेलीविजन पर बेजोड़ वफादारी की कमान संभाली है। यह शो भारतीय टेलीविजन पर टॉप रेटेड फिक्शन शो के रूप में उभरा है।
         निर्माता राजेश राम सिंह कहते हैं, “गुम है किसी के प्यार में' शो के 200 एपिसोड्स का पूरा होना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस शो के कलाकारों के लिए यह दर्शकों का प्यार ही है जो इस शो से इतनी गहराई से जुड़े हैं। शो ने शुरू से ही अपना जादू बिखेरा है और इसके किरदारों को दर्शकों ने खूब सराहा है। हमें यकीन है कि 'गुम है किसी के प्यार में' शो की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी हम दर्शकों को अधिक ड्रामा और उत्साह प्रदान करते रहेंगे। मैं स्टार प्लस, अपने पार्टनर्स, शो राइटर्स और पूरी कास्ट और क्रू को शो की शुरुआत से ही शो के प्रति उनके निरंतर समर्थन और दृढ़ संकल्प के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
     बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता नील भट्ट कहते हैं, "ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात है जब हमने शूटिंग शुरू की थी। मुझे खुशी है कि इस शो ने अपने 200 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। मैं बहुत ज्यादा खुश हूँ। यह इस वक़्त टीवी पर नंबर वन शो है। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है और इसलिए हम यह आंकड़ा हासिल कर पाए। एक टीम के रूप में हम वास्तव में अच्छा कर रहे हैं, अभी हाल ही में हम अपने 100 एपिसोड्स पूरे करने को लेकर चर्चा कर रहे थे और अब हमने आज 200 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। मुझे लगता है कि जब आपके पास काम करने के लिए सही तरह के लोग होते हैं तो समय बड़ी आसानी से गुजर जाता है। इस ख़ूबसूरत सफ़र ने मुझे कई ख़ास लम्हे दिए हैं, जिस दिन मुझे विराट चव्हाण की भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया, वह मेरे दिल में बसा हुआ है और तब से कभी मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैं स्टार प्लस, निर्माताओं और मेरी क्रिएटिव टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मुझ पर एक अभिनेता के रूप में बहुत विश्वास दिखाया है। शो ने मुझे चुनौती दी और एक अभिनेता के रूप में मुझमें बहुमुखी प्रतिभा को लोगों के सामने लाने का मौका दिया। 
      प्रतिभावान अभिनेत्री आयशा सिंह कहती हैं, ''गुम है किसी के प्यार में' ने एक और उपलब्धि हासिल की है। मैं अब तक की यात्रा के लिए बहुत खुश और सभी का आभारी महसूस कर रही हूं। 
     खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा कहती हैं, '' गुम है किसी के प्यार में का सफर अभूतपूर्व रहा है। हमारी पूरी टीम यह सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम करती है कि हर एपिसोड दर्शकों का मनोरंजन करता रहे। मैं इस अवसर पर शो के सभी प्रशंसकों को इस शो के लिए हमें बिना शर्त प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। 
     दिग्गज अभिनेत्री किशोरी शहाणे कहती हैं, ''यह पूरी कास्ट और क्रू के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अपने शो को इतने सारे एपिसोड के बाद भी इतना अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना एक जबरदस्त अहसास है। 

स्टार प्लस के 'पंड्या स्टोर' ने लगाया शतक

 -अनिल बेदाग़-




मुंबई : स्टार प्लस के सबसे चर्चित शो में से एक, पंड्या स्टोर ने दर्शकों को अपनी शानदार कहानी से बांधे रखा है। इस शो में न केवल एक बेहतरीन कहानी है, बल्कि इसके कलाकारों ने अपने दर्शकों को बेहतरीन समय देने की अपनी पूरी कोशिश की है। शो के टाइम स्लॉट में बदलाव के बाद भी अपने वफादार दर्शकों से पूरी तरह से जुड़े हुए लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहा है। शो ने अपने 100 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया।
     मुख्य अभिनेता किंशुक महाजन कहते हैं, "यह हम सभी के लिए खुशी का क्षण है कि हमने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा मैं अपने प्रशंसकों और दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने लगातार हमारा समर्थन किया है और हम पर अपने प्यार की बरसात की है। कलाकारों और क्रू के प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद देकर इस मौके का जश्न मनाने का इससे  बेहतर तरीका क्या हो सकता है, जिनका इस शो को सफल बनाने के पीछे असली हाथ हैं। पूरी यूनिट यह सुनिश्चित करने के लिए अपना दिल और आत्मा लगा देती है कि हम प्रत्येक एपिसोड के साथ दर्शकों को बांधे रखें। चैनल, प्रोड्यूसर्स, को-एक्टर्स और हमारे पूरे क्रू को मेरी ओर से हार्दिक बधाई। हम आने वाले दिनों में अपने शानदार ड्रामे के साथ दर्शकों और प्रशंसकों के मनोरंजन को जारी रखने का वादा करते हैं।"
    पांड्या स्टोर में धरा की भूमिका निभाने वाली शाइनी दोशी कहती हैं, "हम सभी अपने शो के 100वें एपिसोड के पूरा होने का जश्न मनाते हुए बेहद खुश हैं। इस शो के निर्माण में शामिल सभी लोगों के लिए यह जश्न का क्षण है, आखिरकार, एक शतक पूरा करना हमेशा एक बड़ी उपलब्धि है। मैं चैनल और निर्माताओं को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे धारा का किरदार निभाने का यह शानदार मौका दिया। मुझे इस शो को करने में मजा आ रहा है क्योंकि यह मेरे लिए एक और सीखने का अनुभव है। मैं मानती हूँ कि हमें अब तक जो सफलता और प्यार मिला है, वह हमारी पूरी टीम के रूप में कास्ट और क्रू द्वारा किए गए शानदार काम के लिए चलते हुआ है जिसके लिए उन सभी का धन्यवाद ! साथ ही मैं प्रशंसकों और दर्शकों को उनके निरंतर और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगी और भविष्य में उनके साथ एक मजबूत संबंध बनाने के लिए तत्पर हूँ। इस वक्त हमारा सेट अच्छे वाइब्स और खुशी के साथ चमक रहा है और यह मेरे लिए एक अभिनेत्री के रूप में बहुत ही संतोषजनक एहसास है। ”
    इस विशेष अवसर पर, प्रतिभाशाली कंवर ढिल्लों ने कहा, “इस शो का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। इसने एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन करने वाले अपने वादे को पूरा किया है। जिस तरह से दर्शक और दोस्त इस ट्रैक की सराहना कर रहे हैं, उससे मैं भी बहुत उत्साहित हूं। हमने  100 एपिसोड पूरे किए हैं और कई आने वाले हैं। हम चाहते हैं कि हमारे प्रशंसक हमें हर दिन अधिक से अधिक प्यार करें। इस तरह के एक सफल शो का हिस्सा बनना वाकई जबरदस्त है। हम कहानी के एक दिलचस्प चरण की ओर बढ़ रहे हैं और मुझे दर्शकों के निरंतर समर्थन की उम्मीद है।”

Sunday, May 23, 2021

कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों के भविष्य का रणनीतिक रोडमैप, योजनाएं सरकारों द्वारा तात्कालिक बनाना जरूरी

गोंदिया - वैश्विक महामारी कोविड-19 ने काल का ग्रास बनाकर लाखों मानव जीवो की इह लीला समाप्त कर ली। और अभी भी तांडव मचाना जारी है।..बात अगर हम भारत की करें तो यहां इस महामारी की दूसरी लहर की तीव्रता में हल्का सा सुधार आना शुरू हुआ था, लेकिन इससे घातक बीमारी ब्लैक फंगस और वाइट फंगस ने तीव्रता से पैर पसारना शुरू कर दिया है और 15 राज्यों में पैर पसार दिया है जिसमें से 12 राज्यों ने इसे महामारी अधिनियम 1897 के तहत महामारी घोषित कर दिया है...बात अगर हम इन महामारीयों से ग्रस्त भारतीय परिवारों की करें तो इस भारी त्रासदी में देश के बड़ी संख्या में बच्चे अनाथ हो गए हैं याने उनके माता-पिता तथा परिवारों के सदस्य काल के गाल में समा गए हैं और यह मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं हालांकि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कहा कि उन्हें ऐसे कई मामलों की जानकारी मिली है कि कई एनजीओ उन बच्चों के बारे में बता रहे हैं जो कोविड-19 की वजह से माँ-बाप की मौत के बाद अनाथ हो गए हैं। एनसीआरपी, कमिशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स (सीपीसीआर) एक्ट, 2005 के सेक्शन 3 के तहत बनाई गई एक वैधानिक बॉडी है, जिसका काम देश में बाल अधिकारों की सुरक्षा करना और इससे जुड़े मसलों को देखना है। एनसीपीसीआर ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को इस बारे में चिट्ठी लिखी है। आयोग ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति, संस्था या एनजीओ को ऐसे बच्चों की जानकारी मिलती है तो उनको इस बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर जानकारी देनी होगी। हालांकि आयोग ने कहा है कि ऐसे बच्चों की किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत देखभाल और सुरक्षा की जाएगी और ऐसे बच्चों को जेजे एक्ट 2015 के सेक्शन 31 के तहत ज़िले की चाइल्ड वेलफ़ेयर कमेटी के सामने पेश करना होगा, ताकि बच्चे की देखभाल के लिए ज़रूरी आदेश पास किए जा सकें। हालांकि, इस सेवायज्ञ में योगदान के लिए कई सामाजिक संस्थाएं, गैर सरकारी संस्थाएं, एनजीओस, बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं और इस सेवायज्ञ में अपना योगदान देने की हामी भरी है परंतु मेरा यह निजी मानना है कि इसमें सेवा यज्ञ को इन गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा मदद करने में आने वाली सरकारी प्रक्रिया को कुछ सरल करना होगा जिसके लिए एक आसान रणनीतिक रोडमैप योजना बनाकर बाल संरक्षण संबंधी कुछ कानूनों में लचीलापन या ढील देने का नोटिफिकेशन जारी करना होगा, ताकि अधिक से अधिक गैर सरकारी संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं और एनजीओस इस सेवायज्ञ में सामने आकर बच्चों के भविष्य को सवारे। केंद्रीय महिला और बाल विकासमंत्रालय की माननीय मंत्री ने भी 1 मई 2021 को अपराह्न 7.24 पर   एक ट्वीट करके बताया कि भारत सरकार ने सभी राज्यों से संपर्क करके कोविड-19 की वजह से अपने माँ-बाप को खोने वाले बच्चों को जेजे एक्ट के तहत संरक्षण देना सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय ने राज्यों से अपील की है कि वो बाल कल्याण समितियों को ज़रूरतमंद बच्चों के बारे में सक्रिय रूप से पता करते रहने के काम में लगाएँ। वहीं दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) ने भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. डीसीपीसीआर के चेयरपर्सन ने ट्वीट कर कहा, अगर आपको ऐसे ज़रूरतमंद बच्चों के बारे में पता चलता है तो संपर्क करें, डीसीपीसीआर 24 घंटे के अंदर मदद करेगा।...वही बात अगर हम राज्य सरकारों द्वारा बेसहारा बच्चों की योजनाओं की करतेहैं तो मध्यप्रदेश श्रम विभाग ने सी एम कोविड-19 जन कल्याण (पेंशन, शिक्षा व राशन) योजना का आदेश जारी किजा जा चुका है। आदेश के मुताबिक, काेरोना से अनाथ बच्चों को 21 साल तक हर माह 5 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। आदेश के मुताबिक, काेरोना से अनाथ हुए बच्चों को 21 साल तक प्रति माह 5 हजार रुपए पेंशन स्कीम देने का वादा किया गया है। हालांकि, इस योजना को सिर्फ 30 मार्च 2021 से 31 जुलाई 2021 तक के लिये प्रभावी किया गया है। इस अवधि के दौरान ही कोरोना से मृत्यु होने पर अनाथआश्रितों को योजना का लाभ मिल सकेगा। उधर गुजरात सरकार ने भी ऐसे ही बेसहारा बच्चों को हर महीने 4, हज़ार रुपये 18 साल की उम्र तक देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की मीटिंग में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, हालांकि, गुजरात सरकार की एक योजना पहलेसे चल रही है जिसमें अनाथ बच्चों के अभिभावक को हर महीने 3, हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।..उधर दिल्ली में कोरोना वायरस कहर में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की परवरिश का जिम्मा राज्य सरकार उठाएगी। इसके अलावा, उनकी पढ़ाई का खर्च भी दिल्ली सरकार देगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित दिल्ली की जनता का सहारा बनने का ऐलान किया है। जिन बुजुर्गों के कमाने वाले बच्चे नहीं रहे, उनकी भी आर्थिक मदद सरकार करेगी। उधर कोविड-19 में बेसहारा हुए बच्चों की मदद का मामला अदालतों की दहलीज पर भी जा पहुंच गया है और माननीय दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्रालय, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। अतः उपरोक्त पूरे मामले पर अगर हम विश्लेषण करें तो मेरा मानना है कि उपरोक्त राज्य सरकारों द्वारा दी गई योजनाओं में शर्तों, बंधनों, कागजी कार्यवाही, में परिस्थितियों को देखते हुए कुछ ढीला रुख अपनाया जाएगा तो बेसहारा बच्चों को जल्द राहत मिलेगी और उनका भविष्य सुरक्षित होगा और इस तरह की योजनाएं सभी राज्यों ने बनाकर घोषणा करना चाहिए तथा केंद्र सरकार द्वारा भी रणनीतिक रोडमैप योजना बनाकर तात्कालिक घोषणा करना चाहिए। 


विकास पुत्र की लालसा में अबला

सन 2005  की वो हसी शाम थी।जिस दिन हमारी शादी कुर्सी से हुई आज सोलह वर्ष हो गये लेकिन विकास पुत्र का जन्म नही हुआ ।महिला, माता, बूढे, बुजुर्ग, की दर्द भरी कहानी जो विकास के खोखले दावो की पोल खोलता गंगा तट पर दफन हो गया । क्या कुर्सी के कुमारों एक भी विकास पुत्र पैदा कर पाएँगे? 

वैसे कुमारों ने अपनी सेहत और अपने उठने बैठने के तौर तरीके में खूब विकास की है। देखा जाय तो ऊँचे ऊँचे बिल्डिंग बनी, व्यापारियो के ऋण माफ किए गये,म्यूजियम, यौवन की उन्नति के लिए जगह जगह रास लीलापार्क, ओवरब्रिज, पुल पुलिया, सडक, पानी, बिजली लेकिन सबसे जरूरी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरे साम्राज्य में ऐसी विखरी कि आज कुमारो को विनास पुरूष का तगमा लिए फिर रहे हैं। ऐसी शादी का क्या जो विगत सत्रह सालो में एक स्वास्थ्य रूपी स्वस्थ पुत्र पैदा नही कर पायी।रोते विलखते लोग परिजन दर दर ठोकर खाएँ और कुमारो भीडिओ फेसबुक और व्हाट एक के जरिए चंद चाटुकार से भोजन का स्वाद पूछकर विकास का वखान चैनल पर करते रहे ।शहर की राजधानी की नामी गिरामी अस्पताल में मरीज के साथ हैवानियत बालात्कार क्या नही ? मुजफ्फरपुर चमकी, चारा, अलकतरा सेल्टर होम,सृजन ऐसे कई कारनामें है जिसे अब सहने की आदत सी पड़ गयी है।
आज लिखते हुए हाथ कांपते है मगर इस दर्द विदारक घड़ी में कलम को ही हथियार बना लिया हूँ क्योंकि मैं एक वेवश अबला नारी हूँ। बिहार मायका है मेरा और इस मायके की यह दुर्दशा देखकर मैं विवश और रो पडी हूँ । ऐसे न जाने कितने अस्पताल है जिसके उद्घाटन तो हुए लेकिन न दवा है न डाक्टर न सफाई है न व्यवस्था सारी बस किताबो के पन्ने में दब गयी और योजनाओं की पैसा तिजोरियों में आखिर यह बंदरबांट का खेल खेलकर कैसे विकास पुत्र पैदा करेगे।
अब महीने दिन बाद बिहार पुनःबाढ की विभीषिका झेलेगा और उजड़ जाएगी कितने विकास पुत्र, मां के कोख में ही कोशी, कमला, गंडक, गंगा की लहरों में दम तोड़ देंगी। यह सिलसिला आज से नही सदियों से चली आ रही है।प्रत्येक साल दावे होते है लेकिन लाखो की तादाद में लोग प्रभावित होते है।फिर मुआवजे और रिलीफ फंड का ढिंढोरा पीटकर घडल्ले से तिजोरी भरे जाते हैं और विकास पुत्र को जन्म लेने से पहले ही मार दिया जाता है।
विकास पुत्र पैदा करने के सपने तो हर अबला नारी को दिखाया जाता है लेकिन ऐसी सरकारें या सिस्टम नहीं बना जो विकास पुत्र ही पैदा करे।हां घोटाले पुत्र की फौज खडी है जब घोटाला पुत्र की तादाद बढ़ जाय तो कोई विकासपुत्र की उम्मीद कैसे रखे पक्ष हो या विपक्ष सभी घोटाले में दबे होते है और उसमें दबती है मां की आशाएं बहन का सुहाग और फिर रोज मरता है विकास पुत्र ।
                                           आशुतोष 
                                          पटना बिहार 

Saturday, May 22, 2021

मौनी रॉय ने दिया इस्कॉन फाउंडेशन में योगदान

-अनिल बेदाग़-


मुंबई : मौनी रॉय उन कुछ अभिनेत्रियों में से एक रही हैं जिन्होंने हमेशा नेक कामों का समर्थन किया है। इस भयानक महामारी के दौरान मौनी अपने साथी देशवासियों की यथा संभव मदद करती रही हैं। वह अब इस्कॉन फाउंडेशन की प्रमुख मायापुर के बारे में जानकारी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है और पश्चिम बंगाल का यह छोटा शहर चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण कैसे पीड़ित है यह बात रही है। 
      अस्पताल, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑन-कॉल डॉक्टर और संबंधित चिकित्सा आपूर्ति नहीं होने से आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ बस्ती के लोग भी पीड़ित हैं। इस्कॉन फाउंडेशन मायापुर में एक चिकित्सा सुविधा का निर्माण कर रहा है जो कोविड -19 से पीड़ित लोगों को उचित चिकित्सा सहायता प्राप्त करने में मदद करेगी। मौनी रॉय ने अब इस नेक काम के लिए अपनी क्षमता अनुसार इस्कॉन फाउंडेशन को दान दिया है। उसी के बारे में बात करते हुए एक वीडियो साझा करने के लिए मौनी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। 
    मौनी रॉय ने हाल ही में इस कोविड -19 संकट के बीच जरूरतमंद लोगों की मदद करने की दिशा में उनके इस नेक काम को आगे बढ़ाते हुए गिव इंडिया फाउंडेशन को दान दिया था। अपने वीडियो में, मौनी रॉय ने अपने प्रशंसकों और फ़ॉलोअर्स से इस संदेश को फैलाने और इस्कॉन फाउंडेशन के प्रति दान के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने का अनुरोध किया। इस नेक काम के लिए जितने अधिक लोग आगे आएं और दान करें, इस से इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित लोगों को लड़ने में ज्यादा सहायता मिलेगी। 
     मौनी रॉय को लगता है कि मनुष्य के रूप में यह हमारा मूल कर्तव्य है कि इस कठिन महामारी के समय में एक-दूसरे की हर संभव मदद करें। 

श्री राजपूत करणी सेना ने मनाई सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती

-अनिल बेदाग़-


मुंबई : वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती का नेत्रदीपक आयोजन श्री राजपूत करणी सेना, मुंबई द्वारा किया गया।  इस दौरान राष्ट्र गौरव पृथ्वीराज चौहान को याद किया गया एवं उनकी वीरता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुधवार को अंधेरी पश्चिम, डी. एन. नगर मे करणी सेना मुंबई मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करणी सेना मुंबई अध्यक्ष दिलीप राजपूत ने किया।    
      विख्यात कलाकार एवं करणी सेना की मुंबई महिला अध्यक्ष आरती नागपाल, मुंबई प्रदेश के महासचिव दीपक चव्हान मौजूद थे। वक्ताओं ने वीरों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण और उनके आदर्शों का अनुसरण करने व समाज में भाईचारे के साथ रहने का आह्वान किया।
       कार्यक्रम के दौरान राजपूत वंश का उदय, राजपूत समाज में नारी का महत्व शीर्षक पर परिसंवाद का आयोजन हुआ। इस मौके पर विराज राजपूत, प्रेम चव्हाण, जय चव्हाण, निहाल भाटी विनायक हातातागले, अनिताजी, ललित सोलंकी आदि मौजूद रहे।  

Thursday, May 20, 2021

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में 308 लोगों को दिए गए कोरोना के टीका

राजापाकर (वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स

 राजापाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित बैघनाथपुर चकसिकंदर एवं भोजपट्टी  स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में गुरूवार को  308 व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार एवं बीसीसीएम रवि कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 220 लोगों को  कोवि शील्ड के टीके दिए गए। वही 45 से ऊपर  वाले 88 लोगों  कोवैक्सीन के टीके दिए गए। राजापाकर बाजार निवासी पत्रकार अरुण श्रीवास्तव के पुत्र व पुत्री क्रमशः  उज्जवल श्रीवास्तव एवं नंदनी  ने बताया कि वे दोनों टीके लेने के बाद अपने को महफूज होने का अनुभव कर रहे हैं। हमें  किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं हुई

दो प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

राजापाकर( वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स

राजापाकर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात थाना कांड संख्या 107/21 के प्राथमिकी अभियुक्त नागेश्वर साहनी का पुत्र सुनील साहनी एवं शाहिद साह का पुत्र फूल मोहम्मद दोनों साकिन चौसीमा  कल्याणपुर को एस आई पंकज शर्मा एवं संजीत कुमार ने बीते बुधवार की रात गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पर पुलिस अनुसंधान में बाधा डालने एवं मारपीट किए जाने का आरोप था।

तलाब में रखा मछली की रखबाली करना पड़ा महंगा मारपीट किया जख्मी

 गोरौल(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

गोरौल थाना क्षेत्र के धाने गोरौल गांव में तलाब में रखा मछली की रखबाली करना एक व्यक्ति को महंगा पडा। रखबाली के दौरान ही कुछ लोग आ धमके और उसे मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहा से उसे अच्छे इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है। इस सम्बंध में  गांव के ही रवि कुमार के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वह अपने तलाब में पलने के लिये रखे मछली की रखबाली कर रहा था कि कुछ लोग आ धमके और मछली मारने का प्रयास करने लगा। मना करने पर सभी ने लाठी डंडे से मारकर सर फोर दिया। साथ ही दो हजार रुपया भी निकाल लिया। इस मामले में थाना क्षेत्र के ही राजखण्ड गांव निवासी सुजीत पासवान,वीरेंद्र पासवान,रोहित कुमार सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया

राजापाकर( वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स           

 जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई की मांग  अब गांवों में भी उठने लगी है। गुरूवार की शाम  प्रखंड की बाकरपुर पंचायत के शेखपुरा गांव में पप्पू यादव की रिहाई के स्वर सुनाई दिए।  पूर्व सांसद की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के नेताओं ने आक्रोश व्यक्त कर विरोध जताया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मंजेलाल राय  प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र राय  युवा जाप नेता सुरंजन यादव  युवा समाजसेवी अभिषेक शर्मा अरुण यादव उर्फ व्यास जी आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल  रखते हुए शेखपुरा विद्यालय के समीप से राष्ट्रीय राजमार्ग 322 के गोविंदपुर झखराहा चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा सांसद राजीव  प्रताप रूडी की अर्थी निकालकर पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। गिरफ्तारी सांसद राजीव  प्रताप रूडी की होनी चाहिए और यहां की अंधी-बहरी सरकार गरीबों का मसीहा जो अपनी जान की परवाह किए बगैर गरीबों और आम आवाम की मदद करने वाले पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया।

युवा जाप नेता सुरंजन यादव ने कहा की इस डबल इंजन की सरकार ने 15 साल के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक नहीं कर सकी। आज लोग दवा , ऑक्सीजन,  एंबुलेंस के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी कहाँ हैं। डबल इंजन की सरकार के सांसद और विधायक कहां हैं। बल्कि उल्टे  सारी सरकारी तंत्र सांसद प्रताप रूडी को बचाने के लिए लग गए हैं। पप्पू यादव को अगर अभिलंब रिहा नहीं किया गया तो जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य  होगी। वही युवा समाजसेवी अभिषेक शर्मा ने कहा कि जिसने पर्दाफाश किया उसकी गिरफ्तारी करवा दी गई। सरकार की नजरों में  जनता के हक-हकूक के लिए लड़े वह गलत है।

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र राय  सुरंजन यादव अभिषेक शर्मा उर्फ गोलू  पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा राय अरुण यादव उर्फ व्यास जी  वीरेंद्र राय  रवि कुमार  मंजय कुमार तुलसी कुमार  जितेंद्र राय  दीपक कुमार  अभिलाख राय  रंजन यादव  रणधीर राय सहित  दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए ।

बिजली के शार्ट सर्किट से बैक में लगी आग , ग्रामीणों के सहयोग से नही हुआ भारी नुकसान

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सोनपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरी बुजुर्ग के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में गुरुवार की सुबह अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग से बैंक शाखा से धुआ निकलता देख आसपास के लोगों में अफरा तभरी बन गया । इस घटना के देखकर  मकान मालिक पंकज कुमार ने  शाखा प्रबंधक पंकज कुमार सिंह व अग्निशमन विभाग, पंचायत समिति उदय कुमार सिंह  को इस घटना की जनकारी  दी। खबर के सुनते ही वहां देखते ही देखते थोड़ी ही देर में लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। दूसरी ओर खबर की जनकारी मिलते ही शाखा प्रबंधक ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग तथा स्थानीय पुलिस व अपने कर्मचारियों के सूचित किया। आग लगने की सूचना मिलते ही  स्थानीय पुलिस तथा अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई इसके पूर्व आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट से यह आग लगी। आग लगने से शाखा मे लगा बिजली का मीटर तथा कुछ इलेक्ट्रिक तार जल गया। बैंक के अन्य किसी सामान की कोई क्षति नहीं हुई है । इलेक्ट्रिक मैन को बुलाकर जले हुए समानो को मरम्मत किया जा रहा है । वही समिति सदस्य उदय कुमार  सिंह, शशिभूषण सिंह ने कहा कि मकान मालिक अभिषेक कुमार अगर तत्क्षण जनकारी व तत्प्रता नही दिखाते तो निश्चित ही बैक के    बहुत बड़ी छति हो सकता था ।