सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स
सोनपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरी बुजुर्ग के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में गुरुवार की सुबह अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग से बैंक शाखा से धुआ निकलता देख आसपास के लोगों में अफरा तभरी बन गया । इस घटना के देखकर मकान मालिक पंकज कुमार ने शाखा प्रबंधक पंकज कुमार सिंह व अग्निशमन विभाग, पंचायत समिति उदय कुमार सिंह को इस घटना की जनकारी दी। खबर के सुनते ही वहां देखते ही देखते थोड़ी ही देर में लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। दूसरी ओर खबर की जनकारी मिलते ही शाखा प्रबंधक ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग तथा स्थानीय पुलिस व अपने कर्मचारियों के सूचित किया। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तथा अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई इसके पूर्व आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट से यह आग लगी। आग लगने से शाखा मे लगा बिजली का मीटर तथा कुछ इलेक्ट्रिक तार जल गया। बैंक के अन्य किसी सामान की कोई क्षति नहीं हुई है । इलेक्ट्रिक मैन को बुलाकर जले हुए समानो को मरम्मत किया जा रहा है । वही समिति सदस्य उदय कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह ने कहा कि मकान मालिक अभिषेक कुमार अगर तत्क्षण जनकारी व तत्प्रता नही दिखाते तो निश्चित ही बैक के बहुत बड़ी छति हो सकता था ।
Comments
Post a Comment